Friday, December 21, 2012

" भाजपा के नेताओ,सीख देने की बजाये,कुछ सीख लो "...!!!!

    प्यारे भाजपाइयो मित्रो, नमस्कार !!
  गुजरात में नरेंदर मोदी जीते और हिमाचल  में भाजपा हार गयी!!ये मैं खुले मन से  कबूल करता हूँ,लेकिन भाजपा के बड़े नेता इस बात को नहीं मानेंगे,और उन्हें मानना भी नहीं चाहिए,क्योंकि मित्रो वे बड़े नेता हैं भई ..!!और मैं एक अदना सा कार्यकर्त्ता ..?? वो बात अलग है कि सब मोदी जी के सामने जाकर चुनावों में हाजरी मात्र लगा रहे थे या कोई काम पूछ रहे थे ! ये इन चुनावों में शीशे की तरह साफ़ हो गया है कि अगर केंद्रीय भाजपा नेताओं में कोई जादू है ही नहीं ...!!!!
         कांग्रेसियों को किसी बुद्धिमान          ने ये राय दे दी,कि अगर चुनावों में जीतना है तो,"गुजरात-दंगों" को भूल जाओ..!! लेकिन "साँप"ज़हर उगलना भला कैसे छोड़े..??? यही हाल मीडिया और सेकुलरों का था !! " आजतक" वाले " सयाने " तो  " आजतक " लगे हुए हैं...!!बिगाड लो उनका जो चाहो??क्या बिगाडो गे....???
           2014 के चुनावों में अभी काफी समय पड़ा है....."मंदिर-वंदिर " छोड़ कर अपने कार्यकर्ताओं को " प्यार व मान-सन्मान " दो ताकि भाजपा जीत सके और आप जैसे बड़े नेताओं के हाथों इसदेश का कुछ भला हो सके !! मेरी तो यही प्रार्थना है मित्रो ....!!
          अन्यथा जो आज देश के हालात हैं , और अगर ऐसा ही चलता रहा , तो वो दिन दूर नहीं जब हर राजनितिक दलों के " भ्रष्ट " नेताओं को उनकी करनी का दंड तुरंत मिलने लगे...सीधे जनता-कार्यकर्त्ता द्वारा..!! फिर मुझे मत कहना की बताया या चेताया नहीं था.....!!!
         सभी  राजनितिक दलों से ये भी अनुरोध  है कि चंदे का भी अब हिसाब देना शुरू करो यारो....!!
            प्रिय मित्रो, आपका क्या कहना है ...इस विषय पर ......???? अपने विचार आप मेरे ब्लॉग पर , जिसका नाम है..:- " 5th pillar corrouption killer " जाकर लिख सकते हैं !! जिसको खोलने का लिंक ये है...
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
. आप मेरे ये लेख फेसबुक , गूगल+ , ग्रुप और मेरे पेज पर भी पढ़ सकते हैं !!! आप मुझे अपना मित्र भी बना सकते हैं और मेरे ब्लॉग को ज्वाईन , शेयर और कंही भी प्रकाशित भी कर सकते हैं !!!! 

Tuesday, December 18, 2012

" बलात्कार का "इलाज ",फांसी या सेक्स-शिक्षा."...??????

 सभी  " समझदार  " मित्रों    को मेरा नमस्कार !!
                             कल  संसद में देश के समझदार सांसदों ने एक बलात्कार की घटना की निंदा कर,और दोषी को फांसी दिए जाने की झूठी मांग या वकालत कर अपने आपको  "महान "साबित   कर लिया !! पुलिस जी ने 6 में से 4 दोषियों को गरिफ्तार कर,मुख्यमंत्री जी ने केमरे लगाने का बयान देकर,और समाजसेवी व आधुनिक महिलाओं ने चेनलों पर बहस करके इतिश्री करली !! धन्य हो गए हम..........!!!!!!
                           किसी भी महापुरुष या महाज्ञानी बहिनजी ने इस घृणित कार्य की जड़ में जाकर इससे निजात पाने का सही तरीका नहीं बताया !! सिर्फ " ऊपरी " "पर्त " को ही मात्र हिलाया गया !!! क्यों.......??????? क्योंकि सेक्स पर खुली बहस जो करनी पड़ती .....!! उसके लिए कोई न जाने क्यों कोई हिम्मत नहीं कर पाता.....?????
                          जबकि भारत के ऋषि-मुनियों ने सेक्स पर विस्तृत रिसर्च की हुई है , और इसे मनोरंजन व संतान उत्पत्ति का " विशेष-साधन " भी माना गया है !! हमारे ग्रंथों को अपने देशों में लेजाकर,फिरंगियों  ने इसका भरपूर फायदा उठाया है !! हमारे यंहां तो " पुरानी " सोच वाली ओरतों ने सेक्स को केवल खूंखार मर्द की एक गन्दी करतूत मात्र बनाकर रख दिया है !! क्यों.....???? 
                          आज भी भारत की एक साधारण महिला सेक्स को एक बोझ ही समझती है, चाहे उसके पति द्वारा किया गया सेक्स ही क्यों ना हो !!! क्यों......????? और जो समाजसेवी बहने इसे केवल मनोरंजन का साधन समझती हैं , उन्हें यही समाज " वेश्या " कहकर बुलाता है !! जबकि दुनिया के कई देशों में 18 वर्ष की उम्र के पश्चात " सहमती " से हुए सेक्स को दोष नहीं माना जाता !! तो यंहा क्यों नहीं.....????? जबकि इस देश में सबसे पहले " लव-मेरिज " भगवान शंकर जी ने की थी !! 

                          समयआ गया है,   जब ,हमें सोचना होगा अपने " संविधान " में छिपे दोषों को हम ढूंढें,और उन्हें एकसाथ दूर करें !! शिक्षा पद्धिति को सकरात्मक बनायें , सहज बनायें !! और जयादा विस्तार से मैं  तब बताऊंगा जब कोई जानना चाहेगा !!!........है - कि - नहीं........!!!!???
                          प्यारे दोस्तो,सादर नमस्कार !! ( join this grup " 5th PILLAR CORROUPTION KILLER " )
आप जो मुझे इतना प्यार दे रहे हैं, उसके ल िए बहुत बहुत धन्यवाद-शुक्रिया करम और मेहरबानी ! आप की दोस्ती और प्यार को हमेशां मैं अपने दिल में संजो कर रखूँगा !! आपके प्रिय ब्लॉग और ग्रुप " 5th pillar corrouption killer " में मेरे इलावा देश के मशहूर लेखकों के विचार भी प्रकाशित होते है !! आप चाहें तो आपके विचार भी इसमें प्रकाशित हो सकते हैं !! इसे खोलने हेतु लाग आन आज ही करें :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com. और ज्यादा जानकारी हेतु संपर्क करें :- पीताम्बर दत शर्मा , हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार, पंचायत समिति भवन के सामने, सूरतगढ़ ! ( जिला ; श्री गंगानगर, राजस्थान, भारत ) मो.न. 09414657511.फेक्स ; 01509-222768. कृपया आप सब ये ब्लॉग पढ़ें, इसे अपने मित्रों संग बांटें और अपने अनमोल कमेंट्स ब्लाग पर जाकर अवश्य लिखें !! आप ये ब्लॉग ज्वाईन भी कर सकते हैं !! धन्यवाद !! जयहिंद - जय - भारत !! आप सदा प्रसन्न रहें !! ऐसी मेरी मनोकामना है !! मेरे कुछ मित्रों ने मेरी लेखन सामग्री को अपने समाचार-पत्रों में प्रकाशित करने की आज्ञा चाही है ! जिसकी मैं सहर्ष आज्ञा देता हूँ !! सभी मित्र इसे फेसबुक पर शेयर भी कर सकते है तथा अपने अनमोल विचार भी मेरे ब्लाग पर जाकर लिख सकते हैं !! मेरे ब्लाग को ज्वाईन भी कर सकते है !!

आपका अपना
पीताम्बर दत्त शर्मा
हेल्प-लाईन- बिग- बाज़ार
आर. सी.पी. रोड, पंचायत समिति भवन के सामने, सूरतगढ़ ! ( श्री गंगानगर )( राजस्थान ) मोबाईल नंबर :- 9414657511. फेक्स :- 1509 - 222768.

Monday, December 17, 2012

" आते भी " कल्याण ", जाते भी होता है " कल्याण " भाजपा का "..!!

 " कल्याणकारी " मित्रों को मेरा हार्दिक नमस्कार !! 
 भाजपा में जब भी किसी दूसरी पार्टीके नेता शामिल होते हैं तो केवल मात्र एक दिन ही उत्सव मनते हैं और समाचार प्रकाशित होते हैं, बाद में उनका क्या होता है कुछ पता नहीं चलता !!लेकिन जब इसी पार्टी का कोई नेता पार्टी से बाहर निकलता है, या दोबारा शामिल होता है,तो मीडिया को और राजनीती के जानकारों को एक विशेष आनंद आता है !!
                 श्री कल्याण सिंह जी कभी उत्तरप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत के विद्वान और भाजपाई नेता के तौर पर जाने - जाते थे ! राम-मंदिर के टूटने पश्चात वे " दिलेर " भी माने जाने लगे ! फिर ना जाने क्या हुआ, उनकी महत्वकांक्षा बढ़ी या उनको भाजपा में घुटन महसूस हूई , वे भाजपा का " कल्याण " कर गए ! उस समय के लगभग सभी बड़े नेताओं ने उनके इस कदम को भाजपा हेतु कल्याणकारी कदम बताया था !!

                       कुछ समय पश्चात जब वे भाजपा को कोस कर थक गए तो, वो पार्टी वापिस आ गए या लाये गए , पता नहीं, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए !! आज तक उनपर कभी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा, इसलिए हम सब कार्यकर्त्ता उनको नमन करते हैं, और भाजपा में एकबार फिरसे आगमन पर उनका स्वागत भी करते हैं !! इसके साथ साथ भाजपा के बड़े नेताओं से अनुरोध भी करते हैं कि आगे से किसी नेता को घुटन महसूस ना हो किसी निर्णय से,ऐसी पारदर्शिता होनी चाहिए पार्टी के सभी फैसलों में !!
                            अन्यथा  पार्टी के कार्यकर्त्ता ही " कल्याण " करदेंगे दोषी नेताओं का, बादमे मत बोलना कि बताया नहीं था !!चेतावनी है ये....!!!
 श्री मदन लाल खुराना , श्रीमती उमा भारती, श्री के.गोविन्दाचार्य और बाबू लाल कुशवाहा  जी के पार्टी में आगमन व प्रस्थान से भी भाजपा को कुछ सबक लेना चाहिए !!
                      प्यारे दोस्तो,सादर नमस्कार !! ( join this grup " 5th PILLAR CORROUPTION KILLER " )
आप जो मुझे इतना प्यार दे रहे हैं, उसके ल िए बहुत बहुत धन्यवाद-शुक्रिया करम और मेहरबानी ! आप की दोस्ती और प्यार को हमेशां मैं अपने दिल में संजो कर रखूँगा !! आपके प्रिय ब्लॉग और ग्रुप " 5th pillar corrouption killer " में मेरे इलावा देश के मशहूर लेखकों के विचार भी प्रकाशित होते है !! आप चाहें तो आपके विचार भी इसमें प्रकाशित हो सकते हैं !! इसे खोलने हेतु लाग आन आज ही करें :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com. और ज्यादा जानकारी हेतु संपर्क करें :- पीताम्बर दत शर्मा , हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार, पंचायत समिति भवन के सामने, सूरतगढ़ ! ( जिला ; श्री गंगानगर, राजस्थान, भारत ) मो.न. 09414657511.फेक्स ; 01509-222768. कृपया आप सब ये ब्लॉग पढ़ें, इसे अपने मित्रों संग बांटें और अपने अनमोल कमेंट्स ब्लाग पर जाकर अवश्य लिखें !! आप ये ब्लॉग ज्वाईन भी कर सकते हैं !! धन्यवाद !! जयहिंद - जय - भारत !! आप सदा प्रसन्न रहें !! ऐसी मेरी मनोकामना है !! मेरे कुछ मित्रों ने मेरी लेखन सामग्री को अपने समाचार-पत्रों में प्रकाशित करने की आज्ञा चाही है ! जिसकी मैं सहर्ष आज्ञा देता हूँ !! सभी मित्र इसे फेसबुक पर शेयर भी कर सकते है तथा अपने अनमोल विचार भी मेरे ब्लाग पर जाकर लिख सकते हैं !! मेरे ब्लाग को ज्वाईन भी कर सकते है !!

आपका अपना
पीताम्बर दत्त शर्मा
हेल्प-लाईन- बिग- बाज़ार
आर. सी.पी. रोड, पंचायत समिति भवन के सामने, सूरतगढ़ ! ( श्री गंगानगर )( राजस्थान ) मोबाईल नंबर :- 9414657511. फेक्स :- 1509 - 222768.

Friday, December 14, 2012

" पीड़ित-शोषित , कार्यकर्त्ताओं का " सम्मलेन व विचार-गोष्ठी " !!


 " कार्यकर्त्ता - नेता - पार्टी और संगठन का आपसी तालमेल " कैसा हो ????
" तालमेल बिठाने में माहिर ,सभी मित्रों को मेरा. सादर नमस्कार !!
हमारे दादा जी कहा करते थे कि " जो सबके साथ तालमेल बिठाने की कला जानता हो, वो इमानदार हो , ये जरूरी नहीं होता" !! तक़रीबन हर राजनितिक दल में कई ऐसे " माहिर " लोग पाए जाते हैं !! ऐसे लोगों को बड़े महत्वपूरण पद भी सोंपे जाते हैं ! ऐसे लोग उस" बन्दर " के वंशज होते हैं,जिस
ने दो लडती हुई " बिल्लियों " में तालमेल बिठाया था ! ये अलग बात है कि वो बन्दर उनकी सारी "रोटियाँ" खा गया था !!
हर राजनितिक दल का एक संगठन होता है,जो जनता को कुछ विशेष " उद्देश्य व विचार " बताकर अपनी राजनीती चलाता है ! उन्ही उद्देश्यों और विचारों से सहमत लोग उसके कार्यकर्त्ता बनते है तथा उस राजनितिक दल को तन,मन,धन से रात दिन मेहनत करके कार्यकर्त्ता अपने नेताओं को जिताते हैं, तब कंही जाकर उस पार्टी की इस देश में सरकार बनती है !!
पहले वाले नेता अपने कार्यकर्ताओं का पूरा-पूरा ध्यान रखते थे और अपनी पार्टी की " रीती-नीति " पर कायम रहते थे !! परंतू आजकल के नेता.............इनपर जितना थूको , उतना कम है !! ससुरे रोज़ , जनता का एक " भ्रम " तोड़ देते हैं !!
आज ज्यादातर कार्यकर्ताओं का मन ही नहीं करता किसी नेता या पार्टी हेतु समर्पण भाव से काम करने हेतु !! कोई कार्यकर्त्ता " थक-हार" कर अपने घर बैठ गया है तो कोई पार्टी में रहकर " संघर्ष " कर रहा है ! क्योंकि "आस" पर ही तो जीवन टिका है !! किन्तु बेशर्म,घाघऔर बेईमान नेता ऐसे साफ़गोई छवि वाले कार्यकर्त्ता को ही बोलते हैं कि " अगर नहीं पसंद तो पार्टी छोड़ दो " .....!! हम पूछना चाहते हैं उन नेताओं से कि " क्या पार्टी तुम्हारे बाप की जागीर है".......?????
ऐसी स्थिति देश के लगभग सभी राजनितिक दलों में हो चुकी है ! " निष्ठावान " कार्यकर्त्ता और इस देश की सारी जनता हैरान-परेशान है !! असमंजस की स्थिति हो गयी है,इस भारत देश की !! इन्ही परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए "5TH PILLAR CORROUPTION KILLER " नामक," सोशल मिडिया,इंटरनेट ब्लॉग-प्रेस " के ज़रिये, इस ब्लॉग के लेखक पीताम्बर दत्त शर्मा और उनकी टीम ने ये " कार्य " अपने कन्धों पर लिया है की भारत के सभी राजनितिक दलों के " निष्क्रिय हो चुके निष्ठावान कार्यकर्त्ता " को दुबारा से जागृत कर व उसमे नया जोश भर के फिरसे देशहित हेतु खडा करेंगे !!

आप सभी मित्रों से प्रार्थना है कि आप भी सभी काम छोड़कर , हमारे इस मिशन में जुड़ें और अपना तन-मन व धन से सहयोग करें !! हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा मित्रों को शेयर करें !! अपने अनमोल कोमेंट्स भी इसी ब्लॉग पर आकर लिखें!! अगर आप लेखक हैं,तो भी आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं इस ब्लॉग को " ज्वाइन " करके !!
साथ लगे चित्र में सभी कान्टेक्ट लिखे हैं !!
इसीलिए हमने दिनांक 23 दिसंबर 2012 ,रविवार को प्रातः 11-00 बजे अग्रवाल धर्मशाला में एक कार्यक्रम भी रख्खा है , जिसका नाम है.......
" कार्यकर्त्ता सम्मलेन व विचार-गोष्ठी "
******************************************************
जिसका विषय है:- कार्यकर्त्ता-संगठन-पार्टी और नेता में आपसी ताल-मेल !!
******************************************************
सभी राजनितिक दलों के कार्यकर्त्ता सादर आमंत्रित हैं !!
++++++++++++++++++++++++++++++++++
नोट:- कृपया नेता और उनके भगत ना पधारें !!
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
आज राजनीति धंधा बन गई है ....


"5TH PILLAR CORROUPTION KILLER "की पेशकश...!!!!
*"कार्यकर्त्ता सम्मेलन - व - विचार गोष्ठी *
****************************** विषय-:कार्यकर्त्ता-संगठन और नेता में आपसी तालमेल,इनका धर्म-कर्म व फल क्या हो??
******************
सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनितिक दलों के नए-पुराने कार्यकर्त्ता,बहनों और भाइयो,सादर नमस्कार !!
आज,हम सब ये महसूस कर रहे हैं कि,हमारी पार्टियां और उसके नेता हमें तो "विचारधारा-सिद्धांत"के नाम पर हमारा "शोषण" करती आ रहीं हैं और स्वयं हमारे नाम पर मलाई खाती आ रही हैं !!
मौकापरस्तों,चापलूसों,ठेकेदारों, मक्कारों और हरामखोरों ने हर पार्टी में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है !!
सभी राजनितिक दलों के कर्णधारों ने "व्यक्तिवाद"को ही महत्व दिया है !
आज के निष्ठावानकार्यकर्त्ता की भावनाओं को जानने,मुश्किलों को पहचानने और उसके निदान हेतु एक कार्यकर्त्ता-विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया है !!
इसीलिए सभी राजनितिक दलों के नए व पुराने कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि जिसने भी अपने जीवन में कभी,किसी राजनितिक दल हेतु कार्यकर्त्ता बनकर निष्ठा से सेवा की है, और वो किसी कारणवश शिथिल होकर अपने घर बैठ गया हो,वो, निम्नलिखित समयानुसार इस विचार-गोष्ठी और कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पंहुचकर अपने अनमोल विचारों से हमें अवगत कराएँ, और " घाघ " नेताओं को चेतायें !!
*** नोट-:कृपया नेता और उनके"भगत"न पधारें!!

****** कार्यक्रम-विवरण ******

दिनांक-: 23दिसंबर,रविवार,प्रातः 11-00बजे

स्थान-: अग्रवाल धर्मशाला
***
"वक्ता"समय से पहले पधार कर अपना नाम नोट कराएँ !!

***********निवेदक************

पीताम्बर दत्त शर्मा

हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार आर.सी .पी.रोड,पंचायत समिति भवन के सामने,सूरतगढ़ !!
"5th pillar corrouption killer "
www.pitamberduttsharma.blogspot.com.
मोबाईल नंबर :- 9414657511
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Thursday, December 13, 2012

" कार्यकर्त्ता - नेता - पार्टी और संगठन का आपसी तालमेल " कैसा हो ????

 " तालमेल बिठाने में माहिर  ,सभी मित्रों को मेरा. सादर नमस्कार !!
                            हमारे दादा जी कहा करते थे कि " जो सबके साथ तालमेल बिठाने की कला जानता हो, वो इमानदार हो , ये जरूरी नहीं होता" !! तक़रीबन हर राजनितिक दल में कई ऐसे " माहिर " लोग पाए जाते हैं !! ऐसे लोगों को बड़े महत्वपूरण पद भी सोंपे जाते हैं ! ऐसे लोग उस" बन्दर " के वंशज होते हैं,जिसने दो लडती हुई " बिल्लियों " में तालमेल बिठाया था ! ये अलग बात है कि वो बन्दर उनकी सारी "रोटियाँ" खा गया था !!
                            हर  राजनितिक  दल  का                           एक संगठन होता है,जो जनता को कुछ विशेष " उद्देश्य व विचार " बताकर अपनी राजनीती चलाता है ! उन्ही उद्देश्यों और विचारों से सहमत लोग उसके कार्यकर्त्ता बनते है तथा उस राजनितिक दल को तन,मन,धन से रात दिन मेहनत करके कार्यकर्त्ता अपने नेताओं को जिताते हैं, तब कंही जाकर उस पार्टी की इस देश में सरकार बनती है !! 
                        पहले वाले नेता अपने कार्यकर्ताओं का पूरा-पूरा ध्यान रखते थे और अपनी पार्टी की " रीती-नीति " पर कायम रहते थे !! परंतू आजकल के नेता.............इनपर जितना थूको , उतना कम है !! ससुरे रोज़ , जनता का एक " भ्रम "  तोड़ देते हैं !!
                         आज  ज्यादातर कार्यकर्ताओं का मन ही नहीं करता किसी नेता या पार्टी हेतु समर्पण भाव से काम करने हेतु !! कोई कार्यकर्त्ता " थक-हार" कर अपने घर बैठ गया है तो कोई पार्टी में रहकर " संघर्ष " कर रहा है ! क्योंकि "आस" पर ही तो जीवन टिका है !! किन्तु बेशर्म,घाघऔर बेईमान नेता ऐसे साफ़गोई छवि वाले कार्यकर्त्ता को ही बोलते हैं कि " अगर नहीं पसंद तो पार्टी छोड़ दो " .....!! हम पूछना चाहते हैं उन नेताओं से कि " क्या पार्टी तुम्हारे बाप की जागीर है".......?????
                            ऐसी स्थिति देश के लगभग सभी राजनितिक दलों में हो  चुकी है ! " निष्ठावान " कार्यकर्त्ता और इस देश की सारी जनता हैरान-परेशान है !! असमंजस की स्थिति हो गयी है,इस भारत देश की !! इन्ही परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए "5TH PILLAR CORROUPTION KILLER " नामक," सोशल मिडिया,इंटरनेट ब्लॉग-प्रेस " के ज़रिये, इस ब्लॉग के लेखक पीताम्बर दत्त शर्मा और उनकी टीम ने ये " कार्य " अपने कन्धों पर लिया है की भारत के सभी राजनितिक दलों के " निष्क्रिय हो चुके     निष्ठावान कार्यकर्त्ता " को दुबारा से जागृत कर व उसमे नया जोश भर के फिरसे देशहित हेतु खडा करेंगे !!
                                  आप सभी मित्रों से प्रार्थना है कि आप भी सभी काम छोड़कर , हमारे इस मिशन में जुड़ें और अपना तन-मन व धन से सहयोग करें !! हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा मित्रों को शेयर करें !! अपने अनमोल कोमेंट्स भी इसी ब्लॉग पर आकर लिखें!! अगर आप लेखक हैं,तो भी आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं इस ब्लॉग को " ज्वाइन " करके !! 
  साथ लगे चित्र में सभी कान्टेक्ट लिखे हैं !! 
                 इसीलिए हमने दिनांक 23 दिसंबर 2012 ,रविवार को प्रातः 11-00 बजे अग्रवाल धर्मशाला में एक कार्यक्रम भी रख्खा है , जिसका नाम है.......
           " कार्यकर्त्ता सम्मलेन व विचार-गोष्ठी "
******************************************************
 जिसका विषय है:- कार्यकर्त्ता-संगठन-पार्टी और नेता में आपसी ताल-मेल !!
******************************************************
 सभी राजनितिक दलों के कार्यकर्त्ता सादर आमंत्रित हैं !!
++++++++++++++++++++++++++++++++++
 नोट:- कृपया नेता और उनके भगत ना पधारें !!
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$

Wednesday, December 12, 2012

INTERNET SOCIAL MEDIA BLOG - PRESS . "5TH PILLAR CORROUPTION KILLER "की पेशकश...!!!!

*"कार्यकर्त्ता सम्मेलन - व - विचार  गोष्ठी * 
  ******************************   विषय-:कार्यकर्त्ता-संगठन और नेता में आपसी तालमेल,इनका धर्म-कर्म व फल क्या हो??
        ****************** 
          सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनितिक दलों के नए-पुराने कार्यकर्त्ता,बहनों और भाइयो,सादर नमस्कार !!
                आज,हम सब ये महसूस कर रहे हैं कि,हमारी पार्टियां और उसके नेता हमें तो "विचारधारा-सिद्धांत"के नाम पर हमारा "शोषण" करती आ रहीं हैं और स्वयं हमारे नाम पर मलाई खाती आ रही हैं !!
     मौकापरस्तों,चापलूसों,ठेकेदारों, मक्कारों और हरामखोरों ने हर पार्टी में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है !!
         सभी राजनितिक दलों के कर्णधारों ने "व्यक्तिवाद"को ही महत्व दिया है !
  आज के निष्ठावानकार्यकर्त्ता की भावनाओं को जानने,मुश्किलों को पहचानने और उसके निदान हेतु एक कार्यकर्त्ता-विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया है !!
                  इसीलिए सभी राजनितिक दलों के नए व पुराने कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि जिसने भी अपने जीवन में                      कभी,किसी राजनितिक दल हेतु कार्यकर्त्ता  बनकर निष्ठा से सेवा की है, और वो किसी कारणवश शिथिल होकर अपने घर बैठ    गया हो,वो, निम्नलिखित समयानुसार इस विचार-गोष्ठी और कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पंहुचकर अपने अनमोल विचारों से हमें अवगत कराएँ, और " घाघ " नेताओं को चेतायें !!
               ***                  नोट-:कृपया नेता और उनके"भगत"न पधारें!!

     ****** कार्यक्रम-विवरण ******

दिनांक-:  23दिसंबर,रविवार,प्रातः 11-00बजे

स्थान-:   अग्रवाल धर्मशाला 
               *** 
      "वक्ता"समय से पहले पधार कर अपना नाम नोट कराएँ !!

    ***********निवेदक************
  
                 पीताम्बर दत्त शर्मा 
               हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार                आर.सी .पी.रोड,पंचायत समिति भवन के सामने,सूरतगढ़ !!
 "5th pillar corrouption killer " 
www.pitamberduttsharma.blogspot.com.
 मोबाईल नंबर :- 9414657511

Sunday, December 9, 2012

"मानवाधिकार दिवस"--इस रस्म की भस्म आज जगह -जगह गोष्ठी -सैमीनार में चाटी जायेगी ...!!


"मानवाधिकार दिवस"--इस रस्म की भस्म आज जगह -जगह गोष्ठी -सैमीनार में चाटी जायेगी ...



"आज विश्व मानवाधिकार दिवस है ...इस रस्म की भस्म आज जगह -जगह गोष्ठी -सैमीनार में चाटी जायेगी ...वैसे भी मानवाधिकार की दुकान चला कर कई NGO मोटे हो गए हैं ...हम कब तक बाजे सा अपनी अंतरआत्मा को बजाते रहेंगे ? ...गाँव के टाट -पट्टी वाले स्कूल और  शहर के अभिजात्य पब्लिक स्कूलों के बीच सामान शिक्षा का नारा मुंह बाए खडा है ...भूख भयावह हो चुकी है ...गरीबी की रेखा की अवधारणा तो है पर परिभाषा नदारद है ...न्याय बिकाऊ माल है पर टिकाऊ नहीं ...एक अदालत का फैसला दूसरी अदालत पलट देती है और तीसरी अदालत में उम्र बीत जाती है . पेशकार पैरोकारी के नाम से जो पैसा लेता है उस से तो मेम साहब तरकारी मंगवाती हैं बाकी वफादारी करने के लिए उसको और भी मैच फिक्सिंग करनी पड़ती है ... दहेज़ ले कर शादी करने वाली पुरुष वेश्याओं की भीड़ है ...यह हरामखोर दहेज़खोर उस पुलिस में दरोगा / क्षेत्राधिकारी होते है जो दहेज़ उत्पीडन/ हत्याओं की जांच करती है और एक दहेज़खोर जज उस पर कथित इन्साफ करता है ...भला यह दहेज़खोर हरामखोर किस नैतिक अधिकार से दहेज़ के विवादों में दखल देते हैं ? --- इस वर्ष अब तक देश में 87 हजार से अधिक दहेज़ हत्याएं हो चुकी हैं ...घरेलू हिंसा की बात कुछ महिलाओं ने उठाई जरूर पर उनका जमीर साफ़ नहीं था वह चिल्ल -पों करती थीं कि उनको पति से पिटना पड़ता है ...बात दुखद है पर अधूरी ...अगर घरेलू हिंसा गलत है तो निश्चय ही पति द्वारा पत्नी को पीता जाना भी गलत है और पति -पत्नी दोनों के द्वारा बच्चों को पीटा जाना भी गलत है ...पर घरेलू हिंसा के नाम पर पिट रहे बच्चों की वेदना कोई नहीं सुनता क्योंकि उनका कोई वोट बेंक नहीं है ....बाल मजदूर आज भी मजबूर हैं ...असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का कोई संगठन ही नहीं ....विश्व की हर सातवीं बाल वैश्या भारत की बेटी है ...रोशनी ,रास्ते ,राशन और रोजगार पर शहरों का कब्जा है ...कृषि प्रधान देश में कृषि अब घाटे का व्यवसाय हो गया है . कृषि उत्पाद का मूल्य तभी बढ़ता है जब वह खलिहान से आढ़तिये के गोदाम में पहुँच जाता है ...और, ...और ...एक बात कहूँ ? ----हिजड़ों के मानवाधिकार की बात कोई क्यों नहीं करता ? ---इसीलिए न क्योंकि उनका कोई वोट बेंक नहीं है दूसरे नंबर के बहुसंख्यक यानी मुसलमानों को भी अल्पसंख्यक इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनका वोट बैंक है और वास्तविक अल्प संख्यक पारसीयों का कोई वोट बैंक नहीं ...और इस पूरे परिदृश्य को संदेहास्पद तथा अविस्वस्नीय बना दिया है उन मानवाधिकार संगठनों ने जो मानवाधिकारों की केवल इस्लामिक या नक्सली आतंकियों के लिए ही लड़ते है उनके द्वारा मारे गए लोगों के लिए नहीं परिणाम कि आज मानवाधिकार की लड़ाई "दानवाधिकार की लड़ाई में बदल गयी है ...पर याद रहे अभी मासूमियत के गालों पर आंसू सूखे नहीं है और मानवाधिकार के सवाल भी अभी नम हैं सूखे नहीं हैं ... हर तहरीर में तश्वीर देखो इस तरक्की की ."- राजीव चतुर्वेदी

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...