Sunday, July 28, 2013

" क्लीन - चिट " मिल गयी ....." सफेद - पोश चोरों " को ! ! क्या हो गये ," मिस्टर - क्लीन " ????

धवल वस्त्र और धवल चरित्र के धनि मित्रों को मेरा सादर नमस्कार !! जिन्हें किसी " क्लीन - चिट की कोई आवश्यकता ही नहीं है जीवन यापन हेतु , जो केवल अपने परमात्मा को ही हाज़िर - नाज़िर जानकार ही अपना जीवन गुज़ारते हैं !!
                    लेकिन विश्व में कई ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें पैसे की इतनी हवस होती है की बाकी सब समाज और प्रकृति के नियम वे लोग धन हेतु जीवन में हज़ार बार तोड़ देते हैं !! उनके माथे पर कोई " शिकन " तक नज़र नहीं आती ! कलयुग में ऐसे ही कौओं को हँस माना जाता है !! तभी तो एक फ़िल्मी गीत में कहा भी गया है कि " रामचन्द्र कह गये सिया से , ऐसा कलयुग आएगा , हंस चुगेगा दाना तिनका , कौवा मोती खायेगा !! आज उस गीत का हर शब्द सच्चा साबित होता नज़र आ रहा है !!
                        क्योंकि कल b.c.c.i . की जाँच कमेटी ने सट्टे के जुर्म में फंसे सभी लोगों को " क्लीन चित दे दी कि इन्होने कोई गलत काम नहीं किया है , ये क्रिकेट के सट्टे में बिलकुल भी शामिल नहीं थे !! आज b.c.c.i. पूर्व अध्यक्ष श्री निवासन जी बिना देर किये आज ही अपने अध्यक्ष पद के आसन पर विराजमान हो सकते हैं !! ये खबर आ रही है कि
                      
श्रीनिवासन
                                                                              श्रीनिवासन
एन श्रीनिवासन का फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष का कामकाज संभालना तय लग रहा है क्योंकि दो सदस्यीय जांच समिति को भारतीय क्रिकेट को झकझोरने वाले आईपीएल स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. पूर्व न्यायधीश टी जयराम चौटा और आर बालासुब्रहमण्यम के दो सदस्यीय पैनल ने बीसीसीआई कार्यकारिणी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी जिसकी बैठक रविवार को हुई. इससे तमिलनाडु के श्रीनिवासन की वापसी तय हो गयी है. इस पैनल का गठन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पन, राजस्थान रायल्स और उसके सह मालिक राज कुंद्रा की भूमिका की जांच करने के लिये किया गया था. बीसीसीआई उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने पत्रकारों से कहा, ‘जजों को राज कुंद्रा, इंडिया सीमेंट और राजस्थान रायल्स के खिलाफ किसी तरह की गड़बड़ी करने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. यह रिपोर्ट अब आईपीएल संचालन परिषद के पास भेजी जाएगी तथा वह दो अगस्त में नई दिल्ली में होने वाली अपनी बैठक में अंतिम फैसला करेगी.’ बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने संक्षिप्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बोर्ड के संचालन नियमों के अनुसार जांच रिपोर्ट आईपीएल संचालन परिषद के पास भेजी जाएगी. डालमिया ने कहा, ‘आईपीएल संचालन परिषद की इस मसले पर फैसला करने के लिये दो अगस्त को नई दिल्ली में बैठक होगी.’
श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की इस मामले में भूमिका को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया. पता चला है कि जांच आयोग ने उसे क्लीन चिट नहीं दी है. शाह से जब पूछा गया कि क्या मयप्पन को क्लीन चिट दे दी गयी है उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट में मयप्पन को स्पाट फिक्सिंग में पाक साफ करार दिया गया है लेकिन वह सट्टेबाजी में लिप्त हो सकते हैं इसके कोई स्पष्ट सबूत नहीं हैं. डालमिया ने कहा कि जांच आयोग की रिपोर्ट आज सुबह ही मिली है और यह अफवाह सही नहीं है कि वह बीसीसीआई को पहले मिल गयी थी. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई सचिव संजय पटेल को रिपोर्ट मिली और उसे दोपहर बाद कार्यकारिणी में रखा गया.’ डालमिया से पूछा गया कि दो अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा, उन्होंने कहा, ‘श्रीनिवासन इस पर फैसला करेंगे. उन्हें अपना फैसला करने दीजिए.’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख रवि सवानी की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गयी लेकिन एक खिलाड़ी अजित चंदीला पुलिस हिरासत में है इसलिए जांच पूरी नहीं हो पायी. डालमिया ने कहा, ‘हम कुछ समय इंतजार करेंगे और फिर उस हिसाब से आगे बढ़ेंगे. सवानी अभी अपने बेटे की शादी के कारण अवकाश पर हैं. उन्हें वापस आने दीजिए.’
डालमिया ने कहा कि बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के दौरों के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा, ‘यह प्रक्रिया में है. दो अन्य दौरे भी हैं. हम सही समय पर आपको सूचित कर देंगे.’ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कथित हितों के टकराव के विवाद पर डालमिया ने कहा कि कुछ भी दबाकर नहीं रखा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमने काम करने का अपना तरीका बदल दिया है. खिलाड़ियों को खेल प्रबंधन कंपनियों में अपने हितों की घोषणा करनी होगी.’ आईपीएल छह के दौरान डोप परीक्षण में नाकाम रहे दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान के बारे में डालमिया ने कहा, ‘बीसीसीआई डोपिंग रोधी संहिता के अनुसार काम करेगा.’
आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामला तब सामने आया था जब भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स के उनके दो साथियों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण तथा 11 सट्टेबाजों के आईपीएल में कथित स्पाट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया. संकट तब और बढ़ गया जब 26 मई को चेन्नई टीम के टीम प्रिसिंपल और श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसकी जांच के लिये तीन सदस्यीय पैनल गठित किया गया था जिसमें दो जजों के अलावा बीसीसीआई के तत्कालीन सचिव संजय जगदाले शामिल थे. श्रीनिवासन ने इस्तीफा देने से इन्कार कर दिया लेकिन दो जून को वह जांच लंबित होने तक अपने कार्यों का निर्वहन नहीं करने के लिये तैयार हो गये थे. उन्होंने यह कदम जगदाले और तत्कालीन कोषाध्यक्ष अजय शिर्के के त्यागपत्र के बाद उठाया था जिन्होंने श्रीनिवासन से नैतिक आधार पर
इस्तीफा मांगा था.
                                                     इन लोगों को दिल्ली के कमिश्नर पर मान हानि का मुकद्दमा करना चाहिए अगर ये सचमुच इमानदार हैं तो !! ये सारा कुनबा ही चोरों का है जनाब !! इस देश का भगवन ही मालिक है जी !! यही कहना पड़ेगा कि ..............                                                                                                              
 
" धर्म की जय हो !!
अधर्म का नाश हो !!
" प्राणियों में सद्भावना हो !!
विश्व का कल्याण हो !!
हर - हर - हर ......महादेव ..............................!!!!!

                                 प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !!
अपने अनमोल विचारों को हमारे ब्लॉग " 5th pillar corruption killer " पर आकर अवश्य टाईप करें ! क्योंकि आपके विचारों पर ही हमारी हिम्मत बढती है जी !! ब्लॉग का लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. रोज़ाना हमारे ब्लॉग पर पधारें ,आप भी पढ़ें ,अपने सभी मित्रों को भी पढ़ायें और अपने कोमेंट्स भी जरूर लिखें !!
आपका मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा (राजनितिक -समीक्षक ),
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार ,
पंचायत समिति कार्यालय के सामने ,
सूरतगढ़ ,राजस्थान ,09414657511

                                                          

No comments:

Post a Comment

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...