Friday, May 9, 2014

" विचार - शून्य " कर दिया , राजनीतिज्ञों ने !!" बँजर " दिमाग लिए भटक रहे हैं - " हम-लोग " !!- पीताम्बर दत्त शर्मा ( राजनितिक - विश्लेषक - समीक्षक )

                 कई बरस पहले भारत के " दूरदर्शन " पर एक नाटक आया करता था ," हम-लोग " जिसे मशहूर अभिनेता श्री अशोक कुमार जी सूत्रधार के रुप में पेश किया करते थे ! वो हर शुरुआत और अंत में नाटक के नाम को इस ख़ूबी के साथ अपनी टिप्पणी के साथ जोड़ा करते थे कि आनन्द आ जाता था !! उसके किरदार भी जीवन के अलग़-अलग रंग दिखाती नज़र आते थे जिनको देखने पर ऐसा आभास होता था क़ि हमारी ही दशा बताई जाए रही है !! उस में एक किरदार श्री पुरी जी ने निभाया था ! उसमे वो देश के हालात से " विचार-शून्य " हुए एक युवा की दशा घर में और बाहर क्या होती है , उसे अपनी अदाकारी से दिखाने - समझाने में बहुत कामयाब हुए थे !! 
                          लगभग वैसा ही हाल आजकल हमारा  हो गया है और हम " बंज़र " सा दिमाग लिए इधर-उधर भटक रहे हैं !! 45 दिन लम्बे चुनाव कार्यक्रम में टीवी - अख़बारों के समाचार देख-पढ़ कर , नेताओं-बुद्धिजीवियों-एंकरों और विशेषज्ञों की ऊलजलूल बातें सुन कर झन्नाये हुऐ से घूम रहे थे कि कल रात ABP चेनेल के एक कार्यक्रम घोषणापत्र में पधारे हुए शरद यादव जी से एक पत्रकार ने ऐसा प्रश्न पूछ लिया कि जिसे सुनकर हम भी सुन्न हों गये , और शरद जी का जवाब सुनकर तो हम कौमा में चल गए !!


                  पुछा ये गया कि अगर मोदी जी प्रधानमंत्री नही बान पाये तो क्या होगा ?? शरद जी बोले होना क्या है ?? एक तूफ़ान सा आएगा !! और जिस प्रकार से तूफ़ान आनेपर किसी पेङ पर सभी " साँप - बिच्छु " चढ़ जाते हैं अपनी जान बचने हेतु उसी तरह सब छोटे-बड़े दल मुझे अपना समर्थन दे  देंगे और देख लेना मैं भी अगला प्रधानमंत्री बन सकता हूँ !!
               बस जी तभी से हम झन्नाये - भन्नाए से घूम रहे हैं !! ये सोच-सोच कर हमारा दिमाग फटा जा रहा है कि कोई मेरा और मनमोहन सिंह जी का नाम कोई क्यों नहीं लेता ?? क्या हमारी " डिग्रियां " फेल हो गईं ??? 12 मई के बाद ये राजनेता गिरगिटों को भी पीछे छोड़ देँगे !! और आज तो हम " झन्नाये-भन्नाए " हुए डोल रहे हैं आगे भारत की जनता बावली सी बणी डोलेगी !!
                               मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !! 
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
प्रिय मित्रो , 
सादर नमस्कार !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका क्या कहना है साथियो !! अपने विचारों से तो हमें भी अवगत करवाओ !! ज़रा खुलकर बताने का कष्ट करें !! नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

" कलयुग में होता तो ये है कि जो दिन ,बीत गया वो अच्छा था , लेकिन कहा ये जा रहा है क़ि अच्छे दिन आने वाले हैं " !! खुदा - खैर करे !! आमीन !!- पीताम्बर दत्त शर्मा ( राजनितिक - विश्लेषक -समीक्षक )

भारत का मालिक ऊपर वाला ही है !! मुझे एक पुराना चुटकुला याद आ गया तो आपको बता ही  हूँ ! बरसों पहले एक अंग्रेज़ आया था भरत में , उस्ने बहुत समय तक भारत में रिसर्च किया तो वो नास्तिक से आस्तिक हो गया ! किसी ने पुछा कि आप में ये इतना बङा बदलाव कैसे आया ?? तो वो अंग्रेज़ बोला कि मैंने लम्बी पड़ताल की बाद ये नतीजा निकाला है कि भारत के लोग 100 में से 99 बेईमान हैं तो भी ये तरक्की करता जा रहा है ! तो भगवान तो है ना इस दुनीया मे !!
                    उधर भारत के वर्तमान महान क्रान्ति कारी श्री मान  केज़रीवाल जी ने भी कल ही फ़र्माया है कि बदलाव अवश्य होगा और ये जौ कुछ भी भारत में हो रहा है इन दिनों उसमे " प्रकृति " यानी परमात्मा का भी हाथ है !! वो भी कह रहे हैं कि मैं हॉल ही मे नास्तिक से आस्तिक हों गया हूँ !!
                   इधर राजनीती के " सलमान-आमिर -सैफ " यानि सभी खान श्री नरेंदर मोदी जी ने कहा कि " सरदार मनमोहन सिंह जी ने भविष्यवाणी की है कि अच्छे दिन आने वाले हैं " तो मेरा दिल भी मान गया है क़ि सच मे , " अच्छे दिन आने वाले हैं " !! 
                   अब जो ये बात नहीं मानने को तैय्यार हैं वो या तो कोंग्रेसी हैं या उनके संतान स्वरूपी पार्टियाँ !उनकी भी अपनी-अपनी मजबूरियाँ हैं ! ! जी समझते नही हों ऑप  ! !   



                        लेकिन अमेरिका में आज से ही मोदी जी की जीत सपष्ट मानकर 16 मई 2014 वाले दिन को त्यौहार स्वरूप मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं !! दुकानदारों ने इस दिन अपने ग्रहकों हेतु मुफ़्त  उपहार देने की घोषणा भी कर दी है !! भारत में भी खुशियाँ  - " छप्पर-फ़ाड़ कर " बरसेंगी जी !! सबको शुभकामनाएं !! भारत - माता - की - -  जय हो !!!!!    
                          मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !! 
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
प्रिय मित्रो , 
सादर नमस्कार !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका क्या कहना है साथियो !! अपने विचारों से तो हमें भी अवगत करवाओ !! ज़रा खुलकर बताने का कष्ट करें !! नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Wednesday, May 7, 2014

" मुलायम की बिसात पर क्या राहुल ओर क्या मोदी " ???? ( साभार - श्री पुण्य प्रसन्न वाजपेयी जी )


           नेताजी से ज्यादा यूपी की राजनीति कोई नहीं समझता। और सियासत की जो बिसात खुद को पूर्वाचल में खडा कर नेताजी ने बनायी है, उसे गुजरात से आये अमित शाह क्या समझे और पुराने खिलाड़ी राजनाथ क्या जाने। हां, कल्याण सिंह जरुर नेताजी की बिसात को समझ रहे है इसलिये सबसे पहले उन्होंने ही खतरे की घंटी बजायी है, जिसके बाद अमित शाह से लेकर नरेन्द्र मोदी तक को चुनाव आयोग पर निशाना साधना पड़ा है। इलाहबाद से अमेठी और आंबेडकरनगर से बनारस तक कही भी यूपी की सियासी जमीन सूंघकर सियासत करने के सवाल पर ना सिर्फ समाजवादी पार्टी के छुटभय्या नेता हो या बीजेपी के पढे-लिखे स्वयंसेवक सभी बात बात में मुलायम की राजनीत को ही डी-कोड करने में ही लगे है। समूचे पूर्वाचंल की हवा में नरेन्द्र मोदी घुले हुये जरुर है लेकिन जिन्होंने नेताजी पर दांव लगा रखा है अगर उनकी माने तो मुलायम ने बहुत सोच कर आजमगढ में कदम रखा है, जो अपना दल मुज्जफरनगर दंगों के साये में मुलायम सिंह यादव को आजमगढ में घेरने को तैयार है उसके भीतर भी सवाल एक ही है कि मुस्लिमों के बीच नेताजी ने खुद को खडा कर आखिरी दांव खेला है या फिर यूपी की राजनीति के जरीये दिल्ली की सत्ता को साधने की चौसर बिछायी है। अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ मुलायम ने ताल ठोंककर सपा का कोई उम्मीदवार मैदान में नही उतारा।

                 लेकिन राहुल जीते या हारे इसका पांसा नेताजी के हाथ में है। बनारस में मोदी के खिलाफ कांग्रेसी अजय राज को समर्थन देने वाले मुख्तार अंसारी के पीछे नेताजी की ही बिसात है, जो मोदी के लिये बनारस में मुश्किल खड़ा कर रही है। तो क्या बनारस की चौसर का पांसा भी नेताजी ने अपने पास रखा है। यह सवाल अब केजरीवाल के बदलते सुर के साथ बनारस की गलियों में भी छाने लगा है। क्योंकि केजरीवाल कल तक कह रहे थे अमेठी और बनारस में राहुल और मोदी हार जाये तो बीजेपी और कांग्रेस पार्टी टूट जायेगी इतिहास बदल जायेगा। वहीं पूर्वाचल में वोटिंग शुरु होने से एन पहले अब केजरीवाल बनारस के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और नुक्कड सभाओं में कहने लगे है कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार तो जा ही रही है, बीजेपी की सरकार भी नहीं बन रही। लेकिन दिल्ली की सत्ता को संभालेगा यूपी से चुनाव जीतने वाला ही। तो सवाल सीधे है । क्या अमेठी और बनारस के जिस पांसे को मुलायम सिंह हाथ में लिये आजमगढ़ पहुंचे हैं, वह राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी के लिये गले की फांस बनने वाली है। क्योंकि अमेठी की राजनीति अगर लोकसभा में गांधी परिवार पर ही टिकी है तो उसके पीछे मुलायम का कंधा है। राहुल गांधी को 2009 में कुल पडे 646642 वोट में से 464195 वोट मिले थे। यानी करीब 72 फिसदी वोट राहुल गांधी को मिले थे।                लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में अमेठी की पांचो विधानसभा सीट [ तिलोई,सालोन,जगदीशपुर,गौरीगंज, अमेठी] के वोट को देखे तो कांग्रेस को 259459 वोट और सपा को 281192 वोट मिले थे। यानी राहुल को कोई हरा ही नहीं सकता है जबतक नेताजी ना चाहे। वही 2012 में बनारस लोकसभा के तहत आने वाली विधानसभा सीटों को देखे तो सपा को 182931 वोट मिले थे। यानी जो लडाई 2009 में मुरली मनोहर जोशी और मुख्तार अंसारी ने लड़ी, उसमें जोशी को 203122 वोट मिले थे तो अंसारी को 185911 वोट मिले थे। यानी इस बार मोदी के सामने अजय राय खड़े जरुर है लेकिन जीतगा कौन इसकी कुंजी मुलायम के हाथ में है। हालांकि मुलायम ने अपने मंत्री चौरसिया को चुनाव मैदान में उतारा है। लेकिन अब मुलायम का गणित सीधा हो चला है कि अगर मोदी का नाम हवा में गूंज रहा है तो जमीन पर डर से मुस्लिम वोट बैंक हर उस जातिय समीकरण के साथ आ खड़ा हो चुका है जो बीजेपी को हरा दें । मौजूदा वक्त में पूर्वाचल की 33 सीटो में से बीजेपी के पास सिर्फ 4 सीट है। जिसमें आजमगढ़ भी है। जहां मुलायम खुद चुनाव लड रहे है। और मुलायम पूर्वाचल की अपनी हर सभा दो ही सवाल हवा में उछाल रहे है पहला मोदी को बीपी के लोग ही पीएम बनने नहीं देंगे। और दूसरा जब बीजेपी के भीतर खटपट है कि अपने बूते बीजेपी सत्ता में आ नहीं सकती तो फिऱ दिल्ली में बिना मुलायम कौन सत्ता में बैठ सकता है। संकेत बहुत साफ है कि यूपी में राहुल और मोदी तक की हार जीत अगर मुलायम के वोट बैक के हाथ में है तो फिर 16 मई के बाद मुलायम के अलावे और कौन बचेगा जिसका कद दिल्ली की राजनीति में फिट बैठता हो। और मुलायम की इसी राजनीति के संकेत पहली बार खुले तौर पर बनारस में केजरीवाल तक भी पहुंचे है कि अगर बनारस और अमेठी यासी वोट बैंक की तिकड़म में फंसा हुआ है तो फिर दिल्ली में दस्तक देने को तैयार यूपी में चुनाव लड रहे कद्दावरो की हार के बीच अमेठी या बनारस से "आप" की जीत क्यो संभव नहीं है।
                          असर इसी का है कि कल फैजाबाद में मोदी ने राम बाण छोडा तो आज डुमरियागंज में जाति का सवाल उठाया। यानी जिस बीजेपी या संघ परिवार ने हमेशा मंडल को खारिज किया और कंमडल हाथ में लेकर चलने से कतरायी नहीं उसी मंडल - कंमडल को मोदी ने एक साथ उठाया। दरअसल पूर्वांचल में जातिय समीकरण अगर नहीं टूटा तो बीजेपी की जीत का सपना धरा का धरा रह जा सकता है। क्योंकि मुलायम की राजनीति से घबरायी बीजेपी ने पूर्वाचल को लेकर हर प्रयोग किये है। कैसरगंज में सपा छोडकर आये दबंग ब्रजभूषण को तो गौडा में सपा छोड़कर आये कीर्तिवर्धन को बीजेपी ने टिकट दे दिया। बीएसपी से बर्खास्त ददन मिश्रा को श्रवास्ती से बीजेपी ने टिकट दे दिया और डुमरियागंज में कांग्रेस छोड़कर आये जगदम्बिका पाल के लिये तो मोदी रैली करने भी पहुंच गये । दरअसल, चुनाव के आखरी दौर में बीजेपी इस सच को समझ रही है कि पूर्वाचल में नेताजी चुनाव लड़ भी रहे है और लड़वा भी रहे है। यानी दवा में मोदी जरुर है लेकिन जमीन पर नेताजी की बिसात है। जिसे तोड़ना जरुरी है। वहीं नेताजी की सियासत की माने तो वह मोदी का चक्रव्यू यूपी में तोड़ चुके हैं।



Tuesday, May 6, 2014

" हम जिनको वोट देकर संसद में भेजेंगे , फिर वो , जो करेंगे , और जो हम भुगतेंगे , वो सब हमारे ही कर्मो का फ़ल होगा " !! समझे क्या बबुआ ???

पिछले 10 वर्षों से हर सुबह अखबार पढ कर , दिनभर यारों - दोस्तों से चर्चा कर , पक्षी-विपक्षी नेताओं के भाषण सुनकर , बुद्विजीवियों ओर टीवी एंकरों क़ी बह्स सुनकर ओर अँत में अपनी बुद्धी का प्रयोग करके जो हम सबने अपना " मतदान " कर दिया है या दो-चार दिनों में जो बच गये हैं , वो कर देंगे , तो हमें ये सोचकर शान्ति आ जायगी क़ि हमने लोकतंत्र का एक महत्त्व पूर्ण पड़ाव पर कर लिया है !!
                    अब अगले 5 वर्षों तक हमारा काम ख़त्म !! अब जो कुछ भी होगा या जो कुछ भी करना होगा , वो हमारे माननीय सांसद महोदय करेंगे !! अगर किसी एक राजनितिक दल को स्पष्ट बहुमत मिल गया तो उसका नेता हमारा प्रधानमंत्री होगा , अन्यथा वो ही होगा जो मंजूरे " सेकुलरिज़म " होगा !! क्या पता कैसा " बुत " बने हमारा अगला प्रधानमंत्री ??? लेकिन वो होगा हमारे ही कर्मोँ क्या  " फ़ल " , मीठा हो या कड़वा !! 


                  हमारे राजनेताओं ने पिछले 65 वर्षों में हमारे इर्द-गिर्द ऐसा जाल बन दिया है , जिसकी कई परतें हैं ! पहली पर्त " राजनितिक दल " स्वयं ही हैं ! दूसरी पर्त जाति - धर्म की , तीसरी पर्त इलाका वाद क़ी , चोथी पर्त लालच की और पाँचवीं पर्त बाहुबल की हैं ! हम चाहे-अनचाहे इसके जाल में फंस ही जाते हैं !! यंहा तलक क़ि हमारे द्वारा चुनें हुए सांसद- विधायक भी अपने मन की बात ज्यादातर नहीं क़ह  पातें  हैँ !! अन्ना जी ने भी कहा है कि हमारे संविधान में राजनैतिक दलों का कोई उल्लेख नहीं है !! सब स्वतंत्र चुनाव लड़ें और बाद में प्रधानमंत्री चुनॅ जाएं !!
                     आजकल राजनितिक दलों में कार्यकर्ताओं क्या महत्त्व भी घटता जा रहा है ! धनी और बाहुबली लोग बड़े नेताओं को येण - केन प्रकरेण प्रसन्न करके टिकेट ले आते हैँ और कार्यकर्ताओं को उनकी मर्ज़ी मुताबिक चलने को कह दिया जाता है !एक कार्य करता 18 की उम्र में राजनीती में कदम रखता हैं ओर 50 का होते - होते राजनीती की " तिकड़में समझ पाता है !! कोई तब भी नहीं समझ पाता कि वो संगठन के साथ जुड़ कर चले या नेता का " खच्चर " बने !!
                            तो मित्रो !! देख रहे हैं ना आप इन नेताओँ की सारीं उँची-नीची हरकतें , ओर सुण रहे हैं ना आप इन्के कड़वे-मीठे बयान !! आ जाने दीजिये ज़रा चुनावों के नतीजे , फिर 17 मई 2014 के बाद देखना आप इनका असली रूप , कुत्ते क़ा कॉन गधे के भी फिट ना ऑ जाए , तौ मुझे जौ चाहो , आप सजा दे देना जी !!
                       बस आप याद रखियेगा !! कि इन सबको हमने ही " चुन " कर संसद में भेजा था !!    
                   मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !! 
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
प्रिय मित्रो , 
सादर नमस्कार !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका क्या कहना है साथियो !! अपने विचारों से तो हमें भी अवगत करवाओ !! ज़रा खुलकर बताने का कष्ट करें !! नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted by PITAMBER DUTT SHARMA

Saturday, May 3, 2014

" क्या सिर्फ इसलिए मोदी जी को घेरा जा रहा है कि बाद में सौदा किया जा सके " ??? - पीताम्बर दत्त शर्मा ( समीक्षक )

ऐसा लगता है ,जैसे कांग्रेस अपणी हार मान चुकी है ! उसे साफ़ दिखाई देने लगा है कि अब मोदी जी प्रधानमंत्री अवश्य बनेंगे और हमारे सभी कुकर्मों की जॉंच होगी ! पाप किया है तो सज़ा भी होगी !! इसी डर से बचने के लिए काउंटर आरोप लगाकर आयोग बैठाए जा रहे हैं !
                   प्रधान मंत्री कार्यालय में आग भी लगी थी , या लगाइ गयी थी पक्का पता नही है लेकिन दाल मे कुछ काला अवश्य नजर आता है जी !!" ख़बरों के सौदागरों " ने अपनी मर्ज़ी से चाहा तो इस समाचार को दिखाया-पढ़वाया , नहीं जी में आया तो नहीं बताया !! अब ये तो उनका मौलिक अधिकार हैं ना जी !! लेकिन देशवासी परेशान हैँ ये सोचकर कि मुंबई में आग लगी तो " आदर्श-घोटाले " की फाइलें जल गयीं ! फिर दिल्ली में फाइलें " गुम " हो गयीं जो " कोयला-घोटाले " से सम्बंधित थीं !! अब इस आग में कौन सी " चीज़ " जली है ये तो बाद में पता चलेगा !! लेकिन मेरा तो ये मानना हैं क़ि इस देश में नेताओं , अफसरों और पत्रकारों की " शर्म " अवश्य गुम हो गयी है या ससुरी जल गयी है !!

                  तभी तो आजकल " श्रीमती वाड्रा ", "शहज़ादा "," बेटी " और " जीजाजी " कहने वालों पर तो प्रश्न उठाये जा रहे हैं लेकिन जो परायी नारियों संग सहवास करते नज़र आते हैं , घोटाले करते दिखाइ पड़ते हैँ या फ़िर दूसरी - तीसरी शादियां करते फिरते हैं उन पर  कोई आवाज़ उठाता नज़र क्यों नहीं आता ???क्या भारत के " रिपोर्टरों " ने जनता की रिपोर्ट करना बन्द करके अपने " मालिकों " की मर्ज़ी मुताबिक " क्रन्तिकारी " रिपोर्टें " करना और दिखाना शुरू कर दिया है ?? क्या पत्रकार लोग अपना धर्म-कर्तव्य सब भूल चुके हैं !!??
                       अपने गुनाह छिपाने हेतु सवाल करने वाले पर अनाप - शनाप झूठे-सच्चे आरोप मढ़ देना , कहाँ का " इन्साफ " है जी ?? कोई हमें बताएगा ??
                   जागो !!!!! जिम्मेदारी संभाली हुए भारत के " विशेष " लोगो !!!!!!! जागो !!
             वर्ना वो दिन दूर नहीं जब आपको भी कोई " रावण की तरह जलाने " पर मज़बूर हो जाएगा !! सनद रहे !!
                         मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !! 
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
प्रिय मित्रो , 
सादर नमस्कार !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका क्या कहना है साथियो !! अपने विचारों से तो हमें भी अवगत करवाओ !! ज़रा खुलकर बताने का कष्ट करें !! नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted by PITAMBER DUTT SHARMA

Thursday, May 1, 2014

" मियाँ-बीवी राज़ी , तो क्या करेगा काज़ी "?????

"इधर-उधर"की बातें करने-सुनने वाले सभी मित्रों को मेरा हार्दिक प्रणाम!!
                  आजकल हमारे पत्रकार बन्धु-बाँधवीयां बड़े मज़्ज़े में हैं ! उनके इशारों पर देश चल रहा है ! किसी की मज़ाल है जो किसी पत्रकार के आगे बोल जाए !!
           " इधर-उधर " की " अच्छी-बुरी " सभी प्रकार की ख़बरें पत्रकारों तलक पंहुचती हैँ , कइयों को तो ये लोग समाचार बनाकर जनता को  बताकर ,अपना मन हल्का कर लेते हैं , लेकिन  इनके पेट में फिर भी कई बातेँ बच जाती हैं , जो इनके पेट में वेसे ही दर्द करने लग़ जातीं हैं जैसे किसि " चुगलबाज़ "महिला के पेट में चुगली नहीं करने से होने लगता है !तब ये पत्रकार लोग वो सब बातेँ अपने उन मित्रों,अधिकारियों और चहेते नेताओं को बड़े ही तरीके से बताते हैं , जिन लोगों से इनको फायदा मिलने की आस होती है !
             "उन" बातों के " एहसान "उतारने के बदले में इनको फिर या तो कोई राजनीतिक दल चुनावों में अपने प्रत्याशी बना लेता है,सरकारी पद दिला देता है   या फिर कोई नेता अपने साथ उससे शादी कर लेता है !! किसी पुरुष पत्रकार द्वारा किसी महिला नेत्री से शादी रचाने का मामला कम ही दीखाई दिया है !ताज़ा मामला " श्री द्विग्विजय सिंह और एक टीवी एंकर का सामने लाया गया है सोशियल मीडिया द्वारा !
          बाद में दोनों ने धड़ल्ले से इसे स्वीकार भी कर लिया है ! जल्दी ही शादी भी कर लेंगे , ऐसा बोलकर हमारा मूँह भी बंद कर दिया है !! भई अब-  " मियाँ-बीवी राज़ी , तो क्या करेगा काज़ी "????? मैं तो सरकार से ये मांग करता हूँ कि अब हमें "अँगरेज़ " बना दिया जाए कानूनन , अगर कोई पुरुश,पुरुष से ही शादी करता है तो करने दो ससुरे को, क़ोई महिला,महिला से ही शादी करती है तो उसकी मर्ज़ी , हमें क्या ??"18" साल के व्यस्कों हेतु खूले वैश्यालय भी सरकार क़ो  चला देने चाहिऐं !!

            जिनका खर्चा - साफ़-सफाई भी सरकार को उठाना चाहिए ! इनके " A,B,C,"ग्रेड भी होने चाहियें ! कोई एक से सेक्स करे या अनेक से कानूनन छूट होनी चाहिए !! फिर देखना हमारे देश में सैंकड़ों महेश भट पैदा हो जायेन्गे , पोर्न स्टार बनने हेतु किसी को विदेश भी नहीं जाना पड़ेगा ! बलात्कार की समस्या भी काफी हद तक कम हो जायेगी !!

              तो फिर देर किस बात की...??? चलो सब मिलकर राहुल बाबा की सरकार बनायें ! देश को अँगरेज़ बनायें !!जनता को भी ये सब करने की छूट होंनी चहिये जी !!      
                मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!   
                        " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
प्रिय मित्रो ,
सादर नमस्कार !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका क्या कहना है साथियो !! अपने विचारों से तो हमें भी अवगत करवाओ !! ज़रा खुलकर बताने का कष्ट करें !! नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
Posted by PITAMBER DUTT SHARMA

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...