Monday, November 24, 2014

जिस कश्मीर को खून से सींचा वह कश्मीर किसका होगा?


जिस कश्मीर को खून से सींचा वह कश्मीर हमारा है। तो बैनर और पोस्टर से जगमगाता कश्मीर का यह आसमान किसका है। यह पैसे वालों का आसमान है । जो सत्ता चाहते हैं। तो फिर खश्मीर को खून से सिंचने वाले हाथ सत्ता बदल क्यों नहीं देते । सत्ता को क्या बदले सत्ता तो खुद ही सत्ता पाने के लिये हर चुनाव में बदल जाती है। जो कल तक नेशनल कान्फ्रेंस में था आज वह पीडीपी का हो चला है। कल तक जो बॉयकाट का नारा लगाता ता वह आज दिल्ली की गोद में खेलने को तैयार है। सिक्यूरिटी भी अब सड़क से नहीं अपने कैंपों से निशाना साधती है। वाजपेयी साहेब के दौर में एजेंसियों ने एनसी के खिलाफ पीडीपी को पैदा किया। अब एजेंसियां ही एनसी और बीजेपी को साथ खड़ा करने में लगी है। और कांग्रेस जो एनसी के साथ सत्ता में रही अब पीडीपी के साथ हो चली है, जिससे बीजेपी को रोका जा सके। इसमें हम क्या सत्ता बदल सकते हैं। लेकिन इस बार तो आजादी और बायकाट का नारा भी कोई नहीं लगा रहा है।

कश्मीरी तो चुनाव के रंग में है। तो वह क्या करें। घरों में कैद रहें। खामोश रहें। लेकिन हर रैली में हजारो हजार कश्मीरी की भीड़ बताने तो लगी है घाटी बदल रही है। और आप अब भी नारे लगा रहे हैं, जिस कश्मीर को खून से सींचा वह कश्मीर हमारा है। तो क्या नारों पर भी ताले लगवायेंगे। मुख्य सड़क छोड़कर जरा गलियों में झांक कर देखिये । उन दिलों को टटोले जिनके घरो में आज भी अपनो का इंतजार है। चुनाव तो झेलम के पानी की तरह है जो हमारे घरों को फूटा [डूबा] भी देंगे और फिर जिन्दगी भी देंगे। श्रीनगर से नब्बे किलोमीटर दूर बांदीपुर के करीब सुंबल की उन गलियों में युवा कश्मीरियों के साथ की यह तकरार है जिन गलियों में नब्बे के दशक में कूकापारे के ताकत की सत्ता थी। और जिस उस्मान मजीद के चुनाव प्रचार के लिये सोनिया गांधी भी बांदीपुर पहुंची वह भी कभी कूकापारे ही नहीं बल्कि सीमापार के आतंक की गलियों में घूम चुका है लेकिन इसबार कांग्रेस का प्रत्याशी है। तो क्या लोकतंत्र की ताकत का मतलब यही है कि चुनाव तो हर छह बरस में होने है चाहे नब्बे के दशक में आंतक चरम पर हो या फिर २००२ में सेना के बंदूक के साये या बूटों की गूंज या फिर २०१४ में झेलम की त्रासदी में सबकुछ गंवाने का जख्म। एक आम कश्मीरी करे क्या । यह सवाल
न्यूज चैनलो के पर्दे पर गूंजते जिन्दाबाद के नारो में आजादी के नारों को कमजोर बता सकते है। नाचती-गाती महिलाओ की टोलियो से आतंक खत्म होने का अंदेसा देकर चुनावी लोकतंत्र का झंडा बुलंद होते दिखा सकती है। लेकिन उन गलियों में और उन दिलो में चुनावी सेंध लगाने के लिये क्या क्या मशक्कत हर किसी को करनी पड़ रही है यह जख्मों को कुरेदने से ज्यादा किसी तरह जिन्दगी को दोबारा पाने की कुलबुलाहट भी हो चली है। चुनावी तौर तरीको की रंगत ने अलगाववादियों के जिले स्तर के कैडर तक को बंधक बना लिया है। कोई घर में नजरबंद है। कोई अस्पताल में तो कोई जेल में और कोई थानों में कैद है । क्योंकि बॉयकाट की आवाज उठनी नहीं चाहिये। सड़क पर सेना नहीं है बल्कि अब हर मोहल्ले और गांव में सेना को जानकारी देने वाले नौकरी पर है । यानी सेना की मशक्कत अब डराने या खौफ पैदा करने वाली मौजूदगी से दूर सूचनाओं के आधार पर ऑपरेशन करने वाली है। यानी चुनावी खुलेपन का नजारा चुनावी बिसात पर जीत-हार के लिये मकही मोहरा है तो कही वजीर। क्योंकि शहरों में कश्मीरी बोलता नहीं। गांव में कश्मीरी को खुलेपन का एहसास हो तो वह चुनावी नगाडों में थिरकने से नही कतराता। लेकिन कैसे आतंक की एक घटना हर ग्रामीण कश्मीरी को नब्बे के दौर की याद दिला कर घरों में कैद कर देती है यह भी कम सियासत नहीं । २० नंबवर को त्राल में तीन आंतकी मारे जाते हैं और त्राल का चुनावी उल्लास सन्नाटे में सिमट जाता है। कयास लगने लगते हैं कि त्राल
में अब कौई वोट डालने निकलेगा नहीं तो जीत हार सिखों के वोट पर निर्भर है जिनकी तादाद हजार भर है। तो बीजेपी यहा जीत सकती है।

लेकिन चुनावी बिसात पर नेताओं की ईमानदारी पर लगे दाग पहली बार आतंक से कही ज्यादा कश्मीरी नेताओ को डरा रहे हैं। क्योंकि युवा कश्मीरी के हाथ कलम थाम कर पहली बार आजादी शब्द दिलों में कैद रख दिल्ली की तरफ देखना चाहते हैं। जरुरत पड़ी तो आजादी का नारा भी लगा लेंगे। लेकिन एक बार करप्शन से
कश्मीर को निजात मिल जाये तो देखे कि दिल्ली की धारा में शामिल होने का रास्ता दिल्ली खुद कैसे बनाती है । यह आवाज साबरपुरा की है । गांधरबल में में आने वाले साबरपुरा में तालिम के लिये स्कूल से आगे का रास्ता बंद है । हर कोई दिल्ली या अलीगढ तो जा नहीं सकता । लेकिन दिल्ली हमारे कश्मीर में तो आ सकती है । तो क्या नरेन्द्र मोदी के लिये आवाज है। जी वाजपेयी साहेब ने भी कश्मीर के बारे में सोचा था। मोदी जी भी सोचे तो अच्छा होगा । लेकिन जम्मू के रास्ते कश्मीर नहीं आना चाहिये। घाटी के रास्ते जम्मू जाये तो ही कश्मीरियत होगी। तो क्या घाटी बदलने को तैयार है। चुनाव के आंगन में कश्मीर को खड़ा ना करें। कश्मीर के सच को माने और समझें कि कश्मीर दिल्ली से भी दर्द लेकर लौट रहा है और इग्लैड-अमेरिका से भी। तालिम के लिये कश्मीर छोडें। तालिम लेकर कश्मीर ना लौटे। सिर्फ बेवा और बुजुर्गों का कश्मीर हो जाये। सीमा पर कश्मीर है सेना के हवाले कश्मीर है । क्या यह हिन्दुस्तान के किसी राज्य में संभव है। कश्मीर की सियासी बोली ना लगे तो बेहतर है । दिल्ली में १२ बरस बिजनेस करने के बाद वापस लौटे अल्ताफ के यह सवाल क्या बदलते कश्मीर की दस्तक है । क्योंकि पहली बार घाटी के चुनावी मैदान में इग्लैड और अमेरिकी यूनिवर्सिटी से निकले कश्मीरी अपनी अपनी समझ से लोकतंत्र के मायने समझने को तैयार है । आवामी इत्तेहाद पार्टी के जिशान पंडित और शहजाद हमदानी अमेरिकी यूनिर्वसिटी से पढ़कर सियासत के मैदान में है । नेशनल कान्फ्रेंस के जुनैब आजिम मट्टु हो या तनवीर सादिक उर्दू की जगह अंग्रेजी बोल से युवा कश्मीरियों को लुभा रहे हैं। कांग्रेस के बड़े नेता सैफुद्दीन सोज के बेटे सलमान सोज तो वर्ल्ड बैंक की नौकरी छोड़ अब कश्मीर को अपने नजरिये से समझने और समझाने पर आतुर है ।

ऐसे में पहली बार दिल्ली के जिन सवालों पर खांटी राजनीति करने वाले कश्मीरी नेता खामोश होकर अपनी सत्ता के जुगाड में को जाते थे इस बार विदेशी जमीं से पढ़कर सियासी मैदान में उतरे कश्मीरी युवा दिल्ली के सवालों से दो दो हाथ करने को तैयार है। धारा ३७० सिर्फ जमीन खरीदने बेचने के लिये नहीं बल्कि सुविधा और सुरक्षा का सांकेतिक प्रतीक है, इसपर खुली बहस यहकहकर उठाना चाहते है कि जिन हालातो में १९४७ के बाद से कश्मीर को दिल्ली ने देखा उसे रातो रात बदलने का उपाय सत्ता पाते ही कैसे किस दिल्ली के पास है उसका ब्लू प्रिंट कश्मीरियों को बताना चाहिये । जबकि लुभाने के लिये अभी भी राजनीतिक बंदियों की रिहायी, पत्थर पेंकने वाले बंदियों की रिहायी. बेवाओं को राहत और झेलम से प्रभावितों को खूब सारा धन देने की पेशकश का सिलसिला ही चल पडा है । देवबंद के जमात-उलेमा हिंद की फौज श्रीनगर के डाउन-टाउन से लेकर गुरेज और कंघन तक में मुस्लिमों को दिल्ली से ज्यादा मोदी के मायने समझा रही है। नारों की शक्ल में आवाज लगा रही है, ‘न दूरी है, न खाई है / मोदी हमारा भाई है ।’ लेकिन घाटी में तो मुश्किल सवाल यह नहीं है कि नारों का असर होगा या नहीं । मुश्किल पहली बार अपनों से उठता भरोसा है। क्योंकि गिलानी के बायकाट की आवाज के लिये उम्र के लिहाज से यह आखिरी चुनाव है। मौलाना अंसारी बीमार हैं। अब्दुल गनी बट झेलम के पानी के बाद श्रीनगर छोड सोपोर लौट चुके हैं। सज्जाद लोन सियासत कम पासपोर्ट के लिये ज्यादा तड़पते हैं। तो सियासत में दिल्ली के साथ खड़ा होना उनकी जरुरत है। क्योंकि हर तीन महीने में पत्नी के लिये वीजा की भीख
दिल्ली से ही मांगनी पड़ती है। खुद का पासपोर्ट भी दिल्ली की इच्छा पर निर्भर है। तो फिर दिल्ली के साये में ही सियासत क्यों नहीं। तो पिता अब्दुल गनी लोन की समझ ताक पर रख, जिनकी हत्या के बाद ना चाहते हुये हुर्रियत नेता बना दिये गये। सज्जाद के भाई बिलाल तो खुद को बिजनेसमैन कहलाना ही पंसद करने लगे हैं। मिरवायज उमर फारुख भी तो पिता की हत्या के बाद झटके में नेता हो गये। तो फिर कश्मीरी जब खुद के बारे में सोचेगा और सियासत पर बहस करने लगेगा तो मिरवायज इस बहस में कहा टिकेंगे। यासिन मलिक जेल में हैं। लेकिन पहली बार उनके पिता गुलाम कादिर मलिक की याद भी कश्मीरियों को आने लगी है, जो पेशे से ड्राइवर थे। कश्मीर की रंगत में कभी सियासत की डोर ना थामी चाहे अस्सी के दशक के आखिर के चुनाव में जो हुआ उसने चुनाव पर से धाटी का भरोसा डिगाया। तो क्या २०१४ का चुनाव सारे जख्मों को कुरेद रहा है या नये तरीके से परिभाषित कर रहा है। या फिर नब्बे के दशक में आतंक के साये से निकला नारा जिस कश्मीर को खून से सींचा वह कश्मीर हमारा है अब बदल चुका है।




आपसे मित्रता करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है ! आपके जनम दिन की आपको हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं !! कृपया स्वीकार करें ! आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे !! मेरा फेसबुक,गूगल+,ब्लॉग,पेज और विभिन्न ग्रुपों की सदस्य्ता ग्रहण करने का एक ख़ास उद्देश्य है ! मैं एक लेखक-विश्लेषक और एक समीक्षक हूँ ! राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ज्वलंत विषयों पर लिखना -पढ़ना मेरा शौक है ! मैं एक साधारण पढ़ालिखा और साफ़ स्वभाव का आदमी हूँ ! भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्यार करता हूँ ! भारत देश के लिए अगर मेरे प्राण काम आ सकें तो मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा !परन्तु किसी संत-राजनितिक दल और नेता हेतु नहीं !मैं एक बिन्दास स्वभाव का आदमी हूँ ! मेरी मित्र मण्डली में मेरे बच्चे और रिश्तेदार भी शामिल हैं ! तो भी मैं सभी विषयों पर अपने खुले विचार रखता हूँ !! आप सब का हार्दिक स्वागत है मेरे जीवन में !! मैं आपकी यादों - बातों को संभल कर रखूँगा !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTIONKILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंजक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7. मेरा ई मेल पता ये है -: pitamberdutt.sharma@gmail.com.
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
मोबाईल नंबर-09414657511
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh. (raj)INDIA.

Sunday, November 23, 2014

"दुनिया बड़ी ख़राब है -यहाँ हर चेहरे पे नक़ाब है ,ज़रा सम्भल के चलियो जी " !!-पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक )

प्रिया पाठक मित्रो !! पिछले 10 दिनों से आपसे अपने विचार सांझे नहीं कर पाया , क्योंकि मेरी पुत्र-वधु सूरतगढ़ शहर के वार्ड नंबर दस से चुनाव लड़ रही थीं ! अब जब " मत वास्तव में दान " हो चुके हैं !तो आज सोचा कि आपसे दो-चार बातें हो ही जाएँ तो अच्छा !!  
                  मित्रो हर क्षण , हमें कोई ना कोई शिक्षा अवश्य दे जाता है !ये चुनाव भी मुझे बहुत बातें सीखा कर गए हैं ! सबसे बड़ीबाट जो मैंने सीखी ,वो ये कि ये नेता ,एक कार्यकर्त्ता का जीवन कैसे ख़राब कर देते हैं , और उसे महसूस ही नहीं होता ,कि उसके साथ दगा हो रहा है ! वो बेचारा , तो अपने नेता द्वारा दिए जाने वाले " प्रसाद " को   पाने  की आशा पाले हुए वक़्त बिताता जाता है !जब उसे आभास होता है कि वो ठगा जा रहा है , तब-तलक "वक़्त" गुज़र चुका होता है ! निर्दलीय चुनाव लड़ कर अपनी ताक़त दिखाने के इलावा उसके पास कोई रास्ता नहीं बचता ! 
                   इसीलिए हमने भी महिला वार्ड होने के कारण अपनी पुत्रवधु को निर्दलीय चुनाव लड़वाया ! हमने सोचा कि पार्टी वालों ने तो हमें नकार ही दिया है अब अपनी जनता को भी परख लिया जाए !! कंही वो भी हमें मूर्ख बनाकर " समाज-सेवा " तो नहीं करवा रही ??? हमने सोचा कि अगर जीत गए तो समाज-सेवा चालू रखेंगे अन्यथा ससुरी राजनीति और समाजसेवा , दोनों से किनारा कर लेंगे , सन्यास ले लेंगे ! सीधे रोज़ सुबह काम पर जायेंगे और शाम को अपने परिवार संग खेलेंगे,कूदेंगे और मौज़ करेंगे आदि-आदि !
                 इन चुनावों में जिन मित्रों ने हमें चुनाव लड़ने हेतु प्रेरित किया , बाद में वो ही हमारे पर काटने में लग गए !जब पता चला तो , चुप रहने में ही भलाई समझी ! जो कल तक ये कह रहे थे कि हमने तो आपको ही वोट दिया है , वही आज हमारे साथ शर्तें लगा रहे हैं कि आपको 25 वोट भी मिल जाएँ बोल !देना ! हम बड़े ही हैरान होकर ऐसे मित्रों का चेहरा देखते रह जाते हैं जी ! कुछ भी बोल नहीं पाते ! 
                 अब आम जनता की भी सुन लो ! जिस भी घर में, मैं अपनी पुत्रवधु के लिए वोट मांगने गया तो सबने मुझे ये ही सांत्वना दी कि आपके साथ अन्याय हुआ है ! आप इतने वर्षों से पार्टी की सेवा  हैं और कालोनी के भी काम करवा रहे हैं , पता नहीं आपको पार्टी ने टिकट क्यों नहीं दी ! लेकिन आप घबराओ नहीं हम आपके साथ हैं !  अपने सारे वोट आपको ही देंगे , कोई चिंता मत कीजिये ! लेकिन वो ही सब आज किसी दुसरे के विजयी होने का दावा कर रहे हैं !
                      मुझे तो राज कपूर और राजिंदर कुमार साहिब की एक पुरानी फिल्म का वो गीत याद आ रहा है कि ......दो जासूस-करे महसूस,कि दुनिया बड़ी खराब है ! कौन है सच्चा,कौन है झूठा , यहाँ हर चेहरे पे नक़ाब है ! ज़रा सोचो !! ज़रा समझो !! ज़रा समझ के चलियो जी !!
                       आज मेरे एक मित्र ने मुझसे ही पूछ लिया कि आप तो सर्वे करते रहते हो ! अपना सर्वे भी तो करो !! आपको कितने वोट आएंगे ! ये कहते हुए वो प्रश्न वाचक अंदाज़ में अपने हाथ भी हवा में  लहरा रहा था !मुझे गुस्सा तो बहुत आ रहा था , लेकिन चुनावों की एक मात्र खासियत ये भी है कि गुस्सा पीना भी आ ही जाता है !!तो मैंने भी सहज होना ही उसे दिखाया और अपना चुनाव सर्वे कुछ इसतरह से सुनाया !!आप भी पढ़िए !! मैं बोला मेरे प्रिया मित्र !हमारे वार्ड में कुल 1552 वोट हैं ! मैं लगभग 600 घरों में गया,1300 वोटरों से मिला और कुल 1200 मत-दान किये गए ! सब ने मुझे ही वोट देने का वायदा किया ! अब जितने मुझे वोट आएंगे , वो ही वादा निभाने वाले सच्चे मित्र होंगे बाकी सब झूठे और वायदा-खिलाफी करने वाले मक्कार लोग होंगे !! और इस तरह से वो अपना सा मुंह लेकर चला गया और मैं अपने रास्ते को निकल पड़ा !! जय श्री राम बोलना पड़ेगा जी अब तो सबको !! तो बोलिए जय श्री राम !!!!..........!!

                                                                             
                                                                            आपसे मित्रता करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है ! आपके जनम दिन की आपको हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं !! कृपया स्वीकार करें ! आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे !! मेरा फेसबुक,गूगल+,ब्लॉग,पेज और विभिन्न ग्रुपों की सदस्य्ता ग्रहण करने का एक ख़ास उद्देश्य है ! मैं एक लेखक-विश्लेषक और एक समीक्षक हूँ ! राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ज्वलंत विषयों पर लिखना -पढ़ना मेरा शौक है ! मैं एक साधारण पढ़ालिखा और साफ़ स्वभाव का आदमी हूँ ! भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्यार करता हूँ ! भारत देश के लिए अगर मेरे प्राण काम आ सकें तो मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा !परन्तु किसी संत-राजनितिक दल और नेता हेतु नहीं !मैं एक बिन्दास स्वभाव का आदमी हूँ ! मेरी मित्र मण्डली में मेरे बच्चे और रिश्तेदार भी शामिल हैं ! तो भी मैं सभी विषयों पर अपने खुले विचार रखता हूँ !! आप सब का हार्दिक स्वागत है मेरे जीवन में !! मैं आपकी यादों - बातों को संभल कर रखूँगा !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTIONKILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंजक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7. मेरा ई मेल पता ये है -: pitamberdutt.sharma@gmail.com.
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
मोबाईल नंबर-09414657511
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh. (raj)INDIA.

Thursday, November 13, 2014

"अब " वो " आएंगे , बोलेंगे , मान जाइये !! हमारी तो चली नहीं !हमका माफ़ी दईदो" !! -पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

 जहाँ-जहाँ भी निकाय-चुनाव हो रहे हैं वहां अब मौसम राजनीति के माफीनामे-राजीनामे का हलफनामा लिखने का वक़्त आ गया है !जिन स्थानीय नेताओं की कुटिल चालों के कारण , निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उनका हक़ नहीं मिल पाया और जनता ने उनको चुनावी मैदान में सत्य की लड़ाई लड़ने हेतु भेज दिया है ! उन्हें, अब वही घाघ नेता मुंह पर बेशर्मी का मुखोटा लगाकर मनाने का नाटक करने आएंगे ! तरह-तरह के स्वांग रचेंगे ! अपनी बात को पुख्ता बनाने हेतु अपने साथ दो-चार अपने प्रिय चमचे भी लाएंगे !अमिताभ बच्चन , शाहरुख़ खान,सलमान खान और अजय देवगन भी ना कर सकें , ऐसे नाटक खेलेंगे और एक्टिंग करेंगे !
             कहेंगे कि देखो भाइयो और बहनो ! गलती तो हमसे अब हो गयी है ! हमने तो आपकी टिकेट हेतु प्रयास भी बहुत किये थे ! लेकिन क्या करें !! फलाने नेता ने ऊपर से आपका नाम कटवा दिया !आदि-आदि !!यानिकि छोटे कार्यकर्त्ता की निष्ठा का भरपूर मज़ाक उड़ाया जायेगा !अभी परसों मैंने देखा कि एक निष्ठावान कार्यकर्त्ता अपना पार्षद पद हेतु परचा भरकर जैसे ही बाहर निकला तो उसे गेट के पास दूसरी प्रमुख पार्टी का एक स्थानीय नेता मिल गया ! उस नेता ने उस कार्यकर्त्ता से मजाकिया लहज़े में पूछा कि " नेता जी क्या कर आये ?? उस बेचारे ने अपनी सारी योजना बतानी शुरू कर दी ! तो उसके जवाब में हाँ-हाँ करी , वो भी मज़ाकिया लहज़े में थी ! यानी सभी राजनितिक दलों के नेता अपने आपको शहंशाह समझते हैं !और कार्यकर्ताओं को बंधुआ मज़दूर ! सभी राजनितिक दलों को ये चाहिए कि अपने दल के कानूनों में भरी फेरबदल के साथ-साथ पार्टी के हर पद हेतु कोई ना कोई योग्यता भी निर्धारित की जाए ! 
            सच तो ये है कि जिन नियमों पर चलने की बात चुनावों की अधिसूचना जारी होने पर बड़े-बड़े नेता करते हैं , टिकेट बांटते वक़्त स्वयं ही उन नियमों की धज्जियाँ उड़ाते दिखाई देते हैं !लो जी !! मुझे भी विधायक जी का फोन आ गया है !! उनसे मिलने जाना है ! वो पूछ रहे हैं कि आप कहाँ हो !! मैं वहीँ आ जाता हूँ ! मैंने कह दिया है कि मैं आपके पास आ जाता हूँ ! अभी हमारे इतने संबन्ध तो नहीं बिगड़े !! सच्चा कार्यकर्त्ता तो जीता भी सच्चा और मारा  सच्चा होता है ! बस पहचानने में या तो चूक हो जाती है या फिर उसे नापने में जानबूझ कर भूल की जाती है !! अलविदा पाठक मित्रो !! कल फिर मिलेंगे ! 
   
           आपसे मित्रता करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है ! आपके जनम दिन की आपको हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं !! कृपया स्वीकार करें ! आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे !! मेरा फेसबुक,गूगल+,ब्लॉग,पेज और विभिन्न ग्रुपों की सदस्य्ता ग्रहण करने का एक ख़ास उद्देश्य है ! मैं एक लेखक-विश्लेषक और एक समीक्षक हूँ ! राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ज्वलंत विषयों पर लिखना -पढ़ना मेरा शौक है ! मैं एक साधारण पढ़ालिखा और साफ़ स्वभाव का आदमी हूँ ! भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्यार करता हूँ ! भारत देश के लिए अगर मेरे प्राण काम आ सकें तो मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा !परन्तु किसी संत-राजनितिक दल और नेता हेतु नहीं !मैं एक बिन्दास स्वभाव का आदमी हूँ ! मेरी मित्र मण्डली में मेरे बच्चे और रिश्तेदार भी शामिल हैं ! तो भी मैं सभी विषयों पर अपने खुले विचार रखता हूँ !! आप सब का हार्दिक स्वागत है मेरे जीवन में !! मैं आपकी यादों - बातों को संभल कर रखूँगा !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTIONKILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंजक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7. मेरा ई मेल पता ये है -: pitamberdutt.sharma@gmail.com.
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
मोबाईल नंबर-09414657511
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh. (raj)INDIA.

Wednesday, November 12, 2014

"विचारधारा की गंगा भी मैली हो चुकी है मेरे राम "!!भेज कोई परशुराम !!-पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

   महान फिल्मकार स्वर्गीय राज कपूर साहिब ने एक फिल्म बनायीं थी , जिसका नाम था " राम तेरी गंगा मैली हो गयी " ! उसी फिल्म में ये गीत भी था कि "राम तेरी गंगा मैली होगयी, पापियों के पाप धोते-धोते"!ये फिल्म आने के कई सालों बाद हमारे समाजसेवी,नेता और सरकार जागी तो उन्होंने गंगा को पवित्र करने हेतु एक बोर्ड बनाया फिर इस पवित्र कार्य हेतु बजट पास कराया-लगाया और खाया !फिर सरकार को सूझा कि ऐसा सभी नदियों हेतु करके और बड़ा बजट बनाते हैं तथा सभी मिलकर खाते हैं ! और फिर इस तरह से हमारे देश को साफ़ करने हेतु एक पूरा मंत्रालय बना दिया गया ! अब जितना मर्ज़ी बजट बनाओ, पास कराओ कुछ लगाओ और बाकी खा जाओ !!
            ऐसा लगता है जैसे कलयुग में "राम" भी राक्षसों की ही सुनता है !तभी तो जिधर देखो बुरे लोग ही पनप रहे हैं ! और अच्छाई दम तोड़ती दिखाई देती है !अच्छे विचार-संस्कार-आचार और व्यवहार कंही दिखाई ही नहीं देते ! अब तो हमारी पाठ्यपुस्तकों में सर भी ये खत्म किये जा रहे हैं ! अगर कोई इनको रखने की बात करदे तो एक विशेष प्रकार का मीडिया ऐसा जताने लगता है जैसे कोई अत्याचार हो गया हो ! 
           इसी तरह से हमारे देश के लगभग सभी राजनितिक दलों की विचारधारा भी उस दल के नेताओं को भूलती जा रही है !सब अपनी मन-मानी करते रहते हैं !अपने नाम पर और अपने रिश्तेदारों से ही पार्टियां चलाना चाहते हैं !और कार्यकर्ताओं को बलि का बकरा या गधा बनाने का ही प्रयास करते रहते हैं !खुद नेता आपस में मिलते रहते हैं और कंही यही मिलान कार्यकर्त्ता करले तो पहाड़ सर पर उठा लेते हैं ये हमारे नेता !
          अब जैसे-जैसे संचार के साधन बढे हैं आम जान की पंहुच भी बढ़ी है ! अब उसके पास भी सभी प्रकार की सूचनाएँ होती हैं ! या आसानी से प्राप्त कर सकते है अगर वो चाहे तो ! इसलिए कार्यकर्त्ता और जनता को अब मुर्ख नहीं बनाया जा सकता !भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में भी कहा है कि " यदा-यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारतः , अभुत्थानम् धर्मस्य तदात्मानं सृज्याम्यहम् " !!
           वैसे तो कलयुग में " कल्कि" अवतार होने का ज़िक्र है हमारे धार्मिक ग्रंथों में , लेकिन मुझे तो लगता है कि अभी कोई अपना दूत भगवान को भेजना ही चाहिए !ताकि अत्याचार कुछ तो काम हो सके !!परशुराम जी जैसा अगर दूत हो तो मज़ा ही आ जाये ! क्योंकि पापी बहुत सारे हैं हमारे संसार में !!तो भगवान हम सब ....प्रतीक्षा में हैं !वो एक फ़िल्मी भजन की लाईन याद आ रही है कि "कान्हा रे कान्हा तुझे आना पड़ेगा , वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा " !

                     आपसे मित्रता करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है ! आपके जनम दिन की आपको हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं !! कृपया स्वीकार करें ! आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे !! मेरा फेसबुक,गूगल+,ब्लॉग,पेज और विभिन्न ग्रुपों की सदस्य्ता ग्रहण करने का एक ख़ास उद्देश्य है ! मैं एक लेखक-विश्लेषक और एक समीक्षक हूँ ! राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ज्वलंत विषयों पर लिखना -पढ़ना मेरा शौक है ! मैं एक साधारण पढ़ालिखा और साफ़ स्वभाव का आदमी हूँ ! भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्यार करता हूँ ! भारत देश के लिए अगर मेरे प्राण काम आ सकें तो मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा !परन्तु किसी संत-राजनितिक दल और नेता हेतु नहीं !मैं एक बिन्दास स्वभाव का आदमी हूँ ! मेरी मित्र मण्डली में मेरे बच्चे और रिश्तेदार भी शामिल हैं ! तो भी मैं सभी विषयों पर अपने खुले विचार रखता हूँ !! आप सब का हार्दिक स्वागत है मेरे जीवन में !! मैं आपकी यादों - बातों को संभल कर रखूँगा !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTIONKILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंजक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7. मेरा ई मेल पता ये है -: pitamberdutt.sharma@gmail.com.
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
मोबाईल नंबर-09414657511
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh. (raj)INDIA.

Tuesday, November 11, 2014

"कार्यकर्त्ता को कभी अपने लिए भी वोट मांगने चाहियें,ताकि वो अपनेआप को सिद्ध कर दिखा सके "!!- पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

निकाय चुनाव अपने राजस्थान में हो रहे हैं ! नए-नए बने विधायक-जिलाध्यक्ष बने नेता अपने आपको " तीसमारखां " समझने लगे हैं ! उन्होंने ऐसे-ऐसे लोगों को पार्टी का टिकेट थमा दिया है कि  सब अचम्भे में हैं !ऊपर से तमगा प्रदेशध्यक्षों का लगवा दिया है !प्रदेश के नेता कब किसी छोटे कार्यकर्ताओं के काम-नाम को जानते हैं ?उनके तो मात्र हस्ताक्षर होते हैं या एक दो नाम जोड़े जाते हैं बस !!
          कई बार तो आज के ये हालात देखकर लगता है कि जैसे हमारे स्थानीय नेता जनता की किसी भलाई के लिए नहीं , बल्कि किसी " गब्बर सिंह " का गैंग बना रहे हैं ! कि डाका डालकर आओ !और हमारी झोली में डाल जाओ !!हर बेवकूफ नेता जनता को अज्ञानी मान बैठता है !!और कार्यकर्त्ता को भोला ! बस !! यहीं खेल बिगड़ जाता है ! फिर जनता और कार्यकर्त्ता मिलकर उस नेता को सबक सिखाते हैं !!
            बड़े नेता बनने और कार्यकर्त्ता के बीच में तीन स्तर होते हैं ! पहले स्तर पर तो कार्यकर्त्ता को वो ही करना चाहिए जो उसका नेता कहे ! दुसरे स्तर पर नेता अपने कार्यकर्त्ता को अपने संगठन की कोई जिम्मेदारी सम्भलवाता है ! जिससे उसकी कार्यशैली का पता चल सके !! तीसरे स्तर पर उस कार्यकर्त्ता को किसी चुनाव में भेजकर जान-प्रतिनिधि बनाया जाता है ताकि वो जनता की सेवा कर सके ! ये सब हर नेता को अपनी पार्टी की रीतियों-नीतियों के अनुसार ही करना चाहिए होता है ! लेकिन बड़ा नेता अपने कार्यकर्त्ता को अपना शिष्य बनाना चाहता है !! क्योंकि वो चाहता है कि झिस स्तर तक मैं पंहुच हूँ , उस स्तर तक अब कोई दूसरा ना पंहुचे !! इसीलिए आप देखेंगे कि कोई पिछले 5 बार से पार्षद है तो कोई 2 बार से ! लेकिन फिर भी किसी दुसरे को पार्षद नहीं बनने देना चाहते !
                 जब सही रास्ता बड़े नेताओं द्वारा नहीं अपनाया जाता , तब सिवाय इसके कोई चारा नहीं रह जाता कि अब कोई " चमत्कार " दिखाया जाए !! क्योंकि कहते  कि " चमत्कार दिखाए बिना कोई नमस्कार नहीं करता " ! और जब तक शादी करके बच्चे पैदा ना करो तो कोई बाप नहीं बोलता " !! 
              जय श्री राम बोलना पडेगा !! और जिन मित्रों के संग अन्याय हुआ है उनको चमत्कार दिखाना पड़ेगा !! मैं उन सभी मित्रों के साथ हूँ ! हम सब जीत कर आएंगे और प्रदेश के नेताओं को दिखाएंगे कि हम भी कोई चीज़ हैं !! बस इन नेताओं के ड्रामे में मत फंस जाना ! ये पैर पकड़ेंगे , माफियां मांगेगे ! लेकिन बाद में बोलेंगे कि देखो !! हमने बोर्ड बना दिया !! उसे !! उसे रो हमने मुर्ख बनाया था माफ़ी मांग कर !! 
             बाकी सब ठीक है !! हम जीत कर भी अपनी ही पार्टी को फायदा पंहुचाएँगे !! जीत हम दिलाएंगे !! क्योंकि असली सिपाही हम हैं !वो नहीं !! 



            आपसे मित्रता करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है ! आपके जनम दिन की आपको हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं !! कृपया स्वीकार करें ! आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे !! मेरा फेसबुक,गूगल+,ब्लॉग,पेज और विभिन्न ग्रुपों की सदस्य्ता ग्रहण करने का एक ख़ास उद्देश्य है ! मैं एक लेखक-विश्लेषक और एक समीक्षक हूँ ! राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ज्वलंत विषयों पर लिखना -पढ़ना मेरा शौक है ! मैं एक साधारण पढ़ालिखा और साफ़ स्वभाव का आदमी हूँ ! भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्यार करता हूँ ! भारत देश के लिए अगर मेरे प्राण काम आ सकें तो मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा !परन्तु किसी संत-राजनितिक दल और नेता हेतु नहीं !मैं एक बिन्दास स्वभाव का आदमी हूँ ! मेरी मित्र मण्डली में मेरे बच्चे और रिश्तेदार भी शामिल हैं ! तो भी मैं सभी विषयों पर अपने खुले विचार रखता हूँ !! आप सब का हार्दिक स्वागत है मेरे जीवन में !! मैं आपकी यादों - बातों को संभल कर रखूँगा !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTIONKILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंजक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7. मेरा ई मेल पता ये है -: pitamberdutt.sharma@gmail.com.
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
मोबाईल नंबर-09414657511
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh. (raj)INDIA.

Saturday, November 8, 2014

"भाजपा से छिटके उम्मीदवारों को लपकने की फ़िराक़ में हैं कांग्रेस सहित कई राजनितिक दल "!!-पीताम्बर दत्त शर्मा(लेखक-विश्लेषक)

हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी का जादू भी कमाल का है जनाब ! जब वे प्रधानमंत्री नहीं थे , केवल गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी विपक्ष हर छोटी-बड़ी घटना से उनको जोड़ देता था ! जब अब वो प्रधानमंत्री हो गए हैं तब भी सभी घटनाओं के साथ उन्हें जोड़ा जा रहा है ! निकाय चुनाव सबसे छोटे चुनाव माने जाते हैं ! पहले तो कोई भी राजनितिक दल इसमें  प्रत्याशी खड़े नहीं करता था ! लेकिन पिछले 4 चुनावों से इस में सभी राजनितिक दल ना केवल भाग लेते हैं बल्कि केंद्र के नेताओं तक प्रदेश के नेताओं की प्रतिष्ठा का ग्राफ भी इनसे घटता-बढ़ता है ! इसीलिए पार्षद बनने के लिए बड़े राजनितिक दलों की टिकेट लेने हेतु प्रदेश के नेताओं की सिफारशें लगायी जा रही हैं !
          मेरे एक मित्र ने भी इन दिनों की रौनक देखकर दो दिन पहले अपनी धर्म-पत्नी को कहा की चल तुझे भी चुनाव कड़वा देता हूँ , विधायक जी अपनी जाती के हैं और  जिलाध्यक्ष जी भी मित्र हैं ,  टिकेट तो मिल ही जाएगी ! उन मित्र की पत्नी बोली-" ज्यादा बोल्या ना कर , जै आगे तैं चुनाव घो नाम भी लियो ना तो पंखे सागे लटक ज्यूंघी " !!वो बेचारा मित्र अगले दिन मेरे पास हांफता हुआ आया और सारी कहानी सुनाई ! मैंने कहा भाई चुप्पी साध जा ! इसमें ही फायदा है ! 
            सूरतगढ़ के नगरपालिका चुनावों में भी ऐसे-ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी पंहुच ऊपर तक है ! इसीलिए प्रभारी जी इत-उत डोल रियाँ सैं !बाने बेरो ही कोन्याँ पाटन लाघ रह्यो के इसकी माना के बीनकी माना !! भाजपा में तो मोदी जी की मेहरबानी से टिकेट लेंने हेतु लाइनें लगीं हुईं हैं ! लेकिन दुसरे दलों में टिकटार्थी ही नहीं मिल रहे तो प्रत्याशी कैसे मिलेंगे ??वो तो बस इसी टाक में हैं कि कब भाजपा अपनी टिकटें घोषित करे , कब जिनको टिकट नहीं मिले तो वो भड़कें और फिर उनमे से अपने दल की टिकेट उनको दी जाए ! हालात यूँ हैं कि मोदी जी ने केंद्र में तो कांग्रेस मुक्त हालात बना दिए हैं , और राज्यों में ये अभियान सफलता से चल !  अगर ये अभियान लगातार ऐसे ही चलता रहा तो ऐसे छोटे चुनावों में भी विपक्षी पार्टियां नज़र नहीं आएँगी ! फिर से बिना राजनितिक दलों के चुनाव करवाने पड़ेंगे शायद !!
               बड़ी हैरानी की बात है कि जिन दलों ने कई दिन पहले ये घोषणा की थी कि हम सूरतगढ़ में इतने उमीदवार खड़े करेंगे , वो भी अपनी लिस्ट जारी कर पाये !भाजपा के टिकटार्थियों को दुसरे दलों के नेता यहां-वहाँ भड़का अवश्य रहे हैं ! यहां तो कांग्रेस को भी सभी वार्डों हेतु प्रत्याशी ढूंढने में भारी परेशानी हो रही है !खुदा खैर करे !!

         आपसे मित्रता करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है ! आपके जनम दिन की आपको हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं !! कृपया स्वीकार करें ! आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे !! मेरा फेसबुक,गूगल+,ब्लॉग,पेज और विभिन्न ग्रुपों की सदस्य्ता ग्रहण करने का एक ख़ास उद्देश्य है ! मैं एक लेखक-विश्लेषक और एक समीक्षक हूँ ! राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ज्वलंत विषयों पर लिखना -पढ़ना मेरा शौक है ! मैं एक साधारण पढ़ालिखा और साफ़ स्वभाव का आदमी हूँ ! भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्यार करता हूँ ! भारत देश के लिए अगर मेरे प्राण काम आ सकें तो मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा !परन्तु किसी संत-राजनितिक दल और नेता हेतु नहीं !मैं एक बिन्दास स्वभाव का आदमी हूँ ! मेरी मित्र मण्डली में मेरे बच्चे और रिश्तेदार भी शामिल हैं ! तो भी मैं सभी विषयों पर अपने खुले विचार रखता हूँ !! आप सब का हार्दिक स्वागत है मेरे जीवन में !! मैं आपकी यादों - बातों को संभल कर रखूँगा !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTIONKILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंजक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7. मेरा ई मेल पता ये है -: pitamberdutt.sharma@gmail.com.
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
मोबाईल नंबर-09414657511
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh. (raj)INDIA.

Friday, November 7, 2014

कौन है दोषी संत या सरकार...?- सुश्री सुकृति शर्मा (ज़ी -न्यूज़ , पंजाब हरियाणा हिमाचल)


करौंथा में सतलोक आश्रम के संस्थापक संत रामपाल के ख़िलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने गैर ज़मानती वारंट जारी कर दिया
संतराम पाल की बुधवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पेशी थी। वो तो पेशी में नहीं पहुंचे लेकिन एक मेडिकल रिपोर्ट ज़रूर पहुंची जिसके बाद हाईकोर्ट ने संतराम पाल के ख़िलाफ कड़ा रुख़ अपनाते हुए DGP को गिरफ्तारी का आदेश दे दिया, संतराम पाल पर मारपीट, हत्या समेत अन्य मामले दर्ज हैं....दरहसल संत राम पाल पर ये सभी मुकदमे उनके आश्रम सतलोक की वजह से हुए हैं...संत ने 1999 में रोहतक के करौंथा गांव में सतलोक नाम का आश्रम बनाया जिसमें 2006 तक सतसंग का कार्य आराम से चल रहा था लेकिन 2006 में करौंथा गांव के आसपास के गांवों के आर्यसमाजियों ने इस आश्रम का विरोध किया जिसके तहत दोनों गुटों में हिंसक झड़प हुई जिसमें 1 शख़्स की मौत हो गई, इसके बाद प्रशासन ने आश्रम पर ताला जड़ दिया, संत रामपाल ने इस बाबत पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती भी दी जिस पर कार्रवाई करते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आश्रम की चाबी संतराम पाल को सौंपने का फैसला सुनाया, इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा जहां sc ने भी विपक्ष की याचिका ख़ारिज करते हुए संतराम पाल के हक में फैसला सुनाया, संतराम पाल और उनके अनुयायी आश्रम सतलोक वापस आ गए लेकिन 2013 में फिर से संत रामपाल और आर्यसमाजियों के बीच खूनी झड़प हुई जिसमें 1 महिला समेत 3 लोग मारे गए, जबकि कई पुलिस वाले भी इस झड़प में घायल हो गए...लेकिन ये सब कुछ ऐसे समय और ऐसे इलाके में हुआ जब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में थे
10 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी रोहतक से संबंध रखते हैं.. फिर भी इस मामले में सरकार की ओर से कोई मध्यस्ता ना करना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है...समय समय पर दोनों गुटों ने इस बाबत हुड्डा सरकार पर सवाल भी उठाए हैं...संत रामपाल समर्थकों का कहना है कि 2013 में हुए हमले से पहले उन्होंने हुड्डा सरकार और खुद तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह और अध्यक्ष सोनिया गांधी को आश्रम में हमले की आशंका की सूचना दी थी लेकिन उनके ज्ञापन के बावजूद भी कोई पुख़्ता कदम नहीं उठाया गया वहीं आर्यसमाज भी इस बाबत प्रदर्शन कर आश्रम को हटाए जाने के लिए प्रशासन को कटघरे में खड़ा करता रहा, हुड्डा की चुप्पी को समझने के लिए इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक चश्मे से देखना ज़रूरी है दरहसरल संतराम पाल जाट हैं और आर्य समाज को मानने वालों में भी जाटों की संख्या ज़्यादा है खुद हुड्डा के परिवार का संबंध भी आर्यसमाजियों से रहा हैं हुड्डा के लिए ये स्थिति एक तरफ कुंआ और दूसरी तरफ खाई के समान थी इसलिए हुड्डा सरकार पर ये सवाल खड़े होते हैं कि उन्होंने अपना वोट बैंक बरकरार रखने के लिए मामले पर चुप्पी साधे रखी, उनके नाक के नीचे खूनी झड़पें हुईं, सार्वजनिक सम्पति फूंकी गई लेकिन प्रशासन ने ना ही कोर्ट के आदेशों के पालन में आतुरता दिखाई और ना ही कोर्ट परिसर में संत समर्थकों और आर्यसमाजियों की ओर से किए जाने वाले उपद्रवों को रोकने के लिए कोई मशक्कत की..ऐसे में आज ये आलम हैं कि चंडीगढ़ में संत की पेशी के लिए धारा 144 लगानी पड़ी, हाईकोर्ट परिसर को छावनी में तबदील कर दिया गया... और बेकाबू भीड़ ने प्रशासन को नचाना शुरू कर दिया है. वकील के भेष में उपद्रवी कोर्ट में घूमते रहे.. पूर्व की सरकार की ओर से कारगर कदम ना उठाए जाने का ख़ामियाज़ा आज कोर्ट को कानून के दरवाज़े तक पहुंच गया....अगर पूर्व की सरकार ने समय
रहते इस मामले में उचित कार्रवाई की होती और कोर्ट के आदेशों की पालना करवाई होती तो आज हालात इतने ना बिगड़ते...नई चुनी गई बीजेपी सरकार से उम्मीद की जा सकती है खट्टर ने कोर्ट के फैसले को मानने की बात कही है.. वहीं बीजेपी को समर्थन करने वाले बाबा रामदेव आर्यसमाजियों के हक में पहले ही उतर चुके हैं....ऐसे में अब देखना ये होगा कि खट्टर सरकार का ये दावा कहीं दबाव में बदल ना जाए....
सुक़ति शर्मा


                     

      
आपसे मित्रता करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है ! आपके जनम दिन की आपको हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं !! कृपया स्वीकार करें ! आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे !! मेरा फेसबुक,गूगल+,ब्लॉग,पेज और विभिन्न ग्रुपों की सदस्य्ता ग्रहण करने का एक ख़ास उद्देश्य है ! मैं एक लेखक-विश्लेषक और एक समीक्षक हूँ ! राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ज्वलंत विषयों पर लिखना -पढ़ना मेरा शौक है ! मैं एक साधारण पढ़ालिखा और साफ़ स्वभाव का आदमी हूँ ! भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्यार करता हूँ ! भारत देश के लिए अगर मेरे प्राण काम आ सकें तो मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा !परन्तु किसी संत-राजनितिक दल और नेता हेतु नहीं !मैं एक बिन्दास स्वभाव का आदमी हूँ ! मेरी मित्र मण्डली में मेरे बच्चे और रिश्तेदार भी शामिल हैं ! तो भी मैं सभी विषयों पर अपने खुले विचार रखता हूँ !! आप सब का हार्दिक स्वागत है मेरे जीवन में !! मैं आपकी यादों - बातों को संभल कर रखूँगा !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTIONKILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंजक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7. मेरा ई मेल पता ये है -: pitamberdutt.sharma@gmail.com.
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
मोबाईल नंबर-09414657511
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh. (raj)INDIA.

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...