Saturday, February 1, 2014

" साभार - अमर उजाला " - मोदी जी की पत्नी अब क्यों और किसके कहने पर बोल रही हैं ????

17 बरस की थी, जब मोदी से शादी हुई.. मोदी और मेरी कभी लड़ाई नहीं हुई..
                             जिस शख्स को वह अपना ‘पति’ कहती हैं, वह भाजपा की ओर से पीएम पद के दावेदार हैं और इस साल ‌राजनीति का प्रमुख चेहरा बनकर उभरे हैं. लेकिन 62 वर्षीय रिटायर्ड स्कूल टीचर जशोदाबेन राजनीति की उठापटक से कोसों दूर सन्नाटे में जिंदगी बसर कर रही हैं.
फाइल फोटो
फाइल फोटो
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से जब उनकी शादी हुई, तो वह 17 बरस की थीं और तीन साल के बाद दोनों अलग हो गए. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जशोदाबेन की मासिक पेंशन 14 हजार रुपए हैं और ज्यादातर वक्‍त अपने भाई के साथ रहती हैं.
उनका अधिकतर समय पूजा-पाठ में गुजरता है. अपने रिश्तेदारों से मिलने अहमदाबाद पहुंची जशोदाबेन कई साल बाद मीडिया को दुर्लभ इंटरव्यू देने के लिए राजी हुई, लेकिन तस्वीर खिंचवाने से इनकार कर दिया. मोदी के पीएम उम्मीदवार बनने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में उन्होंने क्या-क्या कहा?
सवालः आपकी शादी को कितने साल गुजर गए और उस रिश्ते की क्‍या स्थिति है?
जशोदाबेनः जिस वक्‍त शादी हुई, मेरी उम्र 17 बरस थी…मैं जब उनके घर गई, तो पढ़ाई छोड़ चुकी थी, लेकिन मुझे याद है कि वो कहा करते थे कि मुझे आगे भी पढ़ना चाहिए. वह मुझसे ज्यादातर वक्‍त पढ़ाई पूरी करने पर बात करते ‌थे. शुरुआत में वह मुझसे बात करने में दिलचस्पी दिखाते थे और रसोई के कामकाज में भी दखल देते थे.
सवालः क्या आपको इस रिश्ते का बोझ महसूस होता है, खास तौर से तब जब मी‌डिया आपके रिश्ते के बारे में सवाल करता है? क्या आपको लो-प्रोफाइल रहने के लिए हिदायत दी गई है?
जशोदाबेनः हम कभी एक-दूसरे के संपर्क में नहीं रहे और हम जब अलग हुए थे, तब भी सब कुछ ठीक था, क्योंकि हमारे बीच कभी लड़ाई नहीं हुई. मैं वो बातें नहीं बनाऊंगी, जो सच नहीं हैं. तीन साल में हम शायद तीन महीने ही साथ थे. अलग होने से लेकर आज तक, हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई.
‘मैं जानती हूं वो एक दिन पीएम बनेंगे’
सवालः क्या आपको नरेंद्र मोदी के बारे में खबर रहती है?
जशोदाबेनः जी हां, मुझे जब भी कुछ मिलता है, मैं जरूर पढ़ती हूं. मैं अखबारों में छपने वाले सभी लेख पढ़ती हूं और टेलीविजन पर खबरें भी देखती हूं. मुझे उनके बारे में पढ़ना अच्छा लगता है.
सवालः अगर वह देश का अगला प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली जाते हैं और आपको बुलाते हैं, तो क्या आप उनके पास जाएंगी? क्या आप उनसे मुलाकात की कोशिश करेंगी?
जशोदाबेनः मैं उनसे कभी मिलने नहीं गई और हम कभी संपर्क में नहीं रहे. मेरा ऐसा मानना है कि वह मुझे कभी नहीं बुलाएंगे. मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मैं उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती. मैं सिर्फ प्रार्थना करती हूं कि वह आगे बढ़ें. मैं जानती हूं कि वह एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे!
‘आरएसएस शाखाओं में गुजारते थे वक्त’
सवालः क्या उन्होंने कभी आपसे कहा कि वह आपको छोड़ रहे हैं या शादी का रिश्ता खत्‍म कर रहे हैं?
जशोदाबेनः उन्होंने एक बार कहा था, “मुझे देश भर में घूमना है और जहां मेरा मन करेगा, मैं वहां चला जाऊंगा, तुम मेरे पीछे आकर क्या करोगी?” जब मैं उनके परिवार के साथ रहने के लिए वाडनगर आई, तो उन्होंने मुझसे कहा, “अभी तुम्हारी उम्र ज्यादा नहीं है, फिर तुम अपने ससुराल में रहने के लिए क्यों आ गईं? तुम्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.” अलग होने का फैसला मेरा था और हमारे बीच कभी कोई टकराव नहीं हुआ.
वो मुझसे आरएसएस या किसी और राजनीतिक विचारधारा की बात कभी नहीं करते थे. जब उन्होंने मुझे बताया कि वह मनमुताबिक देश भर में घूमना चाहते हैं, तो मैंने कहा कि मैं भी उनके साथ आना चाहूंगी. हालांकि, कई मौकों पर जब मैं अपने ससुराल गई, तो वह वहां नहीं होते थे और उन्होंने वहां आना भी छोड़ दिया. वह काफी वक्‍त आरएसएस शाखाओं में गुजारा करते थे. इसलिए मैंने एक वक्‍त के बाद वहां जाना छोड़ दिया और अपने पिता के घर लौट गई.
‘मैं अब भी मोदी की पत्नी हूं’
सवालः क्या आप अब भी कानूनी रूप से मोदी की पत्नी हैं?
जशोदाबेनः जब कभी लोग उनका नाम लेते हैं, मेरा जिक्र कहीं न कहीं जरूर आता है, भले बैकग्राउंड में आए. क्या आप मुझसे इतनी दूर मुझे तलाश करते हुए, इंटरव्यू लेने यहां तक नहीं आए हैं? अगर मैं उनकी पत्‍नी न होती, तो क्या आप मुझसे बात करने यहां आते?
सवालः क्या आपको इस बात का बुरा नहीं लगता ‌कि मोदी ने इतने साल में आपको पत्‍नी का दर्जा नहीं दिया?
जशोदाबेनः नहीं, मुझे जरा बुरा नहीं लगता क्योंक‌ि मैं जानती हूं कि वह ऐसा किस्मत और बुरे वक्‍त की वजह से कर रहे हैं. इन हालात में उन्हें इस तरह की बातें कहनी पड़ती हैं और झूठ भी बोलना पड़ता है. मैं अपने हालात को भी बुरा नहीं मानती, क्योंकि एक तरह से मेरी किस्मत में भी सुधार आया है.
‘दोबारा शादी करने का ख्याल नहीं आया’
सवालः आपने दोबारा शादी क्यों नहीं की?
जशोदाबेनः इस अनुभव के बाद मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा शादी करना चाहती थी. मेरा दिल ही नहीं था.
सवालः जब आप अपने माता-पिता के घर लौट आईं, तो खुद को कैसे संभाला?
जशोदाबेनः मेरे सास-ससुर अच्छा व्यवहार करते थे, लेकिन शादी के बारे में कभी बात नहीं करते थे. मेरे पिता ने मेरी पढ़ाई के लिए फीस चुकाई और उसे जारी रखने के लिए मेरे भाइयों की तरफ से भी आर्थिक मदद मिली. जब मैं दो साल की थी, तो अपनी मां को खो दिया था. और जब मैंने दोबारा पढ़ाई शुरू की, तो दो साल बाद पिता चल बसे. उस वक्‍त मैं दसवीं क्लास में थी. हालांकि, जब मैंने पढ़ाई शुरू की, तो मुझे उसमें लुत्फ आने लगा और साल 1974 में मैंने एसएससी की. इसके बाद 1976 में टीचर ट्रेनिंग पूरी हुई और 1978 में मैं टीचर बन गई.
‘पूजा-पाठ में गुजारती हूं अपना सारा वक्‍त’
सवालः रिटायरमेंट के बाद दिन कैसे गुजारती हैं?
जशोदाबेनः मुझे पढ़ाना अच्छा लगता है और मैंने पहली से पांचवी क्लास में अध्यापन किया है. मैं सभी विषय पढ़ाया करती थी. इन दिनों मेरे दिन की शुरुआत सवेरे 4 बजे होती है और अम्बे मां की पूजा से शुरुआत करती हूं. मैं अपना सारा वक्‍त भक्ति में गुजारती हूं.
मैं ज्यादातर वक्‍त अपने बड़े भाई अशोक मोदी के साथ गुजारती हूं, जो उंझा में रहते हैं, लेकिन साथ ही जब मन करता है तो अपने दूसरे भाई के यहां भी चली जाती हूं जो उंझा के करीब ब्राह्वण वाडा में रहते हैं. मुझे लगता है कि जिंदगी में मुझे भाई बहुत ‌अच्छे मिले, जिन्होंने मेरा पूरा ख्याल रखा.
मोदी की पत्‍नी पर पहले भी मच चुका बवाल
नरेंद्र मोदी की पत्नी को लेकर पहले भी कई बार ‌बवाल मच चुका है. उन्होंने एक बार शशि ‌थरूर को निशाना बनाकर सुनंदा पुष्कर पर तंज कसा था, तो कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया था कि मोदी अपनी पत्नी को लेकर चुप्पी क्यों साधे हैं?
इससे पहले भी मीडिया में जशोदाबेन की कहानी और उनसे बातचीत छप चुकी है, लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने इस बारे में अब तक कभी कुछ नहीं कहा. यह गहरा राज है कि जशोदाबेन के बयान के बावजूद वह इस मामले में अपना रुख साफ क्यों नहीं करते.
भाजपा के लिए भी यह संवेदनशील मुद्दा है और लोकसभा चुनावों से ऐन पहले मोदी की पत्‍नी का इंटरव्यू विरोधियों को एक बार फिर हमला बोलने का साधन दे सकता है. देखते हैं सियासी जगत इस इंटरव्यू को किस तरह लेता है.
(अमर उजाला)
                             आपकी क्या राय है हज़ूर......???
ज़रा हमारे ब्लॉग पर आकर अपने अनमोल कॉमेंट्स तो लिखने का कष्ट कीजिये !!
" गूगल+,ब्लॉग , पेज और फेसबुक " के सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार ! !
नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!

जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!

प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is -www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted by PITAMBER DUTT SHARMA

Friday, January 31, 2014

" इस देश का यारो .........!! - क्या कहना "....? ??

प्यारे देश वासियो , ज़रा नहीं ज्यादा आँख में भर लो पानी क्योंकि जो शहीद हुए हैं उनको नहीं पता था कि ये करेंगे काम हमारे हिंदुस्तानी !!
            जी हां मित्रो क्या ज़माना आ गया है पूछा जा रहा है कि सलमान किसके साथ खड़ा हो गया देखो !! देखो - देखो लता जी किसके साथ बैठकर देश भक्ति का गीत गा रहीं हैं !! देखो गांधी जी कि बात कौन लोग कर रहे हैं ??? आदि आदि ऐसे वाक्य आपको अक्सर सुनायी पड़ते होंगे ! आप भी सोचते होंगे कि देश पूछना चाहता है कि हे नेताओ देश कि भावी पीढ़ी हेतु आपने भविष्य कि क्या योजनाएं बनायीं है , कैसी शिक्षा पद्धिति बनायीं है , देश वासियों को सुरक्षित रखनें हेतु तुम्हारी क्या योजनाएं हैं तो सब एक दुसरे को गरियाने लगते हैं ! या फिर एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगते हैं !! पत्रकार लोग अपनी सुविधानुसार कभी पत्रकारिता और कभी दुकानदारी कर लेते हैं !!


            जिस प्रकार कि इस देश में शिक्षा नीति चल रही है उससे देश के 50 %प्रतिशत युवा आने वाले नौकरी पाने जितना योग्य ही नहीं बन पाएंगे !! आज कि व्यापर नीति अगर ऐसे ही रही तो विदेशी ही व्यपार करेंगे हम उनके नौकर ही बन पाएंगे !! कृषि नीति भी हमारे सामने है किसी भी फसल को उगने से लेकर बेचने तक ये सरकार संभाल ही  नहीं पा रही !!
               किसी भी वस्तु के मोल पर आज कोई अंकुश नहीं है 2 /- वाली वस्तु चाहे कोई 200 /- में बेच दे तो कोई पूछने वाला नहीं है !! कौन कैसे लूट रहा है सरकार का कोई आदमी आपको पूछने नहीं आएगा , हाँ ये सलाह देने कोई ना कोई अवश्य आ जायेगा कि यारो आप भी लूटो और दूसरों को भी लूटने दो !! जय श्री राम !!
                 किसी का राम नाम सत्य होता है तो होने दो !!
                   देश की  " ज्वलन्त - समस्याओं " को ढूंढ कर उनसे निज़ात पाने का इलाज़ बताने कि बजाय ये पत्रकार लोग व्यपारी कम दलाल बन गये हैं !! सब अपने को महबूरी में बना हुआ चोर बताकर दुसरे को दोषी बता रहे है ससुरे कहीं के !!   
             अब समाचार आ रहे हैं कि मोदी जी बेईमान शरद पवार से मुलाकात कर चुके हैं तो बाद में मोदी जी भी अटल जी कि तरह एक मजबूर प्रधानमंत्री ही साबित होंगे अगर इन्ही लोगों के साथ मिलकर अपनी सरकार बनायी तो वोही हाल होगा जो अटल सरकार का होगा !! सो भारत कि जनता होशियार केवल भाजपा को अपना वोट देकर केवल मोदी जी के हाथ इस देश कि बागडोर सोम्पने का काम करें !!
                       
आपकी क्या राय है हज़ूर......???

ज़रा हमारे ब्लॉग पर आकर अपने अनमोल कॉमेंट्स तो लिखने का कष्ट कीजिये !!
" गूगल+,ब्लॉग , पेज और फेसबुक " के सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार ! !
नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!

जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!

प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is -www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted by PITAMBER DUTT SHARMA

Tuesday, January 28, 2014

" हम नौकरों को भी अब नौकर चाहियें " .....???

आजकल अच्छे नौकर मिलते ही कहाँ हैं ? ( साभार - श्री आनंद जी शर्मा )

                            गोरे मालिकों के जाते वक़्त मुल्क के लोग मालिक बन गये |

हर एक मालिक को नौकर की जरूरत होती ही है - वरना वो मालिक किस बात का ?

गोरे मालिकों के दो मक्कार झांसेबाज़ दलालों ने अपने मालिकों के जाने के पहले से ही मुल्क में खुद की और अपनी आने वाली कई पुश्तों की रोजी रोटी का इंतजाम शुरू कर दिया था |

गोरे मालिकों के जाते ही मुल्क के मालिकों को जब नौकर की दरकार पड़ी तो वे दो नौकर हाजिर थे |

मुल्क ने बिना समझे कि ये ही दोनों पुराने गोरे मालिकों के जी-हजूरिये थे - उन्हे नौकरी पर रख लिया |


हजारों बरसों से गैर-मुल्की लुटेरों से लूटे जाने के बावजूद मुल्क में कभी भी दौलत की कमी नहीं थी - सो नयी नयी आज़ादी मिलते ही मुल्क के बाशिंदे मौज-मस्ती और जश्नों में मशगूल हो गये और मुल्क को संभालने का काम नौकरों के जिम्मे कर दिया |

अंधा का चाहे - दो आँखें - बस फ़िर क्या था - मक्कार नौकरों को मुँह-माँगी मुराद मिल गयी |

नौकरों ने अपने ही जैसे बेईमान - मक्कार - जालसाज़ - धोखेबाज़ - फ़रेबी - दगाबाज़ - वतन-फ़रोश लोगों को चुन चुन कर बड़े ओहदों पर तैनात कर एक मज़बूत गिरोह तैयार कर लिया और उन्होने ने भी अपने गिरोह को और मज़बूत करने के लिये खुद के जैसे गुर्गे - कारिंदे - कारकून छोटे छोटे ओहदों पर भर्ती कर के मुल्क पर पूरी तरह से क़ाबिज़ हो गये |

गोरे मालिकों की हुकूमत के दौर में ख़बर-नवीस ईमानदार और वतन-परस्त हुआ करते थे - इसलिए इन नौकरों ने अपनी हुकूमत बरकरार रखने के लिये सबसे पहले इन पुराने ख़बर-नवीसों को मुँह-माँगी दौलत दे कर उनके अख़बार खरीद लिये और फ़िर उन अखबारों में ईमानदारों की जगह अपने ज़र-खरीद गुलामों को तैनात कर दिया |

मुल्क के मालिक लोग - मुल्क का काम चलाने के लिये - अपने नौकरों को बाज़ार से खरीद-फ़रोख्त के लिये जो पैसे दे कर भेजते थे - उसमें से ये बेईमान नौकर एक बहुत बड़े हिस्से का गबन कर लेते थे |

मसलन - बाज़ार से कोई चीज़ लाने के लिये 1 रुपया दिया हो तो 10 पैसे की चीज़ ला कर - 90 पैसे बीच में ही गबन कर लेते थे |

एक बार तो नौकर ने बड़ी बेशर्मी से यह बात कबूल भी कर ली कि वे हर 1 रुपए में से 90 पैसों का गबन करते आ रहे हैं - लेकिन मुल्क की जनता को मौज मस्ती से फुरसत ही कहाँ जो इस बात पर गौर करती |

इससे नौकरों के गिरोह के सरगना का हौंसला एकदम बुलंदियों को छूने लगा |

नौकरों ने अपने मालिकों पर एहसान जताने की गरज़ से ऐलान-ए-आम किया कि उनका गिरोह मुल्क के लोगों को दो वक़्त की रोटी खाने का हक़ दे रहा है और उनके इस ऐहसान के बदले दुबारा नौकरों के गिरोह के सरगना को हुकूमत पर क़ाबिज़ रहने के फ़रमान पर चुपचाप दस्तख़त कर दे |

मुल्क के मालिक भी बेचारा क्या करें -
आजकल ईमानदार नौकर मिलते कहाँ हैं - कहाँ ढूँढने जाएँ -
एक नमो नाम के नये नौकर ने अर्ज़ी तो दे रक्खी है लेकिन अख़बार-नवीस उसके खिलाफ़ लामबंद हुए पड़े हैं जैसे मुल्क में दूसरा और कोई काम या ख़बर ही न हो -
ऐसे में भला कौन मौज मस्ती छोड़ कर नये नौकर का कामकाज देखे - पुराने नौकर से ही काम चला लेंगे -
पुराने नौकर ने पहले मुल्क के मालिकों को पढ़ाई-लिखाई का हक़ दिया था - हाँ ये बात ज़ुदा है कि पढ़ाई-लिखाई करने की इमारतों की जगह ख़स्ता-हाल टूटी फूटी हालत में मकान के नाम पर शर्म जैसा कुछ होता है जहाँ बच्चे पढ़ते कम हैं - बीमार ज्यादा होते हैं
पुराने नौकर ने मुल्क के मालिकों को नौकरों के गिरोह के कारनामों को जानने का हक़ दिया था - हाँ ये बात ज़ुदा है कि गबन के कारनामे जानने के बाद - गुनाह साबित होने पर भी नौकर बरी हो जाते हैं -
पुराना नौकर पिछले 66 बरसों से लूट रहा है तो क्या हुआ - दो वक़्त की रोटी देने का हक़ तो दे रहा है ना -
मुल्क के मालिकों को बस दो वक़्त की रोटी से मतलब है - और वे दो रोटियाँ खाने का हक़ तो पुराना नौकर दे रहा है ना - और क्या चाहिये
फ़िर क्यूँ नये नौकर की सुनें - क्यों उसकी आजमाइश करें -
क्यूँ वक़्त ज़ाया करें और अपनी मौज-मस्ती में खुद ही खलल डालें ?

आखिर आजकल अच्छे नौकर मिलते ही कहाँ हैं ?


                        
आपकी क्या राय है हज़ूर......???

ज़रा हमारे ब्लॉग पर आकर अपने अनमोल कॉमेंट्स तो लिखने का कष्ट कीजिये !!
" गूगल+,ब्लॉग , पेज और फेसबुक " के सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार ! !
नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!

जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!

प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is -www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted by PITAMBER DUTT SHARMA

Saturday, January 25, 2014

" क्या मैं - आज़ाद - हूँ ,क्या आप आज़ाद हैं "? ?

" आज़ाद होने का सपना " लिए जीवन व्यतीत करने
वाले सभी मित्रों को मेरा हार्दिक नमस्कार !!

मेरे ज़हन में तो आज भी ये प्रश्न कोंध रहे हैं कि क्या

हम वास्तव में आज़ाद हैं ??
          
क्या हम किसी देश द्रोही को सज़ा दे सकते हैं ??

क्या हम किसी अच्छे आदमी को किसी पद पर

विराजमान कर सकते हैं ??

क्या हम किसी बुरे आदमी को उसके पद से हटा

सकते हैं ???



क्या हम अपने देश के संविधान को सम्पूर्ण रूप से

बदल सकते हैं ??

हमें क्यों अपने जीवन के 30 अमूल्य वर्ष बेकार

पढ़ाई में खराब करने पड़ते हैं ???

क्यों हमें फिर अगले 10 वर्ष कोई नौकरी पाने में

खराब करने पड़ते हैं ???

अगर 75o के लगभग कोई उचक्के हमारी संसद

में सांसद बनकर आ जाएँ तो क्या वो अपनी

मनमर्जी चलाएंगे ???

सभी प्रकार की व्यवस्थाओं में आधारभूत

बदलाव होना चाहिए !!

सभी राजनितिक दल ये जानते हुए भी क्यों नहीं

करना चाहते ???

क्या केवल तानाशाही ही एकमात्र इलाज बचा है ?

बताइये - बताइये - बताइये !!!!
    


                          चुप मत बैठिये !!

                                                                                                                                                                                                                                                                                                                   आपकी क्या राय है हज़ूर......???

ज़रा हमारे ब्लॉग पर आकर अपने अनमोल कॉमेंट्स तो लिखने का कष्ट कीजिये !!
" गूगल+,ब्लॉग , पेज और फेसबुक " के सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार ! !
नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!

जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!

प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is -www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted by PITAMBER DUTT SHARMA

Tuesday, January 21, 2014

"आप" नहीं जी हम हैं - "धोबी के कुत्ते , ना घर के -ना घाट के " - आम जनता !!

भारत पर मुगल राज कर पाये क्योंकि हम कमज़ोर थे , हमने उनके साथ रहने लायक अपने आपको ढाल लिया कुछ कमज़ोर जातियाँ तो ऐसी मुस्लिम बनीं कि आज उन जैसा कोई कट्टर मुसलमान नहीं है, ऐसा उनका मानना है ! 
          फिर आये अंग्रेज़, हमने उनको ,उनके रहन-सहन,उनके रीती-रिवाज़ों और उनकी ज्यादतियों को भी झेला ! फिर कुछ भारतीय भी अँगरेज़ बन गए धर्म से भी और आचरण से भी ! ये बदलाव अमीर लोगों में आया क्योंकि गरीब तो उन्हें पसन्द ही नहीं थे ! 
        मुगलों का शासन चला गया और अँगरेज़ भी देश छोड़ गये लेकिन जाते-जाते वो हम भारतियों में ऐसे "कीटाणु" पैदा कर गये कि आज तक लगभग सभी भारतीय ,रहन-सहन ,खान-पान , बोल-चाल और धर्म-कर्म से अँगरेज़ बनना चाहता है क्योंकि हमारे दिमाग में ये पूरी तरह से बिठा दिया गया है कि अगर हम अँगरेज़ नहीं बने तो हमारा ये जीवन "व्यर्थ" है !

            बस इसी "चक्कर " में हम फंसकर "घनचक्कर" बनते आ रहे हैं ! क्योंकि अंग्रेज़ तो चले गये लेकिन उनके "बीज"यंही बचे रह गये ,जो उनके नौकरों की  तरह काम करके तरह-तरह के घोटाले करते हैं !ये वो ही करते हैं जो उन्हें विदेशों से आदेश प्राप्त होते हैं !! 
           आज भारत का मंत्रीमण्डल विदेशी ताकतें ही बनाती हैं और चलाती हैं !!कौन कब समाजसेवा करते-करते या सच्चा आंदोलन करते करते कब पलटी खा जाए कुछ कहा नहीं जा सकता !! इसी लिए मैंने अपने पूर्व के लेखों में भी ये लिखा था कि चाहे मैं भाजपा का कार्यकर्त्ता हूँ लेकिन मैं फिर भी ये चाहता हूँ कि "आप"पार्टी से लोगों का विश्वास ख़तम ना हो , क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो लोक तंत्र की व्यवस्था को इतना बड़ा आघात पंहुचेगा कि फिर कोई सच्चा आंदोलन होगा भी तो देश की जनता उस पर विश्वास नहीं कर पायेगी और उस सच्चे आंदोलन को समर्थन नहीं मिलेगा और बुरा शासक दल अपनी मनमानी करेगा !! फिर इस देश में "खूनी-क्रान्ति" ही एक मात्र समस्या का हल रह जायेगी , जो हमारी अगली पीढ़ियों हेतु भरी नुक्सान दायक होगा !! इसलिए भारत की  जनता को " होशियार-खबरदार" रहने की आवश्यकता है !! 
        हम तो यही कह सकते हैं जो सनातन धर्म कहता है - धर्म की जय हो ! अधर्म का नाश हो !! प्राणियों में सद्भावना हो !!! विश्व का कल्याण हो !! बोलिये हर-हर-हर महादेव !!!
                आपकी क्या राय है हज़ूर......???
ज़रा हमारे ब्लॉग पर आकर अपने अनमोल कॉमेंट्स तो लिखने का कष्ट कीजिये !!
" गूगल+,ब्लॉग , पेज और फेसबुक " के सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार ! !
नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!

जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!

प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is -www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted by PITAMBER DUTT SHARMA

"सुन्दर रचनाएँ पढ़िए नहीं देखिये हज़ूर " कार्टूनिस्टों की कलम से जो बनायीं गयीं हैं !!










             आपकी क्या राय है हज़ूर......???
ज़रा हमारे ब्लॉग पर आकर अपने अनमोल कॉमेंट्स तो लिखने का कष्ट कीजिये !!
" गूगल+,ब्लॉग , पेज और फेसबुक " के सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार ! !
नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!

जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!

प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is -www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted by PITAMBER DUTT SHARMA

Monday, January 20, 2014

नेताओं हेतु काम के घण्टे तय होने चाहिए !!

नेताओं हेतु कानूनी रूप से कोई आचार-संहिता नहीं बनी है क्यों?? यही एक ऐसा प्राणी है जो पिछले 65 वर्षों से अपनी मर्ज़ी से हर काम करता नज़र आ रहा है , सिर्फ नैतिकता का एकमात्र "हथौड़ा" है जो बड़ी मजबूरी में ही प्रयोग किया जाता है !!
                       जब ये प्राणी सत्ता में होता है तब तो ये और भी ज्यादा "मूडी" हो जाता है !! सरकारी अफसर और जनता इसके पीछे-पीछे अपनी "फाइलें" लेकर घूमते रहते हैं ,कि हज़ूर ज़रा "नज़रे-इनायत" तो कीजिये !!
             लेकिन नेता जी अपने चमचों में ही मस्त रहते हैं ! विधायक सांसदों के बस में हो तो ये विधान सभा और संसद के अधिवेशन करवाने ही बंद करदेवें !! 
         दिल्ली में "आप"की सरकार बन तो गयी है लेकिन काम करने की बजाये नोटंकी करने में ज्यादा रूचि दिखा रही है ! मोदी जी के कार्यकर्त्ता उन्हें जितने में जी जान लगा देंगे , लेकिन सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं का ध्यान और आम जनता का ध्यान कैसे रख्खा जाएगा इस मुद्दे पर कोई भाजपाई नेता बोलता सुनायी नहीं पड़ता !! 
                पिछली बार सरकार तो अटल जी कि बनी थी लेकिन सरकारी पद और सहूलतें कॉंग्रेस्सियों को ज्यादा मिलीं थीं !! ऐसा ही कई राज्यों में आज भी देखने को मिल जाता है !! जितने के बाद एक ख़ास किस्म कार्यकर्ता मंत्रियों को घेर लेते हैं जो पार्टी का काम करते वक्त नज़र नहीं आते !!
              भाजपा को इस और भी अभी से ध्यान देना चाहिए और इस समस्या के निदान हेतु केंद्रीय नेतृत्व की और से कुछ घोषणाएं भी होनी चाहियें तभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा !! 
          अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्यकर्ताओं के मन में ये बात बैठ जायेगी कि उसे तो केवल भाषण ही सुनना है बस उसका और कोई काम नहीं है !!

        राजनितिक दलों को भी सीमाओं में बांधा जाना चाहिए !! चंदे का हिसाब भी कार्यकर्त्ता को मिलना चाहिए !!
           जिस राजनितिक दल के प्रदर्शन के समय देश की संपत्ति का जितना नुक्सान हो उसे उसी पार्टी से वसूला जाना चाहिए !देश के सभी स्तम्भों को जवाबदेह बनाया जाना अति आवश्यक है !!
                             आपकी क्या राय है हज़ूर......???
ज़रा हमारे ब्लॉग पर आकर अपने अनमोल कॉमेंट्स तो लिखने का कष्ट कीजिये !!
" गूगल+,ब्लॉग , पेज और फेसबुक " के सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार ! !
नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!

जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!

प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is -www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted by PITAMBER DUTT SHARMA

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...