Friday, October 9, 2015

My thoughts My writings: नेपाल का इमोशनल अत्याचारजब किसी कमज़ोर शख़्स को क...

My thoughts My writings: नेपाल का इमोशनल अत्याचार
जब किसी कमज़ोर शख़्स को क...
: ने पाल का इमोशनल अत्याचार जब किसी कमज़ोर शख़्स को किसी ताकतवर शख़्स से कोई बात मनवानी हो तो वो अपनी कमज़ोरी का खूब इस्तेमाल करता है......

"कौन हैं असल में दोषी गुलाम अली की ग़ज़लें , देशवासियों को ना सुनने देने हेतु "?- पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक) मो. न. 9414657511 .

" दिमाग का दही हो गया " जी !! नहीं-नहीं ! मैं किसी नयी आने वाली फिल्म का ज़िक्र नहीं कर रहा हूँ आप से ! मैं तो मशहूर ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह जी को श्रद्धांजलि देने वाले उस कार्यक्रम के रद्द होने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया प्रकट कर रहा हूँ , जी कार्यक्रम मैं विश्व के मशहूर ग़ज़ल गायक जनाब गुलाम अली साहिब ने आना था ! वो आये !! लेकिन ग़ज़ल नहीं गए पाये ! टीवी चेनेल वालों ने इस बात पर भी हमेशां की तरह पूरा-पूरा फायदा उठा लिया ! पठ्ठों ने खबर के नाम पर ग़ज़ल शो करवा दिया , वो भी फ्री में !
                     खबर देख सुनकर बड़ा दुःख हुआ और सच में मेरे सही सुर लगने बंद हो गए !मैं लगा गालियां लिकालने मन-ही मन ! अगर ज़ोर से निकलता तो शिव सेना वाले मेरा भी " शो "(ज़िंदगी वाला) बंद करवा देते ! जब मैं बुरा भला कहकर थक गया तो खयाल आया कि अगर जवाहर लाल नेहरू जी काश्मीर का मसला बीच में न छोड़ते तो आज ऐसा ना होता ! अगर कॉंग्रेस्स की सरकारें आतंकवाद देश में ना फैलने देते तो आज ऐसा ना होता ! अगर वाजपेयी जी "लाड " से लाहोर बस में बैठकर ना जाते तो आज ऐसा ना होता !अगर मनमोहन सिंह जी बोल कर अपनी बात कहते तो शायद आज ऐसा ना होता !
                इसका मतलब कसूरवार शिव सेना  नहीं कोई और है ??कार्यक्रम के प्रबंधकों को क्या भारत में श्रद्धांजलि देने वाला कोई बढ़िया गायक नज़र नहीं आया ?क्या पाकिस्तान को कोई अकल आ जाएगी इस घटनाक्रम से ?मैं तो बड़ा बेसुरा हो गया हूँ जी आजकल ! कुछ अच्छा  जा रहा ! अपने आप पर भी गुस्सा आ रहा है जी ! गुस्सा तो उनको भी आया था जिन्होंने दादरी की घटना हो जाने पर अपने  लौटा दिए थे ! लेकिन उन प्रुस्कारों के साथ जो राशि उन्हें मिली थी उनके आकाओं द्वारा ससुरों ने वो नहीं लौटाई क्यों ??
                      टीवी चेनेल वाले भी बड़े अजीब हैं जी ! देश में कोई हिन्दू अत्याचार का शिकार हो जाए वो तो उन्हें दीखता नहीं और देश के दूर दराज़ गाँव में अगर किसी अल्पसंख्यक का बाल भी बांका हो जाए तो ये 3 -3 दिन उस खबर को ऐसे चलाएंगे जैसे इनकी खुद की माँ हमारी माँ बन गयी हो ! उस घटना पर अगर कोई बोल जाए तो ये कहते हैं की देखो जी फलाना ये बोल गया और जो नहीं बोले तो ये कूद-कूद कर कहते हैं की हाय-हाय देखिये वो नहीं बोला ???यारो ये हो क्या रहा है हमारे भारत में !? उत्तर प्रदेश में गोमांस की अफवाह पर एक जान चली जाती है तो काश्मीर में एक विधायक कहता है मैं तो हज़ार पार्ट्यां दूंगा गाय के मांस की ! लेकिन ये नहीं देखता कि सच्चाई क्या है ?? एक संपत्ति के झगडे को दंगे का रूप दिया जा रहा है और कोई नेता असलियत नहीं बता रहा है क्यों ? कोई पत्रकार क्यों झगडे की असल वजह बताता बल्कि रविश कुमार जैसे लोग तो अपने ही चेनेल के दुसरे उम्दा पत्रकार "शम्स-ताहिर खान " का शो फेल करने मौके पर जा कर घटना को भड़काने वाले अंदाज़ में पेश करते हैं जी क्यों??
                     गुस्सा मुझे आज सब पर आ रहा है ! आज तो सुर ना सजे.....क्या गाउँ मैं क्या लिखूं मैं ?? मुझ को यारो माफ़ करना , मैं गुस्से में हूँ ! वोट मत दो क्रान्ति लाओ ! सब बदल दो !! क़ानून नेता और व्यवस्था ! जय - हिन्द !
                                           " इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "- आपका अपना ऑन - लाईन समाचार-पत्र !! रोज़ाना पढ़िए , मित्रों संग शेयर कीजिये और अपने अनमोल कॉमेंट भी अवश्य लिखिए !!
प्रिय मित्र,सादर नमस्कार !!
आपसे मित्रता करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है ! आपके जनम दिन की आपको हार्दिक बधाई और शुभ कामनाएं !! कृपया स्वीकार करें ! आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे !! मेरा फेसबुक,गूगल+,ब्लॉग,पेज और विभिन्न ग्रुपों की सदस्य्ता ग्रहण करने का एक ख़ास उद्देश्य है ! मैं एक लेखक-विश्लेषक और एक समीक्षक हूँ ! राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ज्वलंत विषयों पर लिखना -पढ़ना मेरा शौक है ! मैं एक साधारण पढ़ालिखा और साफ़ स्वभाव का आदमी हूँ ! भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्यार करता हूँ ! भारत देश के लिए अगर मेरे प्राण काम आ सकें तो मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा !परन्तु किसी संत-राजनितिक दल और नेता हेतु नहीं !मैं एक बिन्दास स्वभाव का आदमी हूँ ! मेरी मित्र मण्डली में मेरे बच्चे और रिश्तेदार भी शामिल हैं ! तो भी मैं सभी विषयों पर अपने खुले विचार रखता हूँ !! आप सब का हार्दिक स्वागत है मेरे जीवन में !! मैं आपकी यादों - बातों को संभल कर रखूँगा !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंजक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7. मेरा ई मेल पता ये है -: pitamberdutt.sharma@gmail.com.
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !

" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG .  प्रिय मित्रो , सादर नमस्कार !! आपका इतना प्रेम मुझे मिल रहा है , जिसका मैं शुक्रगुजार हूँ !! आप मेरे ब्लॉग, पेज़ , गूगल+ और फेसबुक पर विजिट करते हो , मेरे द्वारा पोस्ट की गयीं आकर्षक फोटो , मजाकिया लेकिन गंभीर विषयों पर कार्टून , सम-सामायिक विषयों पर लेखों आदि को देखते पढ़ते हो , जो मेरे और मेरे प्रिय मित्रों द्वारा लिखे-भेजे गये होते हैं !! उन पर आप अपने अनमोल कोमेंट्स भी देते हो !! मैं तो गदगद हो जाता हूँ !! आपका बहुत आभारी हूँ की आप मुझे इतना स्नेह प्रदान करते हैं !!नए मित्र सादर आमंत्रित हैं ! the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :- www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।

Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,SuraTGARH

Wednesday, October 7, 2015

"भारतीय संविधान के "शक्ति-पुंजो"इन नवरात्रों से अपनी शक्तियों का देश-हित में उपयोग करना शुरू कर दो न प्लीज़ "!! - पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक) मो. न. - 9414657511 .

        1950. में जब संविधान सभा ने भारत का संविधान बनाया तो उस समय के विद्वान महा-पुरुषों ने ये सोचा भी नहीं था कि इस देश में आज जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं !भारत में भारतीय संविधान की धाराओं को अक्षरशः लागू करवाना तो दूर अब तो यहाँ मानवता और नैतिकता भी खतरे में पड़ती नज़र आ रही हैं !चुनाव का समय तो नेताओं की बेशर्मी का सीज़न होता है ! जो चाहे वो बोल दो और जो चाहो वो कर दो ! चुनाव-आयोग तो कागज़ी-शेर भर बनकर रह गया है !
            कहने को तो इस देश में , मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग और बाल सरंक्षण जैसी संस्थाएं भी हैं, जिनको भारतीय संविधान का आशीर्वाद भी प्राप्त रहता है ! और तो और इस देश में राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति,लोकसभाध्यक्ष,गवर्नर,लोकपाल और कैग जैसे पद भी बनाये गए हैं , जिनका काम ही यही है की ये सब उस वक़्त सक्रिय हों जब भारत में कोई संविधानीय संकट पैदा हो जाए !लेकिन हाय री किस्मत !! सक्रिय होना तो दूर , इनके कानों पर तो जूँ ही नहीं रेंगती !हर कोई अपनी इच्छानुसार इस  चलना चाहता है , क्योंकि यहाँ हर कोई केवल अपनेआप को काबिल और दुसरे को पागल समझता है जी !
                  इसलिए हे महामहिम जी ! अपनी महिमा दिखाओ !जय श्री राम बोलना पड़ेगा मित्रो ! क्योंकि आज के नेताओं के बयानों पर मैं चर्चा करने लायक भी नहीं समझता हूँ इसीलिए आज मैं जय हिन्द ! बोलकर ही अपनी लेखनी को विराम देना चाहूंगा !

 आइये मित्रो ! आपका स्वागत है !आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं ! कृपया स्वीकार करें !फिफ्थ पिल्लर करप्शन किल्लर नामक ब्लॉग में जाएँ ! इसे पढ़िए , अपने मित्रों को भी पढ़ाइये शेयर करके और अपने अनमोल कमेंट्स भी लिखिए इस लिंक पर जाकर www.pitmberduttsharma.blogspot.com. है !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल आई. डी. ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.- www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत ! इस पर लिखे हुए लेख आपको मेरे पेज,ग्रुप्स और फेसबुक पर भी पढ़ने को मिल जायेंगे ! धन्यवाद ! आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा , ( लेखक-विश्लेषक) मो. न. - 9414657511 

Monday, October 5, 2015

कितना तरीके से लिखा है श्री तोयज भूषण मिश्रा जी ने !साभार प्रकाशित है आप सब मित्रों हेतु !

मोदी जिम्मेदार है ?

Share this 
सदियों पहले भारत एक रूढ़िवादी देश हुआ करता था | यहाँ के लोग तर्क-तथ्य जैसी निरर्थक क्रियाओं में समय नष्ट कर देते थे | कुछ तो इतने मूर्ख थे कि बोलने से पहले समझते और समझने से पहले सोचते थे | वैज्ञानिक नाम मात्र के ही थे | एक आर्यभट्ट था जिसने पूरा जीवन शोध किया और ढूँढा भी तो शून्य ! आर्यभट्ट ही तो था आलिया भट्ट नहीं | असल शून्य तो राज ठाकरे और बहन जी ने लोकसभा 2014 में ढूँढा था | कवि भी ऐसे ही थे जो ज्ञान एवं प्रकृति की बातें करते थे | इसीलिए उन्हें कोई दीवाना नहीं कहता था और न ही पागल समझता था | चाणक्य भी उतने होशियार नहीं थे | सारा ज्ञान कूटनीति और राजनीति तक ही सीमित था | पाटलिपुत्र को OBC आरक्षित सीट घोषित कर चन्द्रगुप्त का जाति-प्रमाण पत्र धीरे से चिपका देते तो ये पटकी-पटका न करना पड़ता | कृष्णा यादव नमक युवक के पास लाखों गायें थी पर स्टार्ट-अप की समझ नहीं थी इसलिए सिर्फ दूध-मक्खन से ही संतोष कर लेते थे | गायें तब भी मरती थीं | फर्क बस इतना था कि पहले देखने वालों की आँखों से पानी निकलता था अब मुंह से !
धीरे-धीरे समय और हमारी नीयत दोनों बदली | जन्म हुआ मीडिया का | ज्ञान यूरेनियम से भी ज़्यादा रेडियो-एक्टिव होता है | यही कारण था कि हमारी कई पीढ़ियां तर्कशक्ति जैसी जन्मजात बीमारी से ग्रसित रहीं | फिर आया वर्ष 2002 | ज्ञान, तर्क,तथ्य, सदभाव, समझ जैसी लाइलाज बीमारी से छुटकारा दिलाने का बीड़ा उठाया कुछ मीडिया वालों ने | बहुतय आदर्शवादी थे वे लोग | गरीबी बेचीं पर कभी गरीब को बिकने नहीं दिया न ही उसकी ज़मीन को | सड़क, फैक्ट्री, स्कूल, कॉलेज, अस्तपताल वगैरह तो हवा में भी बन जाते हैं पर धान कहीं हवा में उगता है ? जाने किस गुरुकुल के थे ये लोग | शायद मदरसे के रहे होंगे | एक विद्या में सभी निपुण थे | पेड़ पर निबंध लिखने को कहा जाए तो सभी में ऐसा गज़ब का हुनर था कहीं से भी एक बकरी ढूंढ ला कर पेड़ से बाँध देते थे और चर्चा बस यही करते कि कैसे ये बकरी इस पेड़ की पत्तियों के लिए खतरा है |
विद्या का प्रयोग जरूरी था | क्रिकेट में सचिन, फिल्मों में खान और राजनीति की ख़बरों में सिर्फ मोदी का ही नाम बिकता था | खिलाड़ी-अभिनेता का खुद का कैरियर सुरक्षित नहीं होता तो इनका क्या खाक सुरक्षित रखते | फिर क्या था देश की हर छोटी-बड़ी और जरूरत से छोटी घटना बनी उनका पेड़ और मोदी जी बने बकरी | रस्सी लम्बी थीं | खेत किसी और का भी हो तब भी बकरी जबरन बाँध ही दी जाती थी पेड़ से |
धंधा चल निकला | बकरी से डरने वाले ज़्यादा थे | बकरी के नाम से डराने वाले और भी ज़्यादा थे | धीरे-धीरे ये बकरी बहुत जिम्मेदार हो गयी | हर पेड़ की जिम्मेदारी इसको ही मिलने लगी | बकरी तो बकरी थी कभी विरोध न कर पायी | हर माँ-बाप का सपना होता है की उनका बेटा जिम्मेदार बने | पर इतना जिम्मेदार हो जाएगा कि खुद जिम्मेदारी शर्मसार हो जाए ये किसी ने न सोचा होगा |

ऐसी ही तमाम घटनाओं के बीच दादरी की घटना भी मीडिया की नीचता का उदाहरण है | अफवाहों और आरोपों के सिलसिले में न जाने कहाँ से मोदी जी को ला घसीटा | कुछ का कहना था की मोदी अगर अपनी माँ के लिए रो सकते हैं तो अख़लाक़ की माँ के लिए क्यों नहीं | इसे आप तर्क कहते हैं ? मीडिया ये क्यों भूल रही कि मोदी भाजपा के नेता हैं हिन्दुओं के नहीं | न ही संघ और न ही बजरंग दल कोई भी नहीं है हिंदुत्व का ठेकेदार | फिर क्या कारण है कि हर हिन्दु-मुस्लिम घटना को मोदी से जोड़ दिया जाता है इस देश में ? यही नहीं देश के हर एक छोटे-बड़े चुनाव को मोदी लहर के पैमाने में देखा जाता है | भाजपा जीती तो स्थानीय कारण होते हैं और अगर हारी तो मोदी लहर थम गयी ! भला हो ओसामा ‘जी’ और हाफ़िज़ ‘साहब’ का जो अपने कामों की जिम्मेदारी खुद ले लेते हैं वरना उनकी भी जिम्मेदारी ये मीडिया मोदी को ही देती |यह इस देश की विडम्बना ही है कि मीडिया वाले अपने निजी स्वार्थ के लिए साम्प्रदायिकता की आग में घी डाल रहे | धर्म के नाम पर सियासती रोटी सेंकने वाले पहले से कम न थे | मीडिया वालों की दलाली ने रही-सही कसर पूरी कर दी |
Untitledप्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की तो एक साल बाद ये मीडिया वाले गला फाड़-फाड़ चिल्ला रहे कि अभियान विफल रहा | हम अपना देश खुद नहीं साफ़ कर पाये और दोष उसको दे रहे जिसने कम से कम सफाई की बात तो की | जिनकी पार्टी का चुनावी निशान ही झाड़ू है, ऐसे पत्रकार रहे नेता आशुतोष भी प्रधान मंत्री के सफाई अभियान पर टिप्पणी करते नज़र आये | पत्रकारिता के सबसे निचले स्तर को प्राप्त करने के बाद भी जब चाह नहीं मिटी तब उन्होंने राजनीति में हाथ आजमाया है | इनके बारे में लिखना वक़्त और स्याही की बर्बादी है |हमारी नाकामी और बेशर्मी के लिए भी मोदी जिम्मेदार ?
ये बात तो धुर मोदी-विरोधी भी जानते हैं कि अगर मोदी तानाशाह होते तो जिस तरह से उनके विरुद्ध सुनियोजित तरीके से अभियान चलाया जाता रहा है वो कब का समाप्त हो चुका होता | मोदी को सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ मिलती रही और उन्होंने रास्ते में भौंकने वालों पर गौर नहीं किया | परन्तु अब देश की एकता और अखंडता में यही मीडिया सबसे बड़ी बाधक बन चुकी है | इनसे मुंह फेर लेने से खतरा टलेगा नहीं | जवाब देना ही होगा | फिर भी एक आखिरी चेतावनी देना आवश्यक है | अब बस भी करो मीडिया वालों | ” लोगों में गुस्सा बहुत है आज़माना बंद करिये “|
                                                 आइये मित्रो ! आपका स्वागत है !आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं ! कृपया स्वीकार करें !फिफ्थ पिल्लर करप्शन किल्लर नामक ब्लॉग में जाएँ ! इसे पढ़िए , अपने मित्रों को भी पढ़ाइये शेयर करके और अपने अनमोल कमेंट्स भी लिखिए इस लिंक पर जाकर www.pitmberduttsharma.blogspot.com. है !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल आई. डी. ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.- www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत ! इस पर लिखे हुए लेख आपको मेरे पेज,ग्रुप्स और फेसबुक पर भी पढ़ने को मिल जायेंगे ! धन्यवाद ! आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा , ( लेखक-विश्लेषक) मो. न. - 9414657511 

            

"अमाननीय U.P.A.के नेताओ एवं उनके समर्थक अफसरो,पत्रकारो,समाजसेवियों,लेखको और वोटरो!आइये ! मैं आपको बताता हूँ कि"काला-धन"कहाँ गया ? - पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)- 9414657511

राजनीति के साथ-साथ अध्यापन,लेखन,समाज-सेवा,कर्म,कर्तव्य,धर्म और मनुष्य का चरित्र आज जिस स्तर तलक पहुँच चुका है , ये आप सब भली-भाँती जानते हैं !इसमें सुधार लाने हेतु मेरे जैसे कितने "ज्ञानी-ध्यानी"सभी प्रकार के मीडिया पर कितने उपलब्ध हैं, किसी से छिपा हुआ नहीं है !पक्ष हो या विपक्ष,सभी अपने स्तर से नीचे गिर गए हैं !जिसका समय ही अपने तरीके से इलाज करेगा !किसी इंसान के बस की अब ये बात नहीं रही जी !बहरहाल !! जाने दीजिये !! इन्हें इनके हाल पर ही छोड़ कर आज हम उस बात की चर्चा करते हैं जिस बात ने पहले तो आज के सत्ता पक्ष को सत्ता प्राप्त करने की मुख्य कारन बनी और फिर जो आज विपक्ष है , उसका भी विरोध करने का वो मुख्य बात हथियार बनी !!उसका नाम है " काला-धन "! ये काला धन कैसे बनता है ?,कब बनता है ?,क्यों बनता है ?,कहाँ छिपाया जाता है ?,कैसे निकाला जा सकता है ?और कैसे काला-धन बनने से रोका जा सकता है ?ये भी सब सत्ता-पक्ष और विपक्ष भली भाँती जानते हैं समझते हैं ! सिर्फ ये लोग नहीं इनके साथ साथ उनके समर्थक लोग,अफसर लोग,पत्रकार लोग और समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग भी भली भाँती जानते हैं ! इस बात से आप भी मेरे साथ सहमत होंगे जी ! बल्कि मैं तो यहां तलक कहता हूँ कि कुछ प्रतिशत वोटर भी ये सब जानते हैं ! 
               यदि ये सब सत्य है तो फिर क्यों, किसके लिए और किसको सुनाने व फायदे हेतु बार - बार पूछा जा रहा है कि काला-धन कहाँ गया ? लोगों के खाते में 15 -15 लाख नहीं पहुँचने की बात कही और पूछी जा रही है ??जबकि आरोप लगाने वाले भी भली-भाँती जानते हैं कि ये सब क्यों नहीं हो पाया ?आइये मैं आपको बताता हूँ की ये सब कैसे, क्यों,कब और किसने किया ??
                  पाठक मित्रो !! ये कहानी तब से शुरू होती है जब अमेरिका सहित सारे यूरोप में भयंकर आर्थिक मंदी का दौर चल रहा था !तब विश्व के शक्तिशाली देशों ने स्विस बैंकों सहित सभी उन बैंकों पर दबाव डाला जो काले धन को छिपा कर रखने का काम करते थे !किसी नहीं बताने वाले भी देश बड़ी शक्तियों के दबाव में आ गए और सारा काला धन जितना व जिनका था सब उगल दिया ! अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों ने तो अपने क़ानून मुताबिक प्रयास करके सारे काले धन को अपने अपने देश में मंदी से लड़ने हेतु प्रयोग कर लिया ! लेकिन भारत के नेताओं ने अपना "कमाल" दिखा दिया !
                      उस समय भारत में सोनिया जी के "अनुभवी नेतृत्व" में U.P.A.की सरकार चल रही थी जिसके प्रधानमंत्री कागज़ों में "सरदार मनमोहन सिंह " जी थे , जो जीवन भर अपने अफसरों का कहना मान-मान के मशहूर अर्थ-शास्त्री से वहां तलक पंहुचे थे !उनके पास भी भारतीय काले धन वाले धन्ना सेठों के नामों की लिस्ट पंहुची ! जिसे लेकर सारे U.P.A.में गहन विचार-विमर्श हुआ ! योजना बनी ! जो इस प्रकार चली ! काले धन का कुछ प्रतिशत पार्टी फंड में जमा करवाया गया ! इसके बदले में काले-धन वाले धन्ना सेठों ने जिन-जिन प्रदेशों में U.P.A.की सरकार थी वहां वहां अपने " एजेन्टों " के माध्यम से पिछले 8 सालों में जमीने खरीद और फिर बेच कर अपना अरबों का काला धन करोड़ों में सफ़ेद बना लिया ! किसी भी प्रदेश ने पिछले 8 वर्षों में हुई रजिस्ट्री की कोई जांच नहीं की !इस बहती गंगा में कुछ N.D.A. के नेताओं ने भी अपना काम निकलवा लिया ! लेकिन सबने मूर्ख भारत की जनता को ही बनाया , समझदार कह कर ! स्विस बैंक खाली कर दिए गए, मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ! अब वो ही U.P.A.वाले और उनके उपरोक्त समर्थक N.D.A.सरकार से हँसते हुए पूछते हैं कि क्यों हर किसी देशवासी के खाते में जमा क्यों नहीं हुए 15 - 15 लाख रुपये ??शर्म भी नहीं आती इन देश के दुश्मनों को !!
                 लेकिन हर देश वासी अपने दिल पर हाथ रखकर और अपनी अंतरात्मा  झाँक कर देखे कि क्या उसकी प्रॉपर्टी जो पहले मान लो 1 लाख रुपयों की थी, वो आज 15 लाख की नहीं हुई क्या ?? अपने हाथ से आपके खाते में 15 -15 लाख  पाये तो क्या हुआ ?? उन्होंने भविष्य का तो सख्त क़ानून बनाकर इंतज़ाम कर दिया है !इतना तो हमारा दुर्भाग्य सौभाग्य में बदला है ! आइये उन्हें इतने के लिए ही धन्यवाद प्रेषित करदें ! देश के इन छिपे हुए दुश्मनों के झांसे में तो अब ना आएं !! इसी शुभकामना के साथ राम राम मित्रो ! जय हिन्द ! आइये मित्रो ! आपका स्वागत है !आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं ! कृपया स्वीकार करें !फिफ्थ पिल्लर करप्शन किल्लर नामक ब्लॉग में जाएँ ! इसे पढ़िए , अपने मित्रों को भी पढ़ाइये शेयर करके और अपने अनमोल कमेंट्स भी लिखिए इस लिंक पर जाकर www.pitmberduttsharma.blogspot.com. है !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल आई. डी. ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.- www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत ! इस पर लिखे हुए लेख आपको मेरे पेज,ग्रुप्स और फेसबुक पर भी पढ़ने को मिल जायेंगे ! धन्यवाद ! आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा , ( लेखक-विश्लेषक) मो. न. - 9414657511               


Thursday, October 1, 2015

5TH Pillar Corruption Killer: क्या भारत देश के युवाओं को बिगाड़ने हेतु टीवी,पत्रक...

5TH Pillar Corruption Killer: क्या भारत देश के युवाओं को बिगाड़ने हेतु टीवी,पत्रक...:             नेता जी ने मोहल्ले के सभी युवाओं को इकठ्ठा किया,अपने घर के आँगन में बिठा कर अच्छे से "खिलाया-पिलाया" फिर शहर के मैदान...

क्या भारत देश के युवाओं को बिगाड़ने हेतु टीवी,पत्रकार,विज्ञापन और फ़िल्में जिम्मेदार नहीं हैं ? - पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक) मो. न. - 9414657511

            नेता जी ने मोहल्ले के सभी युवाओं को इकठ्ठा किया,अपने घर के आँगन में बिठा कर अच्छे से "खिलाया-पिलाया" फिर शहर के मैदान में लेजा कर अपना भाषण सुनाया,अपने आप को ज़िंदाबाद कहलवाया और माला पहन,फोटो खिंचवा घर को लौट आये ! अगले दिन प्रदेश के सभी समाचार पत्रों में खुद का फोटो देख पहले हर्षाये फिर मन ही मन मुस्काये और अपनी पत्नी से बोले -देखो भागवान !समाचार-पत्र में हमारे बारे में कितना बढ़िया लिखा है ! पत्नी जी भी बड़े ही चाव से पास आते हुए बोली -तनिक दिखावो तो पिंटू के पापा ! नेता जी की फोटो देख वो ख़ुशी से फूली नहीं समा रही थी ! नेता जी से हँसते हुए बोली तनिक बताओ तो आप अईसन का कहत रहे,जिससे ए समाचार आवत रहिन ?नेता जी बोले - सुन पिंटू की अम्मा ~ 
                              हमने आज के युवा क्यों और कैसे बिगड़ रहे हैं , इसपर भाषण दिया था ! हमने कहा कि टीवी पर गंदे विज्ञापन,नाटक और नाच-गाना का पिरोग्राम देख कर बच्चे इतने बिगड़ गए हैं कि अब तो वो किसी से भी डरते नहीं हैं !मास्टर और पत्रकार लोग भी पता नहीं का ऊल-जलूल पढ़ाते-छापते और चैनलों पर दिखाते रहते हैं कि रोज़ लड़ाई-झगडे और दंगे हो जाते हैं ?आज की ससुरी फिल्मों ने तो बेशर्मी की सारी हदें ही पार कर देयी हैं ! फिल्मों की कहानी,डायलॉग और गीत, सभी गन्दी गालियों और सेक्सी हरकतों से भरी होती हैं !रिश्तों के मायनों को ही बदल दिया गया है !और तो और जो लोग काट-पीट-लूट रहे हैं ,उन्हें ये सब लोग "शरीफ"साबित करने में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ जो लोग इन गंदे हालातों में अपने-आपको किसी तरह बचाकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं उन्हें ये पापी पत्रकार लोग हमलावर और अधर्मी बता रहे हैं !
                      नेता जी की पत्नी बोली सही कह रहे हो पिंटू के पापा ! पहले हर कोई अपना काम ईमान - धर्म से करता था जिससे उसके काम में एक सच्चाई दिखाई पड़ती थी लेकिन आज तो चारों और अँधेरा ही अँधेरा दिखाई पड़ता है !भेड़िये भेड़ की खाल में घूम रहे हैं ! कई नेता भी युवाओं को नशे में धकेल रहे हैं !इतना कहना था कि  नेता जी का सर भी शर्म से झुक गया ! पीठ सहलाती हुई नेता जी की पत्नी बोली ~ आप भी आज के बाद किसी युवा को कोई नशे वाली चीज़ मत खिलाना या पिलाना ! बहुत पाप लगत है पिंटू के अब्बा ! ये पाप बाद में दुःख देवत रहिन , अइसन हमरी नानी कहत रहिन !!
                                  जय श्री राम बोलना पड़ेगा !





          आइये मित्रो ! आपका स्वागत है !आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं ! कृपया स्वीकार करें !फिफ्थ पिल्लर करप्शन किल्लर नामक ब्लॉग में जाएँ ! इसे पढ़िए , अपने मित्रों को भी पढ़ाइये शेयर करके और अपने अनमोल कमेंट्स भी लिखिए इस लिंक पर जाकरwww.pitmberduttsharma.blogspot.com. है !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल आई. डी. ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत ! इस पर लिखे हुए लेख आपको मेरे पेज,ग्रुप्स और फेसबुक पर भी पढ़ने को मिल जायेंगे ! धन्यवाद ! आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा , ( लेखक-विश्लेषक) मो. न. - 9414657511      

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...