Tuesday, May 7, 2013

" कलाकार - कांग्रेस का कर्नाटक में बेहतर प्रदर्शन "कैसे और क्यों कर पायी ?????

      कलाकार मित्रों को सादर प्रणाम !! रंग-मंच के कलाकारों के कमाल तो देखे भी थे और सुने भी थे , लेकिन इन नेताओं ने तो कमाल ही कर दिया !! भाजपा के केंद्रीय रणनीतिकार एकबार फिर असफल साबित हुए हैं !! मैं एक कार्यकर्त्ता होने के कारण सभी भाजपा के m.p.और m.l.a.का स्तीफा मांगता हूँ !! बहुत इन्होने कांग्रेस से स्तीफे मांग लिए ,सब फेल साबित हुए हैं !!

         r.s.s.को अब नरेंद्र मोदी जी को सारी कमान सम्भाल देनी चाहिए !! नया संसदीय बोर्ड , नया अध्यक्ष ,नए प्रदेशाध्यक्ष , नए कार्यकर्ताओं की दोबारा से भर्ती करके नयी पार्टी बनायीं जाये चाहे नाम उसका कोई भी रख्खो ,नया या पुराना , सारा कंट्रोल r.s.s.का ही होना चाहिए !! 
        
माना माना माना की ये नेता है बेईमान, इन्होने बेच खाया सारा हिन्दुस्थान,
इन्होने किये अनगिनत पाप है, ये ज़हरीले सांप है,
मगर दोस्तों हम ये क्यों भूले, की ये हम और आप है,
यही तो इन भ्रष्ट नेताओ के बाप है |

नेताओ को चुनता कौन है ? हम चुनते है आप चुनते हो | नेता देश बेच रहे है | नेता देश इसलिए बेच रहे है क्योंकि हम अपना वोट बेचते है | हम अपना वोट जाति के नाम पर, भाषा के नाम पर, धर्म के नाम पर, दारू के नाम पर, थोड़ी सी सुविधाओ के नाम पर बेचेंगे तो नेता देश क्यों नहीं बेचेंगे ? सबसे पहले जरुरी है आप अपना वोट बेचना बंद करे | नहीं तो भी नेता कोई भी पार्टी आएगी पैसे खायेगी | जनता सोचती है ये नेता हलिकोप्टर से आया है, इसके बड़े बड़े बैनर लगे है ये बड़ा नेता है | बहुत पैसे खर्च कर रहा है, लेकिन वो पैसा आपकी जेब से जायेगा |

परिस्थितियां बदली कहा ? आज भी वही हो रहा है | कांग्रेस आज कर्नाटक जीत गयी क्यों ? क्योंकि उसने खुलेआम कहा था की हम गोऊ हत्या से पाबंधी हटा लेंगे, फिर जितनी मर्ज़ी आये उतनी गायों को काटना | चिंता मत करों ' जो आज मौन है समय लिखेगा उनका भी इतिहास ' |
मित्रों, कर्णाटक चुनाव के नतीजों में जिस प्रकार वह की जनता ने भाजपा को पटखनी देकर कांग्रेस को जिताया है, उससे एक बात तो साफ़ हो गयी है कि अब देश की जनता भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने वाली है. येदुरप्पा के भ्रष्टाचार का खामियाजा आज भाजपा को वहां भुगतना पड़ा. निश्चित तौर पर ये संकेत देता हैं की केंद्र में कांग्रेस पार्टी का सफाया कितनी बुरी तरह होने वाला है.

हम सभी का जो आंकलन था कि वहां पर भाजपा को बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा ; तो नतीजा सामने है....एक बात और से भाजपा को जितनी सीट्स मिली ,उनमें भाजपा के सभी नेताओं का बहुत बड़ा योगदान है. और कांग्रेस को सिर्फ येदुरप्पा के वोट काटने की वजह से जो जीत मिली है, उसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. आज भी देश की जनता कांग्रेस पार्टी से बहुत नाराज है. 

देशवासियों, हमें  को ख़ुशी है की देश कि जनता अब जाग रही है और भ्रष्टाचार के विरोध में भरी मतदान करने का मन बना चुकी है. अतः अभी भी समय है सभी राजनीतिक दल संभल जाएँ; और अपने भ्रष्ट नेताओं पर तत्काल से तत्काल कार्यवाही करें.

एक बात और हम  यहाँ स्पष्ट कर दें की हम सभी  देश में हो रहे अन्याय , भ्रष्टाचार और अन्य सामाजिक मुद्दों पर जनता को हमेशा जाग्रत करते रहेंगे.....फिर चाहें हमारा निशाना कांग्रेस हो , भाजपा हो, आम आदमी पार्टी हो या सपा,बसपा....हमें इन किसी भी पार्टी से कोई सरोकार नहीं है, क्यूंकि इनमें से हमें और हमारे पेज के कार्यकर्ताओं को कोई भी पार्टी खरीद नहीं सकती.

स्पष्ट शब्दों में हम माँ भारती के लाल हैं, कोई बिकाऊ नहीं हैं न्यूज़ मीडिया चेनलों की तरह और ये कहना बहुत ही नीचपनी होगी की सोशल साइट्स पर कोई पेड ग्रुप चल रहा है , जो भाजपा से पैसे लेकर उसके पक्ष में प्रचार में लगा है.

वन्दे मातरम्.....!!
                                    .क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511
                                                   

" अब कपडे भी पार्टी के बड़े नेताओं से पूछ कर उतारें " ? ? ?

" कपडे पहनकर अपने गुण-दोष छिपाने " वाले मित्रो , खुला नमस्कार स्वीकार करें !!
          कांग्रेस पार्टी ने "जीवन-मूल्यों " का ध्यान रखते हुए ,अपने मुम्बई के N.S.U.I.अध्यक्ष ठाकुर सुन्दर सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है जिन्होंने मस्ती में आकर अपने सारे कपड़े उतार दिए और निर्वस्त्र होकर नृत्य करने लगे !!
          सच कहता हूँ मित्रो !! ये मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा !! क्योंकि बड़े नेता जैसे मर्ज़ी " काम " करें ,उनको तो केंद्रीय नेत्रित्व बचाता फिरता है और जिसकी उमर ही नादानियां करने की है उसको बिना उसका पक्ष जाने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है !! है न घनघोर अन्याय ????
            श्री श्री 108श्री एन.डी.तिवारी जी, श्री सिंघवी जी और श्री शमशेर सिंह सुरजेवाला व टाइटलर साहिब ने तो बड़े - बड़े कीर्तिमान स्थापित कर रख्खे हैं इस क्षेत्र में !!!उनकी तो विडिओ सीडी तक मार्किट में आ गयीं हैं !! राजस्थान के दो विधायक भी काम क्रीडा की फिल्म बनवाकर अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा " हिट " हो गए !!   
           
 सभी राजनितिक दलों के नेताओं को ये समझना चाहिए कि जनता उनकी कद्र तभी करेगी जब बड़े नेता अपने स्वयं के व्यवहार से उदाहरण पेश करेंगे !!इस तरह के आचरण से तो केवल हंसी के पात्र ही बनेंगे !!
                  क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

Monday, May 6, 2013

"ईमानदारी-सच्चाई और साफगोई की बात करना अब एक बीमारी हो गयी है" - कांग्रेस ????

प्रिय मित्रो,सादर नमस्कार स्वीकार हो !!
पिछले दिनों कांग्रेस के प्रवक्ता श्री जनार्दन द्विवेदी जी ने फ़रमाया कि भाजपा को स्तीफा मांगने की बीमारी हो गयी है !!मतलब कोई कितने भी घोटाले करे ,करने दो !! जब तक आरोप साबित न हो जाएँ ,उसे मंत्रिपद की कुर्सी पर और भ्रष्टाचार करने हेतु बैठे रहने देना चाहिए क्यों ....???????


           ईमानदारी और साफगोई को अब लोग पागलपन भी कहने लगे हैं !!उसे वक्त के साथ ना चलने वाला भी कहा जाता है !! दरअसल में भारत की सभी राजनितिक पार्टियों ने ना सिर्फ अपने असूलों को ताक पर रख दिया है बल्कि देश के क़ानून को भी अपने अनुसार ढालने पर तुल गए हैं !! सरकारी और संवेधानिक पद तो पैसे लेकर दिए 
जाते ही थे अब तो पार्टियों के संगठनात्मक पद भी बेचे जाने लगे हैं !! R.T.I.कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं , सच्चाई को कुचला जा रहा है !!65वर्षों में भारत को नेताओं का बंधुआ - मजदूर बना दिया है !!मंत्री जी के बहुत ही करीबी रिश्तेदार के रिश्वत मामले में सरेआम पकडे जाने के बावजूद भी….. मंत्री जी का अपने पद से त्याग पत्र ना देना….. देश की साफ़ सुथरी राजनीति में पूर्णतया गरिमा विरुद्ध है…… जिसके कारण कांग्रेस का राजनीति में अवमूल्यन हो रहा है… तानाशाही वाला रवैया अपनाने से या सीनाजोरी से क्या मंत्री जी की बेईमानी ईमानदारी में बदल जाएगी…. ?
          राजनितिक कार्यकर्ताओं को होश में आना होगा , धर्म - जातियों के ठेकेदारों को अपना स्वार्थ त्यागना होगा और आरक्षण की सरकारी रिश्वत का लालच छोड़ना होगा , ईमानदार और देशभक्त को चुनावों में जिताना 
होगा ........!!! तब कंही जाकर इस देश का कुछ कल्याण हो पायेगा जब हमारे द्वारा चुने गए इमानदार समाजसेवी जड़ से सुधार - प्रक्रिया लागू करेंगे !
           हमें बुरे और धनवान नेताओं की बजाये अच्छे व्यक्तित्व के धनी लोगों का आगे बढ़कर मनोबल बढ़ाना होगा वो हमारे बीच में ही विचरण कर रहे हैं !! कहदो अपनी - अपनी पार्टियों के नेताओं से कि हम आपके बंधुआ मजदूर नहीं , अगर आप सही रास्ते पे चलकर देश - हित के कार्य नहीं कर सकते तो हम कार्यकर्त्ता भी आपको समर्थन नहीं दे सकते .....जय - हिन्द !!
          क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511            

Sunday, May 5, 2013

क़ुतुब मीनार का सच ..... असली नाम: विष्णु स्तंभ, ध्रुव स्तंभ निर्माता: विराहमिहिर........!!!???


pls share
क़ुतुब मीनार का सच .....
असली नाम: विष्णु स्तंभ, ध्रुव स्तंभ
निर्माता: विराहमिहिर
विराहमिहिर के मार्गदर्शन में बना, सम्राट चंद्रगुप्त के शाशन काल केदौरानअसली आयु: २५०० साल से अधिक पुराना.--------------- ----------- 1191A.D.में मोहम्मद गौरी ने दिल्ली परआक्रमण किया ,तराइन के मैदान मेंपृथ्वी राजचौहान के साथ युद्ध में गौरी बुरी तरहपराजितहुआ, 1192 में गौरी नेदुबारा आक्रमणमें पृथ्वीराज को हरा दिया ,कुतुबुद्दीन,गौरी कासेनापति था. 1206 में गौरी नेकुतुबुद्दीन को अपना नायब नियुक्तकिया औरजब 1206 A.D,में मोहम्मद गौरी की मृत्यु हुईtab वह गद्दी पर बैठा ,अनेकविरोधियों को समाप्त करने में उसे लाहौरमेंही दो वर्ष लग गए.1210 A.D. लाहौर में पोलो खेलते हुए घोड़े सेगिरकर उसकी मौत हो गयी. अब इतिहासकेपन्नों में लिख दिया गया है कि कुतुबुद्दीननेक़ुतुब मीनार ,कुवैतुल इस्लाम मस्जिद औरअजमेर मेंअढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिदभीबनवाई.अब कुछ प्रश्न .......अब कुतुबुद्दीन ने क़ुतुब मीनार बनाई, लेकिनकब ?क्या कुतुबुद्दीन ने अपने राज्य काल 1206से1210 मीनार का निर्माणकरा सकता था ?जबकि पहले के दो वर्ष उसने लाहौर मेंविरोधियों कोसमाप्त करने में बिताये और1210 में भी मरनेके पहले भी वह लाहौर में था ?कुछ ने लिखा कि इसे 1193AD में बनाना शुरूकिया यह भी कि कुतुबुद्दीन ने सिर्फ एकही मंजिल बनायीं उसके ऊपर तीन मंजिलेंउसकेपरवर्ती बादशाह इल्तुतमिश ने बनाई औरउसकेऊपर कि शेष मंजिलें बाद में बनी. यदि 1193मेंकुतुबुद्दीन ने मीनार बनवाना शुरूकिया होता तो उसका नाम बादशाहगौरी केनाम पर"गौरी मीनार", या ऐसा ही कुछहोता न कि सेनापति कुतुबुद्दीन के नाम परक़ुतुब मीनार.उसने लिखवाया कि उस परिसर में बने 27मंदिरों को गिरा कर उनके मलबे से मीनारबनवाई,अब क्या किसी भवन के मलबे से कोईक़ुतुबमीनार जैसा उत्कृष्ट कलापूर्ण भवनबनाया जा सकता है जिसका हर पत्थरस्थानानुसार अलग अलग नाप का पूर्वनिर्धारित होता है ?कुछ लोगो ने लिखा कि नमाज़ समय अजानदेने केलिए यह मीनार बनी पर क्या उतनी ऊंचाईसेकिसी कि आवाज़ निचे तक आभी सकती है ?सच तो यह है की जिस स्थान में क़ुतुबपरिसरहैवह मेहरौली कहा जाता है,मेहरौली वराहमिहिर के नाम परबसाया गया था जो सम्राट चन्द्रगुप्तविक्रमादित्य के नवरत्नों में एक , औरखगोलशास्त्री थे उन्होंने इस परिसर मेंमीनारयानि स्तम्भ के चारों ओर नक्षत्रों केअध्ययन केलिए २७ कलापूर्ण परिपथों का निर्माणकरवाया था.इन परिपथों के स्तंभों पर सूक्ष्मकारीगरी केसाथ देवी देवताओं की प्रतिमाएंभी उकेरी गयीं थीं जो नष्ट किये जाने केबादभी कहीं कहींदिख जाती हैं. कुछ संस्कृतभाषा केअंश दीवारों और बीथिकाओं के स्तंभों परउकेरेहुए मिल जायेंगे जो मिटाए गए होने केबावजूदपढ़े जा सकते हैं. मीनार , चारों ओर केनिर्माणका ही भाग लगता है ,अलग सेबनवाया हुआनहीं लगता,इसमे मूल रूप में सातमंजिलें थीं सातवीं मंजिल पर "ब्रम्हा जी की हाथ में वेद लिएहुए"मूर्ति थी जो तोड़डाली गयीं थी ,छठी मंजिल पर विष्णुजी की मूर्ति के साथ कुछ निर्माण थे. वहभी हटा दिए गए होंगे ,अब केवल पाँच मंजिलेंही शेष है.इसका नाम विष्णु ध्वज /विष्णु स्तम्भया ध्रुवस्तम्भ प्रचलन में थे, इन सब का सबसेबड़ा प्रमाण उसी परिसर में खड़ा लौहस्तम्भ हैजिस पर खुदा हुआ ब्राम्ही भाषा का लेख,जिसमेलिखा है की यह स्तम्भ जिसे गरुड़ ध्वजकहा गया है जो सम्राट चन्द्र गुप्तविक्रमादित्य (राज्य काल 380-414ईसवीं)द्वारा स्थापित किया गया था और यहलौहस्तम्भआज भी विज्ञानं के लिए आश्चर्यकी बातहै कि आज तक इसमें जंग नहीं लगा.उसी महानसम्राट के दरबार में महानगणितज्ञआर्य भट्ट,खगोल शास्त्री एवं भवन निर्माणविशेषज्ञ वराह मिहिर ,वैद्य राजब्रम्हगुप्तआदि हुए.ऐसे राजा के राज्य काल को जिसमे लौहस्तम्भस्थापित हुआ तो क्या जंगल मेंअकेला स्तम्भबना होगा? निश्चय ही आसपास अन्यनिर्माणहुए होंगे, जिसमे एक भगवन विष्णु का मंदिरथा उसी मंदिर के पार्श्व में विशालस्तम्भवि ष्णुध्वज जिसमे सत्ताईस झरोखेजो सत्ताईसनक्षत्रो व खगोलीय अध्ययन के लिए बनाएगएनिश्चय ही वराह मिहिर के निर्देशन मेंबनायेगए.इस प्रकार कुतब मीनार के निर्माणका श्रेयसम्राट चन्द्र गुप्त विक्रमादित्य के राज्यकलमें खगोल शाष्त्री वराहमिहिरको जाता है.कुतुबुद्दीन ने सिर्फइतना किया कि भगवानविष्णु के मंदिर को विध्वंस किया उसे कुवातु लइस्लाम मस्जिद कह दिया ,विष्णु ध्वज(स्तम्भ )के हिन्दू संकेतों को छुपाकर उन पर अरबी केशब्दलिखा दिए और क़ुतुब मीनार बन गया....
.
.
pls share


विराहमिहिर के मार्गदर्शन में बना, सम्राट चंद्रगुप्त के शाशन काल केदौरानअसली आयु: २५०० साल से अधिक पुराना.--------------- ----------- 1191A.D.में मोहम्मद गौरी ने दिल्ली परआक्रमण किया ,तराइन के मैदान मेंपृथ्वी राजचौहान के साथ युद्ध में गौरी बुरी तरहपराजितहुआ, 1192 में गौरी नेदुबारा आक्रमणमें पृथ्वीराज को हरा दिया ,कुतुबुद्दीन,गौरी कासेनापति था. 1206 में गौरी नेकुतुबुद्दीन को अपना नायब नियुक्तकिया औरजब 1206 A.D,में मोहम्मद गौरी की मृत्यु हुईtab वह गद्दी पर बैठा ,अनेकविरोधियों को समाप्त करने में उसे लाहौरमेंही दो वर्ष लग गए.1210 A.D. लाहौर में पोलो खेलते हुए घोड़े सेगिरकर उसकी मौत हो गयी. अब इतिहासकेपन्नों में लिख दिया गया है कि कुतुबुद्दीननेक़ुतुब मीनार ,कुवैतुल इस्लाम मस्जिद औरअजमेर मेंअढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिदभीबनवाई.अब कुछ प्रश्न .......अब कुतुबुद्दीन ने क़ुतुब मीनार बनाई, लेकिनकब ?क्या कुतुबुद्दीन ने अपने राज्य काल 1206से1210 मीनार का निर्माणकरा सकता था ?जबकि पहले के दो वर्ष उसने लाहौर मेंविरोधियों कोसमाप्त करने में बिताये और1210 में भी मरनेके पहले भी वह लाहौर में था ?कुछ ने लिखा कि इसे 1193AD में बनाना शुरूकिया यह भी कि कुतुबुद्दीन ने सिर्फ एकही मंजिल बनायीं उसके ऊपर तीन मंजिलेंउसकेपरवर्ती बादशाह इल्तुतमिश ने बनाई औरउसकेऊपर कि शेष मंजिलें बाद में बनी. यदि 1193मेंकुतुबुद्दीन ने मीनार बनवाना शुरूकिया होता तो उसका नाम बादशाहगौरी केनाम पर"गौरी मीनार", या ऐसा ही कुछहोता न कि सेनापति कुतुबुद्दीन के नाम परक़ुतुब मीनार.उसने लिखवाया कि उस परिसर में बने 27मंदिरों को गिरा कर उनके मलबे से मीनारबनवाई,अब क्या किसी भवन के मलबे से कोईक़ुतुबमीनार जैसा उत्कृष्ट कलापूर्ण भवनबनाया जा सकता है जिसका हर पत्थरस्थानानुसार अलग अलग नाप का पूर्वनिर्धारित होता है ?कुछ लोगो ने लिखा कि नमाज़ समय अजानदेने केलिए यह मीनार बनी पर क्या उतनी ऊंचाईसेकिसी कि आवाज़ निचे तक आभी सकती है ?सच तो यह है की जिस स्थान में क़ुतुबपरिसरहैवह मेहरौली कहा जाता है,मेहरौली वराहमिहिर के नाम परबसाया गया था जो सम्राट चन्द्रगुप्तविक्रमादित्य के नवरत्नों में एक , औरखगोलशास्त्री थे उन्होंने इस परिसर मेंमीनारयानि स्तम्भ के चारों ओर नक्षत्रों केअध्ययन केलिए २७ कलापूर्ण परिपथों का निर्माणकरवाया था.इन परिपथों के स्तंभों पर सूक्ष्मकारीगरी केसाथ देवी देवताओं की प्रतिमाएंभी उकेरी गयीं थीं जो नष्ट किये जाने केबादभी कहीं कहींदिख जाती हैं. कुछ संस्कृतभाषा केअंश दीवारों और बीथिकाओं के स्तंभों परउकेरेहुए मिल जायेंगे जो मिटाए गए होने केबावजूदपढ़े जा सकते हैं. मीनार , चारों ओर केनिर्माणका ही भाग लगता है ,अलग सेबनवाया हुआनहीं लगता,इसमे मूल रूप में सातमंजिलें थीं सातवीं मंजिल पर "ब्रम्हा जी की हाथ में वेद लिएहुए"मूर्ति थी जो तोड़डाली गयीं थी ,छठी मंजिल पर विष्णुजी की मूर्ति के साथ कुछ निर्माण थे. वहभी हटा दिए गए होंगे ,अब केवल पाँच मंजिलेंही शेष है.इसका नाम विष्णु ध्वज /विष्णु स्तम्भया ध्रुवस्तम्भ प्रचलन में थे, इन सब का सबसेबड़ा प्रमाण उसी परिसर में खड़ा लौहस्तम्भ हैजिस पर खुदा हुआ ब्राम्ही भाषा का लेख,जिसमेलिखा है की यह स्तम्भ जिसे गरुड़ ध्वजकहा गया है जो सम्राट चन्द्र गुप्तविक्रमादित्य (राज्य काल 380-414ईसवीं)द्वारा स्थापित किया गया था और यहलौहस्तम्भआज भी विज्ञानं के लिए आश्चर्यकी बातहै कि आज तक इसमें जंग नहीं लगा.उसी महानसम्राट के दरबार में महानगणितज्ञआर्य भट्ट,खगोल शास्त्री एवं भवन निर्माणविशेषज्ञ वराह मिहिर ,वैद्य राजब्रम्हगुप्तआदि हुए.ऐसे राजा के राज्य काल को जिसमे लौहस्तम्भस्थापित हुआ तो क्या जंगल मेंअकेला स्तम्भबना होगा? निश्चय ही आसपास अन्यनिर्माणहुए होंगे, जिसमे एक भगवन विष्णु का मंदिरथा उसी मंदिर के पार्श्व में विशालस्तम्भवि ष्णुध्वज जिसमे सत्ताईस झरोखेजो सत्ताईसनक्षत्रो व खगोलीय अध्ययन के लिए बनाएगएनिश्चय ही वराह मिहिर के निर्देशन मेंबनायेगए.इस प्रकार कुतब मीनार के निर्माणका श्रेयसम्राट चन्द्र गुप्त विक्रमादित्य के राज्यकलमें खगोल शाष्त्री वराहमिहिरको जाता है.कुतुबुद्दीन ने सिर्फइतना किया कि भगवानविष्णु के मंदिर को विध्वंस किया उसे कुवातु लइस्लाम मस्जिद कह दिया ,विष्णु ध्वज(स्तम्भ )के हिन्दू संकेतों को छुपाकर उन पर अरबी केशब्दलिखा दिए और क़ुतुब मीनार बन गया....
.
 GOOD LUCK AND GOOD WISHES !! " जो तेरा है - वो मेरा…और जो मेरा है वो तेरा….!!CURRENT- AFFAIRES WRITER , " 5TH PILLAR CORROUPTION .KILLER" 
क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

Saturday, May 4, 2013

" सर्वे व मतदाता जागरूकताअभियान " के अंतिम - आंकड़े....!!

मित्रो सादर नमस्कार !!
                "5th pillar corruption killer " द्वारा दिनांक 30,अप्रैल 2013.मंगलवार को हुए एक शानदार कार्यक्रम में योग्य एवं लोकप्रिय विधायक चुनने हेतु कराये गए "सर्वे व मतदाता जागरूकता अभियान " के नतीजे प्रस्तुत किये गए !! इसके साथ साथ देश भक्ति गीत ,लोकनृत्य और नगर के विधायक पद के दावेदारों से करारे - करारे सवाल भी पूछे गए !! दर्शकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और भूरी-भूरी प्रशंसा की !! सभी सहयोगियों और वार्ता में भाग लेने वाले नेताओं को सन्मान-प्रतीक भी दिए गए !! श्रीगंगानगर जिले में इस कार्यक्रम को सराहा गया है !!
             पेश हैं इसके आंकड़े और खर्च का हिसाब .....              कुल फार्म छपवाए गए प्रायोजकों द्वारा -25000.
जो फार्म भरे गए - 5147.
कुल चार टीमों का गठन किया गया ,जिनमे तीन टीमें छुपाकर रखीं गयीं थीं !! एक टीम डाक्टरों की , दूसरी टीम वकीलों की और तीसरी टीम अरायजनावीसों की थीं !! ये अभियान 17,फ़रवरी से शुरू होकर 30,अप्रैल 2013 तक चला !! 
            एक फार्म पर तीन स्थान प्रत्याशियों हेतु अंकित थे ! पहले स्थान पर मतदाता द्वारा अंकित प्रत्याशी को 100 अंक , दुसरे स्थान पर अंकित प्रत्याशी को 70 अंक और तीसरे स्थान पर अंकित प्रत्याशी को मात्र 40 अंक दिए गए !! तीनों स्थानों पर एक ही व्यक्ति का नाम आने पर उसे 170 अंक दिए गए !!दो स्थानों पर एक ही व्यक्ति का नाम आने पर 140 अंक प्रदान किये गए !!इसके साथ पांच आसान सवाल भी पूछे गए थे जिनसे फार्म भरने वाले मतदाता की मानसिक स्थिति का भी आभास होता था !!रोचकता बनाये रखने हेतु आकर्षक ईनाम भी रख्खे गए थे !!जिनको मतदाता ख़ुशी से लेजा रहे हैं !!
 क्र.   भावी विधायक का नाम    कुल-अंक 
----------------------------------
(1)sri rajinder singh bhadu-31278.
(2) sri gangajal meel      -31049.
(3) sri ram prtap kasniya  -30076.
(4) srimati neelam sangwan -28054.
(5) sri hansraj pooniya    -25912.
(6)sri doongar ram gaindhar-25321.
----------------------------------
       
 * आय - व्यय * 
फार्मो से प्राप्त राशी-5/-x 5ooo = 25000/-
           ************

ईनाम,टेंट,टेम्पू,फ्लेक्स पर व्यय = 20000/-
साउण्ड,म्युज़िक पार्टी लाईट व्यय =  5000/-
                         ---------
           कुल खर्च =       25000/- 
                         ---------
               KHUSHIYAN MANAAO JI ...........!!
HAPPY BIRTH DAY TO YOU !! GOOD LUCK AND GOOD WISHES !! " जो तेरा है - वो मेरा…और जो मेरा है वो तेरा….!!CURRENT- AFFAIRES WRITER , " 5TH PILLAR CORROUPTION .KILLER" 
क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Wednesday, May 1, 2013

" सूरतगढ़ विधानसभा के समस्त भावी विधायक पद के दावेदारों को शुभ-कामनाओं सहित "……… !!!!

                  मान्यवर / महोदया, सादर नमस्कार !! " फिफ्थ पिल्लर करप्शन किल्लर  " द्वारा  कराये  गए सर्वे व मतदाता जागरूकता अभियान के नतीजों से ज़रा भी विचलित होने की आवश्यकता नहीं , क्योंकि ये केवल जनता की महत्वपूर्ण " राय " मात्र है !! कोई चुनावी नतीजा नहीं है ! प्रत्याशी अगर मेहनत करेंगे तो नतीजे उनकी पसंद के भी होने में देर नहीं लगेगी !! 
                          सभी भावी विधायक पद के दावे दारों को आगामी चुनावों हेतु ढेरों शुभ-कामनाएं !!
                           

 " 5th pillar corruption killer " आगामी   चुनावों में जन-सहयोग से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है, जिसके अंतर्गत कई विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करवाए जायेंगे !! फेसबुक,गूगल+,पेज़, ब्लॉग के पाठको         और सूरतगढ़ के जागरूक मतदाताओ ज़रा प्रतीक्षा कीजिये…………….!!!
                              GOOD LUCK AND GOOD WISHES !! " जो तेरा है - वो मेरा…और जो मेरा है वो तेरा….!!CURRENT- AFFAIRES WRITER , " 5TH PILLAR CORROUPTION .KILLER" 
क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

सूरतगढ़ में हुई " जन-संसद " से विधायक पद के दावेदारों में मची " खलबली " ……???

           " 5th pillar corruption killer " की टीम                    द्वारा कराये गए , योग्य व लोकप्रिय सूरतगढ़ विधानसभा का भावी विधायक चुनने हेतु कराये गए " सर्वे एवं मतदाता जागरूकता अभियान " का समापन कार्यक्रम , 30.अप्रेल 2013,मंगलवार को सायं 4:15 से 7बजे तक हेल्प - लाईन - बिग - बाज़ार पर सम्पन्न हुआ !!
           सर्वप्रथम श्री पीताम्बर दत्त शर्मा ( संयोज़क ) और श्री परसराम भाटिया ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की फिर श्री बाबू वोहरा एंड पार्टी ने देश-भक्ति गीत , " ज़िन्दगी मौत ना बन जाये यारो" ………। प्रस्तुत किया ! फिर संयोज़क श्री पीताम्बर दत्त शर्मा ने उपस्थित जनता को इस अभियान की शुरुआत से लेकर अंतिम पड़ाव तक " यात्रा " के बारे में बताया !! उन्होंने इस कार्य में आयीं बाधाओं का भी ज़िक्र किया जो सहयोगियों के सहयोग करने से दूर हुईं !! इसलिए उन्होंने सभी सहयोगियों का ह्रदय से आभार प्रकट किया और सम्मान-प्रतीक भी भेंट किये !
           " योग्य एवं लोकप्रिय भावी विधायक " चुनने हेतु 
मतदाता जागरूकता अभियान एवं सर्वे में उभर कर आये विधायक पद के सशक्त दावेदार…………….

(1) sri rajinder singh bhadu
(2) sri gangajal meel
(3) sri ram partap kasniya
(4) srimati neelam sangwan
(5) sri hansraj pooniya
*********************************
" योग्य एवं लोकप्रिय भावी विधायक " चुनने हेतु
मतदाता जागरूकता अभियान एवं सर्वे में उभर कर आये नए चेहरे……।
(1) श्री विजयेन्द्र पूनिया
(2) श्री महेन्द्र मील
(3) श्री वेद कडवासरा
(4) श्री बी. डी.अग्रवाल
(5) श्री बनवारी मेघवाल
(6) श्री नरेन्द्र घिन्टाला
(7) श्री शरणपाल सिंह मान
(8) श्री परमजीत सिंह बेदी
(9) श्री इकबाल मोहम्मद कुरैशी
(10) श्रीमती रजनी मोदी

**************************

" योग्य एवं लोकप्रिय भावी विधायक " चुनने हेतु
मतदाता जागरूकता अभियान एवं सर्वे में उभर कर भूले-बिसरे नेता……………….

(1) srimati aarti sharma
(2) srimati vijay lakshmi bishnoi
(3) sri gurusharan chabra
(4) sri balram verma
(5) sri sohan lal ranka
(6) s. harchand singh sidhu
(7) sri jay parkaash sarougi
(8) sri ashok nagpal
(9) sri prithvi meel
(10) srimati rajesh sidana

***************
                                            
" मतदाता जागरूकता अभियान एवं लोकप्रिय व योग्य विधायक चुनने " कार्यक्रम का लक्की-ड्रा का नतीजा !!
- - - - - - - - - - - - -
प्रथम - ईनाम :- 5 spice mobile .

(1) 0008,(2) 3469,(3) 0611,(4) 0055,(5) 0103,
******************
द्वतीय - ईनाम :- 5 smal coolers .

(1) 4576, (2) 0398, (3) 0110, (4) 0255, (5) 0100.
*******************
त्रतीय - ईनाम :- 5 emergency lightes.

(1) 0005, (2) 2738,(3) 0046,(4) 0513, (5) 0417.
- - - - - - - - - - - - -
चतुर्थ - ईनाम -; 50, dew cold-drink 2ltr.

0002, 0009, 0011, 0028, 0037, 0052, 0062, 0071, 0083, 0093,
0104, 0179, 0192, 0227, 0378, 0419, 0577, 0604, 0733, 0841,
0912, 0948, 1079, 1187, 1296, 1358, 1482, 1956, 2145, 2211,
2234, 2254, 2389, 2299, 2333, 2445, 2719, 3219, 3784, 3931,
3967, 3982, 4127, 4234, 4576, 4777, 4871, 4889, 4921, 4962.
- - - - -- - - - -- - - - -- - - -
पांचवां - ईनाम - ; 50, dew , 1.ltr.

0003, 0006, 0017, 0021, 0026, 0031, 0034, 0048, 0050, 0063,
0070, 0074, 0080, 0119, 0222, 0289, 0310, 0328, 0421, 0479,
0576, 0676, 0680, 0781, 0999, 1052, 1088, 1345, 1452, 1678,
2356, 3456, 3487, 3567, 3790, 3793, 3799, 4111, 4237, 4388,
4444, 4512, 4398, 4422, 4500, 4789, 4821, 4865, 4991, 4996,
- - - - - - - - - - - - - - - - - --
छठा - ईनाम -; 50, dew, 1/2.ltr.

0007, 0012, 0023, 0039, 0044, 0057, 0060, 0078, 0085, 0091,
0108, 0114, 0172, 0188, 0200, 0234, 0241, 0311, 0377, 0499,
0505, 0512, 0546, 0555, 0641, 0622, 0744, 0871, 0904, 1110,
2115, 2675, 2789, 2843, 3666, 3699, 3721, 3801, 3854, 3877,
4001, 4212, 4321, 4354, 4487, 4519, 4644, 4899, 4903, 4978.
- - - - - - - - - - - - - - --- - - -- --
     " इस अवसर पर जनता द्वारा भेजे गए भावी विधायक पद के दावेदारों से " जन -संसद " कार्यक्रम में कई करारे प्रश्न भी पूछे गए !! जिनका बाखूबी से इन नेताओं ने जवाब भी दिया !! कुछ नेता इस प्रोग्राम में पंहुच नहीं पाए !!
        मंच सञ्चालन श्री तुलसीराम शर्मा, श्री विष्णु शर्मा एडवोकेट एवं श्री के.के. खास्पुरिया जी ने खूबसूरती से किया!!

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...