प्यारे मित्रो ,मुस्कराहट भरी नमस्कार !! आज दैनिक पंजाब केसरी में पढ़ा कि "पहले भारत में एक रबड़ स्टाम्प हुआ करती थी,आज दो हैं,प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति अपने द्वारा किये गए किसी कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होते,कलमाड़ी कि करनी के कैसे होंगे"ये शब्द फेस बुक कमेंट्स आफ दा डे में एक युवा अमित मल्होत्रा ने लिखे हैं !इस मुख्यखबर के जवाब में कि"प्रधानमंत्री -राष्ट्रपति के कार्यक्रम को मुझसे जोड़ना गलत"-कलमाड़ी,!! में सोचता ही रह गया कि इतने छोटे बच्चे ने इतनी बड़ी बात कह दी,तो बड़ों को समझ क्यों नहीं आती !! या वे जानबूझ कर देश को लूटने के लिए ऐसा कह रहे हैं ?? तभी में सोचने पर मजबूर हुआ कि हे भारत माता तेरे कितने दुश्मन?? ?? ?? कोई वेदों,ग्रंथों और सदाचार से भरे साहित्य को पढने से युवाओं का ध्यान तरह-तरह से हटा रहा है ,तो कोई महिलाओं को आधुनिकता व अधिकारों के नाम पर भड़का रहा है,कोई धर्मों-जातियों में बाँट रहा है,तो कोई आरक्षण का जहर घोल कर भाई-भाई फूट डाल रहा है,कोई पैसे की भूख बढ़ा रहा है,तो कोई मनोरंजन के नाम पर रिश्तों में जहर घोल रहा है !! दुश्मनों के एजेंट ऐसी ऐसी पदवियों और समाजसेवियों के चोलेपहन कर आते हैं कि हमारे रक्षक ही उन्हें टी.वी.पर बिठा कर देश हित के सवाल पूछते हैं ,और वो कहते हैं कि भारत इतना कमजोर देश नहीं कि छोटी मोटी बातों से टूट जाये हमें आज़ाद विचारों वाला बनना चाहिए वगेरह वगेरह !! ऊपर से लेकर नीचे तक हर जगह हर भेष में देश के दुश्मन बैठे हैं !!जरूरत है ढूंढ -ढूंढ कर मारने की!! !! !!क्रान्ति आनी चाहिए , क्रांति लानी चाहिए ,और क्रांति आएगी ---------आएगी --------आएगी !! !!! !!!!! आमीन !!! !!!
FIGHT ANY TYPE OF CORRUPTION, WITH "PEN"!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)
प्रिय पाठक मित्रो ! सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...
-
मेरे प्रिय " हंस - हंस्नियो मित्रो , धवल - शुद्ध नमस्कार !!! दलीप कुमार साहिब की एक फिल्म थी ,जिसमे हिन्दू...
-
" झीनी चादर " अपने जीवन में ओढने वाले सभी मित्रों को मेरा सादर नमस्कार !! कबीर जी कहते हैं ,जब हम पैदा हुए ,...
-
भारतीय संस्कृति के अनुसार , जब से ये सृष्टि रची गयी है ,लगभग तभी से धर्म के नाम पर तथाकथित धर्म चलाने वालों द्वारा ही अपराध किये या करवाये ...
No comments:
Post a Comment