कांग्रेस के लिए सेकुलरिज्म का मतलब सिर्फ हिन्दू-विरोधी काम करना है । निचे एक सूचि दी गयी है जिसमे रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार RTGS और NEFT की छुट्टियाँ दी गयी है -
1. 26.01.2013, गणतंत्र दिवस
2. 29.03.2013, गुड फ्राइडे
3. 01.04.2013, बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी
4. 01.07.2013, RBI की वार्षिक लेखाबंदी
5. 09.08.2013, रमजान
6. 15.08.2013, स्वतंत्रता दिवस
7. 30.09.2013, अर्धवार्षिक लेखाबंदी
8. 02.10.2013, गाँधी जयंती
9. 16.10.2013, बकरीद
10. 14.11.2013, मोहर्रम
11. 25.12.2013, क्रिसमस
आप देख सकते है की एक भी हिन्दू त्योहारों के लिए छुट्टी नहीं दी गयी है । क्यूंकि वैसा करने के बाद ही कांग्रेस सेक्युलर कहलाएगी कृपया शेयर करे रिज़र्व बैंक की
मुस्लिमो को ५० लाख तक का लोन मिलना चाहिए और यदि वो न चुका पाए तो कोई बात नहीं :कर्नाटक कांग्रेस पार्टी के प्रेजिडेंट G. Parameshwara
Bharat me hum tax dete है या जजिया !!!!!!!!!!!!!!! हम हिंदुस्तान में रहते हैं या जहन्नुम में !!!!?????? इस तरह के appeasement से दंगा नहीं तो क्या फूल खिलेंगे !!!!!!
कर्नाटक कांग्रेस के एक कद्दावर नेता प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रेजिडेंट G. Parameshwaraने एक सभा में कहा कि अगर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सरकारी लोन नहीं चुकाना चाहते हैं तो, कोई बात नहीं क्योंकि यह विकास की प्रकिया का एक हिस्सा है।!!!!!!!!!!!!!!!!
G. Parameshwara ने अल्पसंख्यकों के लिए योजनाओं पर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक वर्कशॉप के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सरकारी एजेंसियों से लोन लेते हैं और नहीं चुकाते हैं तो कोई बात नहीं। इतना ही नहीं, उन्होंने कर्नाटक माइनॉरिटीज डिवेलपमेंट बोर्ड द्वारा दी जाने वाली लोन की राशि को बढ़ाकर 50 लाख तक करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि लोन लेने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अगर चीट करते हैं तो कोई बात नहीं। सरकारी एजेंसियों से कई लोगों ने हजारों करोड़ ठगा है। यह विकास प्रकिया का एक हिस्सा है।
कांग्रेस सांसद बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति सबसे अच्छा धंधा है। कोई बिजनेस या सरकारी नौकरी में फेल हो जाए, अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर या वकील न बन सके तो राजनीति में आ जाए। यहां कई लोगों का ऐसा दांव लगता है कि करोड़ों नहीं अरबों कमा लेते हैं<<<<<<<<<<< चौधरी वीरेन्द्र हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी थे ....क्या चौधरी साब सच कह रहे हैं...उनको तो ऐसे महान आत्मा ओ के नाम भी उजागर करने चाहिए
SWAGAT MITRO !! NAMASKAR !!
बढ़िया प्रस्तुति-
ReplyDeleteआभार आदरणीय-
नवरात्रि की शुभकामनायें-
वायदा करते जाइये, भली करें ना राम |
हक़ नाहक दे मत उन्हें, सकते छीन तमाम |
सकते छीन तमाम, दुर्ग भी सकें भेद वे |
वोट बैंक मजबूत, तभी दल चाटें तलवे |
मुर्दे हुवे मुरीद, डराये अलग-कायदा |
पलकों पर बैठाय, करे लीडरी वायदा ||
(2)
कर्जा खाए पार्टियाँ, रही चुकाय उधार |
मंत्री गृह-मंत्री कभी, कभी सकल सरकार |
कभी सकल सरकार, तुम्हे दे सकल संपदा |
तुम ही तारण-हार, हरोगे तुम ही विपदा |
खोवे रविकर होश, पाय के दोयम दर्जा |
हक़ अव्वल निर्दोष, उठा तू मोटा कर्जा |