Saturday, August 10, 2013

" सूरतगढ़ नगर-पालिका के मोजूदा चेयरमैन इंजिनियर बनवारी लाल मेघवाल " से " एक मुलाकात " !!

उनके अनुसार नगर-पालिका सूरतगढ़ में , कोई भ्रष्टाचार नहीं , सभी निर्माण-कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप हैं ,विपक्षी पार्षदों ने भी भरपूर सहयोग दिया , आदि - आदि !! आप भी पढ़िए उनके उत्तर , जो उन्होंने पीताम्बर दत्त शर्मा के प्रश्नों के जवाब में दिए !!
प्रश्न :- आपको चेयरमेन पद सम्भाले कितना अरसा हो गया ??
उत्तर :- लगभग चार वर्ष होने को हैं ! 27-11-2009 को मैंने कार्यभार सम्भाला था !!
प्रश्न :- इंजीनियरिंग का अनुभव किन-किन कार्यों में काम आया ????
उत्तर :- जयपुर की " अर्नब्स विकास लि .ने सीवर की योजना के तहत नगर के पन्द्रह वार्डों में पेंतालिस ," बायोडाइजेस्टर " बनवाने थे ! जो सेफ्टी टेंक का बड़ा रूप होते हैं , जिनके लिए 50X50 फीट के खड्डे खोदे जाने थे !! जो संभव नहीं था !!  मैंने उसे बदलवाकर शहर को तीन  ज़ोन में बाँट दिया , और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ,सिस्टम को डबल करवा दिया  , जिस हेतु अस्सी करोड़ रूपये का बज़ट भी मैंने पास करवाया ! मेरे अनुभव से ही सीवरेज की गहराई भी कम हो पाई , जयपुर की योजना के मुताबिक तीस  फिट गहरी सीवर-लाईन  बिछाई जनि थी जो घटकर चार से पन्द्रह फीट गहरा रह गया !!
प्रश्न :- नगर पालिका के  कार्यालय में आप कितना समय देते हैं ??
उत्तर :- 4 से 10 घण्टे  तक उपलब्ध रहता हूँ !!
प्रश्न :- आपने अपने कार्यकाल में कभी नगर के बुद्धिजीवियों को बुलाकर किसी कार्य हेतु उनकी राय जाननी चाही  ????
उत्तर :- आवारा पशुओं की समस्या हेतु बुद्धिजीवियों की राय मांगी , जिसके अनुसार सौ बीघा ज़मीन पर एक गोशाला निर्माण का प्रस्ताव जिला कलेक्टर साहिब को भेजा , जो मंज़ूर नहीं हो पाया , फिर हमने पशु-चिकित्सालय में गोशाला शुरू की जिसमे कई संस्थाएं सहयोग कर रही हैं !! पांच लाख की तूड़ी नगर-पालिका की तरफ से दी गयी है !!
प्रश्न :- पार्षदों का व्यवहार आपके प्रति कैसा रहा ???
उत्तर :- मेरे द्वारा पेश प्रस्तावों को सभी पार्षदों ने हमेशां पास करवाया , " कंधे से कन्धा मिला कर सहयोग किया !!
प्रश्न :- कौन सा " फेविकोल " काम कर रहा था ???
उत्तर :- जन-हित की भावना वाला फेविकोल !! 300 से 500 वर्ग गज के ऊपर काबिज़ लोगों को पट्टे देने का प्रस्ताव हम सभी ने मिलकर पास किया , जो अभूतपूर्व था !
प्रश्न :- किसी पार्षद ने धृष्टता की हो कभी ???
उत्तर :- नहीं , ऐसा कोई अवसर नहीं याद आता !!
प्रश्न :- निर्माण-कार्य पूरे होने पर कभी आपने उसकी गुणवत्ता की जांच की है ???
उत्तर :- जी हाँ , बिल्कुल की है !! सभी कार्य पूरी गुणवत्ता से पूर्ण हुए हैं !!
प्रश्न :- नालियों और सड़कों का लेवल आप कैसे और कान्हा से चेक करवाते हैं ???
उत्तर :- क्योंकि पिछले पचास वर्षों से सड़कों व नालियों का लेवल गड़बड़ाया हुआ है , उसे सुधारने की कोशिश अवश्य की गयी है लेकिन पूरी तरह से लेबल दुरुस्त नहीं कर पाए हैं !!
प्रश्न :- निर्माण-कार्य , जी-शेड्यूल के मुताबिक हुए या नहीं , कभी कोई गड़बड़ी आपने पकड़ी या नहीं ???
उत्तर :- बजरी व सीमेंट के मिलान के अनुपात में कई बार गड़बड़ी पकड़ी गयी जिसे बाद में दुरुस्त करवा दिया गया ,पत्थर-ग्रिट कम डालने और घटिया ईंटों का प्रयोग भी पकड़ा गया , उसे भी ठीक करवा दिया गया !
प्रश्न :- कितने ठेकेदारों को ब्लेक-लिस्ट किया आपने ???
उत्तर :- चार ठेकेदारों को 6लाख का दंड लगाकर ब्लेक-लिस्ट किया ! दो साल हेतु उन्हें निविदा लेने से वंचित किया गया !
प्रश्न :- कभी आपने नगर-पालिका कार्यालय के कर्मचारियों को गलती करते  या कोई भ्रष्टाचार का केस पकड़ा है ???
उत्तर :- दूल्हा राम डूडी को दो-तीन बार पकड़ा जो अपनी डयूटी किसी दुसरे से करवाता था , एक बार माफ़ भी किया लेकिन दोबारा गलती करने पर उसे निलंबित किया गया !!
प्रश्न :- क्या आप ये दावा करते हैं की आपकी नगर-पालिका भ्रष्टाचार से मुक्त है ???
उत्तर :- विरोधी पक्ष ऐसा प्रचार करता रहता है , मेरी नज़र में नगर-पालिका सूरतगढ़ में एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ !!
प्रश्न :- आप इतने पार्क बनवा रहे हैं , इनका निर्माण-कार्य कब पूरा होगा , और इसका रख-रखाव कौन करेगा ??
उत्तर :- मेरे कार्यकाल समाप्त होते - होते निर्माण-कार्य पूरा हो जायेगा , रख-रखाव नगर-पालिका नहीं करेगी , ये जिम्मेदारी नागरिकों को ही निब्व्हानी पड़ेगी !!
प्रश्न :- लेकिन दुसरे शहरों  में तो रख-रखाव नगर-पालिका ही करती है ??


उत्तर :- नहीं जी , !
प्रश्न :- ओवर-ब्रिज और अंडर -ब्रिज की मौजूदा स्थिति क्या है ???
उत्तर :- दोनों जल्द पूरे हो जायेंगे !! विरोधियों ने रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए !! अंडर - ब्रिज का कार्य भी जल्द शुरू हो जायेगा !नगर पालिका  निर्माण-कम्पनी का पूरा सहयोग करेगी !!
प्रश्न :- आप द्वारा की गयी कर्मचारियों की नयी-नियुक्तियों की स्थिति क्या है ???
उत्तर :- जो दलाल थे , उन्होंने नियुक्ति दिलाने के पैसे ले रख्खे थे , वो सफल नहीं हो पाए तथा उन्हें पैसे लौटाने पड़े !!वो विरोध बाल्मीकि समाज का नहीं बल्कि दलालों का विरोध था !

प्रश्न :- P.C.C.के सदस्य महेंद्र मील जी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया था कि पिछली नियुक्तियां रद्द करवाकर दोबारा से नयी नियुक्तियां करवाई जाएँगी , तभी तो प्रदर्शन स्थगित हुआ था ??
उत्तर :- ऐसा मेरी जानकारी में नहीं है !!
प्रश्न : - लेकिन शहर में तो चर्चा है कि आप में और मील जी में कोई झगडा हो गया था इन नियुक्तियों पर ????
उत्तर :- नहीं , हमारे बीच में कोई विवाद नहीं है !
प्रश्न :- सूरतगढ़ में करवाए गये निर्माण-कार्यों और जनहित के कार्यों को करवाने में आपकी भूमिका ज्यादा है या विधायक जी की भूमिका ज्यादा है ???
उत्तर :- शत-प्रतिशत इन कार्यों को करवाने में विधायक जी और  माननीय मुख्य-मंत्री जी की ही भूमिका है , मैं तो एक अदना सा स्वक मात्र हूँ !!
प्रश्न :- आपके कार्यकाल में लोकल कोंग्रेस संगठन का कितना सहयोग मिला आपको ???
उत्तर :- सभी का पूरा सहयोग मिला !!
प्रश्न :- आपने राजनितिक भविष्य की क्या योजना बनाई है ??
उत्तर :- जैसा हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी और प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष चाहेंगे !!
प्रश्न :- आगामी विधान-सभा चुनावों में आप सूरतगढ़ हेतु किसे कोंग्रेस का "सक्षम " उम्मीदवार मानते हैं ??
उत्तर :- श्री गंगाजल मील.....
प्रश्न :- अगर कोंग्रेस के किसी नियम के तहत ऐसा संभव नहीं हो पाया तो दूसरा कोई नाम आपके विचार से कौन ....???
उत्तर :- जिसे पार्टी चाहेगी !!
प्रश्न :- आप द्वारा करवाए  गए  मुख्य कार्य कौन - कौन से हैं ???
उत्तर :- स्टेडियम,पार्कों,नालियों और सड़कों का निर्माण कार्य और इंदिरा व्यवसायिक योजना , सुलभ-काम्लेक्स , होम्यो पेथिक हॉस्पिटल आदि प्रमुख कार्य हैं !! C.C.TV केमरे ,बाबा रामदेव मंदिर और खेजड़ी धाम का जीर्णोद्धार भी मुख्य काम हैं जो मैंने करवाए !!
प्रश्न :- लेकिन अभी तो आप कह रहे थे की ये सब काम माननीय विधायक जी और मुख्यमंत्री जी ने करवाए हैं.....???
उत्तर :- जी , लेकिन कुछ भूमिका मेरी भी तो है ना !!
प्रश्न :- आपके द्वारा जो सीवरेज लायुं बिछाई गयी है , वो जगह-जगह से बैठ गयी है , एक बरसात भी नहीं सह पायी वो क्यों ????
उत्तर :- कोई चिंता की बात नहीं है जी , क्यों कि जिस कामनी ने इसका निर्माण करवाना है वो ही इसे तीन बार चेक करवाकर हमें सौंपेगी !!
प्रश्न :- पिछले काफी समय से कई समाचार पत्रों में आपका नाम एक बलात्कार केस में आ रहा है , कई लोग तो इसे लगातार बढ़ा -चढ़ा कर पेश कर रहे हैं , जैसे आपसे कोई दुश्मनी हो ,वो कौन लोग हैं ?? अब तो न्यायालय ने भी इसे वाद चलने लायक मान लिया है , तो क्या अब आप नेतिकते के आधार पर अपने पद से त्याग-पत्र देंगे ??
उत्तर :- ये सब प्री-प्लान्ड षड्यंत्र है , वो लोग ब्लेक-मेलर हैं ,मैं बिलकुल निर्दोष हूँ , मामला न्यायालय में चल रहा है , मुझे न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है ,जनता उन लोगों को भी भली-भांति पहचानती है जो ये मुहीम चले फिरते हैं !!मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनता हूँ , मैं निर्दोष हूँ इस लिए त्यागपत्र देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता , न्यायालय में अगर मैं दोषी साबित हो गया तो एक पल की देर किये बिना मैं अपने पद से त्याग-पत्र दे दूंगा !!
                    वार्ता - सार ........
      इंजिनियर बनवारी लाल मेघवाल एक कुशल राजनीतिज्ञ की तरह हर सवाल का जवाब देने में तो सफल हो गये , लेकिन मुझे संतुष्ट नहीं कर पाए , और ना ही जनता उनके इन जवाबों से संतुष्ट होगी !!ऐसा कैसे हो सकता है कि उनके सामने नगर-पालिका से सम्बंधित कार्यों हेतु कोई भ्रष्टाचार का कोई केस सामने नहीं आया हो ?? क्या सभी निर्माण कार्य अपने निर्धारित मानकों को पूरा करते हैं ???नयी नियुक्तियों को दोषपूर्ण नटने वाले नेता पैसे खाने वाले दलाल थे ???? ये सब प्रशन हैं जो इस वार्ता से उभर कर आये हैं !! जनता अगले चुनावों में अपना निर्णय अवश्य सुनाएगी !!!! मैं तो एक वार्ताकार हूँ इस लिए जो उन्होंने बताया वोही आपके लिए परोस रहा हूँ !! यही मेरा धर्म है !! जय भारत - वन्दे - मातरम !!
                        आपका अपना
             पीताम्बर दत्त शर्मा ( राजनितिक-समीक्षक )
        " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER "
             THE BLOG ,READ,SHARE AND COMMENT ON IT.
THE LINK IS :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com.
   mob. no. 9414657511. 

Friday, August 9, 2013

" कृपया भारत के बेईमान नेताओं - करमचारियों और भ्रष्ट व्यापारियों हेतु उचित भाषा का प्रयोग करें " !!

भारत सरकार नए मीडिया हेतु नए क़ानून बना कर , उनका सख्ती से पालन करवाकर फेसबुक , ट्विटर और ब्लॉग पर लिखने वालों को " उचित भाषा " का प्रयोग करना सिखाना चाहती है , ताकि भविष्य में नेताओं की " गरिमा " बनी रहे !!
                              एक कहावत है जिसे हमारी माता श्री हमें बचपन में बहुत सुनाया करती थी ! और यकीन मानिए की हमें काफी समय तलक समझ ही नहीं आई थी !! वो कहावत यूँ थी कि - : " अपनी इज्ज़त अपने ही हाथ में होती है " !! हालांकि जिस भाषा का उपयोग कई मित्र  फेसबुक आदि नए साधनों पर करते हैं वो मुझे भी बिलकुल पसंद नहीं है और ना ही मैं कोई उनका किसी भी तरह से बचाव कर रहा हूँ !!लेकिन ऊंचे पदों की मर्यादा की दुहाई देकर भ्रष्ट व्यक्तियों को अमर्यादित डिग्रियों द्वारा नवाज़े जाने से कैसे बचाया जा सकता है ???? वो तो सब स्वयं के व्यवहार पर ही निर्भर होता है ना !! 


                         अभी हाल में ही हमारे 5 सैनिकों को पाकिस्तान की सेना के जवान मार कर चले गए जिस पर हमारे नेताओं , रक्षा-विशेषज्ञों और मानवाधिकार के रक्षकों ने ऐसे - ऐसे बयान दिए कि बस पूछो मत !! इतनी " इज्ज़त - बख्शने " का मन हुआ कि तुरंत ही उन सबके नाम का एक सामूहिक " मकबरा " बनवा दूँ !!
                   हमारे नेता इतने " कड़े " शब्दों " का प्रयोग करते हैं की दुश्मन देश की सेना और उनकी सेना घबराकर और ज्यादा हमले करने लगती है !!
रात को ZEE न्यूज़ पर दिखाया जा रहा था कि
भारत के पास इतनी मिसाइल हैं इतने टैंक इतनी पनडुब्बी हैं
ये लड़ाकू विमान है वो ऐसे हैलीकॉप्टर हैं परमाणु बम है
हम चाहें तो पाकिस्तान तीन मिनट में को नेस्तोनाबूद कर दें
लेकिन यह नही बताया कि
हमारे पास एक बुजदिल कायर निकम्मी सरकार भी है
जिसके पास इन हथियारों को इस्तेमाल करने की हिम्मत ही नही है
कोई निर्णय क्षमता नही है -
फिर क्यूँ अरबों रु. इन हथियारों पर बर्बाद किये जा रहे हैं शो पीस पर
समुन्द्र में विसर्जित कर दो सब हथियारों को यदि ये सब किसी कम के नही हैं तो
उस पर तुर्रा भी देखिये - अभी यह भी विचार ही किया जा रहा है कि
पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखी जाये या नही......!!!!
Photo: रात को ZEE न्यूज़ पर दिखाया जा रहा था कि
भारत के पास इतनी मिसाइल हैं इतने टैंक इतनी पनडुब्बी हैं
ये लड़ाकू विमान है वो ऐसे हैलीकॉप्टर हैं परमाणु बम है
हम चाहें तो पाकिस्तान तीन मिनट में को नेस्तोनाबूद कर दें
लेकिन यह नही बताया कि
हमारे पास एक बुजदिल कायर निकम्मी सरकार भी है
जिसके पास इन हथियारों को इस्तेमाल करने की हिम्मत ही नही है
कोई निर्णय क्षमता नही है -
फिर क्यूँ अरबों रु. इन हथियारों पर बर्बाद किये जा रहे हैं शो पीस पर
समुन्द्र में विसर्जित कर दो सब हथियारों को यदि ये सब किसी कम के नही हैं तो
उस पर तुर्रा भी देखिये - अभी यह भी विचार ही किया जा रहा है कि
पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखी जाये या नही......!!!!
जनता की पसंद अब इन्ही कारणों से बदले लगी है !! लोग नमो-नमो करने लगे हैं !! दोनों ये सवाल भारत की सरकार से पूछ रहे हैं - :
* शिक्षा क्यों बन गई है मनी मेकिंग मशीन?
* आजादी के वक्त डॉलर और रुपये की कीमत बराबर थी। फिर आज डॉलर के सामने
रुपये की कीमत 60 रुपये से ज्यादा क्यों?
* मालदीव और बांग्लादेश जैसे देशों की करंसी स्थिर है फिर भारत के अर्थशास्त्री पीएम रुपये को कमजोरहोता क्यों देख रहे हैं?
* कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ?
* कांग्रेस ने दशकों पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था तो फिर आज गरीबी क्यों नहीं हटी?
* 10 साल पहले भारत की दो यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में थीं, लेकिन आज
सिर्फ एक क्यों?
* 10 साल पहले चीन की एक भी यूनिवर्सिटीदुनि या की टॉप यूनिवर्सिटीज में नहीं थीं पर आज 32 हैं, ऐसा क्यों?
* महंगाई, बेरोजगारी की बात आते ही कांग्रेस सेक्युलरिज्म का बुर्का क्यों पहन लेती है?
* रेलवे स्टेशनों पर सड़ रहा अनाज शराब बनाने वालों को क्यों बेचा गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने उस अनाज को गरीबों में बांटने का आदेश दिया था?
* रेलमंत्री पवन बंसल के खिलाफ सबूत होने के बाद भी सीबीआई ने उन्हें गवाह क्यों बनाया?
* कोलगेट में सीबीआई रिपोर्ट बदलवाने के पीछे कौन था, पीएमओ इस बारे में देश को सच क्यों नहीं बताते?
* भारतीय सैनिकों को सिर काट ले जाने के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तानी अधिकारियों को चिकन क्यों खिलाया गया?
* भारतीय मछुआरों की हत्या के बाद इटली के नौसैनिक क्यों वापस भेजे गये?
* महंगाई, बेरोजगारी जैसे सवालों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांध देश
को जवाब क्यों नहीं देते हैं?
* सरदार सरोवर बांध की फाइल पर क्यों बैठे हैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, क्यों फाइलें आगे नहीं बढ़ती हैं?
* बिजली बनाने के लिये कोयले की जरूरत है तो क्यों उसे पूरा नहीं किया जा रहा है?
* यूपीए शासनकाल में हर फाइल को बढ़ाने में इतना समय क्यों लग रहा है?
* पाकिस्तान के साथ आंख में आंख डालकर बात क्यों नहीं करती है सरकर ?
 प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! " फिफ्थ पिल्लर - कोरप्शन किल्लर " की रिपोर्टें आप हमारे ब्लॉग और समाचार पत्रों के इलावा इस ब्लॉग और संचालक टीम के संयोजक श्री पीताम्बर दत्त शर्मा की फेसबुक , गूगल+, और उनके पेज पर भी पढ़ सकते हैं !! उनका लिंक ये है www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7 और ब्लॉग लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !!
अपने अनमोल विचारों को हमारे ब्लॉग " 5th pillar corruption killer " पर आकर अवश्य टाईप करें ! क्योंकि आपके विचारों पर ही हमारी हिम्मत बढती है जी !! ब्लॉग का लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. रोज़ाना हमारे ब्लॉग पर पधारें ,आप भी पढ़ें ,अपने सभी मित्रों को भी पढ़ायें और अपने कोमेंट्स भी जरूर लिखें !!
आपका मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा (राजनितिक -समीक्षक ),
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार ,
पंचायत समिति कार्यालय के सामने ,
सूरतगढ़ ,राजस्थान ,09414657511

Friday, August 2, 2013

" गोलमाल है भाई - सब घोल - माल है " क्या इन नेताओं के संगठन भी इस हेराफेरी में साथ हैं ????

' माननीय  श्री मोहन भागवत और श्रीमती सोनिया गाँधी के अंध भक्तों को सादर प्रणाम करते हुए एक प्रश्न पूछने की गुस्ताखी कर रहा हूँ की जिस तरह से भारत के सभी राजनितिक दलों के नेताओं ने अपनी अभूतपूर्व एकता दर्शाते हुए ये निर्णय लिया कि चाहे जो हो जाये हम न तो चंदे का जनता को हिसाब देंगे और नाही दो साल की सज़ा घोषित व्यक्ति को सांसद या विधायक बनने  से रोकेंगे !!
                  आम तौर पर देखा गया है कि जब भी कोई राजनितिक दल कोई गलत काम कर बैठता है तो " संगठन " के नाम पर उसे दुरूस्त करने की कोशिश की जाती है और अपनी झेंप मिटाने का प्रयास किया जाता है !! श्रीमती सोनिया गाँधी जी अपनी पार्टी के नेताओं से "  मांग " करतीं हैं कि प्रधानमंत्री अपने मंत्री से इसे ठीक करने हेतु कहें आदि-आदि !! इसी तरह श्री मोहन भागवत जी भाजपा के नेताओं को " नागपुर " बुलवाकर " आदेश " नामक " सलाह " देते हैं !! बाकी पार्टियों के नेता तो सारे निर्णय स्वयं ही करते हैं !!
                     तो क्या इस निर्णय में सबकी सहमती मान ली जाये !! अगर ऐसा है तो मैं सभी राजनितिक दलों के नेताओं को अग्रिम सलाह देता हूँ कि सब " सचेत " हो कर चलें !! क्योंकि इस निर्णय के बाद जनता मैं बहुत भरी आक्रोश फैलना स्वभाविक है !! कोई भी भावुक व्यक्ति चांटे जूते के साथ-साथ पत्थर , अण्डों और टमाटरों की बरसात कर सकता है !! वैसे तो सारे नेता कहते फिरते हैं कि हम न्यायालय के निर्णय का सन्मान करते हैं लेकिन संसद के अधिकारों के नाम पर अपनी चमड़ी बचते फिरते हैं !! जनता को बेवकूफ कतई नहीं समझना चाहिए !!
                   तो मित्रो !! हो जाओ तैयार !! अपने " प्रिय " नेताओं का नए तरीके से स्वागत करने हेतु !! नेताओं की सभा में जाओ !! उनका " विशेष - स्वागत " करके बिना भाषण सुने वापिस आना शुरू करदो !! जनता द्वारा इनका जब हुक्का - पानी बंद होगा , तभी इनको अकाल आएगी !! नहीं तो ये हेरा-फेरी करने वाले लोग पूरे देश का ही सौदा करके विदेश में रहने चले जायेंगे !!


                  चाहे किसी भी राजनितिक दल के कार्यकर्त्ता आप हों , जब तलक ऐसे कदम आप नहीं उठाएंगे , देश का उद्धार नहीं हो पायेगा !! तो मित्रो..!!" सैनिक-क्रांति नहीं जन-क्रांति हमें करनी होगी !! बिना किसी नेता के पीछे लगे हमें ही ये पवित्र कार्य करना होगा !! तभी हम आगे आने वाली अपनी पीढ़ियों हेतु कोई अच्छा भविष्य दे पाएंगे !!
प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! " फिफ्थ पिल्लर - कोरप्शन किल्लर " की रिपोर्टें आप हमारे ब्लॉग और समाचार पत्रों के इलावा इस ब्लॉग और संचालक टीम के संयोजक श्री पीताम्बर दत्त शर्मा की फेसबुक , गूगल+, और उनके पेज पर भी पढ़ सकते हैं !! उनका लिंक ये है www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7 और ब्लॉग लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !!
अपने अनमोल विचारों को हमारे ब्लॉग " 5th pillar corruption killer " पर आकर अवश्य टाईप करें ! क्योंकि आपके विचारों पर ही हमारी हिम्मत बढती है जी !! ब्लॉग का लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. रोज़ाना हमारे ब्लॉग पर पधारें ,आप भी पढ़ें ,अपने सभी मित्रों को भी पढ़ायें और अपने कोमेंट्स भी जरूर लिखें !!
आपका मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा (राजनितिक -समीक्षक ),
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार ,
पंचायत समिति कार्यालय के सामने ,
सूरतगढ़ ,राजस्थान ,09414657511
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Thursday, August 1, 2013

क्या होगा आगे यारो !! चुनावी हलचल में जनता की पसंद का कोई उम्मीदवार नहीं - ..............!!!


- टिकट के फेर मे उलझे प्रत्याशी जनसम्पर्क करने में लगे रायसिंहनगर (सूदन/कपिल)। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां शुरु हो गई है। रायसिंहनगर की (सु) सीट से चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार अपनी अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं। भाजपा काग्रेस पार्टियों के उम्मीदवार भी तैयारियों में जुट गये हैं। मतदाताओं की नब्ज टटोलने के लिए कई पार्टियों ने कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर चुनाव की शुरुआत कर दी है। इस सीट से ज्यादातर भाजपा-कांग्रेस के आमने-सामने मुकाबले होते आये हैं। सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षित सीट ज्यादा दो परिवारों के बीच ही चुनावी संघर्ष लड़ती रही है। कांग्रेस के दबदबे वाली इस सीट में उनका ज्यादतर मुकाबला स्व. बेगाराम परिवार से ही होता रहा है। इस समय भाजपा व कांग्रेस मे टिकटों के लिए मारामारी शुरु हो गई है। कांग्रेस टिकट के लिए वर्तमान विधायक दौलतराज के अलावा पूर्व मंत्री स्व. मुलखराज थिंद के युवा पुत्र राकेश थिंद, सोहन नायक के अलावा कुलदीप चालिया भी प्रयासरत है। दौलतराज विधायक द्वारा अपने कार्यकाल मे विकास को गति देते हुए ऐसे कई विकास कार्य करवाये हैं, जो रुके हुए थे जिनकी जनता को जरुरत भी थी लेकिन विधायक के कार्यकाल का पर पहला साल काफी भारी रहने के कारण कई कांग्रेस कार्यकर्ता व मतदाता उनसे नाराज होकर घर बैठ गये है। जिन्हे मनाना आसान नहीं होगा। क्योंकि विधायक बनते ही उनके कई कार्य जनता को पसन्द नहीं आये हाल की दौलतराज समेजा ने लम्बे समय से जो रायसिंहनगर में दलालों की संख्या में बढोतरी हो रही थी, उस पर रोक लगाई जिसकी चर्चा आज भी है। क्योंकि रायसिंहनगर क्षेत्र मे किसी भी पार्टी की सरकार बने तो दलाल रातोंरात तैयार होकर अधिकारियों से सांठ-गांठ करके जनता को लूटतेे थे। शुरुआती गलतियां को दूर करने के लिए विधायक द्वारा दो दुनी चार की तर्ज पर उन कमजोरियों को दूर कर हालांकि काफी सुधार किया है। लेकिन उसके लिए वक्त ही बताऐगा। वहीं कांग्रेस टिकट के लिए पूर्व विधायक सोहन नायक भी अपना जन सम्पर्क रखते हुए मतदाताओं से करीबी संबंध बनाकर अपनी अच्छी पकड़ बनाकर सक्रिय है। मतदाताओं का एक गुट उनसे सहानभुति से पूरी तरह जुटा है। पूर्व मंत्री के बेटे राकेश थिंद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मीरा कुमारी का दौरा करवा कर टिकट हासिल करने के लिए दस्तक दे दी है। थिंद काफी संमय से ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क करने में लगे हैैं। टिकट के लिए कांग्रेस की एक लोबी इनके लिए प्रयास कर रही है। टिकट प्रयास मे शिक्षित युवा राकेश थिंद को अपने राजनीतिक परिवार का भी पूरा फायदा मिलेगा। विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा की टिकट ज्यादातर स्व. बेगाराम परिवार के इर्द-गिर्द ही रही है। इस सीट से प.स. प्रधान लालचन्द मतदाताओं की पसन्द बने हुए है प्रधान रहने के द्वारा ये मतदाताओं से बराबर जुड़े रहकर उनका साथ देते रहे। बेबाक बात कहने वाले लालचन्द को ग्रामीणों हल्कों से खुलकर समर्थन मिलने के अलावा वे उनके लिए टिकट की मांग भी कर रहे हैं। प्रधान लालचन्द ने राजनीतिक क्षेत्र मे विधायक व प्रधान रहते हुए अपने दुश्मन कम ही तैयार किये हैं। जिसका उन्हे चुनावों में फायदेमंद रहेगा। जीत के लिए उन्हें पूरा जोर लगाना पड़ेगा। वहीं भाजपा की टिकट के लिए पूर्व सांसद निहालचन्द का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है। वंसुधरा राजे सिंधिया की सभा करवा कर उन्होने खुब वाहवाही लूटी है। लालचन्द के बजाय निहालचन्द को राजनैतिक का काफी अनुभव है। भाजपा की टिकट अगर लालचन्द को दी जाती है। तो वो मुकाबले में शुरुआती टक्कर देते हुए बड़ी आसानी से अपने आपको फाइनल तक तो पहुंचा सकते है। लेकिन फाइनल में पहुंचकर उन्हें चुनाव जितने के लिए कड़ी मशक्कत उठानी पड़ेगी। लेकिन वही निहालचन्द चुनावी मैदान मे उतरकर शुरुआती दौरों में कमजोर पड़कर भी धीरे-धीरे अपने अनुभव व जोड़-तोड़ से पार्टी को जितने के लिए फाइनल मे पहुंच कर टिकट निकालने का भी मादा रखते है। पूर्व सांसद निहालचन्द को पार्टी टिकट मिलने की पूरी आस होने कारण वो कार्यकताओं को जोडऩे में लगे हुए है। बहरहाल भाजपा टिकट के लिए बलवीर लूथरा व चिमन मधु भी काफी भाग दौड़ कर रहे है। भाजपा कांग्रेस के अलावा माकपा भी चुनावी तैयारियों में लम्बे समय से लगी हुई है माकपा ने भूमि विकास बैक मे अध्यक्ष पद के अलावा जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य मे अपने प्रत्याशियों को जिता कर अपना दबदबा कायम किया है। माकपा के डारेक्टर कालू थोरी व राकेश ठोलिया के नेतृव मे विपक्ष की भूमिका निभाने वाली भाजपा से ज्यादा प्रदर्शन व धरने कर अधिकारियों की नींद हराम कर रखी थी। माकपा ने समय समय पर नरेगा मजदूरों का साथ देकर कांग्रेस के वोटों पर सेंध लगाने का प्रयास किया है, वहीं माकपा ने श्योपत मेघवाल को टिकट देकर मैदान मे उतार दिया है। इसी तरह बीडी अग्रवाल की जमीदार पार्टी की महिला उम्मीदवार सोना देवी को मैदान मे उतार कर जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में लगे हुए है। बावरी समाज की इस महिला को अपने समाज की वोटों पर पूरा भरोसा होने के कारण भाजपा व कांग्रेस के कई कार्यकर्ता इनके साथ जुड़कर इस पार्टी के लिए वोट मांगने मे जुटे हुए हैं। 4 अगस्त को बावरी समाज का एक सम्मेलन भी होने जा रहा है। इन पार्टियों के अलावा भाकपा, दौसा के सांसद करोड़ीमल की पार्टी राजपा, बसपा सहित अन्य पार्टियां भी अपने उम्मीदवार को मैदान मे उतारने के लिए तैयारियों करने मे लगे हुए है। चुनावी हलचल में मतदाताओं को किसी भी उम्मीदवार से दिलचस्पी नही है। उनका कहना है कि चुनाव जितने के बाद सभी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे बन जाते हैै। चुनाव जितने के बाद उन्हे वादे याद दिलाये जाते है। वो कहते है हम क्या करे उन्हे अधिकारी भी अपनी पसन्द के चाहिए चाहे वो कितनी ही लूट कसौट मचाये। चुनाव में किसी की भी मदद करो लेकिन काम तो ले देकर ही करवाना पड़ेगा मतदाताओं का इस बार ये कहना है कि इस बार वो मत सोच समझकर ही देगे क्योकि जितने के बाद इन्होंने काले चश्मे लगाकर आलीशान गाडिय़ों मे ही घूमना है। हमे फिर बेवकूफ बनकर पांच साल इन्तजार करना पड़ता है !!


प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! " फिफ्थ पिल्लर - कोरप्शन किल्लर " की रिपोर्टें आप हमारे ब्लॉग और समाचार पत्रों के इलावा इस ब्लॉग और संचालक टीम के संयोजक श्री पीताम्बर दत्त शर्मा की फेसबुक , गूगल+, और उनके पेज पर भी पढ़ सकते हैं !! उनका लिंक ये है www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7 और ब्लॉग लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !!
अपने अनमोल विचारों को हमारे ब्लॉग " 5th pillar corruption killer " पर आकर अवश्य टाईप करें ! क्योंकि आपके विचारों पर ही हमारी हिम्मत बढती है जी !! ब्लॉग का लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. रोज़ाना हमारे ब्लॉग पर पधारें ,आप भी पढ़ें ,अपने सभी मित्रों को भी पढ़ायें और अपने कोमेंट्स भी जरूर लिखें !!
आपका मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा (राजनितिक -समीक्षक ),
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार ,
पंचायत समिति कार्यालय के सामने ,
सूरतगढ़ ,राजस्थान ,09414657511
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)



Tuesday, July 30, 2013

" फिफ्थ पिल्लर - कोरप्शन किल्लर " इंटरनेट सोशियल मिडिया ब्लॉग प्रेस का - : " तीसरा - पन्ना " !! स्पेशल रिपोर्ट- पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक व समीक्षक ) मो. 09414657511.

" आम आदमी " तो क्या " सूरतगढ़ के पुराने क्षत्रप " भी नहीं लड़ सकते विधानसभा का अगला चुनाव !!क्योंकि चुनाव का असली खर्च और चुनाव प्रबन्धन हेतु  " मैन पावर "नहीं है किसी के पास , टिकेट मांगने में ही लगता है डर !! लेकिन " दिल है कि मानता नहीं " !! 
                     जयादा पुराणी बात नहीं है , जब सूरतगढ़ की सारी  राजनीती , पुराने बाज़ार से संचालित होती थी ! सभी पार्टियों के नए व पुराने कार्यकर्ता यंहा शाम ढलते ही इकठ्ठे होने लगते थे , और चर्चाओं का दौर शुरू हो जाता था ! कौन व्यक्ति कौन सी पार्टी से चुनाव लड़ने वाला है , कौन सा व्यक्ति दल बदलने वाला है , कौन सी पार्टी ये चुनाव जीतेगी और कौन सी पार्टी ये चुनाव हारेगी आदि आदि !! कभी - कभी तो ये चर्चाएँ इतनी गर्म हो जाती थीं कि इसकी चर्चा अगले दिन सारे शहर में फ़ैल जाया करती थी !!साथ ही समाचार पत्रों में भी जगह पा जाती थी ! लेकिन पिछले कई सालों से सभी राजनितिक दलों के कार्यकर्ताओं ने यंहां आकर चर्चाएँ करना बंद सा कर दिया है और ना ही कोई बड़ा नेता माहौल जानने हेतु शाम को यंहा आता है !! ऐ .सी. कमरों में ही बैठ कर " रंगीन " मूड के साथ ही सारी योजनायें राजनेता बनाते हैं !! जनता और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की भावनाएं तो कोई भी नेता जानना ही नहीं चाहता ! 


                        बड़े-बड़े करोडपति ही चुनाव लड़ने का सोच सकते हैं और उनके साथ वो लोग बैठते हैं जो जायज़ - नाजायज़ तरीके से लाखों कमाते हैं और उनको दान या हिस्सा देते हैं !! दस-बीस लाख वाले को तो कोई पूछता नहीं और सत्तर-अस्सी लाख वाला चुनाव लड़ नहीं सकता !! ये हालत इस देश के हो गए हैं !! वो भी दिन थे जब इस सूरतगढ़ में , राठी परिवार , सेखसरिया परिवार , लाहोटी परिवार , सरावगी परिवार और कोठारी परिवार के साथ-साथ कई अन्य परिवार भी राजनीती मैं काफी सक्रिय होते थे , जैसे प्रयाग चंद अग्रवाल का परिवार , मोदियों का परिवार और चुघों का परिवार आदि-आदि !! ये सभी परिवार चुनाव के नाम से ही आज घबराते हैं , जिसकी वजह केवल चुनावों में लगने वाला पैसा और मैन - पावर का न होना ही है !! ये लोग चुनावों में हो रहे " दबंगों " के प्रयोग से भी बहुत घबराते हैं !! अरोड़ा और महेश्वरी परिवार तो " व्यपार  " में ही मस्त हैं !!
                          शहर का भले ही पिछले सालों में बड़ा विस्तार हो गया है !! नयी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, नयी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी,जेल के पीछे का इलाका , राम देव मन्दिर के पीछे की आबादी और टिब्बा - कालोनी के पीछे का एरिया में आबादी का बहुत विस्तार हुआ है ! वन्ही मानकसर रोड बडोपल रोड पर भी दूर - दूर तलक लोगों ने अपने निवास स्थान बना लिए हैं ! इसलिए इन सब जगह के लोग भी अपनी अलग - अलग राय रखते हैं !! पुराने बाज़ार के पुराने क्षत्रप इतने बड़े इलाके में अपनी बात तक पंहुचने में ही कामयाब नहीं हो पाते , तो चुनाव कंहा  से लड़ेंगे विधायक पद का ????? 
                       यही वजह है कि सूरतगढ़ में आस-पास के गाँवों से और शहरों से आये हुए लोग ही नेता गिरी चला रहे हैं सूरतगढ़ में आकर !! यंहा के मूल निवासी तो केवल " मालाएं पहनाने " वाले ही बनकर रह गए हैं !! शायद इसीलिए सर्व श्री गंगाजल मील , राम प्रताप कासनिया , अशोक नागपाल, डूंगर राम गैधर , अमित कडवासरा और बनवारी लाल जी जैसे लोग हमारे भाग्य निर्माता बन्ने की सोच रहे हैं या बने हुए हैं !! यंहा का मिडिया-जगत भी कोई नयी प्रतिभा को खोजने और उसे प्रोत्साहित करने में विफल रहा है !! पत्रकार लोग भी " चढ़ते - सूरज " को ही स्लैम करके अपनी जुम्मेदारी निभा लेते हैं !! 

                        " फिफ्थ पिल्लर - करप्शन किल्लर " इंटरनेट सोशियल मिडिया ब्लॉग प्रेस  ने अब ये जिम्मेदारी उठाई है कि स्थानीय उर्जावान पत्रकार बन्धुओं  के सहयोग से सूरतगढ़ विधानसभा के अगले चुनावों में एक महत्व पूर्ण भूमिका निभाई जाये !! जनता के समक्ष दूध का दूध और पानी का पानी किया जाये !! इसी भूमिका के तहत हमने एक संचालक टीम का गठन भी किया था जिसमे सर्व श्री भागीरथ कडवासरा , परसराम भाटिया , विष्णु शर्मा ,के . के . खास्पुरिया , 
हरप्रीत सिंह , दलीप सियाग , तुलसी राम शर्मा और अरविन्द कौल  जैसे नगर के सन्मानित नागरिकों के साथ-साथ सर्व श्री राजिंदर पटावरी , विजय स्वामी , प्रेम सिंह सूर्यवंशी जैसे वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं !! इनके इलावा सर्व श्री गोवर्धन शर्मा , करनीदान सिंघ राजपूत , अजय स्वामी और महेन्दर जाटव  आदि का भी पूर्ण सहयोग हमें मिल रहा है ! इसी भावना के तहत ही हमने जनसहयोग से लोकप्रिय विधायक चुनने हेतु एक सर्वे भी कराया था , उसके साथ ही हमने जनता को अपना मतदान बिना किसी लालच के और निर्भय होकर अवश्य करने हेतु प्रेरणा अभियान भी चलाया था ! जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा नगर निवासियों ने की थी !! आगे भविष्य में हम सूरतगढ़ के विभिन्न नेताओं से रूबरू भी करवाएंगे , और पूछेंगे आपके दिलों में उठ रहे वो प्रश्न जिन्हें आप उनसे पूछ नहीं पाते हैं !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! " फिफ्थ पिल्लर - कोरप्शन किल्लर " की रिपोर्टें आप हमारे ब्लॉग और समाचार पत्रों के इलावा इस ब्लॉग और संचालक टीम के संयोजक श्री पीताम्बर दत्त शर्मा की फेसबुक , गूगल+, और उनके पेज पर भी पढ़ सकते हैं !! उनका लिंक ये है www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7 और ब्लॉग लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !!
                              
प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! 
अपने अनमोल विचारों को हमारे ब्लॉग " 5th pillar corruption killer " पर आकर अवश्य टाईप करें ! क्योंकि आपके विचारों पर ही हमारी हिम्मत बढती है जी !! ब्लॉग का लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. रोज़ाना हमारे ब्लॉग पर पधारें ,आप भी पढ़ें ,अपने सभी मित्रों को भी पढ़ायें और अपने कोमेंट्स भी जरूर लिखें !!
आपका मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा (राजनितिक -समीक्षक ),
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार ,
पंचायत समिति कार्यालय के सामने ,
सूरतगढ़ ,राजस्थान ,09414657511
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

" तस्वीरें बोलती हैं "...........!!!!

" तस्वीरें बोलती हैं "...........!!!!
" तस्वीरें बोलती हैं "...........!!!!
" तस्वीरें बोलती हैं "...........!!!!
" तस्वीरें बोलती हैं "...........!!!!


भारत सरकार के पूर्व RAW अधिकारी आर एस एन सिहँ ने कुछ ऐसे खुलासे किये जो शायद आप को हिला कर रख देंगे।

1) उनका कहना है की आई.बी. को किसी भी तरह की आतंकी घटना के बारे पूर्व सुचना सरकार को नहीं देनी चाहिए। क्योकि आज कांग्रेस सरकार पाकिस्तान और आतंकवादियों से ब्लैक मेल होकर सभी सुरक्षा एजेंसीयो को आपस में लड़ा कर कमजोर कर रही है।

2) उन्होंने बताया की बोधगया में हुए आतंकी हमलो पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। उन्होंने पूछा की नितीश कुमार पाकिस्तान क्यों गय थे? क्या वो वहा पर वोट बैंक के कारन गए थे? अभी २६/११ के खून के छीटे भी नहीं धुले है और यह नितीश पाकिस्तान का दौरा कर रहे है?

3) उन्होंने बताया की पूरा उत्तर बिहार इंडियन मुजाहिद्दीन और लस्कर-ए-तोएबा का गढ़ बन गया है और जब से नितीश कुमार पाकिस्तान गए है तबसे यह और भी ज्यादा बढ़ गया है।

4) भारत का दुश्मन नं.1 हाफिज सैईद काग्रेस को ब्लैकमेल कर रहा है। क्योकि काग्रेसियोँ द्वारा गरीब जनता के लुटे गए पैसे को हवाला के जरिए विदेशोँ मे पहुचाने मे हाफिज सैईद इनकी मदद करता है। जिसकी ऐवज मे वो भारत मे अपना आँतकी नेटवर्क बे रैकट चला रहा है। आज के बोद्धगया धमाके इसका ताजा सबुत हैँ जिसमे आई बी के अलर्ट के बावजूद भी नितीश सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीँ हुई। इस बात की पुष्टि हाफिज सैईद से जुडे किसी भी मामले मे कांग्रेस सरकार का रुख को देख कर हो जाता है।

5) उन्होंने बताया की CPI(M) और मावोवादियो में कोई फर्क नहीं है। मैंने इन लोगो को दिन में झंडा और रात में बन्दुक उठाते हुए देखा है। CPIM संसदीय रास्ता है, CPIML उप संसदीय रास्ता है और जो माओवादी है वो गन रहा रास्ता है। बिहार में ही जिहादी और लाल आतंकवाद का मिलाप हुआ है।

6) केन्द्र सरकार द्वारा इशरत जहान एन्काउंटर मामले मे आई.बी. की भुमिका पर सदेँह करने को श्री सिहं ने बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया साथ ही इसको देश की आंतरिक सुरक्षा पर खतरा बताते हुए खुफिया अधिकारियोँ का मनोबल तोडने वाला कदम भी बताया।

प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !!
अपने अनमोल विचारों को हमारे ब्लॉग " 5th pillar corruption killer " पर आकर अवश्य टाईप करें ! क्योंकि आपके विचारों पर ही हमारी हिम्मत बढती है जी !! ब्लॉग का लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. रोज़ाना हमारे ब्लॉग पर पधारें ,आप भी पढ़ें ,अपने सभी मित्रों को भी पढ़ायें और अपने कोमेंट्स भी जरूर लिखें !!
आपका मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा (राजनितिक -समीक्षक ),
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार ,
पंचायत समिति कार्यालय के सामने ,
सूरतगढ़ ,राजस्थान ,09414657511
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Sunday, July 28, 2013

" क्लीन - चिट " मिल गयी ....." सफेद - पोश चोरों " को ! ! क्या हो गये ," मिस्टर - क्लीन " ????

धवल वस्त्र और धवल चरित्र के धनि मित्रों को मेरा सादर नमस्कार !! जिन्हें किसी " क्लीन - चिट की कोई आवश्यकता ही नहीं है जीवन यापन हेतु , जो केवल अपने परमात्मा को ही हाज़िर - नाज़िर जानकार ही अपना जीवन गुज़ारते हैं !!
                    लेकिन विश्व में कई ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें पैसे की इतनी हवस होती है की बाकी सब समाज और प्रकृति के नियम वे लोग धन हेतु जीवन में हज़ार बार तोड़ देते हैं !! उनके माथे पर कोई " शिकन " तक नज़र नहीं आती ! कलयुग में ऐसे ही कौओं को हँस माना जाता है !! तभी तो एक फ़िल्मी गीत में कहा भी गया है कि " रामचन्द्र कह गये सिया से , ऐसा कलयुग आएगा , हंस चुगेगा दाना तिनका , कौवा मोती खायेगा !! आज उस गीत का हर शब्द सच्चा साबित होता नज़र आ रहा है !!
                        क्योंकि कल b.c.c.i . की जाँच कमेटी ने सट्टे के जुर्म में फंसे सभी लोगों को " क्लीन चित दे दी कि इन्होने कोई गलत काम नहीं किया है , ये क्रिकेट के सट्टे में बिलकुल भी शामिल नहीं थे !! आज b.c.c.i. पूर्व अध्यक्ष श्री निवासन जी बिना देर किये आज ही अपने अध्यक्ष पद के आसन पर विराजमान हो सकते हैं !! ये खबर आ रही है कि
                      
श्रीनिवासन
                                                                              श्रीनिवासन
एन श्रीनिवासन का फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष का कामकाज संभालना तय लग रहा है क्योंकि दो सदस्यीय जांच समिति को भारतीय क्रिकेट को झकझोरने वाले आईपीएल स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. पूर्व न्यायधीश टी जयराम चौटा और आर बालासुब्रहमण्यम के दो सदस्यीय पैनल ने बीसीसीआई कार्यकारिणी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी जिसकी बैठक रविवार को हुई. इससे तमिलनाडु के श्रीनिवासन की वापसी तय हो गयी है. इस पैनल का गठन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पन, राजस्थान रायल्स और उसके सह मालिक राज कुंद्रा की भूमिका की जांच करने के लिये किया गया था. बीसीसीआई उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने पत्रकारों से कहा, ‘जजों को राज कुंद्रा, इंडिया सीमेंट और राजस्थान रायल्स के खिलाफ किसी तरह की गड़बड़ी करने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. यह रिपोर्ट अब आईपीएल संचालन परिषद के पास भेजी जाएगी तथा वह दो अगस्त में नई दिल्ली में होने वाली अपनी बैठक में अंतिम फैसला करेगी.’ बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने संक्षिप्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बोर्ड के संचालन नियमों के अनुसार जांच रिपोर्ट आईपीएल संचालन परिषद के पास भेजी जाएगी. डालमिया ने कहा, ‘आईपीएल संचालन परिषद की इस मसले पर फैसला करने के लिये दो अगस्त को नई दिल्ली में बैठक होगी.’
श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की इस मामले में भूमिका को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया. पता चला है कि जांच आयोग ने उसे क्लीन चिट नहीं दी है. शाह से जब पूछा गया कि क्या मयप्पन को क्लीन चिट दे दी गयी है उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट में मयप्पन को स्पाट फिक्सिंग में पाक साफ करार दिया गया है लेकिन वह सट्टेबाजी में लिप्त हो सकते हैं इसके कोई स्पष्ट सबूत नहीं हैं. डालमिया ने कहा कि जांच आयोग की रिपोर्ट आज सुबह ही मिली है और यह अफवाह सही नहीं है कि वह बीसीसीआई को पहले मिल गयी थी. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई सचिव संजय पटेल को रिपोर्ट मिली और उसे दोपहर बाद कार्यकारिणी में रखा गया.’ डालमिया से पूछा गया कि दो अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा, उन्होंने कहा, ‘श्रीनिवासन इस पर फैसला करेंगे. उन्हें अपना फैसला करने दीजिए.’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख रवि सवानी की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गयी लेकिन एक खिलाड़ी अजित चंदीला पुलिस हिरासत में है इसलिए जांच पूरी नहीं हो पायी. डालमिया ने कहा, ‘हम कुछ समय इंतजार करेंगे और फिर उस हिसाब से आगे बढ़ेंगे. सवानी अभी अपने बेटे की शादी के कारण अवकाश पर हैं. उन्हें वापस आने दीजिए.’
डालमिया ने कहा कि बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के दौरों के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा, ‘यह प्रक्रिया में है. दो अन्य दौरे भी हैं. हम सही समय पर आपको सूचित कर देंगे.’ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कथित हितों के टकराव के विवाद पर डालमिया ने कहा कि कुछ भी दबाकर नहीं रखा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमने काम करने का अपना तरीका बदल दिया है. खिलाड़ियों को खेल प्रबंधन कंपनियों में अपने हितों की घोषणा करनी होगी.’ आईपीएल छह के दौरान डोप परीक्षण में नाकाम रहे दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान के बारे में डालमिया ने कहा, ‘बीसीसीआई डोपिंग रोधी संहिता के अनुसार काम करेगा.’
आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामला तब सामने आया था जब भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स के उनके दो साथियों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण तथा 11 सट्टेबाजों के आईपीएल में कथित स्पाट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया. संकट तब और बढ़ गया जब 26 मई को चेन्नई टीम के टीम प्रिसिंपल और श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसकी जांच के लिये तीन सदस्यीय पैनल गठित किया गया था जिसमें दो जजों के अलावा बीसीसीआई के तत्कालीन सचिव संजय जगदाले शामिल थे. श्रीनिवासन ने इस्तीफा देने से इन्कार कर दिया लेकिन दो जून को वह जांच लंबित होने तक अपने कार्यों का निर्वहन नहीं करने के लिये तैयार हो गये थे. उन्होंने यह कदम जगदाले और तत्कालीन कोषाध्यक्ष अजय शिर्के के त्यागपत्र के बाद उठाया था जिन्होंने श्रीनिवासन से नैतिक आधार पर
इस्तीफा मांगा था.
                                                     इन लोगों को दिल्ली के कमिश्नर पर मान हानि का मुकद्दमा करना चाहिए अगर ये सचमुच इमानदार हैं तो !! ये सारा कुनबा ही चोरों का है जनाब !! इस देश का भगवन ही मालिक है जी !! यही कहना पड़ेगा कि ..............                                                                                                              
 
" धर्म की जय हो !!
अधर्म का नाश हो !!
" प्राणियों में सद्भावना हो !!
विश्व का कल्याण हो !!
हर - हर - हर ......महादेव ..............................!!!!!

                                 प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !!
अपने अनमोल विचारों को हमारे ब्लॉग " 5th pillar corruption killer " पर आकर अवश्य टाईप करें ! क्योंकि आपके विचारों पर ही हमारी हिम्मत बढती है जी !! ब्लॉग का लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. रोज़ाना हमारे ब्लॉग पर पधारें ,आप भी पढ़ें ,अपने सभी मित्रों को भी पढ़ायें और अपने कोमेंट्स भी जरूर लिखें !!
आपका मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा (राजनितिक -समीक्षक ),
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार ,
पंचायत समिति कार्यालय के सामने ,
सूरतगढ़ ,राजस्थान ,09414657511

                                                          

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...