Thursday, May 16, 2013

"आई.पी.एल.कौन करवा रहा , कौन खा रहा "......?????

प्रिय मित्रो नमस्कार !! 
                  खेल मन्त्री परेशान हैं ! कुछ कर भी नहीं पा रहे !! उन्होंने भी " मौन " धारण किया हुआ है !!?? मौत से सबको डर लगता है मित्रो !!
            IPL में आज स्पॉट फिक्सिंग में 3 खिलाडियों की गिरफ़्तारी हुई | जीनमें से एक श्रीसंथ है जो अनेको अंतराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके है | अब सबसे बड़ा सवाल तो यह है की IPL किया ही क्यों जा रहा है ? क्या इसमें किसी प्रकार की देशभक्ति की भावना खिलाडी दिखा रहे है ? नहीं ! बल्कि यह तो प्रांतवाद को बढ़ावा दे रहा है | पुरे विश्व से आये खिलाडी इसमें भाग ले रहे है और अलग अलग शहरो ने अपनी टीम बना ली है | इसका अर्थ क्या है ? 

जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात होती है तो यह समझा जा सकता है की एक देश के खिलाडी दूसरे देश के साथ खेल रहे है और अपनी देशभक्ति की भावना को लेकर खेल रहे है | लेकिन IPL का आयोजन किया ही क्यों गया ? आखिर देश में क्या जरुरत थी इसकी | जरुरत सिर्फ एक थी जो आज सामने आ गयी |फिक्सिंग के तार दुबई तक बताये जा रहे है | कह रहे है पाकिस्तान के रास्ते मैच फिक्स हुआ | 

अरे ये क्यों नहीं कहते की दाऊद ने मैच फिक्स किया | दाऊद इब्राहीम यह IPL करवा रहा है, यह क्यों नहीं कहते ? दाऊद इब्राहीम का पैसा IPL से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगता है, यह क्यों नहीं बताते ? आज कह रहे है 40 करोड का सट्टा लगा हुआ है, तो इसे बंद क्यों नहीं करते ?

आखिर IPL की देश में जरुरत क्या है | पुरे विश्व के खिलाडियों को क्यों खरीदते हो और ये सारा पैसा कहा से आता है और कहा जाता है कुछ नहीं
पता | अगर IPL में इतना ही दो नंबर का पैसा लग रहा है और देश का नुकशान हो राह है तो इसे तुरंत बैन कर देना चाहिए | 


इस देश में ऐसे खेलो की कोई जरुरत नहीं है जिनसे देश का नुकशान हो | खेल खेलो, किसने मना किया है, मगर खेल को खेल की भावना से खेलो | आज भावना नहीं है सिर्फ पैसा है |

कौन नहीं जानता की क्रिकेट के सबसे ज्यादा पैसा अंडरवर्ल्ड का लगता है | गली गली में लोग है जो सट्टा लगते है | आज कोई भी स्वाभिमानी देश क्रिकेट नहीं खेलता | केवल वही देश क्रिकेट खेलते है जो कभी ना कभी अंग्रेजो के गुलाम रहे और जिनका स्वाभिमान मर चूका है |
                  "तवायफ फिर भी अच्छी है इन, नेताओँ से बदन बेचती है वतन नहीँ"॥
उफ़ ये भोले भले भारतीय क्रिकेट खिलाडी ..
इतना पैसा होने के बावजूद बेईमानी ??
                                                   CURRENT- AFFAIRES WRITER , " 5TH PILLAR CORROUPTION .KILLER" 
क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

Monday, May 13, 2013

" बलात्कार - फांसी देने से रुकेंगे या वैश्यालय खोलने से ".....?????

सभी समझदार मित्रों को मेरा नमस्कार !!
              बड़ी ही पुराणी समस्या है ये " बलात्कार " !! कोई सख्त सज़ा देने की वकालत करता है तो कोई मानसिक अध्ययन करने का ज्ञान बघारता है !! लेकिन रोजाना ऐसे समाचार पढने को मिल ही जाते हैं !! इस समस्या का हल खोजने हेतु इसकी जड़ में जाना आवश्यक है !! 
                 सेक्स को इन्सान की भूख कहा गया है जो अलग - अलग व्यक्ति में  अलग - अलग समय पर जागती है !! जिसको मिटाने हेतु अलग - अलग तरीके विश्व में अपनाये जाते हैं जिन्हें किसी देश के क़ानून में उचित समझा जाता है तो उसी तरीके को किसी देश में अत्याचार कहा जाता है !!
                भारत में यही कहा जाता है कि " वासना " इन्सान " को अन्धा बना देती है ,और वो राक्षस बन जाता है !! इस हिसाब से तो बलात्कारी को सज़ा नहीं ,बल्कि उसका इलाज़ कराया जाना चाहिए ....!! लेकिन क्या उसका इलाज़ किसी अस्पताल में होना चाहिए या किसी " वैश्यालय " में ...?
             


वैश्यालय हमारा पुरातन इतिहास है जो आज भी हर शहर में पाए जाते हैं !! कानूनी गैरकानूनी के पचड़े में नहीं पड़ते हुए मैं तो एक प्रश्न आप सब से करना चाहता हूँ और वो ये कि जब सरकार " मदिरालय, बार - डान्सर क्लब,पोस्त-शराब के ठेके " चला सकती है , जुआघर के लायसेंस बाँट सकती है तो जिस प्रकार पेट की भूख मिटाने हेतु देश में " ढाबे,रेस्टोरेंट और थ्री - फाइव स्टार होटल " खुल व चल सकते हैं तो क्या देश में " वयस्कों हेतु शारीरिक भूख " मिटाने  हेतु तीन - चार स्तर के प्वाईंट नहीं बन सकते जिनकी निगरानी सरकार करे और भारी टेक्स द्वारा आमदनी भी कमाए तो कोई बुराई तो नहीं ...??? लोग अपना साथी साथ लायें और अपनी आवश्यकता अनुसार समय व्यतीत कर ख़ुशी-ख़ुशी अपने-अपने घर को जाएँ या एक ही घर में वापिस जाएँ !! बस अपना "व्यस्क प्रमाण पत्र " दिखाएँ ,फीस चुकाकर आनन्द उठाकर जाएँ तो .......क्या इस देश में बलात्कार कम हो सकते हैं या कोई और नयी बीमारी इस देश में पैदा हो जाएगी ????????
            " भगवान रजनीश "जी का भी यही सिद्धान्त था कि पहले इन्सान के तन-मन-से "वासना " को निकाल बाहर फेंको फिर सच्चे मन से परमात्मा की तपस्या करो अवश्य प्रभु के दर्शन होंगे !!!!
             फेस-बुक पर आने के बाद मुझे सेंकडों महिलाओं और पुरुषों ने सेक्सी चेटिंग करने हेतु ,सेक्स करने हेतु प्रस्ताव भेजे , जिन्हें मैंने अन्फ्रैंड करके अपनी इज्जत बचायी !! जिस देश में इतनी सेक्स की भूख़ विद्यमान हो जो सतयुग से चली आ रही प्रथा हो उसे आज 21 वीं सदी के लोग खुले रूप से भला क्यों नहीं मिटा सकते ???? मेरे बच्चे तक मेरे फेसबुक फ्रैंड है सभी रिश्तेदार इस लिस्ट में शामिल हैं , जब मैं इतनी बेबाक अपनी राय प्रकट कर सकता हूँ तो आप क्यों नहीं ???//
            क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

Friday, May 10, 2013

"क्रिकेट नहीं , स्तीफे हो गए , ऊ...ला - ला ..! !

सभी मित्रों को मेरी तरफ से " ऊ -ला -ला भई ऊ लाला " ... !!
                 पुराने ज़माने में कभी सर्कस मनोरंजन से भरपूर हुआ करती थीं , फिर फिल्मो ने अपना परचम फहराया तो कभी हाकी -फूटबाल ने , लेकिन जबसे ये ससुरी फैशेनेबल किरकेट आई है पूछो मत जी इसने तो सबको बावला सा कर रख्खा है जी !! गलियाँ - मोहल्ले ,मैदान- बेडरूम सब जगह क्रिकेट ही क्रिकेट नज़र आती है !! राष्ट्रीय खेल का तो अता पता ही नहीं है ! अब तो क्रिकेट बुकियाँ भी खुल गयीं हैं बड़ा व्यापार भी होता है !! एक यही खेल है जिसके प्रबन्धकों को धन कमाने से हमारे खेल मंत्री भी नहीं रोक सकते !! कोई संसद इनके लिए कोई नया क़ानून बनाने की हिम्मत नहीं कर सकती और कोई अदालत इनके ऊपर कोई " टिपणी " नहीं कर रही , क्यों ...???
              हमारे नेता कभी कभी ये सिद्ध कर देते हैं की हम ही सबसे बढ़िया मनोरंजन के साधन हैं !
जब से हमारा भारत आज़ाद हुआ तब से इन " नचनिये - नेताओं " ने अपने "क्रियाकरम " से देश को " इंडिया " बना दिया है !! जिस तरह से क्रिकेट 5 दिवसीय टेस्ट से वनडे मैच ,फिर नाईट मैच और अब " रंगीन 20-20 " मैच में बदलकर " ऊ ऊ - ला - ला " हो गयी है , तो सभी नेताओं ने संसद - सत्र का समय घटाकर " नेताओं की सर्कस " बना दिया है !! जैसे क्रिकेट में दर्शकों की डिमाण्ड पर बैट्समैन चौके - छक्के लगाता है , वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री विपक्ष की " डिमाण्ड " ना -नुकुर करके मनोरंजन पूर्ण तरीके से अपने मंत्रियों के स्तीफे दिलवा ही देते हैं !! 
         हमारे प्रधान मंत्री जी बड़े ही कोपरेटिव P.M. सिद्ध हो रहे हैं , " बल्लेबाजी " तो स्वयं कर रहे हैं लेकिन छक्के लगने का श्रेय बिना देर किये राहुल व सोनिया जी को ही दे रहे हैं !! दुनिया से अपने को " मूर्ख " कहलवाकर अपने प्रतिद्वन्दियों को नेस्तनाबूद कर रहे हैं !! इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वो अगली बार भी P.M. बन जाएँ !! क्योंकि सोनिया जी भी अभी तलक ये तय नहीं कर पायीं हैं की उनका भविष्य में  ज्यादा आज्ञाकारी राहुल प्रियंका होंगे या मनमोहन !! हो सकता है कि मनमोहन सिंह जी बिना चुनाव जीते ज्यादा समय प्रधान मंत्री रहने का रिकार्ड बना जाएँ , वो भी गांधी परिवार से बाहर का !! 

            तभी तो हमने कहा है कि मित्रो , क्रिकेट का खेल से आदमी नहीं बोलता ऊ - ला - ला !! बल्कि नेताओं के " बकरे -पण्डित " वाले सरकसी करतबों से भरपूर तमाशा देखकर ही मुंह से निकलता है कि " उ - ऊ - ला - ला "...!!
             तमाशा ख़तम नहीं हुआ है ..........!!!


*********************************************************************************
                    क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

कर्नाटक की जनता हैरान है ------- कि हमने तो कांग्रेस को वोट ही नही दिया फिर भी कांग्रेस जीत कैसे गयी ?


सभी एडमिन भाई इस फोटो को अपने पेज पर जरुर पोस्ट

कर्नाटक की जनता हैरान है -------

कि हमने तो कांग्रेस को वोट ही नही दिया फिर भी कांग्रेस जीत कैसे गयी ?

कल चुनाव का नतीजा आने के बाद से अभी तक जनता EVM मशीन में भारी धाँधली का मुद्दा उठा रही है,यदि ये मुद्दा ज्यादा गरमाया तो कर्नाटक में चुनाव एक बार फिर से होनेकी भी सम्भावना जताई जा रही है, और जिसमें कांग्रेस का मूह जबरदस्त तरीके से काला होना तय है |

वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ उजागर…:-2014 में भी सात में से पाँच वोट हमेशा कांग्रेस को

कोई भी बटन दबाओ, वोट कांग्रेस के खाते में ही… :- वोटिंग मशीन धोखाधड़ी फ़िर उजागर
जिस इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर सभी उम्मीदवारों को प्रक्रिया समझाई जानी थी, उसके प्रदर्शन के दौरान सात वोट डाले गये जिसमें से पाँच कांग्रेस के खाते में गये। ऐसा दो-दो बार और हुआ, इसके पश्चात वहाँ उपस्थित सभी राजनैतिक दल हैरान रह गये (कांग्रेस के अलावा)। निर्वाचन अधिकारी डॉ निशिकान्त देशपाण्डे ने "शायद मशीन खराब है…" कहकर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया...
अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस द्वारा आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों तथा 2014 के लोकसभा चुनावों में मतदाता को वोट डालते ही तत्काल एक पर्ची प्रिण्ट-आउट का प्रावधान किया जाए, ताकि मतदाता आश्वस्त हो सके कि उसने जिसे वोट दिया है, वह वोट उसी उम्मीदवार के खाते में गया है।
डॉ स्वामी इस सम्बन्ध में पहले ही माँग कर चुके हैं, आश्चर्यजनक रवैया तो भाजपा का है…।

महाराष्ट्र के अर्धापुर नगर पंचायत चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी राजनैतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया एवं मतदान पद्धति तथा मशीनों को चेक करने हेतु एक प्रदर्शन (Demonstration) रखा गया था। इसमें जिस इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर सभी उम्मीदवारों को प्रक्रिया समझाई जानी थी, उसके प्रदर्शन के दौरान सात वोट डाले गये जिसमें से पाँच कांग्रेस के खाते में गये। ऐसा दो-दो बार और हुआ, इसके पश्चात वहाँ उपस्थित सभी राजनैतिक दल हैरान रह गये (कांग्रेस के अलावा)। निर्वाचन अधिकारी डॉ निशिकान्त देशपाण्डे ने "शायद मशीन खराब है…" कहकर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया और अगली तारीख पर दोबारा प्रदर्शन करने हेतु बुला लिया।

मशीनों के निरीक्षण के दौरान सात अलग-अलग बटनों को दबाया गया था, लेकिन गणना में पाँच मत कांग्रेस के खाते में दर्शाए गये। शिवसेना के निशान धनुषबाण का बटन दबाने पर वह वोट भी कांग्रेस के खाते में ही जा रहा था…। पिछले विधानसभा चुनाव में डॉ निशिकान्त देशपांडे ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के निर्वाचन क्षेत्र में अधिकारी थे, उस समय भी शिवसेना-भाजपा ने चुनाव में गड़बड़ियों की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की थी, जिसका निराकरण पाँच साल होने के बाद भी नहीं हुआ है। शिवसेना ने इस समूचे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच करवाने हेतु राष्ट्रपति को पत्र लिखा है, एवं आगामी विधानसभा चुनावों में उपयोग की जाने वाली सभी EVM की जाँच की माँग की है…।

वोटिंग मशीनों में हैकिंग और सेटिंग किस प्रकार की जा सकती है, इस सम्बन्ध में हैदराबाद के एक सॉफ़्टवेयर इंजीनयर श्री हरिप्रसाद ने बाकायदा प्रयोग करके दिखाया था, लेकिन सरकार ने उसे भारी परेशान किया था…


http://blog.sureshchiplunkar.com/2009/06/evm-rigging-elections-and-voting-fraud.html

http://blog.sureshchiplunkar.com/2009/05/electronic-voting-machines-fraud.html

http://blog.sureshchiplunkar.com/2010/08/evm-hacking-hari-prasad-arrested.html


उल्लेखनीय है कि डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी एवं एस कल्याणरमन ने इस विषय पर एक पुस्तक भी लिखी है, जिसमें वोटिंग मशीनों की हैकिंग के तरीके, भारतीय वोटिंग मशीनों की गड़बड़ियों तथा विदेशों में इन मशीनों के हैक होने के विभिन्न प्रकरणों तथा कई प्रमुख देशों द्वारा इन मशीनों को ठुकराये जाने अथवा प्रत्येक मतदाता को उसकी वोटिंग के पश्चात "सही रसीद" देने का प्रावधान किया गया है…(Book :- Electronic Voting Machines - Unconstitutional and Tamperable... ISBN 978-81-7094-798-1)

पिछले आम चुनाव में शिवगंगा लोकसभा सीट से पी चिदम्बरम का निर्वाचन भी अभी तक संदेह के घेरे में है, उस चुनाव में भी पी चिदम्बरम पहली मतगणना में 300 वोटों से हार गये थे, दूसरी बार मतगणना में भी यह अन्तर बरकरार रहा (विभिन्न न्यूज़ चैनलों ने इसकी खबर भी प्रसारित कर दी थी), परन्तु चिदम्बरम द्वारा तीसरी बार मतगणना की अपील किये जाने पर "आश्चर्यजनक रूप से" चिदम्बरम 3354 वोटों से विजयी घोषित हुए थे। विपक्षी उम्मीदवार ने जो शिकायत की थी, उसका निराकरण भी पिछले 3 साल में नहीं हो सका…।

अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस द्वारा आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों तथा 2014 के लोकसभा चुनावों में मतदाता को वोट डालते ही तत्काल एक पर्ची प्रिण्ट-आउट का प्रावधान किया जाए, ताकि मतदाता आश्वस्त हो सके कि उसने जिसे वोट दिया है, वह वोट उसी उम्मीदवार के खाते में गया है। हाल-फ़िलहाल ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने से इन मशीनों को हैक करके इसमें कुल वोटिंग प्रतिशत का 70-30 या 80-20 अनुपात में परिणाम कांग्रेस के पक्ष में किया जा सकता है (बल्कि आशंका यह भी है कि चुनिंदा लोकसभा क्षेत्रों में पिछले लोकसभा चुनाव में शायद ऐसा ही किया गया हो, परन्तु यह कार्य इतनी सफ़ाई और गणित लगाकर किया गया होगा ताकि किसी को शक न हो…)। परन्तु इस धोखाधड़ी का इलाज मतदाता को वोट की रसीद का प्रिण्ट आउट देकर किया जा सकता है…।

डॉ स्वामी इस सम्बन्ध में पहले ही माँग कर चुके..
कल चुनाव का नतीजा आने के बाद से अभी तक जनता EVM मशीन में भारी धाँधली का मुद्दा उठा रही है,यदि ये मुद्दा ज्यादा गरमाया तो कर्नाटक में चुनाव एक बार फिर से होनेकी भी सम्भावना जताई जा रही है, और जिसमें कांग्रेस का मूह जबरदस्त तरीके से काला होना तय है |

वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ उजागर…:-2014 में भी सात में से पाँच वोट हमेशा कांग्रेस को

कोई भी बटन दबाओ, वोट कांग्रेस के खाते में ही… :- वोटिंग मशीन धोखाधड़ी फ़िर उजागर
जिस इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर सभी उम्मीदवारों को प्रक्रिया समझाई जानी थी, उसके प्रदर्शन के दौरान सात वोट डाले गये जिसमें से पाँच कांग्रेस के खाते में गये। ऐसा दो-दो बार और हुआ, इसके पश्चात वहाँ उपस्थित सभी राजनैतिक दल हैरान रह गये (कांग्रेस के अलावा)। निर्वाचन अधिकारी डॉ निशिकान्त देशपाण्डे ने "शायद मशीन खराब है…" कहकर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया...
अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस द्वारा आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों तथा 2014 के लोकसभा चुनावों में मतदाता को वोट डालते ही तत्काल एक पर्ची प्रिण्ट-आउट का प्रावधान किया जाए, ताकि मतदाता आश्वस्त हो सके कि उसने जिसे वोट दिया है, वह वोट उसी उम्मीदवार के खाते में गया है।
डॉ स्वामी इस सम्बन्ध में पहले ही माँग कर चुके हैं, आश्चर्यजनक रवैया तो भाजपा का है…।

महाराष्ट्र के अर्धापुर नगर पंचायत चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी राजनैतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया एवं मतदान पद्धति तथा मशीनों को चेक करने हेतु एक प्रदर्शन (Demonstration) रखा गया था। इसमें जिस इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर सभी उम्मीदवारों को प्रक्रिया समझाई जानी थी, उसके प्रदर्शन के दौरान सात वोट डाले गये जिसमें से पाँच कांग्रेस के खाते में गये। ऐसा दो-दो बार और हुआ, इसके पश्चात वहाँ उपस्थित सभी राजनैतिक दल हैरान रह गये (कांग्रेस के अलावा)। निर्वाचन अधिकारी डॉ निशिकान्त देशपाण्डे ने "शायद मशीन खराब है…" कहकर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया और अगली तारीख पर दोबारा प्रदर्शन करने हेतु बुला लिया।

मशीनों के निरीक्षण के दौरान सात अलग-अलग बटनों को दबाया गया था, लेकिन गणना में पाँच मत कांग्रेस के खाते में दर्शाए गये। शिवसेना के निशान धनुषबाण का बटन दबाने पर वह वोट भी कांग्रेस के खाते में ही जा रहा था…। पिछले विधानसभा चुनाव में डॉ निशिकान्त देशपांडे ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के निर्वाचन क्षेत्र में अधिकारी थे, उस समय भी शिवसेना-भाजपा ने चुनाव में गड़बड़ियों की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की थी, जिसका निराकरण पाँच साल होने के बाद भी नहीं हुआ है। शिवसेना ने इस समूचे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच करवाने हेतु राष्ट्रपति को पत्र लिखा है, एवं आगामी विधानसभा चुनावों में उपयोग की जाने वाली सभी EVM की जाँच की माँग की है…।

वोटिंग मशीनों में हैकिंग और सेटिंग किस प्रकार की जा सकती है, इस सम्बन्ध में हैदराबाद के एक सॉफ़्टवेयर इंजीनयर श्री हरिप्रसाद ने बाकायदा प्रयोग करके दिखाया था, लेकिन सरकार ने उसे भारी परेशान किया था…


http://blog.sureshchiplunkar.com/2009/06/evm-rigging-elections-and-voting-fraud.html

http://blog.sureshchiplunkar.com/2009/05/electronic-voting-machines-fraud.html

http://blog.sureshchiplunkar.com/2010/08/evm-hacking-hari-prasad-arrested.html


उल्लेखनीय है कि डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी एवं एस कल्याणरमन ने इस विषय पर एक पुस्तक भी लिखी है, जिसमें वोटिंग मशीनों की हैकिंग के तरीके, भारतीय वोटिंग मशीनों की गड़बड़ियों तथा विदेशों में इन मशीनों के हैक होने के विभिन्न प्रकरणों तथा कई प्रमुख देशों द्वारा इन मशीनों को ठुकराये जाने अथवा प्रत्येक मतदाता को उसकी वोटिंग के पश्चात "सही रसीद" देने का प्रावधान किया गया है…(Book :- Electronic Voting Machines - Unconstitutional and Tamperable... ISBN 978-81-7094-798-1)

पिछले आम चुनाव में शिवगंगा लोकसभा सीट से पी चिदम्बरम का निर्वाचन भी अभी तक संदेह के घेरे में है, उस चुनाव में भी पी चिदम्बरम पहली मतगणना में 300 वोटों से हार गये थे, दूसरी बार मतगणना में भी यह अन्तर बरकरार रहा (विभिन्न न्यूज़ चैनलों ने इसकी खबर भी प्रसारित कर दी थी), परन्तु चिदम्बरम द्वारा तीसरी बार मतगणना की अपील किये जाने पर "आश्चर्यजनक रूप से" चिदम्बरम 3354 वोटों से विजयी घोषित हुए थे। विपक्षी उम्मीदवार ने जो शिकायत की थी, उसका निराकरण भी पिछले 3 साल में नहीं हो सका…।

अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस द्वारा आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों तथा 2014 के लोकसभा चुनावों में मतदाता को वोट डालते ही तत्काल एक पर्ची प्रिण्ट-आउट का प्रावधान किया जाए, ताकि मतदाता आश्वस्त हो सके कि उसने जिसे वोट दिया है, वह वोट उसी उम्मीदवार के खाते में गया है। हाल-फ़िलहाल ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने से इन मशीनों को हैक करके इसमें कुल वोटिंग प्रतिशत का 70-30 या 80-20 अनुपात में परिणाम कांग्रेस के पक्ष में किया जा सकता है (बल्कि आशंका यह भी है कि चुनिंदा लोकसभा क्षेत्रों में पिछले लोकसभा चुनाव में शायद ऐसा ही किया गया हो, परन्तु यह कार्य इतनी सफ़ाई और गणित लगाकर किया गया होगा ताकि किसी को शक न हो…)। परन्तु इस धोखाधड़ी का इलाज मतदाता को वोट की रसीद का प्रिण्ट आउट देकर किया जा सकता है…।

डॉ स्वामी इस सम्बन्ध में पहले ही माँग कर चुके..
क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511
                                                                           

Wednesday, May 8, 2013

क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??

" कुछ फैसले अब हो ही जाएँ तो अच्छा होगा भारत के भविष्य हेतु "..????
           मित्रों, एक कट्टरपंथी पेज इन्डियन मुस्लिम ने लिखा है कि भारत के मुसलमान वंदेमातरम् का गान नही करेंगे क्योंकि इसमें मातृभूमि का शुक्रिया अदा किया गया है और मुसलमान सिर्फ अल्लाह का ही शुक्रिया अदा करते हैं |

मित्रों, आज़ादी के बाद जब केन्द्र सरकार ने राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान चुनने के लिए एक समिति बनाई तो उसमें चार मुसलमान भी थे .. मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, रफी अहमद किदवई, जाकिर हुसैन, ए.एस रहमान .. इनमें से किसी ने भी ये नही कहा कि वंदेमातरम् को मुसलमान नही गायेंगे .. जबकि मौलाना आज़ाद तो जाने माने इस्लामिक विद्वान थे |

असल में कांग्रेस की शह पर पिछले १० सालों से इस देश में ये हवा चलाई गयी है कि वंदेमातरम् इस्लाम विरोधी है .. मैंने इस बारे में अपने कुछ इस्लाम के जानकर लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि कुरान में साफ लिखा है कि हर मोमिन को अपनी धरती के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए क्योंकि धरती ने ही उसे खाना दिया है .. कुरान के हिसाब से वंदेमातरम् का गान कहीं से भी गलत नहीं है |

मित्रों, इसके पीछे मुस्लिम जमातों में होने वाली मुल्लों की अलगाववादी तकरीरे जिम्मेदार हैं.. इनकी जमातो में पाकिस्तान, अरब और बांग्लादेश के मुल्ले भी आते हैं और सरकार इनको वीजा भी देती है .. और ये मुल्ले आकर मुस्लिम युवकों का ब्रेनवाश करके उनके अंदर कट्टरता भर देते हैं |

आज़ादी के लड़ाई में हिन्दू, मुस्लिम सब वंदेमातरम् गाते थे .. असफाक उल्लाह खा वंदेमातरम् का उद्घोष करते हुए फांसी पर चढ़े ..तो क्या मुस्लिम उनको मुसलमान नही मानते हैं ?

विश्व के आठ कट्टर मुस्लिम देशों के राष्ट्रगान में मातृभूमि का वर्णन है ... इंडोनेशिया और ब्रूनेई के राष्ट्रगान के बाद धरती को चूमना पड़ता है | फिर भारत के ये मुसलमानों के लिए इस्लाम की परिभाषा अलग है क्या ?

असल में परेशानी ये है कि इस्लाम की व्याख्या हर एक कठमुल्ला अपने हिसाब से करता है.. भारत में जितने भी कठमुल्ले हैं, उनकी किसी भी मसले पर अलग- अलग राय होती है .. कई बार तो ये ईद किस दिन मनाई जाये उस पर भी एक राय नही हो पाते ..
                                         लोकसभा में बुधवार को वंदे मातरम के अपमान मामले पर बीएसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ऐसा बहाना दिया है जिससे विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि इस्लाम के खिलाफ है वंदे मातरम इसलिए वह लोकसभा छोड़कर चले गए थे.
बीएसपी सांसद ने कहा, ‘यह हमारे धर्म के खिलाफ है, इसलिए अगर भविष्य में भी ऐसी स्थिति आई तो मैं वही करूंगा, जो आज किया है. जहां तक देश की आन-बान की बात है तो मैं इसके लिए अपनी जान भी कुर्बान करने को तैयार हूं.’

गौरतलब है क‌ि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में आया था कि बीएसपी सांसद पेट खराब होने की वजह से सदन से बाहर गए थे.

लोकसभा में बुधवार को बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए जाने से पहले बीएसपी सांसद राष्ट्रगीत वंदे मातरम का वाकआउट करके चले गए.

इस पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कडी़ आपत्ति जताई थी और बीएसपी सांसद को भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं करने की हिदायत दी थी. लोकसभा में बुधवार को 12 बजे दोबारा सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो हंगामा शुरु हो गया था. इस बीच मीरा कुमार ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये और अध्यक्ष के आसन के समीप नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने का अनुरोध किया.

सदन में शोर शराबा रुकने पर उन्होंने सदस्यों से राष्ट्रगीत के लिए खडे़ होने को कहा. राष्ट्रगीत की धुन शुरू होते ही बीएसपी सांसद सदन से उठ कर चले गए.

राष्ट्रगीत की धुन पूरी होने के बाद अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राष्ट्रगीत के दौरान एक सदस्य सदन से चले गए. यह बहुत गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि वह जानना चाहती हैं कि ऐसा क्यों हुआ और भविष्य में ऐसा कतई नहीं होना चाहिए?

                                      क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

Tuesday, May 7, 2013

" कलाकार - कांग्रेस का कर्नाटक में बेहतर प्रदर्शन "कैसे और क्यों कर पायी ?????

      कलाकार मित्रों को सादर प्रणाम !! रंग-मंच के कलाकारों के कमाल तो देखे भी थे और सुने भी थे , लेकिन इन नेताओं ने तो कमाल ही कर दिया !! भाजपा के केंद्रीय रणनीतिकार एकबार फिर असफल साबित हुए हैं !! मैं एक कार्यकर्त्ता होने के कारण सभी भाजपा के m.p.और m.l.a.का स्तीफा मांगता हूँ !! बहुत इन्होने कांग्रेस से स्तीफे मांग लिए ,सब फेल साबित हुए हैं !!

         r.s.s.को अब नरेंद्र मोदी जी को सारी कमान सम्भाल देनी चाहिए !! नया संसदीय बोर्ड , नया अध्यक्ष ,नए प्रदेशाध्यक्ष , नए कार्यकर्ताओं की दोबारा से भर्ती करके नयी पार्टी बनायीं जाये चाहे नाम उसका कोई भी रख्खो ,नया या पुराना , सारा कंट्रोल r.s.s.का ही होना चाहिए !! 
        
माना माना माना की ये नेता है बेईमान, इन्होने बेच खाया सारा हिन्दुस्थान,
इन्होने किये अनगिनत पाप है, ये ज़हरीले सांप है,
मगर दोस्तों हम ये क्यों भूले, की ये हम और आप है,
यही तो इन भ्रष्ट नेताओ के बाप है |

नेताओ को चुनता कौन है ? हम चुनते है आप चुनते हो | नेता देश बेच रहे है | नेता देश इसलिए बेच रहे है क्योंकि हम अपना वोट बेचते है | हम अपना वोट जाति के नाम पर, भाषा के नाम पर, धर्म के नाम पर, दारू के नाम पर, थोड़ी सी सुविधाओ के नाम पर बेचेंगे तो नेता देश क्यों नहीं बेचेंगे ? सबसे पहले जरुरी है आप अपना वोट बेचना बंद करे | नहीं तो भी नेता कोई भी पार्टी आएगी पैसे खायेगी | जनता सोचती है ये नेता हलिकोप्टर से आया है, इसके बड़े बड़े बैनर लगे है ये बड़ा नेता है | बहुत पैसे खर्च कर रहा है, लेकिन वो पैसा आपकी जेब से जायेगा |

परिस्थितियां बदली कहा ? आज भी वही हो रहा है | कांग्रेस आज कर्नाटक जीत गयी क्यों ? क्योंकि उसने खुलेआम कहा था की हम गोऊ हत्या से पाबंधी हटा लेंगे, फिर जितनी मर्ज़ी आये उतनी गायों को काटना | चिंता मत करों ' जो आज मौन है समय लिखेगा उनका भी इतिहास ' |
मित्रों, कर्णाटक चुनाव के नतीजों में जिस प्रकार वह की जनता ने भाजपा को पटखनी देकर कांग्रेस को जिताया है, उससे एक बात तो साफ़ हो गयी है कि अब देश की जनता भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने वाली है. येदुरप्पा के भ्रष्टाचार का खामियाजा आज भाजपा को वहां भुगतना पड़ा. निश्चित तौर पर ये संकेत देता हैं की केंद्र में कांग्रेस पार्टी का सफाया कितनी बुरी तरह होने वाला है.

हम सभी का जो आंकलन था कि वहां पर भाजपा को बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा ; तो नतीजा सामने है....एक बात और से भाजपा को जितनी सीट्स मिली ,उनमें भाजपा के सभी नेताओं का बहुत बड़ा योगदान है. और कांग्रेस को सिर्फ येदुरप्पा के वोट काटने की वजह से जो जीत मिली है, उसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. आज भी देश की जनता कांग्रेस पार्टी से बहुत नाराज है. 

देशवासियों, हमें  को ख़ुशी है की देश कि जनता अब जाग रही है और भ्रष्टाचार के विरोध में भरी मतदान करने का मन बना चुकी है. अतः अभी भी समय है सभी राजनीतिक दल संभल जाएँ; और अपने भ्रष्ट नेताओं पर तत्काल से तत्काल कार्यवाही करें.

एक बात और हम  यहाँ स्पष्ट कर दें की हम सभी  देश में हो रहे अन्याय , भ्रष्टाचार और अन्य सामाजिक मुद्दों पर जनता को हमेशा जाग्रत करते रहेंगे.....फिर चाहें हमारा निशाना कांग्रेस हो , भाजपा हो, आम आदमी पार्टी हो या सपा,बसपा....हमें इन किसी भी पार्टी से कोई सरोकार नहीं है, क्यूंकि इनमें से हमें और हमारे पेज के कार्यकर्ताओं को कोई भी पार्टी खरीद नहीं सकती.

स्पष्ट शब्दों में हम माँ भारती के लाल हैं, कोई बिकाऊ नहीं हैं न्यूज़ मीडिया चेनलों की तरह और ये कहना बहुत ही नीचपनी होगी की सोशल साइट्स पर कोई पेड ग्रुप चल रहा है , जो भाजपा से पैसे लेकर उसके पक्ष में प्रचार में लगा है.

वन्दे मातरम्.....!!
                                    .क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511
                                                   

" अब कपडे भी पार्टी के बड़े नेताओं से पूछ कर उतारें " ? ? ?

" कपडे पहनकर अपने गुण-दोष छिपाने " वाले मित्रो , खुला नमस्कार स्वीकार करें !!
          कांग्रेस पार्टी ने "जीवन-मूल्यों " का ध्यान रखते हुए ,अपने मुम्बई के N.S.U.I.अध्यक्ष ठाकुर सुन्दर सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है जिन्होंने मस्ती में आकर अपने सारे कपड़े उतार दिए और निर्वस्त्र होकर नृत्य करने लगे !!
          सच कहता हूँ मित्रो !! ये मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा !! क्योंकि बड़े नेता जैसे मर्ज़ी " काम " करें ,उनको तो केंद्रीय नेत्रित्व बचाता फिरता है और जिसकी उमर ही नादानियां करने की है उसको बिना उसका पक्ष जाने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है !! है न घनघोर अन्याय ????
            श्री श्री 108श्री एन.डी.तिवारी जी, श्री सिंघवी जी और श्री शमशेर सिंह सुरजेवाला व टाइटलर साहिब ने तो बड़े - बड़े कीर्तिमान स्थापित कर रख्खे हैं इस क्षेत्र में !!!उनकी तो विडिओ सीडी तक मार्किट में आ गयीं हैं !! राजस्थान के दो विधायक भी काम क्रीडा की फिल्म बनवाकर अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा " हिट " हो गए !!   
           
 सभी राजनितिक दलों के नेताओं को ये समझना चाहिए कि जनता उनकी कद्र तभी करेगी जब बड़े नेता अपने स्वयं के व्यवहार से उदाहरण पेश करेंगे !!इस तरह के आचरण से तो केवल हंसी के पात्र ही बनेंगे !!
                  क्यों मित्रो !! आपका क्या कहना है ,इस विषय पर...??
प्रिय मित्रो, ! कृपया आप मेरा ये ब्लाग " 5th pillar corrouption killer " रोजाना पढ़ें , इसे अपने अपने मित्रों संग बाँटें , इसे ज्वाइन करें तथा इसपर अपने अनमोल कोमेन्ट भी लिख्खें !! ताकि हमें होसला मिलता रहे ! इसका लिंक है ये :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com.

आपका अपना.....पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार , आर.सी.पी.रोड , सूरतगढ़ । फोन नंबर - 01509-222768,मोबाईल: 9414657511

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...