Sunday, October 22, 2017

अगर कोई मोदी को गालियाँ दे रहे है ...
तो वह महाशय अवश्य इन लिस्ट में से एक है :
----------------------
.
1. नम्बर दो की इनकम से प्रॉपर्टी खरीदने वाले ।
2. राशन डीलर नाराज़ हो गये: राशन कार्ड सब्सिडी आधार कार्ड से जोड़ दिया।
3. प्रॉपर्टी डीलर नाराज हो गये: दो लाख से ज्यादा Cash पेमेंट में रोक लगा दी।
4. दलाल नाराज: ऑनलाइन सिस्टम बनने से दलाल नाराज हो गये।
5. NGO के मालिक नाराज़: 40,000 से अधिक NGO बन्द हो गये।
6. कंपनी के MD: मोदी ने फर्जी 3,00,000 कंपनी बन्द कर दी।
7. E-tender होने से ठेकेदार नाराज हो गये।
8. गैस एजेंसी वाले नाराज : गैस सब्सिडी को बैंक खाते से जोड़ दिया गया।
9. इनकम टैक्स चोर नाराज: 12 करोड लोग इनकम टैक्स के दायरे मै आ चुके।
10. ब्यापारी नाराज: व्यापारी लोग आटोमेटिक GST सिस्टम में आ गये।
11. बेनामी संपत्ति वाले नाराज: बेनामी संपत्ति कानून लागु
12. नम्बर-२ का काम वाले नाराज: ऐसे लोगो का फलना फूलना बन्द हो गया।
13. ब्लैक वाइट करने वाले नाराज: दो लाख से ज्यादा Cash पेमेंट में रोक
14. आलसी अधिकारी नाराज : अब ऑफिस में समय फिंगरप्रिंट अटेंडेंस
15. वो लोग नाराज हो गये जो रिश्वत देकर काम करने मे विश्वास करते है।
16. घोटाले करने वाले पुराने नेता और अधिकारी नाराज हैं ।
17. फर्जी कंपनी खाता धारक वाले नाराज हैं: क्योकि बैंक एकाउंट्स को आधार कार्ड और पैन कार्ड से जोड़ दिया गया।
18. करोड़ो का Cash से कारोबार करने वाले नाराज हैं: क्योकि नोट बंदी से करोड़ो का घर में रखा हुवा Cash बैंक में जमा हो गया।
19. लाखो, करोड़ो की ज्वेलरी Cash में बेचने और खरीदने वाले नाराज हैं: क्योकि पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया।
20. जिनको राजनीति विरासत में मिली हैं वो नाराज हैं ।
---------------------------
.
देश वदलाव की कहानी लिख रहा है
जिसे समझ है और जो ईमानदार हैं वही सही गलत और मोदी जी को समझ पा रहा हैं.
.
चोर, फ्री का माल खाने वाले, टैक्स की चोरी करने वाले ... मोदी को कोस रहे है...।
.





No comments:

Post a Comment

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...