Wednesday, February 5, 2014

" सूरतगढ़ की जनता को यहां के तीन नेताओं की योग्यता को ," त्रिफला-चूर्ण " बना कर खा जाना चाहिए " - पीताम्बर दत्त शर्मा !!

   सूरतगढ़ के निवासी पिछले 40 वर्षों से नगर को विकसित शहर बनने का सपना लिए बैठे हैं , जो उचित भी है !! इस दोरान कई नेता आये , बने और गए , लेकिन सूरतगढ़ की समस्याएं बढ़ती ही चली गयीं !!
                कई पार्षद , चेयरमैन और विधायक बने , बजट भी आया , 75 % काम आया और 25 % बाँट भी गया ! इंजिनियर ,व्यपारी , ठेकेदार और समाजसेवी सभी तरह के नेताओं का " हुनर " यहाँ की जनता देख चुकी है , हालत ये है कि पांच मिनट की बरसात का पानी भी यंहा के नालों से ओवरफलो हो जाता है !! हर तरफ अव्यवस्थाओं का बोल बाला है !! क्या ट्रैफिक क्या रेहड़ीवाले क्या दुकानदार और क्या टेम्पू वाले सब अपनी मनमर्ज़ी करने पर उतारू रहते हैं !!
                     अब वर्त्तमान में श्री राजिंदर भादू हमारे विधायक चुने गए हैं , जनता को उनसे बड़ी अपेक्षाएं हैं , अभी तो नए-नए का लिहाज़ चल रहा है , अगर भाजपा के नेताओं ने सदबुद्धि से काम नहीं लिया तो ये लिहाज़ जल्दी ही आक्रोश में बदल जाएगा !


                   मेरा तो ये मानना है कि सूरतगढ़ की जनता को श्री अशोक नागपाल और श्री राम प्रताप कासनिया के अनुभवों का भी भरपूर फायदा उठाना चाहिए क्योंकि ये नेता आयुर्वेद के हरड़ ( अशोक नागपाल ), बिहेड़ा ( श्री राजिंदर भादू ) और आँवला ( श्री राम प्रताप कासनिया )की तरह से हैं , इनमे से भादू जी तो विधायक बन ही गये हैं अगर बाकी दो में से एक को पंचायत समिति का प्रधान और दुसरे को नगर पालिका का चेयरमैन बना दिया जाए तो सूरतगढ़ कि जनता के लिए ये " सोने पर सुहागा " साबित हो सकता है !! " सूरतगढ़ की जनता को यहां के तीन नेताओं की योग्यता को ," त्रिफला-चूर्ण " बना कर खा जाना चाहिए " !!
                    जबसे सीधे चैयरमैन चुना जाने लगा है तब से हर कोई चैयरमैन ही बनना चाहता है , पार्षद नहीं , वो पार्षद भी इस लाईन में हैं जो नगर पालिका में निकृष्ट साबित हुए हैं !! जनता ऐसे लोगों को घर भेजना चाहती है !! आज तक जो सड़कें और नालियां बनी हैं उनकी निर्माण सामग्री घटिया तो लगायी ही गयी है लेकिन उनका लेवल भी कभी चेक नहीं किया गया , हालांकि कागज़ी कार्यवाही अवश्य पूरी की गयी है !!
                         नगरपालिका और पंचायत समिति में बाबू लोग अपनी पूरी बाबूगिरी दिखाते नज़र आते हैं, कहते हैं " हमारी मर्ज़ी के बिना , पत्ता भी नहीं हिल सकता " !! चेयरमैन और प्रधान भी इनके आगे गिड़गिड़ाते नज़र आते हैं और लोगों को मजबूरिया समझने को कहते हैं !
                     जनता को अभी से इस विषय पर ना केवल सोचना होगा बल्कि अपना मन भी बनाकर रखना होगा , भले ही अभी देश में लोक सभा के चुनाव बाकी हैं !! उसमे तो देश कि जनता अपना मन बना ही चुकी है कि किसको अपना प्रधानमंत्री बनाना है और किसको सांसद !!
            भगवान् करे !! ये त्रिफला चूर्ण जनता बनादे और सूरतगढ़ भी जल्दी से एक विकसित शहर बन जाए !! यंहा एक फलाई ओवर की ही नहीं बल्कि चार फलाईओवर और चार अण्डर - ब्रिज बनने चाहियें , साथ ही पानी निकासी योजना और पीने के पानी हेतु एक वृहद योजना चाहिए !! सूर्यनगरी कि तरफ भी विशेष ध्यान देने कि ज़रुरत है ! एक हसपताल , बस अड्डा , स्कूल कॉलेज उधर भी बनने अति आवश्यक हैं !! अब शर में से एक ही मांग उठनी चाहिए !!
  
"त्रिफला-चूर्ण - - -  त्रिफला-चूर्ण - - - त्रिफला-चूर्ण "!
                 अंत में एक चुटकला हो जाए - -
          
एक आदमी जंगल से मुर्गा पकड़ कर लाया , सोचा आज भर पेट खाना खाऊंगा घर आया देखा गैस नहीं केरोसिन नहीं फिर सोचा हीटर पर गर्म कर लू तो बिजली नहीं थक कर वो मुर्गे को जंगल में वापस छोड़ आया मुर्गा रात भर जंगल में नारे लगाता रहा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
आपकी क्या राय है हज़ूर......???
ज़रा हमारे ब्लॉग पर आकर अपने अनमोल कॉमेंट्स तो लिखने का कष्ट कीजिये !!
" गूगल+,ब्लॉग , पेज और फेसबुक " के सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार ! !
नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!

जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!

प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is -www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

No comments:

Post a Comment

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...