Monday, January 17, 2011

wah bhai wah ! ! ! ! s.montek singh aahluwaliya ji ------------------- ! ! !

प्यारे पाठक मित्रो ,  नमस्ते जी ,   योजना आयोग के उपाध्यक्ष सरदार मोंटेक सिंह आहलुवालिया जी ने फ़रमाया है कि गरीब लोग पेट भरकर और अछा खाने लग्गये हैं इसलिए मंहगाई बढ़ गयी है !अब मैं क्या करूँ इन नीलीआसमानी  पगड़ी वाले गुलामों का ? इन की बुधि पर तरस आता है !भारत की जनता पर दया आती है !मध्यम दर्जे के लोग पिस रहे है और उच्च मध्यम दर्जे के लोग मस्त हैं उन्हें न तो मंहगाई दिखती है और न ही भ्रष्टाचार नज़र आता है ! बड़े स्तर पर न तो विपक्षी पार्टियाँ विरोध कर रहीं हैं और न ही मीडिया कोई क्रांति ला प् रहा है !क्योंकि मिडिया को टी . आर . पी . की फिकर है और सांसदों को अपनी पेंशन की ! ! !स्वार्थ के बिना कोई कार्य नहीं होता यही तो कलयुग की रीत है !ऐसे ही तो नहीं कहते कि सारा आवा ही उत  है   !!  !! !! ---------

No comments:

Post a Comment

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...