जन हित हेतु देश के टुकड़े हुए,संविधान बना,नेता बने,संसद-विधानसभाएं-जिला परिषदें और नगर-पालिकाएं बनी ! इतना ही नहीं बल्कि धर्म बने , संत बने , समाज सेवी बने और संस्थाएं बनीं !जनता की सुविधा हेतु ही प्रशासन और उसके नियम बने , न्याय-पालिका बनी ,वकील -जज बने ! इन सबसे ऊपर पत्रकार-टीवी चेनेल और उनके एंकर बने ! लेकिन .... महात्मा गांधी वाले " हे-राम " !! जनता आज इतना सब कुछ होने के बावजूद भी "खुश" नहीं है !!क्यों भला .....??????
क्यों आज उसे कोई नेता नहीं पसंद ?क्यों उसे आज कोई धर्म और उसके संत नहीं पसंद ? क्यों उसे आज देश की व्यवस्था पर विश्वास नहीं ? क्यों आज उसे हर कोई धोखेबाज़ नज़र आता है ? आइये ! हम नज़र डालते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है !! मैं यहां अपने विचार प्रकट कर रहा हूँ -
1. आम आदमी जितना सारी उम्र में कमाता नहीं है ,उससे ज्यादा तो इस देश में एक अमीर आदमी को बैंक लोन की सब्सिडी मिल जाती है क्यों?
2. आम आदमी के 35 कीमती साल बेहूदा शिक्षा - व्यवस्था की भेंट चढ़ जाते हैं , जबकि कोई हाथ का कारीगर 20 साल का होते-होते 500/-रूपये रोज़ कमाने लगता है क्यों ?
3. आम आदमी को झूठे - भ्रष्टाचारी और आडमबरी लोग जीवन में आगे बढ़ते हुए दिखाई देते हैं !ऐसे क्यों लगता है जैसे उसे सच पे चलने की गलत शिक्षा माता-पिता और गुरुओं से मिली हो ???
4. आम आदमी की चिंता व्यवस्था से जुड़ा कोई शख्स नहीं करना चाहता सब किसी ना किसी अमीर के "प्यादे"नज़र आते हैं क्यों ?
जब तलक ऐसे प्रश्नों के उत्तर ढूंढ कर जनता को विशवास में नहीं लिया जाता , तब तलक किसी " खूनी क्रान्ति "के आसार बनते नज़र आते ही रहेंगे ! नाम चाहे उसका कोई भी हो सकता है ! ये तो वो समय ही निर्णय करेगा कि कौन उसकी चपेट में आएगा ! कोई क्रिकेट वाला या कोई नेता-पत्रकार ! खुदा खैर करे !!!कांग्रेस-भाजपा सहित सभी दलों में भारी फेरबदल की आवश्यकता है !जनता और लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ को भी अपने कर्तव्यों के बारे में बड़े विचार कर बदलाव लाने होंगे ! अन्यथा "गृह-युद्ध" निश्चित है ! खबर-दार -- होशियार !!! भारत के वासियो !
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE
क्यों आज उसे कोई नेता नहीं पसंद ?क्यों उसे आज कोई धर्म और उसके संत नहीं पसंद ? क्यों उसे आज देश की व्यवस्था पर विश्वास नहीं ? क्यों आज उसे हर कोई धोखेबाज़ नज़र आता है ? आइये ! हम नज़र डालते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है !! मैं यहां अपने विचार प्रकट कर रहा हूँ -
1. आम आदमी जितना सारी उम्र में कमाता नहीं है ,उससे ज्यादा तो इस देश में एक अमीर आदमी को बैंक लोन की सब्सिडी मिल जाती है क्यों?
2. आम आदमी के 35 कीमती साल बेहूदा शिक्षा - व्यवस्था की भेंट चढ़ जाते हैं , जबकि कोई हाथ का कारीगर 20 साल का होते-होते 500/-रूपये रोज़ कमाने लगता है क्यों ?
3. आम आदमी को झूठे - भ्रष्टाचारी और आडमबरी लोग जीवन में आगे बढ़ते हुए दिखाई देते हैं !ऐसे क्यों लगता है जैसे उसे सच पे चलने की गलत शिक्षा माता-पिता और गुरुओं से मिली हो ???
4. आम आदमी की चिंता व्यवस्था से जुड़ा कोई शख्स नहीं करना चाहता सब किसी ना किसी अमीर के "प्यादे"नज़र आते हैं क्यों ?
जब तलक ऐसे प्रश्नों के उत्तर ढूंढ कर जनता को विशवास में नहीं लिया जाता , तब तलक किसी " खूनी क्रान्ति "के आसार बनते नज़र आते ही रहेंगे ! नाम चाहे उसका कोई भी हो सकता है ! ये तो वो समय ही निर्णय करेगा कि कौन उसकी चपेट में आएगा ! कोई क्रिकेट वाला या कोई नेता-पत्रकार ! खुदा खैर करे !!!कांग्रेस-भाजपा सहित सभी दलों में भारी फेरबदल की आवश्यकता है !जनता और लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ को भी अपने कर्तव्यों के बारे में बड़े विचार कर बदलाव लाने होंगे ! अन्यथा "गृह-युद्ध" निश्चित है ! खबर-दार -- होशियार !!! भारत के वासियो !
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE
No comments:
Post a Comment