Saturday, April 6, 2013

'शासक जहां चरित्र विहीन, वहां आपदा नित्य नवीन'...........!!

                   ***************  राहुल गाँधी को मनमोहन सिंह ने " घिस " दिया क्या……? ? ? *************


सोनिया के बाद प्रियंका गांधी संभालेंगी कमान?

चारों तरफ से मुश्किल में घिरी कांग्रेस को अब उम्मीद की एक नई किरण दिखने लगी है। कई कांग्रेसियों को लगता है कि इस वक्त पार्टी की कमान अगर राहुल की जगह प्रियंका गांधी को सौंप दी जाए तो कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन फिर से हासिल कर लेगी। कुछ तो प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी का अक्स देखते हैं और प्रियंका को सोनिया का असली वारिस मानने लगे हैं।

पार्टी के टॉप लीडर भी प्रियंका को लेकर संभावनाएं तलाशने में जुट गए हैं। सोनिया का प्रियंका पर भरोसा बढ़ने लगा है। धीरे-धीरे उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को प्रियंका गांधी रायबरेली में अपनी नई जिम्मदेरी संभालने वाली हैं।गौरतलब है कि पिछले साल के विधानसभा चुनाव में रायबरेली की सभी 5 सीटों पर कांग्रेस का सफाया हो गया था। उसके बाद से ही यहां पार्टी की कमान प्रियंका गांधी ने संभाल ली थी।

****************************

भारत मे डेमॉक्रेसी के नाम पर 'डाइनेस्टी' चल रही है, और इसका सारा दोष निकम्मी भारतीय जनता को जाता है ! कल तक यही जनता 'शास्त्री जी' की हत्यारिन को देश सबसे ताकतवर महिला प्रधानमंत्री कहती थी ! दिमाग का इस्तमाल करते नही और अपना सिर् किसी के सामने इसलिये झुका देते हैं क्यूंकि उसका बाप प्रधानमंत्री था और उसकी दादी प्रधानमंत्री थी ! पहले खुद वोट देते हैं और फिर 5 साल तक रोते रहते हैं !


'प्रियंका' मे अगर थोड़ी भी राजनेटिक समझ होती तो जवाब देती अपने पति के घोटालो पर, लेकिन पूरा यह 'फर्ज़ी गाँधी' खानदान ही चोर है, क्या बोलेगी ?आज तो सारे कॉंग्रेसी केन्द्रिय मंत्री ही बिना जनाधार वाले हैं, क्या नैया पार लगाएंगे ये ? किसी के पास बोलने का भी ढंग नही...सबसे हास्यपाद है इन सबका मात्रभाषा हिन्दी का अल्पज्ञान ?

इन सबके नाम से गाँधी हटा दो तो कोई इन्हे पानी भी ना पिलाये ! प्रियंका तो क्या किसी को भी कमान सोप दो कांग्रेस को डूबने से कोई नही बचा सकता ! परिवारवाद के दलदल में फंसी कांग्रेस की अक्ल अब ठिकाने आने वाली है ! प्रियंका का पति राबर्ट वडेरा घोटाले मे पकड़ा गया है ! सबसे अधिक काला धन इसी 'फर्ज़ी गाँधी' परिवार का विदेशो मे जमा बताया जा रहा है , फिर जनता इनको वोट क्यों देती है ? इनकी सी बी आई जांच क्यो नही ?















प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, [ CURRENT- AFFAIRES WRITER , " 5TH PILLAR CORROUPTION .KILLER" ] हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

Friday, April 5, 2013

पवार को हजारों करोड़ , जनता को महँगी चीनी......!! ???????



शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

पवार को हजारों करोड़ जनता को महँगी चीनी

मित्रों,यूँ तो वर्तमान केन्द्र सरकार आम आदमी की सरकार है लेकिन यह जब-न-तब तेल का दाम बढ़ाकर जनता का तेल निकालती रहती है। महँगाई से मर रही जनता को महँगाई बढ़ाकर राहत देकर इन दिनों सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार नवीन अर्थशास्त्र का निर्माण कर रही है। इसने पहले पेट्रोल और रासायनिक खाद को नियंत्रण मुक्त किया और अब चीनी को भी उद्योगपतियों के हवाले कर दिया है। वह दिन दूर नहीं जब पूरा-का-पूरा वतन उद्योगपतियों के हवाले करके यह सरकार गीत गाया करेगी कि अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों। आज से ही उद्योगपति बाजार में मांग और आपूर्ति के सिद्धांत के तहत अपने मनमाफिक दाम पर चीनी बेच सकेंगे। ऐसा भी नहीं है कि इससे सरकार पर सब्सिडी का बोझ कम होता हो बल्कि इससे चीनी उद्योग को जरूर 3000 करोड़ रुपये का सीधा लाभ हो जाएगा लेकिन केंद्र सरकार को 2600 करोड़ रुपये की सीधी क्षति ही होगी।
               मित्रों,ऐसा क्यों हुआ कि केंद्र सरकार ने आर्थिक मंदी के संकट काल में खुद घाटा उठाकर चीनी उद्योग को मोटा लाभ देने का निर्णय किया? आर्थिक-दृष्टि से हो या वोट बैंक की दृष्टि से इस निर्णय को किसी भी तरह से बुद्धिमत्तापूर्ण तो नहीं कहा जा सकता है। मैं ठीक-ठीक तो नहीं जानता हूँ कि भारत के कृषि और खाद्य-आपूर्ति मंत्री शरद पवार की खुद की कितनी चीनी मिलें हैं लेकिन इतना जरूर जानता हूँ कि उनका कुछ-न-कुछ आर्थिक हित जरूर सीधे तौर पर चीनी से जुड़ा हुआ है। पवार ने जब नौ साल पहले केंद्रीय कृषि और खाद्य-आपूर्ति मंत्री का पदभार संभाला था तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि उनके कार्यकाल में ही देर-सबेर चीनी को भी बाजार के हवाले कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार में गलत सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी भरमाते हैं कि इस कदम से आम जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मगर उन्होंने यह नहीं बताया है कि कब तक?  कब तक मुनाफाखोर-धनपशु चीनी मालिक सब्र रख सकेंगे? जब चीनी का मूल्य-निर्धारण उनको ही करना है तो फिर वे कब तक और क्यों ज्यादा लाभ के लालच से बचे रहेंगे?
               मित्रों,क्या बिडंबना है कि जिस समय राजनीति के तालाब के नए मरमच्छ राहुल गांधी आम आदमी की समस्याओं के बारे में बातें करके घुटने से आँसू बहा रहा होता है ठीक उसी समय उसकी सरकार आम आदमी से सस्ती चीनी खाने का अधिकार छीन रही होती है?! हमारे देहात में कहावत हे कि बिल्ली को अगर दही की रखवाली का भार दे दिया जाए तो दही भला कब तक बचा रहेगा? फिर चाहे वो दही किसी व्यक्ति का हो या फिर पूरे समाज का। बिल्ली के लिए तो सारे दही एकसमान हैं। यह कितना हास्यास्पद है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले 9 सालों से चीनी उद्योग को एक ऐसे व्यक्ति के हवाले किया हुआ है जो खुद ही इस क्षेत्र का बहुत बड़ा माफिया है। आप ही बताईए कि फिर भारत और सोमालिया मे क्या मौलिक अंतर है जहाँ की सरकार में डाकू भी मंत्री हैं। कल राजा भैया को उत्तर प्रदेश का जेल मंत्री बना दिया गया था,ए. राजा को भारत का दूरसंचार मंत्री बना दिया गया था,आज शरद पवार कृषि और खाद्य-आपूर्ति मंत्री है और उनके साथ-साथ केंद्र और राज्यों की सरकारों में न जाने कितने माफिया मंत्री हैं तो कल को नवीन जिंदल इस्पात मंत्री होंगे,सुरेश कलमाडी खेल मंत्री,कनिष्क सिंह रक्षा मंत्री,मूकेश अंबानी पेट्रोलियम मंत्री और विजय माल्या नागरिक उड्डयन मंत्री। केंद्र और प्रदेशों के गृहमंत्री पद के तो हजारों योग्य खूनी-बलात्कारी उम्मीदवार टकटकी सालों से टकटकी लगाए बैठे हैं। फिर देश और उसके आम आदमी का क्या होगा?
                            मित्रों,वर्ष 1984 में मैंने अमिताभ बच्चन अभिनीत एक फिल्म देखी थी। नाम था इन्कलाब। उसमें भी शराब माफिया खुद को उत्पाद मंत्री,अनाज माफिया खाद्य-आपूर्ति मंत्री,हथियार तस्कर गृह मंत्री,सड़क माफिया सड़क परिवहन मंत्री आदि बनाने की मांग करते हैं। मुझे नहीं पता था कि 20-30 साल के बाद इस फिल्म की कहानी सच साबित हो जाएगी। फिल्म में तो मुख्यमंत्री पद के लिए नवनिर्वाचित अमिताभ बच्चन सारे माफियाओं को मंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही गोली मार देते हैं। काश,ऐसा केंद्र और राज्य सरकार में काबिज माफिया मंत्रियों के साथ सचमुच में हो जाता!!

Tuesday, April 2, 2013

" ये क्या हो रहा है - भाई - ये क्या हो रहा है " ? ?

           भारत के सभी नागरिकों और विश्व के सभी पाठकों को मेरा हार्दिक नमस्कार !!
             आज तीन चौंकाने वाले समाचार मिले हैं जो आपके साथ बांटना चाहता हूँ ! मुलाहिज़ा फ़रमाइए………… 
                               " आपणी मुम्बई " की महिला कार्पोरेटरों ने सरकार से ये मांग की है कि बाज़ार में महिला पुतलों को अधोवस्त्र पहनाकर ना टांगा जाए ! क्योंकि  उन्हें शर्म आती है और राह चलते आवारा लोग इस कारण से महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं !
               महिलाओं की ये विरोधाभासी बातें
समझनी ज़रा मुश्किल लगती हैं !! स्वयं तो वे जैसे चाहें वस्त्र पहनकर बाहर निकलना चाहती हैं और पुतलों को मर्यादित वस्त्र पहनाकर टांगने या खड़ा करने का कहती हैं……। भई वाह !! 
               दूसरा समाचार दिल्ली में हुए बसपा नेता " भारद्वाज-हत्याकांड " की जांच से बाहर आया है कि " स्वामी प्रतिमानंद ने दो करोड़ की सुपारी दी थी " !!?? जिनका हरिद्वार के कनखल में आश्रम है और वो हरियाणा में ज़मीन खरीदना चाहता था !! जय हो भारतीय बाबाओं की !! इस घटना को सुनते ही मुझे मेरे पिता जी का एक कथन याद आ गया कि " बनारस के ठगों और हरिद्वार के बाबाओं " से हमेशां चौकस रहना !! ??? मैं भी आपको यही सलाह दूंगा !!

                      और तीसरा चौंकाने वाला समाचार ये है…………… स्कूल चले हम ….!
सरकार का बच्चों को स्कूल भेजने के नारे के पीछे कितने लोगों का पेट पलता है, इसका नमूना गली- गली में खुले स्कूलों और इन स्कूलों में चलनेवाली ड्रेस, कापियां, किताबें, बेचने वाली संस्थाओं से पूछिये. यकीन मानिये, इस धंधे में इतना मुनाफा है की चंद दिनों की कमाई में यह दूकानदार महीनों चैन से खा-पी सकते हैं . ऐसी कई किताबें इन दिनों आपको खरीदनी होगीं जो शायद आप फ्री में भी न लें. स्कूलों का आतंक इतना है की अपने बच्चों को यहाँ पढ़ना है तो उनकी सुनना ही होगा.

पालकों के लिए यह समय दुविधा भरा है. स्कूलों के खुलने के साथ ही उनकी जेबें हलकी होने का सिलसिला शुरू हो जाता है जो पूरे सालभर चलता है. कॉपी, किताबों से लेकर फीस में अच्छों की हालत खराब हो रही है. बड़ी क्लासों की बात छोड़ दें तो छोटी क्लास की किताबें दो से ढाई हजार में मिल रही है. केवल बुक्स. इसके अलावा बच्चों को लुभाने वाटर बेग, पेंसिल, कोवेर्रोल वगेरा का खर्च अलग.

स्कूल प्रबंधन भी आपसे ही चलेगा, सो अनुदान की व्यवस्था पालकों के जिम्मे होती है. यहाँ सर देख कर टोपी पहना दी जाती है. सामान्य तोर पर ४ से ६ हजार मामूली बात है. स्कूल के हिसाब से दाम देने पढ़ते हैं. हां, ये जान लें की इन पर किसी का अंकुश नहीं है.न प्रशासन का, न शासन का….. शासन तो कई स्कूलों के मालिक चलातें है. सो इन्हें पूरी छुट है लूटने की. यह तर्क दे सकतें हैं की स्कूल की व्यवस्था, आदि में बहुत खर्च होता है जिसे हम पालकों से नहीं तो फिर किससे वसूल करेंगे?

यही वजह है की स्कूल छुतियों का पैसा भी पालकों से वसूल रहे है. वो भी एक महीने स्कूल की आड़ में तीन महीने की फीस ली जा रही है. यानि अवकाश में भी कमाई.

आरटीआई का मजाक बन गया. किसी का ध्यान नहीं है.मार्च में ही कई स्कूलों में प्रवेश फुल के बोर्ड लगा दिए थे. मिशनरी स्कूल तो किसी से नहीं डरते. ऐसे में ‘स्कूल कैसे चलें हम’ कहना बेहतर लगता है.

CURRENT- AFFAIRES WRITER , " 5TH PILLAR CORROUPTION .KILLER" 09414657511, FAX :- 01509 - 222768 , ADD. :- HELP - LINE BIG BAZAAR , SURATGARH , (335804 )प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

विज्ञापन हमें क्या सिखाते हैं ?

     क्यों भरोसा हो जाता है ……     हमें इतनी जल्दी इनपर ??

1) Tata की चाय पीयोगे तो देश बदल जाएगा l

2) पानी की जगह कोका कोला और पेप्सी पीयें l

3) लाइफबॉय और डेटोल 99.9% कीटाणु मारते है पर 0.1% पुनः प्रजनन के लिए छोड़ देते हैं l...

4) महिलाओं को बचाने और बटन खुले होने की चेतावनी देने का ठेका अक्षय कुमार ने लिया है l

5) अब से आपके दिन की शुरुआत दीपिका पादुकोन शंकर एहसान और लोय करेंगे l

6) सलमान खान को स्केटिंग करने के लिए स्कीस नहीं रेलाक्सो चप्पल चाहिए l

7) सैफ अली खान और करीना ने शादी एक दुसरे के सर का डैंड्रफ देख कर की है l

8) यदि किसी के टूथपेस्ट में नमक है तो यह पूछने के लिए आप किसी के भी घर का बाथरूम तोड़ सकते हैं l

9) सैमसंग S3 फोन के अलावा बाकी सभी फोन बंदरों के लिए बने हैं l

10) माउन्टेन ड्यू पीकर पहाड़ से कूद जाइये, कुछ नहीं होगा l

11) संधि सुधा तेल के बिना सभी बेकार बैठे अभिनेता भूखे मर जायेंगे l

12) कैडबरी डेरी मिल्क सिल्क चोकलेट खाएं कम और मुंह पर ज्यादा लगायें l

13) हैप्पीडेंट चबाइए और बिजली का कनेक्शन कटवा लीजिये l

14) आपके इंशोरेंस एजेंट्स को अपने बाप से ज्यादा आपकी फ़िक्र रहती हैं l

15) फलमंडी से ज्यादा फल आपके शैम्पू में होते हैं l



16) अपने घर का संडास सदा साफ़ रखें अन्यथा एक गोरा सा लोंडा हार्पिक और कैमरा लेकर आपके संडास की सफाई का सीधा प्रसारण करने लगेगा l

17) अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे की बजाये 7 साल की गारंटी वाले एशियन पेंट्स के नाम कर दें l

18) मेक्वीटीस के अलावा कोई बिस्कुट ना खाएं, वो कभी भी फट सकता है l

19) यदि बीवी को शादी में नाचने लायक बनाना है तो उसे कैलोग्स कॉर्नफ्लेक्स खिलाएं l

20) बोर्नवीटा ना पीने वाले बच्चे मंदबुद्धि हो जाते
 क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

Monday, April 1, 2013

नरेंद्र मोदी ने की अपनी पत्नी से सुलह.....!!! 1st.APRIL 2013 !!


नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी के समर्थकों के लिए दोहरी खुशखबरी है। एक तरफ तो मोदी के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड में जगह के जरिए दिल्ली का दरवाजा खुलता दिख रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मोदी ने निजी जिंदगी में भी बड़ी पहल की है। मोदी ने अपनी पत्नी से गुप्त मुलाकात कर उनसे सुलह कर ली है। दोनों के बीच यह मुलाकात मुख्यमंत्री निवास में आधी रात को हुई। लेकिन पार्टी और सरकार इस मुलाकात को लेकर औपचारिक चुप्पी साधे हुए हैं। गुजरात सरकार से जुड़े सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है।नरेंद्र मोदी ने की अपनी पत्नी से सुलह!
खबरों के मुताबिक मोदी के साथ उनकी पत्नी जशोदा बेन अब मुख्यमंत्री निवास में ही रहेंगी। मोदी ने अपनी मां से भी साथ रहने के लिए आग्रह किया है। इस घटनाक्रम को मोदी की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह और रेणुका चौधरी इस मुद्दे पर गुजरात के मुख्यमंत्री की खिंचाई कर चुके हैं। दिग्विजय सिंह ने पिछले साल नवंबर में कहा था, 'दूसरे की पत्नियों पर अपमानजनक टिप्पणियां करने वाले नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी के बारे में क्यों चुप हैं? यू-ट्यूब पर नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम और शादी के साक्ष्य मौजूद हैं।' लेकिन दिग्विजय ने मोदी से सवाल किया था कि सभी सांसदों और विधायकों को चुने जाने के बाद अपनी शादीशुदा होने या कुंवारे होने के बारे में बताना होता है, लेकिन मोदी के मामले में मेरिटल स्टेटस का कॉलम आज तक ब्लैंक है। आखिर क्यों? उन्होंने कहा था कि पत्नी हमेशा से अनमोल होती है और उसका प्यार भी। लेकिन यह वही जान सकता है जिसने कभी किसी से प्यार किया हो। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा था, 'मोदी महिला विरोधी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी की ही गरिमा नहीं रखी औरों की क्या बात की जाए।'

लेकिन मोदी ने अपनी पत्नी जशोदा बेन से सुलह कर इस मामले में लंबे समय से चल रहे विवाद को खत्म कर दिया है। बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी की शादी जशोदा बेन से 1968 में हुई थी। जशोदा बेन के बारे में बताया जाता है कि वह एक टीचर हैं और गुजरात के एक गांव में अकेली रहती हैं। मोदी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कभी कुछ भी नहीं कहा है। गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान विरोधियों की तरफ से यह बात बार-बार उठाई गई थी, लेकिन मोदी इसका न तो खंडन करते हैं और न पुष्टि। मीडिया में इस बारे में छपी रिपोर्ट पर भी मोदी ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
 CURRENT- AFFAIRES WRITER , " 5TH PILLAR CORROUPTION .KILLER" 09414657511, FAX :- 01509 - 222768 , ADD. :- HELP - LINE BIG BAZAAR , SURATGARH , (335804 )प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

Wednesday, March 27, 2013

" होली के बहाने अश्लीलता मत परोसो यारो " !!

   मित्रो नमस्कार !! मैं आज बहुत शर्मिंदा  हूँ आपसे ये शेयर करते हुए कि फेसबुक के कुछ मित्र होली के नाम पे कैसे - कैसे चित्र-चुटकुले और अनर्गल बातें टैग कर रहे थे कि मुझे उन्हें मित्र सूची से बाहर करना पड़ा !! आजकल के युवा कुछ सीखने के बजाये सेक्स से ही हर बात और विषय को तोलते हैं …। जैसे एक ने ये चित्र लगा कर मनमोहन सरकार से पूछा कि इनके लिए कौन सा क़ानून लागू होगा ???
और साथ में लिख दिया बुरा ना मानो होली है !!
मैंने तो उनको अन्फ्रेंड कर दिया !! आपकी क्या राय है ??
             कौन दोषी है इस घटना हेतु ??? क्या मुझे आप सबको नहीं बताना चाहिए था ???
             बड़े बेमन से शर्मिंदा होकर आप को ये बता  पा रहा हूँ !! घटना की गंभीरता को समझते हुए मुझे माफ़ करेंगे आप !! ऐसा मेरा मानना है !! खासकर महिला मित्रों से माफ़ी मांगता हूँ !! सबकी राय जानना अति-आवश्यक था !! 
 क्या हम स्वस्थ मनोरंजन नहीं कर सकते जैसे कि ये………।
                   

 राहुल गाँधी इंग्लंड
की यात्रा पर
गया और
वहा रानी एलिज़ाबेथ
को मिला ..
और कहा की मुझे भी भारत
को सुपर पावर
बनाना है
में क्या करू ?

रानी : सबसे पहले तो आपके
आसपास के लोग
इंटेलिजेंट होने चाहिए ..
राहुल : पर वो कैसे
पता चले की मेरे आसपास
वाले इंटेलिजेंट है ?
रानी : देखो आपको एक
उदाहरण
दिखाती हु
और उन्होंने बेल बजाकर '
डेविड केमरून' को
अपनी केबिन में बुलाया
और पूछा
डेविड ये बताओ की आपके
माता-
पिता की एक ही संतान है
और
वो आपका भाई या बहन
नहीं
बताओ वो कौन है ?
डेविड केमरून :
रानी साहिबा वो इंसान
मैं
खुद हु ....
रानी : बहुत खूब , आप
जा सकते हो डेविड
केमरून

अब राहुल बाबा भारत
आये और सोचा में
भी रानी की तरह मन्नू
को चेक करता हु
राहुल ने केबिन से बेल
बजाई और मन्नू
जी को बुलावा भेजा
मन्नू जी केबिन में आये

राहुल : मन्नू जी ये बताओ
की आपके माता-
पिता की एक ही संतान है
और वो आपके
भाई या बहेन नहीं ....
बताओ वो कौन है ?

मन्नू भाई कन्फ्यूज हो गए ...
कहा राहुल बाबा मुझे
सोचने
का थोडा वक्त दे ..
मन्नू भाई सीधे आये
नरेन्द्र मोदी जी के
पास और कहा
नरेन्द्र भाई आप अपने
आपको भारत
का सबसे काबिल
मुख्यमंत्री मानते
हो तो मेरे सवाल
का जवाब दो ...
नरेन्द्र भाई : पूछो मन्नू
जी
मन्नू जी : ये बताओ
की आपके माता-
पिता की एक ही संतान है
और वो आपके
भाई या बहेन नहीं ....
बताओ वो कौन है ?
नरेन्द्र भाई :अरे
पाजी ........ मैं खुद हु

मन्नू : धन्यवाद नरेन्द्र
भाई
मन्नू जी सीधे पोहचे १०
जनपथ और राहुल
जी से कहा " मुझे जवाब
मिल गया है !"
राहुल : बताओ फिर !
मन्नू : जवाब है ' नरेन्द्र
मोदी '

राहुल गुस्से में : इसी लिए
अपना देश
तरक्की नहीं कर रहा ....
सही जवाब में बताता हु
सही जवाब है ' डेविड
केमरून " :-P :-D
क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

Sunday, March 24, 2013

" होली के रंग दिल में उतरने लगे हैं… मस्ती छाने सी लगी है "……!!!!

     प्रिय सखियों और सखाओं , हाथ जोड़कर-आँख मारकर नमस्कार !! 
                              मेरे एक मित्र हैं , वो जब भी आते हैं तो जिससे हाथ मिलाते हैं उसकी तरफ ना देखकर दुसरे की तरफ आँख मारकर हँसते हुए कहते हैं कि भई ये बड़े आदमी हैं , इनसे तो पहले हाथ मिलाना ही पडेगा !!! उसे मजबूरन उनकी हां में हाँ मिलानी पड़ती थी !! कल वोही मित्र मेरे घर आ धमके ! मैंने जैसे ही दरवाज़ा खोला,मेरी और आँख मारते हुए मेरी पत्नी को नमस्कार करते हुए बोले, भाई !! होली आ रही है पहले भाभी जी को तो नमस्कार करलें अन्यथा होली के दिन गरमागरम पकोड़े और मीठी-मीठी चाय नहीं मिलेगी !! मैं बोला भागवान इस खाऊ यार को आज कुछ खाने को मत देना !! होली वाले दिन ही इसका पकोड़ों से पेट भरना !! मेरी पत्नी बोली नहीं जी मैं तो अपने भाई साहिब को आज भी चाय पिलाऊंगी !! मैंने कहा चीनी कम डालना नहीं तो ये मीठा हो जाएगा तो हमारी भाभी जी को कंही शूगर ना हो जाए …। मैंने भी आँख मारदी अपने मित्र की ओर देखकर , और सब हंस पड़े !!!!!!!
                         चाय शाय के बाद मैंने पूछा कहिये मित्र कैसे आना हुआ तो वो फिर आँख मार कर बोले , होली का क्या प्रोग्राम है ?? मैंने इधर-उधर देखते हुए पहले ये पक्का किया की अबकी बार इन्होने आँख मुझे देखकर ही मारी है या…। सन्तुष्ट होने के बाद प्रोग्राम काहेका ?? घर पर ही रहेंगे यार !! देश -प्रांत  - जिला - नगर और मोहल्ले में ऐसा कोई घटनाक्रम नहीं घटा , जिससे हमें प्रसन्नता हो , और                                                                                  तो और तुम्हारी बहन और हमारी पत्नी भी अब हमें कभी खुश नहीं करती !! बस ….खाना-पूर्ती ही करती है !! बस जी ,मेरा इतना कहना था कि नाजाने कंहा से हमारी होम-मिनिस्टर फुंफकारते हुए आ धमकी और हमें धकियाते हुए बोली 4-4 बच्चों के बाप हो, सारा दिन काम करती रहती हूँ , अभी भी खुश नहीं हो तो जाओ कोई दूसरी ले आओ !! मुझे पता है आजकल फेसबुक पर बड़ी सहेलियां बना रख्खीं हैं !! सारा दिन चेटिंग करते रहते हो और मेरे साथ चीटिंग करते हो तुमने मुझे कौन सी ख़ुशी दी है ???

                         इतनी देर में मेरे पिता जी ने आवाज़ दी , बोले सब इधर आओ !! हम सबको जैसे सांप सूंघ गया हो !! हम सब डरते हुए बाहर पंहुचे कि आज डांट पड़ेगी कंही पिताजी ने सब सुन तो नहीं लिया……। पिताजी रौब से बोले सब नीचे चौकड़ी मार कर बैठ जाओ…और हम बैठ गए !! पिताजी फिर गरजे … अपनी आँखें बंद करो…!! हमने फ़ौरन अपनी आँखें मूँद लीं !! तभी ठन्डे पानी की बोछार हमारे सर पर गिरी और पिताजी जोरसे हँसते हुए बोले ….होली है !!!!!!!!!!!!!!!!!!!
                          फिर बोले , इन्सान बड़ी ख़ुशी के इंतज़ार में छोटी खुशियाँ मनाना भूलता जा रहा है !! इसीलिए बीमार होता जा रहा है !! झूमकर छोटी ख़ुशी को भी जो बड़ा बनाये वो ही सच्चा इन्सान है !! जाओ नाचो-गाओ और कल धूम-धाम से सब होली मनाओ !! सदा खुश रहो…।HAPPY HOLIY ............ !!
जो तेरा है - वो मेरा…और जो मेरा है वो तेरा….!!
क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511
                                     

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...