- टिकट के फेर मे उलझे प्रत्याशी जनसम्पर्क करने में लगे रायसिंहनगर (सूदन/कपिल)। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां शुरु हो गई है। रायसिंहनगर की (सु) सीट से चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार अपनी अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं। भाजपा काग्रेस पार्टियों के उम्मीदवार भी तैयारियों में जुट गये हैं। मतदाताओं की नब्ज टटोलने के लिए कई पार्टियों ने कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर चुनाव की शुरुआत कर दी है। इस सीट से ज्यादातर भाजपा-कांग्रेस के आमने-सामने मुकाबले होते आये हैं। सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षित सीट ज्यादा दो परिवारों के बीच ही चुनावी संघर्ष लड़ती रही है। कांग्रेस के दबदबे वाली इस सीट में उनका ज्यादतर मुकाबला स्व. बेगाराम परिवार से ही होता रहा है। इस समय भाजपा व कांग्रेस मे टिकटों के लिए मारामारी शुरु हो गई है। कांग्रेस टिकट के लिए वर्तमान विधायक दौलतराज के अलावा पूर्व मंत्री स्व. मुलखराज थिंद के युवा पुत्र राकेश थिंद, सोहन नायक के अलावा कुलदीप चालिया भी प्रयासरत है। दौलतराज विधायक द्वारा अपने कार्यकाल मे विकास को गति देते हुए ऐसे कई विकास कार्य करवाये हैं, जो रुके हुए थे जिनकी जनता को जरुरत भी थी लेकिन विधायक के कार्यकाल का पर पहला साल काफी भारी रहने के कारण कई कांग्रेस कार्यकर्ता व मतदाता उनसे नाराज होकर घर बैठ गये है। जिन्हे मनाना आसान नहीं होगा। क्योंकि विधायक बनते ही उनके कई कार्य जनता को पसन्द नहीं आये हाल की दौलतराज समेजा ने लम्बे समय से जो रायसिंहनगर में दलालों की संख्या में बढोतरी हो रही थी, उस पर रोक लगाई जिसकी चर्चा आज भी है। क्योंकि रायसिंहनगर क्षेत्र मे किसी भी पार्टी की सरकार बने तो दलाल रातोंरात तैयार होकर अधिकारियों से सांठ-गांठ करके जनता को लूटतेे थे। शुरुआती गलतियां को दूर करने के लिए विधायक द्वारा दो दुनी चार की तर्ज पर उन कमजोरियों को दूर कर हालांकि काफी सुधार किया है। लेकिन उसके लिए वक्त ही बताऐगा। वहीं कांग्रेस टिकट के लिए पूर्व विधायक सोहन नायक भी अपना जन सम्पर्क रखते हुए मतदाताओं से करीबी संबंध बनाकर अपनी अच्छी पकड़ बनाकर सक्रिय है। मतदाताओं का एक गुट उनसे सहानभुति से पूरी तरह जुटा है। पूर्व मंत्री के बेटे राकेश थिंद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मीरा कुमारी का दौरा करवा कर टिकट हासिल करने के लिए दस्तक दे दी है। थिंद काफी संमय से ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क करने में लगे हैैं। टिकट के लिए कांग्रेस की एक लोबी इनके लिए प्रयास कर रही है। टिकट प्रयास मे शिक्षित युवा राकेश थिंद को अपने राजनीतिक परिवार का भी पूरा फायदा मिलेगा। विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा की टिकट ज्यादातर स्व. बेगाराम परिवार के इर्द-गिर्द ही रही है। इस सीट से प.स. प्रधान लालचन्द मतदाताओं की पसन्द बने हुए है प्रधान रहने के द्वारा ये मतदाताओं से बराबर जुड़े रहकर उनका साथ देते रहे। बेबाक बात कहने वाले लालचन्द को ग्रामीणों हल्कों से खुलकर समर्थन मिलने के अलावा वे उनके लिए टिकट की मांग भी कर रहे हैं। प्रधान लालचन्द ने राजनीतिक क्षेत्र मे विधायक व प्रधान रहते हुए अपने दुश्मन कम ही तैयार किये हैं। जिसका उन्हे चुनावों में फायदेमंद रहेगा। जीत के लिए उन्हें पूरा जोर लगाना पड़ेगा। वहीं भाजपा की टिकट के लिए पूर्व सांसद निहालचन्द का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है। वंसुधरा राजे सिंधिया की सभा करवा कर उन्होने खुब वाहवाही लूटी है। लालचन्द के बजाय निहालचन्द को राजनैतिक का काफी अनुभव है। भाजपा की टिकट अगर लालचन्द को दी जाती है। तो वो मुकाबले में शुरुआती टक्कर देते हुए बड़ी आसानी से अपने आपको फाइनल तक तो पहुंचा सकते है। लेकिन फाइनल में पहुंचकर उन्हें चुनाव जितने के लिए कड़ी मशक्कत उठानी पड़ेगी। लेकिन वही निहालचन्द चुनावी मैदान मे उतरकर शुरुआती दौरों में कमजोर पड़कर भी धीरे-धीरे अपने अनुभव व जोड़-तोड़ से पार्टी को जितने के लिए फाइनल मे पहुंच कर टिकट निकालने का भी मादा रखते है। पूर्व सांसद निहालचन्द को पार्टी टिकट मिलने की पूरी आस होने कारण वो कार्यकताओं को जोडऩे में लगे हुए है। बहरहाल भाजपा टिकट के लिए बलवीर लूथरा व चिमन मधु भी काफी भाग दौड़ कर रहे है। भाजपा कांग्रेस के अलावा माकपा भी चुनावी तैयारियों में लम्बे समय से लगी हुई है माकपा ने भूमि विकास बैक मे अध्यक्ष पद के अलावा जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य मे अपने प्रत्याशियों को जिता कर अपना दबदबा कायम किया है। माकपा के डारेक्टर कालू थोरी व राकेश ठोलिया के नेतृव मे विपक्ष की भूमिका निभाने वाली भाजपा से ज्यादा प्रदर्शन व धरने कर अधिकारियों की नींद हराम कर रखी थी। माकपा ने समय समय पर नरेगा मजदूरों का साथ देकर कांग्रेस के वोटों पर सेंध लगाने का प्रयास किया है, वहीं माकपा ने श्योपत मेघवाल को टिकट देकर मैदान मे उतार दिया है। इसी तरह बीडी अग्रवाल की जमीदार पार्टी की महिला उम्मीदवार सोना देवी को मैदान मे उतार कर जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में लगे हुए है। बावरी समाज की इस महिला को अपने समाज की वोटों पर पूरा भरोसा होने के कारण भाजपा व कांग्रेस के कई कार्यकर्ता इनके साथ जुड़कर इस पार्टी के लिए वोट मांगने मे जुटे हुए हैं। 4 अगस्त को बावरी समाज का एक सम्मेलन भी होने जा रहा है। इन पार्टियों के अलावा भाकपा, दौसा के सांसद करोड़ीमल की पार्टी राजपा, बसपा सहित अन्य पार्टियां भी अपने उम्मीदवार को मैदान मे उतारने के लिए तैयारियों करने मे लगे हुए है। चुनावी हलचल में मतदाताओं को किसी भी उम्मीदवार से दिलचस्पी नही है। उनका कहना है कि चुनाव जितने के बाद सभी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे बन जाते हैै। चुनाव जितने के बाद उन्हे वादे याद दिलाये जाते है। वो कहते है हम क्या करे उन्हे अधिकारी भी अपनी पसन्द के चाहिए चाहे वो कितनी ही लूट कसौट मचाये। चुनाव में किसी की भी मदद करो लेकिन काम तो ले देकर ही करवाना पड़ेगा मतदाताओं का इस बार ये कहना है कि इस बार वो मत सोच समझकर ही देगे क्योकि जितने के बाद इन्होंने काले चश्मे लगाकर आलीशान गाडिय़ों मे ही घूमना है। हमे फिर बेवकूफ बनकर पांच साल इन्तजार करना पड़ता है !!
प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspo
अपने अनमोल विचारों को हमारे ब्लॉग " 5th pillar corruption killer " पर आकर अवश्य टाईप करें ! क्योंकि आपके विचारों पर ही हमारी हिम्मत बढती है जी !! ब्लॉग का लिंक ये है :- www.pitamberduttsharma.blogspo
आपका मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा (राजनितिक -समीक्षक ),
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार ,
पंचायत समिति कार्यालय के सामने ,
सूरतगढ़ ,राजस्थान ,09414657511
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
No comments:
Post a Comment