Friday, April 25, 2014

" मेरा जीवन , कोरा - कागज़ , पता ही नहीं चला आधा कब ओर कैसे भर ग़या "???- पीताम्बर दत्त शर्मा

सभी परिचितों - अपरिचितों मित्रों को मेरा प्यार भरा  नमस्कार !! कृपया स्वीकार कर मुझे कृतार्थ करें !
                     आज मैंने सोचा कि हम सब विचारक बन्धु दूसरों के विषय पर तो रोज़ लिखते हैं , क्यों ना आज अपने जीवन के बारे मे लिखकर अपने मित्रों को बताया जाये !! कुछ खट्टे - मीठे अनुभव , कुछ प्यारी-प्यारी यादें , कुछ जीवन की गहराइयाँ , अच्छाइयाँ और बुराइयां आपके साथ साँझी की जायेँ !!
                मित्रो !! मेरा जन्म पंजाब के अबोहर शहर में दिनाँक 4 जुलाई 1961 को वंहा के राजकीय अस्पताल मे हुआ ! मेरी माता श्री का नाम श्रीमती वीणा पाणी " रामायणी " और पिता श्री का नाम श्री मान वेद प्रकाश " दिग्गज " है ! वो आज भी अबोहर में ही रह रहे हैं लेकिन मुझे हालातों ओर भाग्य के चलते राजस्थान के सूरतगढ़ शहर में रहना पड़ रहा है !! मेरे पितृ-पक्ष के बाकी रिश्तेदार एक मेरे चाचा श्री मान ओम प्रकाश जी शर्मा , वो भी अबोहर मे ही रहते हैं और एक हमारी बुआ श्रीमती सुमित्रा देवी मोगा शहर मे रह्ती हैँ !! हमारे दादाश्री मान पँडित ध्यान चन्द ज़ी पाकिस्तान के कुम्हारीवाला गाँव मे मुस्लिम आतताइयों द्वारा 1947 में कत्ल कर दिए गए थे तथा समाचार मिळते ही हमारी दादी श्री ने अपने बच्चोँ सहित सतलज दरिया में कूदकर अपनी जान दे दी थी ! हमारे पिता,चाचा ओर बुआ किसि तरह बचते - बचाते फ़ज़िलका के केम्प मे पंहुचे थे ! बाद में उनको - उनके ताऊ जी ने उन्हें ढूँढ निकाला ओर पाला-पोसा और पढ़ाया ! मेरे माता-पिता सनातन धर्म के बहुत बड़े प्रचारक रहे हैं !!
                  इसी तरह से मेरे ननिहाल पक्ष के बुज़ुर्ग भी सभी विद्वान सनातन धर्म के प्रचारक रहे थे ! जिनमे मेरे नाना श्रीमान बुद्धिश्चन्द्र जी महाराज जो पाकिस्तान तक मशहूर थे , मेरी नानी श्रीमती मंजुला , मेरे मामा श्री मान शैलेन्द्राचार्य जी ओर श्री मान विश्व्नाथ जी मोदगिल्य मशहूर कथा वाचक रहे और " वैष्णव - सम्प्रदाय " के साथ जुड़े रहे ! मेरा ननिहाल का परिवार पहले अमृतसर , फ़िर गाजियाबाद ओर बाद मे ऋषिकेश रहा !
                   मेरी दुनियावी शिक्षा अबोहर में ही मुझे मिलि , वंहा के सरकारी हॉयर सकेंडरी स्कूल , अमृत मॉडल हाई स्कूल ओर ड़ी. ए. वी.कॉलेज आदि में पढ़ा ! लेकिन मुझे असली शिक्षा मेरी माता के गर्भ से ओर भारत के कई विद्वित संतों के प्रवचन सुनकर प्राप्त हुई ! जिसके बल पर मैं आपसे अपने विचार बांटने के काबिल हुआ !! कई पत्र - पत्रिकाओं में मेरे लेख प्रकाशित होते रह्ते हैं और आप पाठकों द्वारा रोज़ाना मुझे इतना प्यार " कॉमेंट्स " के रूप में मिलता है !
                  " ब्लॉग-फेसबुक-गूगल+पेज़ और ग्रुप्स की दुनिया में आकर मैं अपने आपको आपके प्यार से अभिभूत पाता हूँ ! भारत और विदेशों के विद्वान लेखकों-शायरों-टिप्पणीकारों-कवियों- नेताओं-युवाओं ओर सभी प्रकार की रुचि रखने वाले अच्छे-बुरे दोस्तों से दोस्ती कर पाया !! आप सबके विचारों को भी जान पाया !! प्यार दिया भी ओर लिया भी !! बड़ा ही मज़ा आ रहा है दोस्तो !! किसीको मैं अच्छा तो किसी को मैँ बुरा भी लगा होऊंगा !! उसके लिए मैं आप सबसे क्षमा प्रार्थी हूँ !!


                   मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!  
                        " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
प्रिय मित्रो ,
सादर नमस्कार !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका क्या कहना है साथियो !! अपने विचारों से तो हमें भी अवगत करवाओ !! ज़रा खुलकर बताने का कष्ट करें !! नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted by PITAMBER DUTT SHARMA

                   

2 comments:

  1. अच्छा लगा आपका परिचय पाकर सर ..... शुभकामनायें आपको

    ReplyDelete
  2. ज़िन्दगी को तूफानों के बीच जिया है आपने...इस संघर्ष को सलाम...

    ReplyDelete

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...