सूरतगढ़ में 2. माह तक चले इस सर्वे अभियान के चार चरण थे ! पहले चरण में प्रत्यक्ष सर्वे 5 सदस्यों द्वारा किया गया , द्वतीय चरण में गुप्त टीम ने लोगों की राय जानी और तीसरे चरण में जनता से फ़ार्म भरवाकर उनकी पसंद की भावी महिला - चेयरमैन और वार्ड - पार्षद का नाम पूछा गया !
तत्पश्चात नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित " राष्ट्रीय उत्थान राम-लीला क्लब के मंच से सर्वे करने वाली तीनो टीम मेंबरों ने आपस में गहन मंथन कर जो नतीजे निकाले और घोषित किये , वो सब आपके सामने प्रस्तुत हैं !!
*******
" सूरतगढ़ नगरपालिका के आगामी चुनावों में चेयरमैन पद हेतु चर्चित महिलाएं :-
1. श्री मति परमेश्वरी देवी गोदारा
2. श्री मति नीलम सांगवान
3. श्रीमती उमा मोदी
4. श्रीमती वनिता पारीक
5. श्रीमती पुष्पादेवी सोनी
6. श्रीमती लक्ष्मीकांता शर्मा
7. श्रीमती आशा शर्मा
8. श्रीमती आरती शर्मा
9. श्री मति सुनीता शर्मा
10. श्रीमती मीराँ सेखसरिया
11. श्रीमती किरण क्वातड़ा
12. श्रीमती सुनीता टण्डन
13. श्रीमती परमिंदर कौर बेदी
14. श्रीमती काजल छाबड़ा
15. श्रीमती अंजू देवी गाबा
16. श्रीमती शशि बाला चुघ
17. श्रीमती अहिंसा गोदारा
***********
सूरतगढ़ नगरपालिका में आगामी पार्षद पद हेतु चर्चित चेहरे :-
1. स० मोहन सिंह
2. आकाश दीप बंसल
3. सुभाष सोनी
4. पीताम्बर दत्त शर्मा
5. धन्नाराम स्वामी
6. लाधुराम स्वामी
7. पृथ्वी स्वामी
8. श्रीमती विमला शर्मा
9. महेंद्र गोदारा
10. पवन सोनी
11. संजय अग्रवाल
12. श्रीमती परमेश्वरी देवी भादू
13. श्री मति रामदयाल सहारन
14. सलीम खान
15. श्रीमती पूजा सचदेवा
16. कृष्ण पूनिया
17. छनकू खान
18. हेमंत चांडक
19. किशन पारीक
20. राधेश्याम उपाध्याय
21. जगदीश स्वामी
22. बजरंग सिंह
23. पवन छाबड़ा
24. बलराम कड़वासरा
25. एन.डी.सेतिया
26. भगीरथ सुथार
27. नरेंद्र राठी
28. सुरेश मिश्रा
29. साहिब राम स्वामी
30. जितेंद्र माड़िया
31. श्रीमती रानी गोसाईं
32. सतपाल मामा
33. ओम ढूकिया
34. तुलसी भटेजा
35. इन्द्रसेन गोदारा
36. बरकत अली
37. राजिंदर स्वामी
38. भंवर स्वामी
39. ताराचंद नागपाल
40. श्रीमती ममता क्वातड़ा
41. सरफ़ू तेली
42. संजय धुआ
43. श्रीमती द्रोपदी भार्गव
44. वेद भूतना
45. मनोज राजपुरोहित
46. जगदीश स्वामी
47. श्रीमती सीमा स्वामी
48. वसंत वोहरा
49. टोनी भाट
50. गोपी नायक
51. राजिंदर कायथ
************
पार्षद पद हेतु चर्चित लोकप्रिय चेहरे -:
वार्ड न० - 1.-(O.B.C.)
1. सलीम खान
2. सुभाष सैनी
3. हाकम खान
*******
वार्ड न० - 2. - ( जनरल )
1. बजरंग सिंह पंवार
2. लक्ष्मण सिंह शेखावत
3. डा. महावीर शर्मा
********
वार्ड न० - 3. - (जनरल)
1. विक्रम खींची
2. हेतराम सुथार
3. दलीप स्वामी
*******
वार्ड न० - 4 -(जनरल )
1. मदन ओझा
2. गोपाल दास
3. रामेश्वर स्वामी
******
वार्ड न० - 5 -( जनरल-महिला )
1. श्रीमती जैतां देवी
2. स० हरबख्श कौर बराड़
3. सुपुत्री श्री बलदेव ठाकरणी
********
वार्ड न० - 6 -(जनरल-महिला)
1. श्रीमती गीता देवी
2. श्रीमती जमना देवी तेहरपुरिया
3. श्रीमती लछमी देवी बिश्नोई
*********
वार्ड न० - 7 -(S.C.-महिला)
1. श्रीमती माया देवी
2. श्रीमती रामप्यारी मेहरड़ा
3. श्रीमती पूर्णराम मेघवाल
*********
वार्ड न० - 8 -(S.C.)
1. जगदीश मेघवाल
2. सम्पत बगेरिया
3. श्रीकांत जाटव
********
वार्ड न० - 9 -(जनरल-महिला)
1. श्रीमती सुनीता टण्डन
2. श्रीमती त्रिलोक देहडू
3. श्रीमती सुनील मोदी
********
वार्ड न० - 10 -(जनरल-महिला)
1. श्रीमती सुनीता शर्मा
2. श्रीमती राजेश सिडाना
3. श्रीमती स्नेहलता शर्मा
********
वार्ड न० - 11 -(जनरल-महिला)
1. श्रीमती प्रियंका बेनीवाल
2. श्रीमती तुलसी आसवानी
3. श्रीमती अंजू देवी गाबा
*******
वार्ड न० - 12 -(जनरल)
1. श्रीमती रेखा धुआ
2. बरकत अली
3.
********
वार्ड न० - 13 -(जनरल)
1. श्रीमती काजल
2. परमजीत सिंह बेदी
3. संत गरीब दास
********
वार्ड न० - 14 -(जनरल-महिला)
1. श्रीमती चन्द्रकान्ता शर्मा
2. स० परमिंदर कौर बेदी
3. श्री मति रेखा धुआ
*********
वार्ड न० - 15 -(O.B.C.-महिला)
1. श्रीमती संध्या सैनी
2. श्री मति अहिंसा गोदारा
3. श्रीमती पुष्पा देवी सोनी
*********
वार्ड न० - 16 -(जनरल)
1. रामेश्वर दयाल तिवाड़ी
2. श्रीमती सावत्री स्वामी
3. सूरज शर्मा
*******
वार्ड न० - 17 -(जनरल)
1. मुरलीधर उपाध्याय
2. श्रीमती विमला शर्मा
3. श्रीमती संतोष गिरी
*********
वार्ड न० - 18 -(जनरल)
1. श्रीमती रजनी मोदी
2. लक्ष्मण कॉमरेड
3. श्रीमती हर्ष तनेजा
*******
वार्ड न० - 19 - (O.B.C.-महिला)
1. श्रीमती कृष्ण छिम्पा
2. श्रीमती आरती सेन
3. पुत्रवधु श्री मुखराम सैनी
*********
वार्ड न० - 20 -(जनरल-महिला)
1. श्री मति निशा चावला
2. श्रीमती मीरां सेखसरिया
3. श्रीमती राधा शर्मा
*********
वार्ड न० - 21 -(जनरल)
1. स० सुरजीत सिंह सग्गू
2. श्रीमती आरती शर्मा
3. पवन ओझा
********
वार्ड न० - 22 -(S.C.)
1. रेंवतराम मेघवाल
2. माल्ला राम साँसी
3. मख्खन खटीक
*********
वार्ड न० - 23 (S.C.-महिला)
1. श्रीमती गोमती बाई
2. श्रीमती शांति देवी
3. श्रीमति सुमन
*********
वार्ड न० - 24 -(जनरल)
1. श्रीमती राधा देवी सर्वा
2. धनराज ठेकेदार
3. परगट सिंह
********
वार्ड न० - 25 -(O.B.C.)
1. श्रवण जोहड़ा
2. ज्योति माया
3. परमजीत सिंह पम्मी
*********
वार्ड न० - 26 -(जनरल)
1. अजय धींगड़ा
2. प्रदीप नायक
3. रतन पारीक
*********
वार्ड न० - 27 -(जनरल)
1. श्रीमती परमेश्वरी देवी
2. राम कुमार सिंह
3. रामदयाल सहारन
**********
वार्ड न० - 28 -(S.C.)
1. मंगला राम भेरा राम
2. प्रभु मेघवाल
3. अमीलाल
**********
वार्ड न० - 29 -(O.B.C.)
1. श्रीमती अलका वर्मा
2. श्रीमती नीलम सांगवान
3. महेंद्र पाल
**********
वार्ड न० - 30 -(S.C.)
1. अमर सिंह जाटोलिया
2. किशोर बाल्मीकि
3. सुरेश कुमार
*********
वार्ड न० - 31 -(जनरल)
1. श्रीमती राजबाला
2. विनोद पाटनी
3. सिकंदर खान
*********
वार्ड न० - 32 -(जनरल)
1. श्रीमती देवकी सिंधी
2. राजिंदर ताखर
3. श्रीमती तुलसी दास शर्मा
********
वार्ड न० - 33 -(S.C.)
1. परसराम भाटिया
2. नत्थूराम सोनगरा
3. सुभाष सोनगरा
**********
वार्ड न० - 34 -(O.B.C.)
1. जाकिर हुसैन
2. राजविंदर सिंह
3. रामाशीष
*********
वार्ड न० - 35 -(0.B.C.)
1. सुभाष सैनी
2. कुन्दन सिंह
3. रूपराम
**********
भावी लोकप्रिय - महिला-चेयरमैन
1. श्रीमती रजनी मोदी
2. श्रीमती अलका वर्मा
3. श्रीमति रेखा धुआ
**********
O.B.C. वर्ग से भी चेयरमैन बनने हेतु महिलाएं लोकप्रिय हो रही हैं अतः हमें मजबूर होकर उनमे से भी 3 नाम निकलने पड़े हैं जो निम्नलिखित हैं :-
1. श्रीमती परमेश्वरी देवी गोदारा
2. श्रीमती अहिंसा गोदारा
3. श्रीमती नीलम सांगवान
**********
जिन मित्रों ने हमारा तन-मन-धन से सहयोग किया हम सब उनके आभारी हैं ! जो सज्जन युवा और देवियाँ हमारे इस कार्यक्रम में पधारीं उन सबका भी हार्दिक - आभार हम करना चाहते हैं !!
सधन्यवाद !!
आपके आभारी
सभी सद्स्य्गण
"5TH PILLAR CORRUPTION KILLER "
" इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "- आपका अपना ऑन - लाईन समाचार-पत्र !! रोज़ाना पढ़िए , मित्रों संग शेयर कीजिये और अपने अनमोल कॉमेंट भी अवश्य लिखिए !!
प्रिय मित्र,सादर नमस्कार !!
आपसे मित्रता करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है ! आपके जनम दिन की आपको हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं !! कृपया स्वीकार करें ! आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे !! मेरा फेसबुक,गूगल+,ब्लॉग,पेज और विभिन्न ग्रुपों की सदस्य्ता ग्रहण करने का एक ख़ास उद्देश्य है ! मैं एक लेखक-विश्लेषक और एक समीक्षक हूँ ! राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ज्वलंत विषयों पर लिखना -पढ़ना मेरा शौक है ! मैं एक साधारण पढ़ालिखा और साफ़ स्वभाव का आदमी हूँ ! भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्यार करता हूँ ! भारत देश के लिए अगर मेरे प्राण काम आ सकें तो मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा !परन्तु किसी संत-राजनितिक दल और नेता हेतु नहीं !मैं एक बिन्दास स्वभाव का आदमी हूँ ! मेरी मित्र मण्डली में मेरे बच्चे और रिश्तेदार भी शामिल हैं ! तो भी मैं सभी विषयों पर अपने खुले विचार रखता हूँ !! आप सब का हार्दिक स्वागत है मेरे जीवन में !! मैं आपकी यादों - बातों को संभल कर रखूँगा !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंजक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7. मेरा ई मेल पता ये है -: pitamberdutt.sharma@gmail.com.
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
मोबाईल नंबर-09414657511
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh. (raj)INDIA.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
ReplyDeleteअष्टमी-नवमी और गाऩ्धी-लालबहादुर जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाएँ।
--मान्यवर,
दिनांक 18-19 अक्टूबर को खटीमा (उत्तराखण्ड) में बाल साहित्य संस्थान द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें एक सत्र बाल साहित्य लिखने वाले ब्लॉगर्स का रखा गया है।
हिन्दी में बाल साहित्य का सृजन करने वाले इसमें प्रतिभाग करने के लिए 10 ब्लॉगर्स को आमन्त्रित करने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है।
कृपया मेरे ई-मेल
roopchandrashastri@gmail.com
पर अपने आने की स्वीकृति से अनुग्रहीत करने की कृपा करें।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"
सम्पर्क- 07417619828, 9997996437
कृपया सहायता करें।
बाल साहित्य के ब्लॉगरों के नाम-पता मुझं बताने में।