Tuesday, June 16, 2015

"मौजूदा मानवीय-आधार"का ये चेहरा देख कर,इस देश की किस्मत पर रोना आता है " साहेब "!!?- पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक )

कितना सुन्दर शब्द है ये "मानवीय-आधार" ? मन गद-गद हो उठता है इसे सुन कर ! जब भी ये शब्द हमारे कानों में सुनाई पड़ता है , तब ऐसे लगता है जैसे हमारे "जीवन-आधार" अभी जीवित हैं ! ये लेखक-कवि और पत्रकार लोग ऐसे ही शोर मचाये रहते हैं कि मानवता खत्म हो गयी और घोर कलयुग आ गया आदि-आदि  क्या-क्या कहते रहते हैं ??
          हमारे संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी एक "मानव-अधिकार-आयोग"बना रख्खा है , जिसकी शाखाएँ लगभग हर बड़े देश में हैं !ये साधारण आदमी को कब और कैसे मदद पंहुचाते हैं,ये तो आम-आदमी को पता नहीं चलता,लेकिन इनके स्वयं-सेवक कब इस पुण्य कार्य की आड़ में कब कहीं धरना-प्रदर्शन करते हैं , वो अवश्य पता चल जाता है ! या फिर ये घनघोर अपराधियों का बचाव करते दिखाई दे जाते हैं !
              इन्हीं से प्रेरित होकर और कुछ अपने निजी रिश्तों के चलते भारत की विदेश मंत्री ने एक महिला के आपरेशन हेतु उसके पति को उसके पास होने के लिए, वहाँ जाने की इजाज़त क्या दिलवादी ? एक "आस्तीन के सांप"ने विपक्षी लीडरों के साथ मिलकर ऐसा हंगामा खड़ा करवा दिया कि हमारे प्रधानमंत्री जी तक दोषारोपण होने लगे और त्यागपत्र की मांग भी "रिवाज़" मुताबिक कर दी गयी !लेकिन उसी के कारण जब हमारी विदेश मंत्री जी भारी मुसीबत में फंस गयीं हैं तो वो ललित मोदी भारत आकर उसके खिलाफ मामलों में अपनी सफाई नहीं दे रहा ! बल्कि विदेश में एक समुन्दर के किनारे बैठ कर अपने घनिष्ठ मित्र राजदीप को इंटरव्यू देकर कह रहा है कि मैं क्यों जाऊं भारत ? मैं यहीं बैठकर केस लड़ूंगा और निर्दोष साबित होऊंगा ! क्योंकि घनिष्ठ संबन्ध दोषी के तो सभी राजनितिक दलों के साथ हैं ही !क्योंकि क्रिकेट की दाल सब में बराबर-बराबर बंटती है, माननीय मंत्री जी और उस आस्तीन  सांप के भी संबंध सब से अच्छे हैं !इसलिए किसी का कुछ भी नहीं बिगड़ेगा इस खेल में देख लेना ! जो मीडिया मजे ले-लेकर स्टोरियाँ दिखा रहा है वो भी इनके साथ मिला हुआ है जी !
             मानवीय-आधार और मानव-अधिकार आजकल बचे ही कहाँ हैं ?शिक्षक को भगवान के बराबर दर्ज़ा दिया गया था हमारी संस्कृति में , लेकिन वो भी आजकल व्यापारी हो गया है ! अकेला शिक्षक ही नहीं जी , चिकित्सक,नेता,पत्रकार और सभी रिश्तेदार भी बड़े व्यापारी ही बन गए हैं !सब आधार चौपट हुए पड़े हैं जी !है  कि नहीं ??जिसको मानवीय आधार पर मदद मिलनी चाहिए उसे तो सभी भाषण सुनाकर ही संतुष्ट करना चाहते हैं !और जो चंडी के चम्मच लेकर ही पैदा हुए हैं उन्हें सब प्रकार की मदद दी जा रही है ! वाह रे तेरा न्याय ??आज मीडिया इस बात पर बहस करता नज़र नहीं आ रहा कि मानवीय आधार पर मदद का "पात्र-सुपात्र" कौन हो ? वो तो बस अंसल लगाकर अपनी दुकान चला रहा है !
          अब आप ही निर्णय कीजिये "साहिब"(प्रधनमंत्री जी)कि इस देश में क्या-क्या तुरन्त बदलना चाहिए ??सारे सांसदों , विधायकों,मंत्रियों,विशेषज्ञों,सचिवों को लेकर एक संयुक्त अधिवेशन इतना लम्बा चलाइए जिसमे सभी प्रकार के बदलाव और ठोस उपाय कर दिए जाएँ !ताकि असमंजस की स्थिति की वजह से अब कोई दुश्मन अपनी चाल ना चल सके !! जय-हिन्द !! 
         


 मित्रो !!"5TH PILLAR CORRUPTION KILLER",नामक ब्लॉग रोज़ाना अवश्य पढ़ें,जिसका लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !इसे अपने मित्रों संग शेयर करें और अपने अनमोल विचार भी हमें अवश्य लिख कर भेजें !इसकी सामग्री आपको फेसबुक,गूगल+,पेज और कई ग्रुप्स में भी मिल जाएगी !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल ईद ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत !
 

Monday, June 15, 2015

अब होगी एक और " सरल सनातन धर्म वेब- ग्रन्थ " की रचना !! - पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक) मानव जाति को सच्चा रास्ता दिखाने हेतु समय समय पर पहले ऋषियों मुनियों ने फिर कई धर्म-गुरुओं ने कई ग्रन्थ लिखे हैं जिनमे सनातन-धर्म के बारे में विस्तार से बताया गया है !उनका अनुभव हमारे लिए रास्ता आसान करता है ! लेकिन पहले वाले धर्म-ग्रन्थ संस्कृत, फ़ारसी और अन्य कई भाषाओँ में लिखे गए थे ! जिनको पढ़ने हेतु ना तो आज के इन्सान के पास इतना भाषा-ज्ञान है और ना ही इतना समय ! लेकिन वो ईश्वर को प्राप्त तो करना चाहता है लेकिन जल्दी ! इसी बात का फायदा उठाकर इस कलयुग में कई स्वयंभू भगवान बन बैठे हैं ! वो आम जनता को भगवान की फोटो दिखाकर स्वयं को ही पुजवाते हैं ! इसीलिए मैंने ये सोचा है कि आप जैसे विद्वान मित्रों के सहयोग से एक वेबसाईट बनायीं जाए , जिसमे सनातन धर्म से सम्बंधित सभी मुख्य देवी-देवताओं की जन्म से लेकर देवलोक गमन तक की सच्ची गाथाएं और परमात्मा को पाने की प्रमाणिक विधियां लिखी हुई हों ! उसमे जीवन के आदर्शों और संस्कारों का भी पूर्ण विवरण हो ! सृष्टि की रचना और प्रलय के बारे में भी विस्तार से बताया गया हो ! आज जो धर्म ग्रन्थ हमारे पास उपलब्ध हैं वो केवल 40% ज्ञान ही उपलब्ध करवाते हैं ! इसलिए सन 2018 में एक यात्रा शुरू की जाएगी जो पुरे भारत में तो जायेगी ही ,आवश्यकता पड़ने पे अगर विदेश भी जाना पड़ेगा तो जाएंगे लेकिन धार्मिक जिज्ञासुओं हेतु सम्पूर्ण सामग्री उस वेबसाईट में उपलब्ध रहेगी आप सबके सहयोग से ! इस टीम मैं ऐसे विद्वान भी शामिल करने होंगे जो सनातन ग्रंथों के बारे में जानकारी रखते हैं ! उनके साथ कंप्यूटर टाइपिस्ट और ऑपरेटर भी जोड़े जाएंगे ! भारत के अलग-अलग हिस्सों में इस कार्य हेतु कार्यालय खोले जायेंगे !इनका कार्य होगा कि उपलब्ध सभी ग्रंथों का अध्ययन कर उनमे लिखे ज्ञान को क्रमबद्ध करके नयी वेब साइट पर डालना ! यात्रा का उद्देश्य ये होगा की नगर-नगर,गाँव-गाँव जाकर पूछना कि क्या आपके पास कोई पुराण ग्रन्थ , लिपि या कोई ऐतिहासिक मंदिर या स्थान है जिससे सनातन धर्म के किसी अंश का पता चल सके ! एक रथ बनाकर , उसमें सारे उद्देश्य अंकित करके,छोटी सी भजन-मण्डली का गठन करके भारत-भ्रमण किया जायेगा जो 2018 से उद्देश्य पूर्ति तक चलेगा ! ये अभी एक मोटा -मोटा खाका है ! इसमें आप सभी मित्रों के सुझाव शामिल करके इसे और प्रभावी बनाया जायेगा ! अब आप धर्म-प्रेमी मित्रों से निवेदन है कि आप इस पवित्र कार्य में कैसे कितनी और किस रूप में मदद कर सकते हैं , वो हमें जल्द से जल्द बताने का कष्ट करें ! ताकि ये बड़ी योजना समय पर शुरू की जा सके ! आपके पास जितना भी समय इस पवित्र कार्य हेतु हो हमें बताएं !मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रभु-प्रेरणा से आप सब मित्र हमारा इस पवित्र कार्य में सहयोग करेंगे ! मैं आपसे वडा हूँ की हमारी वेबसाईट में किसी को ना तो बुरा कहा जायेगा और नाही किसी तथ्य को तोडा-मरोड़ा जायेगा ! जो भी जानकारी हमें जिसकी लिखी जो भी जानकारी मिलेगी उसे उसी के नाम से वकबसईट में दर्शाया जायेगा ! हमें सिर्फ संकलन ही करना है ! अतः निष्काम भाव से आप हमारे साथ आइये ! इस पुण्य कार्य को करने हेतु ,हमारा पता नोट करें :- पीताम्बर दत्त शर्मा 1/120,आवासन मण्डल कालोनी, सूरतगढ़ ! पिन-कोड -335804, (जिला - श्रीगंगानगर), (राजस्थान - भारत) मो.न.-91-9414657511 ई-मेल आई डी :- pitamberdutt.sharma@gmail.com ब्लॉग - " फिफ्थ पिल्लर करप्शन किल्लर " "5TH PILLAR CORRUPTION KILLER" लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. फेसबुक आई डी - www.facebook.com.pitamberdutt.sharma7 आप सबसे अनुरोध है कि आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ये विषय सबको मालूम हो जाए !अपने अनमोल सुझाव भी हमारे ब्लॉग पर जाकर अवश्य लिखें ! "लो मित्रो !! वानप्रस्थाश्रम और आध्यात्म यात्रा की ओर जाने की तैयारी शुरू कर रहा हूँ "!!-पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक) मेरे प्रिय पाठक मित्रो ! सादर नमस्कार ! कुशलता के आदान-प्रदान पश्चात समाचार ये है कि सन 2015 की 1 जनवरी से मैंने सभी प्रकार की राजनितिक-सामाजिक सक्रिय गतिविधियों को त्याग दिया है ! सभी प्रकार की बुरी आदतें 31 दिसंबर 2010 से ही छोड़ दी थीं !इसी के साथ भोजन भी एक समय कर दिया है !क्योंकि - जीवन के ऐसे मोड़ पर आ चुका हूँ, जहाँ ये सोचना आवश्यक हो गया है कि हमारा जन्म इस धरती पर किस उद्देश्य की पूर्ती हेतु हुआ है ?गृहस्थाश्रम की लगभग सभी जिम्मेदारियाँ पूरी होने को हैं !जो एक-आध बाकी है वो भगवान पूरी करवा ही देंगे !राजनितिक और समाजसेवी संगठनों के रंग, जो हमें हमारे जीवन में दिखे,वो मुझे अपने साथ ज्यादा कभी भी बाँध ही नहीं पाये !जब तक इनमे रहा भी, तो, मैं एक प्रकार की असहजता ही महसूस करता रहता था !इसलिए इनको छोड़ने में भी मुझे ज़रा सी भी दिक्कत महसूस नहीं हुई ! मित्रो !! अपने आगामी जीवन काल में, मैं आपके साथ मिलकर एक बड़ा ही नेक उद्देश्य पूरा करना चाहता हूँ ! मुझे पूर्ण विश्वास है की आप सबका साथ इस उद्देश्य को पूरा करने हेतु मुझे अवश्य मिलेगा ! मैं आज आपके साथ अपना वो उद्देश्य भी साँझा करना चाहता हूँ ! उद्देश्य ये है -: जीवन के अनुभव से मुझे ये ज्ञात हुआ है कि सनातन धर्म के ज्ञान से भरे ग्रंथों,स्थानों एवं अन्य बहुमूल्य वस्तुओं को पहले मुस्लिम लुटेरों और फिर अंग्रेजी शासकों ने खूब लूटा जलाया और अपने साथ भी ले गए ! आज जो हमारे पास ग्रन्थ बचे हैं , वो अधूरे और टूटी-फूटी कड़ियों वाले हैं ! जिनका फायदा उठाकर कई आडंबरी ठगों ने साधू बनकर या अपना धर्म बनाकर एक प्रकार की दुकानें खोल ली हैं ! कई नेता और फिल्म-नाटक निर्माता भी इसका फायदा उठाकर करोड़ों कमा चुके हैं ! ठगे हमारे भोले सनातन-धर्मी लोग ही जाते हैं !आज हमें किसी देवता की पूरी जानकारी एक जगह नहीं मिलती और नाही सनातन-धर्म के अनुसार परमात्मा को पाने की विधियाँ प्रमाणित रूप से एक जगह मिलती हैं !समय का अभाव मनुष्य को रहता ही है ! किसी के पास समय नहीं है जिस से वो सारे ग्रन्थ पढ़ कर स्वयं निर्णय ले सके कि उसे किधर जाना है ?! इन्हीं बातों से प्रेरित होकर मैंने ये निर्णय लिया है कि मैं फेसबुक,गूगल+,ब्लॉग और ग्रुप्स की मदद से , आप सब दोस्तों के ज्ञान का फायदा उठाकर , एक टीम का गठन करूँ और फिर गाँव-गाँव, शहर-शहर और पूरे भारत में भ्रमण करके , आप सभी मित्रों से मिलकर आपकी मदद से वो,ऐतिहासिक जानकारियां एकत्रित करूँ, जो हमारे धर्म-ग्रंथों में वर्णित नहीं हैं ! और फिर विद्वानों के माध्यम से नयी व पुरानी जानकारियां मिलाकर इंटरनेट पर नए सिरे से सभी देवताओं की जीवनियाँ , उनके उपदेश आदि एक जगह पर डाल दें ! ताकि भविष्य में ना तो कोई भ्रमित हो सके , और नाही कोई किसी को भ्रमित कर सके !जिसको किसी देवता की जानकारी चाहिए होगी , वो उसे एक क्लिक करने पर मिल जाएगी और जिसको परमात्मा पाने की सनातन-धर्म की विधियां जाननी होंगी वो भी उसे एक ही क्लिक करने पर उपलब्ध हो जाएंगी ! इस पवित्र कार्य को पूरा करने हेतु इसकी शुरुआत 1 नवम्बर 2015 को सूरतगढ़ राजस्थान से करने की इच्छा है ! इस भारत-भ्रमण यात्रा में एक वैन में इंटरनेट के साथ प्रिंटर-कंप्यूटर लगे होंगे , एक वैन में साउंड-टेन्ट और रसोई की व्यवस्था होगी !जिस गाँव-शहर में जाएंगे वहाँ थोड़ा सत्संग करेंगे,अपना आने का उद्देश्य बताएँगे और वहाँ के लोगों से जानकारी लेंगे कि क्या उनके पास कोई धार्मिक पुरानी किताब है ? क्या उनके यहां कोई पुरातन धार्मिक स्थान है ?जहां ये सब होगा वहाँ जरूरत के मुताबिक रुकेंगे और जहां ऐसा कुछ नहीं होगा वहाँ सत्संग करके आगे बढ़ जाएंगे ! ये है मोटा-मोटा हमारा प्लान ! अब आप इस कार्यक्रम में अपनी बुद्धि से और चार-चाँद लगाइये ! और जो मित्र इसमें अपना जो सहयोग जैसा भी , देना चाहे , वो भी हमें सूचित करें !हमारा नाम और पता सब विस्तार से नीचे लिखा है ! " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !! आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTIONKILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंजक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7. मेरा ई मेल पता ये है -: pitamberdutt.sharma@gmail.com. जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें सधन्यवाद !! आपका प्रिय मित्र, पीताम्बर दत्त शर्मा, हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार, R.C.P. रोड, सूरतगढ़ ! जिला-श्री गंगानगर। मोबाईल नंबर-09414657511 " आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!! BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh. (raj)INDIA.

प्रकृति को भूलना हमारे लिए ही नुकसानदायक है !- पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक )


























प्रकृति को भूलना हमारे लिए ही नुकसानदायक है !- पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक )
ये चित्र तो हमें यही समझा रहे हैं कि भगवान की माया कितनी सुन्दर है !!आप भी तो देखिये और आनंदित होइए !


Tuesday, June 9, 2015

"केजरीवाल की सरकार हो या फिर देश का दुश्मन , सीमाओं का ज्ञान अगर ना हो तो उसे ज्ञान करवाना आवश्यक हो जाता है जी "!-पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक )- 9414657511

प्यारे पाठक मित्रो ! पिछले सप्ताह में कई अहम घटनाएँ देश के अंदर बाहर घटी हैं जिन पर आपके साथ विचार साँझा करना अति आवश्यक है !दिल्ली में भारी बहुमत के साथ जीतकर आये केजरी वाल जी की सरकार को नित नया ज्ञान हो रहा है कि दिल्ली "राष्ट्रिय-क्षेत्र " होने के कारण उनके पास ये भी पावर नहीं है और वो भी पावर नहीं है !चुनावों में उन्होंने जनता के साथ वादे कर लिए बड़े-बड़े और अब वो निभाए नहीं जा रहे तो केजरीवाल सरकार और उनके पत्रकार मित्र लोग सड़कों से ज्यादा टीवी पर शोर मचाने में लगे हैं ! उनको लगता है कि टीवी पर आकर हमने और हमारे मित्र एंकरों ने जो बोल दिया , बस ! वही हो जाएगा !छोटे चोरों को अगर पोलिस पकड़ती है तो ये पत्रकार लोग चिल्लाने लगते हैं कि सरकार   " मगरमच्छों " को नहीं पकड़ती ! अब अगर पोलिस ने बड़े हेराफेरी करने वाले नक़ली डिग्री धारक , दिल्ली के मंत्री तोमर जी को पकड़ लिया और न्यायालय ने "जाँच"कर रिमांड पर भेज दिया तो पुण्य प्रसुन वाजपेयी और रविश कुमार जैसे "तोते" ,
" रट "लगाये बैठे हैं कि देश में क्या इतने ही बेईमान लोग हैं ?ऐसे लोगों को भी इनकी सीमा का ज्ञान करवाना आवश्यक है !
                             " सीमा "की बात इसलिए भी हो रही है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री जी बांग्ला देश जाकर उनको भी सीमा का ज्ञान करवा आये हैं और ममता जी को भी अपना "असर"दिखा कर आये हैं ! तीसरी घटना मणिपुर में हुई जिसमे हमारे 18 सैनिक शहीद हो गए ! तो मोदी जी ने अपने बलपर ,रक्षामंत्री, विदेशमंत्री,म्यांमार के राजनयिकों और हमारी पराक्रमी सेना के साथ प्रभावी योजना बनाकर उन शहीदों के दोषियों को ऐसा सबक सिखाया कि आज सारा देश हमारी सेना की और हमारे मोदी जी की तारीफ़ कर रहा है !हमारे सैनिकों ने दुश्मनों के घर जाकर उनको मौत के घाट उतार कर उनको उनकी सीमा का ज्ञान करवाया !
                            जी हाँ ! मित्रो ! झगड़ा तभी बढ़ता है जब हम अपनी सीमाओं को भूल जाते हैं या फिर अपनी सीमाओं को जरूरत से ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं !अगर हम अपनी सीमा में अनुशासन के साथ रहकर जीना सीख लें तो हम भी सुखी और दुसरे भी सुखी हो जाएँ !ये भगवान की माया है जी कुछ लोग धन-बल और सत्ता के बल को पचा नहीं पाते और अपने आपको बस ,"भगवान" समझने लग जाते हैं ! जैसे कि श्री मनीष सिसोदिया जी जो तोमर के पकडे जाने पर प्रेस कांफ्रेंस करके जनता से पूछ रहे हैं कि "क्या उन्होंने(तोमर), बम फोड़ा था "???
                                अब आप ही बताइये पाठक मित्रो !! आपका क्या कहना है इस बारे में ??? अपने अनमोल विचार अवश्य बताइयेगा हमारे ब्लॉग में जाकर लिखियेगा !और अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो अपने मित्रों के साथ इसे शेयर भी अवश्य करियेगा ! मित्रो !!"5TH PILLAR CORRUPTION KILLER",नामक ब्लॉग रोज़ाना अवश्य पढ़ें,जिसका लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !इसे अपने मित्रों संग शेयर करें और अपने अनमोल विचार भी हमें अवश्य लिख कर भेजें !इसकी सामग्री आपको फेसबुक,गूगल+,पेज और कई ग्रुप्स में भी मिल जाएगी !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल ईद ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत !

                                                                


Sunday, June 7, 2015

"आओ -ओ $$$$$....... ट्वीस्ट नहीं - नहीं योगा करें !! - पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक ) - 9414657511 .

 हमारी बुद्धि में ना जाने कैसे,क्यों और कब से कई बातें अपना पक्का घर बना चुकीं हैं ! जिनमें से एक है कि "अपनों" की बजाये "दूसरों" पर ज्यादा और जल्दी विश्वास कर लेना !हमारी माँ बहुत बढ़िया सेवईयाँ बनाती थीं , हमारे गाँव का कारीगर बढ़िया जूतियाँ बनता था , हमारे मोहल्ले का हलवाई बढ़िया मिठाई और पूड़ियाँ बनाता था ! सब्जियाँ बड़ी साफ़ और स्वाद से भरीं हुईं बड़ी आसानी से मिल जाती थीं ! इसी तरह से हिंदुस्तान में बनी बहुत सी चीज़ें पायदार और बढ़िया होती थीं !
                          जैसे ही हम बड़े हुए हमारे दिमाग में ऐसा ज़हर भरा गया ,प्रचार माध्यमों द्वारा कि महँगी , विदेशी और बड़े शहरों या विदेशों में मिलने वाली वस्तुएं ही बढ़िया होती हैं ! ये प्रचार यहां तलक फ़ैल गया कि हमारे बड़े ताऊ,चचा,और मामू आदि अपनी पत्नियां भी विदेशों से ही लाने लगे ! सारा गाँव या मोहल्ला इकठ्ठा हो जाता था जब वो विदेश से घर आते थे !फिर लोग विदेशों में ही जाकर बसने भी लगे !
                    अब तो ये हाल हो गया है की देखा देखि भारतीय लोगों ने भी अपने उत्पादों का नाम, बनावट और दाम भी विदेशी कम्पनियों जैसे ही रख लिए हैं और ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं !यही हाल हमारी संस्कृति, भाषा, सिद्धांतों, रीती-रिवाज़ों,मान्यताओं और धर्म का हुआ है !हमें हर बात दुसरे की ही अच्छी लगती है ! क्यों.... ??????????
                       कौन है इस का दोषी ??????
ये सब गहराई से हमें सोचना होगा और इसका हल भी हमें ढूंढना होगा ! हमें किसी रामदेव या नरेंद्र मोदी जी के लिए योग नहीं करना है ! हमें किसी को दिखने के लिए अपनी संस्कृतियों , मान्यताओं और धर्म को नहीं मानना है बल्कि इसलिए अपनी हर उस चीज़ को अपनाना है क्योंकि वो "हमारी" हैं ! हमें अपनी हर उस बात पर गर्व होना चाहिए जो हमारे पुरखों ने रिसर्च करके हमें हमारे ग्रंथों में बतायीं हैं !
                          क्योंकि हम ही पूर्व में "विश्व-गुरु" रहे हैं ! अब इसलिए नहीं है क्योंकि हमने अपनी ताकत को भुला दिया !अब हमारे मोदी जी इस काम में दोबारा लगे हैं तो राहुल बाबा और उन जैसे झूठे सेकुलरों को जलन हो रही है !सचेत हो जाओ और जाग जाओ !! आप भारतीय हो और समृद्ध हो !! समझे !! इसलिए आप "आओ -ओ $$$$$....... ट्वीस्ट नहीं - नहीं योगा करें  !! - पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक ) - 9414657511 . 


मित्रो !!"5TH PILLAR CORRUPTION KILLER",नामक ब्लॉग रोज़ाना अवश्य पढ़ें,जिसका लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !इसे अपने मित्रों संग शेयर करें और अपने अनमोल विचार भी हमें अवश्य लिख कर भेजें !इसकी सामग्री आपको फेसबुक,गूगल+,पेज और कई ग्रुप्स में भी मिल जाएगी !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल ईद ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत !

Wednesday, June 3, 2015

"नेताओं से फ़र्ज़ी समझदार की उपाधि प्राप्त कर ,चारों तरफ से घिरा,रोता और तड़पता , ये बेचारा आम-आदमी ,जाए भी तो किधर "??-पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)-मो. न. - 9414657511 - लिंक www.pitamberduttsharma.blogspot.com

जी हाँ पाठक मित्रो ! हमारे नेताओं और उनके हाथों में नाचने वाले लोगों ने हम लोगों को " समझदार " की डिग्री दे रख्खी है ! जिसका इस्तेमाल हम बड़े चाव से अपने जीवन में समय-समय पर करते रहते हैं !लेकिन हमारे माता-पिता और शिक्षक हमें हमेशां अनुभवी और ग्यानी कम ही मानते हैं ! क्योंकि उनमे स्वार्थ नहीं होता ! कम से कम मैंने तो अपनी ज़िंदगी में यही अनुभव किया है कि इन नेताओं और भ्रष्टाचारियों ने हमारे इर्द-गिर्द इतने जाल बिछा रख्खे हैं कि हम चाहे लाख चतुराई करें , किसी ना किसी जाल में हमारा फंसना तय ही है !!
                          आज चाहे किसी तरह का व्यापार हो , ऐसी - ऐसी भ्रामक योजनाएँ बताकर और प्रचार करके ऐसा माया जाल रचा जाता है कि हम स्वयं वो उत्पाद खरीदने हेतु अपने घर से निकल पड़ते हैं , जिसके बारे में हम कुछ भी नहीं जानते होते !प्रचार का सबसे बड़ा माध्यम आजकल टीवी है , और टीवी वाले भी किसी " फड़ी " वाले की तरह तैयार बैठे होते हैं की आइये हमें खरीद लीजिये !वो सिर्फ चुनावों के समय में ही पेड न्यूज़ और प्रोग्राम नहीं बनाते , बल्कि किसी भी समय आप पैसे दीजिये अपनी मनमर्ज़ी की खबर, इंटरव्यू और प्रोग्राम जितनी बार चाहें दिखा देते हैं !
                                       देखा नहीं आपने?? केजरीवाल साहब ने इनके पिछवाड़े पर कितनी लातें मारीं , लेकिन पूरा मीडिया फिर भी पूरा कवरेज दिखा रहा है !अभी 2 महीने पहले यही मीडिया सूखा पड़ने की खबर दिखा रहा था , लेकिन बरसात में किसानों की फसलें तबाह हो गयीं ! फिर कुछ दिन यही मीडिया ये चिल्लाने लगा कि मानसून भरपूर बरसेगा ! और अब यही मीडिया मानसून कमज़ोर बता रहा है !गज़ब ये की हमारे केंद्रीय मंत्री जी फोटो खिंचवाने के शोंक में टीवी पर मौसम का हाल बता रहे हैं जबकि खबर बुरी है ! अकल ना जाने कहाँ चली गयी ??
                          इन्सिडेक्स एक ऐसा गंदा व्यापार है कि ना जाने कितने व्यापारी इस से डूब चुके हैं और किसानों की आत्महत्या के पीछे भी यही इन्सिडेक्स ही है !ये भी बंद होना चाहिए !और नेताओं की क्या कहूँ जी , जातिवाद,धर्म,इलाके और पार्टियों के नाम पर हम सबको इस तरह से बाँट रख्खा है कि हम सब वही करते हैं जी , जो वो चाहते हैं ! हैं ना हम समझदार आदमी ????
                           सभी धर्मों के प्रचारकों का भी अपना बाज़ार बन चुका है !जिसका प्रचार है वो ही कामयाब प्रचारक है ! फिर वो अपने नाम की मिटटी भी हज़ारों में बेच सकता है !और हम समझदार लोग अपना धर्म परिवर्तन तक कर लेते हैं !जैसे महाराज अशोक ने किया था !उनसे कोई पूछता तो सही कि क्या आपका सनातन धर्म क्या हिंसा फैलाता है ?? हत्याएं तो तुम्हे अपने हित साधने हेतु की थीं ?? 

"5TH PILLAR CORRUPTION KILLER",नामक ब्लॉग रोज़ाना अवश्य पढ़ें,जिसका लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !इसे अपने मित्रों संग शेयर करें और अपने अनमोल विचार भी हमें अवश्य लिख कर भेजें !इसकी सामग्री आपको फेसबुक,गूगल+,पेज और कई ग्रुप्स में भी मिल जाएगी !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल ईद ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!


आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत !
  

Monday, June 1, 2015

" सांसद-विधायक " कीर्रो ? आप र्रो , आपांर्रो ,पार्टी र्रो या फेर चोरां र्रो "??- पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)- मो.न.- 9414657511 - लिंक- www.pitamberduttsharma.blogspot.com

मित्रो !! पिछले नवम्बर2014 की ही तो बात है , जब हम एक विशेष प्रकार के जोश से भरे हुए थे ! हम सब मिलकर देश में बदलाव लाना चाहते थे ! कांग्रेस की लूट से और दूसरी पार्टियों के बार-बार कांग्रेस की झोली में ही जाते रहने के कारण जब हमें कोई विकल्प नहीं सूझ रहा था तो हम सबने अपनी पसंद को दर किनार कर जिसे भी भाजपा ने टिकेट दे दी उसे ही भारी बहुमत से जितवा दिया !फिर संसद का चुनाव आया तो अपने क्षेत्र का सांसद भी यही सोच कर चुन लिया और इसी तरह पंचायत समितिका प्रधान ,चेयरमैन और पार्षद भी चुन लिए !इस सारी  प्रक्रिया पूरी होने में 1 वर्ष कब बीत गया पता ही नहीं चला !अब तो मोदी सरकार का भी एक वर्ष पूर्ण हो चुका है !अब कोई इन्हे सही बता रहा है तो कोई गलत ! कोई इन्हें 10 में से 0 नंबर दे रहा है तो कोई दस में से दस !मोदी जी के आदेश पर ये सरकार के काम बताने हेतु जनता और कार्यकर्ताओं के पास जा रहे हैं ! काम बताने के नाम पर सिर्फ भाषण ही सुनाये जा रहे हैं ! जनता दरबार के नाम पर भी भाषण ही भाषण ! डाकटर की दवाई की तरह दिन में तीन दफा भाषण सुनो और काम पे जाओ नारे लगाकर !
                               लेकिन धरातल पर सच्चाई ये है कि ये सब सांसद-विधायक किसी के भी नहीं हैं ये सिर्फ अपने मतलब के हैं ! मोदी जी की हवा में जीत तो गए हैं लेकिन 5 सालों बाद ये सब वसुंधरा जी और मोदी जी को भी अपने कर्मों के फलस्वरूप गहरे खड्डे में ही धकेल देंगे ! देख लेना आप सब ! क्योंकि मेरे ये विचार इन निम्न लिखित कारणों से बने हैं ! आप भी इन्हे पढ़ कर अपने विचार मुझे अवश्य बताएं !
1.  किसी भी सांसद-विधायक ने अपने क्षेत्र में गुंडागर्दी,चोरी,सट्टा,बुक्की,छेड़छाड़ और भ्रष्टाचार रोकने हेतु ना तो कोई पब्लिक मीटिंग करी , ना ही पोलिस को पाबन्द किया और नाही कोई c.l.g.की मीटिंग में इस विषय पर चर्चा हुई !
2.  भाजपा के मंत्रियों ने राजस्थान संगठन को भी नकारा बना दिया है ! जब भी कोई संगठन का नेता आता है तो उसे भीड़ दिखाकर मालाएं पहनाकर और भाषण दिलाकर गाडी चढ़ा दिया जाता है !
3.  पार्टी के पुराने , मेहनती और निष्ठवान कार्यकर्ताओं को कुछ इस तरह से पार्टी कार्यों से दूर कर दिया गया है की वो अब बड़ी से बड़ी मुसीबत स्वयं सह लेता है अपने बल पर उसे हल करने की कोशिश करता है , लेकिन इन नेताओं के सेवा केंद्र जाना उचित नहीं समझता !! भला क्यों ??
4. जनता की मूलभूत समस्याओं का तो हल निकलवाया नहीं और वार्डों में जाकर समस्याएं जानने के नाटक किये जा रहे हैं ! क्या इनको समस्याओं का पता नहीं है ??
5. कागज़ के शेरों को पार्टी के पद सौंपे जा रहे हैं जिनकी केवल फोटो ही छपेगी , कोई काम दिखाई नहीं देगा !
                        अब मैंने तो आपको ये सब बताकर अपना काम पूरा कर दिया है जी बाकी पार्टी जाने या आप जनता जाने !मैंने तो राजनीति छोड़ दी है जी !!
                     
"5TH PILLAR CORRUPTION KILLER",नामक ब्लॉग रोज़ाना अवश्य पढ़ें,जिसका लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !इसे अपने मित्रों संग शेयर करें और अपने अनमोल विचार भी हमें अवश्य लिख कर भेजें !इसकी सामग्री आपको फेसबुक,गूगल+,पेज और कई ग्रुप्स में भी मिल जाएगी !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल ईद ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!


आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत !
  

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...