Tuesday, November 19, 2013

राजस्थान भाजपा, गहलोत सरकार कि गलतियाँ - घोटालों को, आमजन तक पंहुचाने में नाकाम साबित हुई !! क्या सभी दलों के नेता आपस के सम्बन्धों को ज्यादा महत्त्व देने लगे हैं ??

               नेताओं को अपने " राजनितिक - धर्म "  का पालन अवश्य करते रहना चाहिए ! सत्ता पक्ष को जनहित की योजनाएं बनाने , उनको सही रूप में लागू करने के साथ-साथ बढ़िया विदेश नीति  , शिक्षा नीति  और वित् व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के प्रति हमेशां जागरूक रहना चाहिए ! तो वंही विपक्ष का भी ये धर्म है कि वो सरकार में काम करने वाले नेता या उसे लागू करने वाले प्रशासन में कंही कोई कमी या कोई बड़ा घोटाला नज़र आता है तो वो ना सिर्फ उसको उजागर करे बल्कि लोकतंत्र के नियमों अनुसार दोषियों को सज़ा दिलाने हेतु धरने प्रदर्शन करती रहे और दोषियों को " बे - नक़ाब " करने का काम करे !!
                         दोनों पक्षों को अपने सहयोग हेतु मिडिया का भी भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए !! लेकिन आजकल जो देखने में आ रहा है वो ये कि मिडिया सत्ता पक्ष कि मदद उसके घोटाले छिपाने में ज्यादा सहयोग कर रहा है और विपक्ष को आपस में लड़ाने के प्रयास में ही रहता है ! इस कार्य हेतु वो सरकारी अनुदान प्राप्त करने वाले N.G.O.और पत्रकारों का उपयोग भी बड़ी चतुराई से करता है ! जिनके उदहारण हमें रोज़ाना टीवी चेनलों पर होने वाली बहसों में शामिल होने वाले विद्वानो के विचारो को सुन कर भलीभांति आभास होता ही रहता है !
          मिडिया को रामायण की " मन्थरा " कि तरह नहीं बल्कि महाभारत के " संजय " तरह जनता और सरकार को सत्य बताना चाहिए !! जिसमे विपक्ष की गलतियों का " मसाला " लगा हो !!
                 आइये पिछले पांच सालों में गहलोत सरकार की गलतियों , मंत्रियों के घोटाले व सेक्स स्केंडलों और विपक्ष कि खामियों पर भी एक नज़र डालें ! विपक्ष के नेता , विधायक , पूर्व मंत्री ,पूर्व चेयरमैन , जिला-प्रमुख ,पूर्व प्रधान कभी किसी सत्ता पक्ष के नेता के खिलाफ सीधे तौर पर धरने या आमरण अनशन पर बैठे और नाही किसी नेता के गलत कार्य के खिलाफ कोई ठोस प्रदर्शन किया ! किया तो सिर्फ इतना कि प्रेस नोट जारी कर दिया , पुतले जला दिए और एक दो बार भाषण दे दिए !! बस हो गयी फार्मेलिटी !! ये तो कहा कि भरष्ट चार हो रहा है लेकिन ये नहीं कहा गया कि किसने किया है और ना ही किसी के खिलाफ कोई सज़ा कि मांग कि गयी !!
                 जबकि सता पक्ष के घोटालों पर केंद्र के एक भाजपा नेता श्री किरीट सोमैया जी ने राजस्थान में आकर तब घोटालों पर एक " ब्लैक - पेपर " जारी किया जब इस सरकार का कार्यकाल पूरा होने को था ! वो भी प्रेस कॉन्फ्रेंस तक ही चला बाद में किसी नेता ने इसे नहीं उठाया !! चुनावों में भी किसी नेता ने इन घोटालों और सेक्स स्केंडलों कि बात तलक नहीं की  भला क्यों ??? क्या इन नेताओं के निजी सम्बन्ध ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं ??
                 राबर्ट वाड्रा का " सोलर-लैंड घोटाला " !!
केंद्रीय मंत्री श्री चिदमबरम के पुत्र व सचिन पायलेट द्वारा किया गया " 108-घोटाला " !! गहलोत जी का सवयम के परिवार का"खनन - घोटाला " ! आदि सैंकड़ों ऐसे घोटाले हैं जिन पर सरकार ने कोई संतोषजनक जवाब आज तक नहीं दिया है !! बल्कि गहलोत और सोनिया जी ने सेक्स स्केंडल में फंसे आरोपों में फंसे अपने नेताओं के परिवार वालों को अपनी कोंग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाकर ये साबित किया है कि वो भ्रष्टाचार के विरोधी नहीं बल्कि पक्षधर हैं !!
                       अब फैसला जनता को करना है !! देखते हैं आनेवाली एक दिसंबर को " समझदार - जनता " क्या निर्णय सुनाती है !! क्योंकि भाजपा में भी,  हर सीट पर अनेकों मुश्किलें दिखायी दे रही हैं ! चाहे वो बागियों कि समस्या हो या फिर " भीतर-घाटियों " की !! जीत के प्रति  आश्वस्त अभी ना तो कोंग्रेस पार्टी है और ना ही भाजपा  !!


                     सूरतगढ़ में भी भाजपा कार्यकर्त्ता एक दुसरे को अज़ीब सी नज़रों से " तौलते " हुए से दिखायी पड़ते हैं ! एक दुसरे से फिर तसल्ली करते हुए से दिखायी दे रहे हैं ! जो आज से 5 दिन पहले श्री राजिंदर भादू की इकतरफा जीत मानकर चलते थे वोही आज गंगाजल मील जी को मुकाबले का मान रहे हैं ! तो कोई बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री डूंगर राम गेधर को जीत के नज़दीक मान रहा है !! ऐसे विचारो के उठने के  कारन वो कानाफूसी करते हुए ये बताते हैं कि :-
                              1. जो पहले टिकेट मांग रहे थे वो और उनके आदमी क्या मन से श्री राजिंदर भादू जी के साथ लगे हुए हैं ?? साथ ही उनका कहना ये भी है कि कासनिया जी  के प्रति ऐसा नहीं है क्यों कि कासनिया जी जो कहते हैं वो ही करते हैं !
                   2. आफिस का प्रबंधन कागज़ों में और कार्यालय में तो सही दिखायी दे रहा है लेकिन नगर और देहात मंडल द्वारा बनाये गए बूथ कमेटियों के पदाधिकारी , मोर्चों के सदस्य , और प्रकोष्ठों के कार्यकर्त्ता फील्ड में दिखायी नहीं पड़  रहे !! चुनाव सञ्चालन कमेटी कि अभी तक कोई मीटिंग नहीं हुई है ! कार्यकर्ताओं को बताया गया कार्य ऑपरेट हो रहा है या नहीं इसको चेक करने वाला भाजपा के कार्यालय में कोई नहीं है !!
                   3. सूरतगढ़ के भाजपा नेताओं के पिछले इतिहास कि भी चर्चा आमजन में हो रही है कि फलाना नेता पिछले चुनावो में कंहाँ था  उससे पहले कंहाँ था और आज यंहा क्या कर रहा है ??
                   यानि विश्वास कि कमी स्पष्ट रूप से भाजपा कार्यालय और उसके आसपास देखी जा रही है !! श्री राजिंदर भादू जी को इस बारे में गहनता से सोचने और अपनी रणनीति को तेज़ धार देने की  सख्त जरूरत है !!
                                
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!


प्रिय मित्रो , सादर नमस्कार !! आपका इतना प्रेम मुझे मिल रहा है , जिसका मैं शुक्रगुजार हूँ !! आप मेरे ब्लॉग, पेज़ , गूगल+ और फेसबुक पर विजिट करते हो , मेरे द्वारा पोस्ट की गयीं आकर्षक फोटो , मजाकिया लेकिन गंभीर विषयों पर कार्टून , सम-सामायिक विषयों पर लेखों आदि को देखते पढ़ते हो , जो मेरे और मेरे प्रिय मित्रों द्वारा लिखे-भेजे गये होते हैं !! उन पर आप अपने अनमोल कोमेंट्स भी देते हो !! मैं तो गदगद हो जाता हूँ !! आपका बहुत आभारी हूँ की आप मुझे इतना स्नेह प्रदान करते हैं !!नए मित्र सादर आमंत्रित हैं !!HAPPY BIRTH DAY TO YOU !! GOOD WISHES AND GOOD - LUCK !! प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :- www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।

Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Thursday, November 14, 2013

" चुनावी दंगल सूरतगढ़ विधानसभा का , 19 नेता व हज़ारो कार्यकर्त्ता मिलकर करेंगे अपना अपना प्रदर्शन और जनता करेगी सही निर्णय 1 दिसम्बर 2013 को " ???

पूरे राजस्थान में सूरतगढ़ विधानसभा का चुनाव अपना एक विशेष महत्त्व रखता है !!क्योंकि यंहा पर चुनावों में राजनीती अपने चरम पर रहती है ! लोगों का कहना है कि मीलों और वसुंधरा जी में श्री राजिन्द्र राठोड़ के कारन 36 का आंकड़ा है ,शायद इसीलिए इसबार पूरे राजस्थान में ये चर्चा का विषय है ! शायद यही कारण था कि यंहा के भाजपा नगर और देहात्मंडल के अध्यक्षों ने श्रीमती वसुंधरा जी को ही आमंत्रित कर डाला वो तो उन्होंने समझदारी से काम लिया कि छोटे झमेले में वो नहीं पड़ीं !
                       कोंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री गंगाजल मील के इलावा यंहा से भाजपा के श्री राजिंदर भादू, बसपा के श्री डूंगर राम गेदर , जमींदारा पार्टी के श्री अमित कड़वासरा , राष्ट्रीय जनता पार्टी के श्री पवन सैनी , शिव सेना के श्री ओम प्रकाश राजपुरोहित , जागो पार्टी से श्री पवन कुमार मिश्र , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से श्री महावीर प्रसाद तिवाड़ी , मेघदेशम् पार्टी के श्री मोहनलाल , राष्ट्रवादी कोंग्रेस पार्टी से जनाब अब्दुल गफ्फार , बहुजन संघर्ष दल से श्री मनसुख , और राजस्थान विकास पार्टी से श्री देवेन्द्र सिंह सहित 7उमीदवार निर्दलिय नेता मैदान में आ गए हैं जिनके नाम ये हैं :- सर्वश्री यशपाल सिंह, श्रवणराम , विक्रम कुमार,प्रिंस सिंह , रेखासोनी उर्फ़ रीता सोनी ,खूबचंद नायक और जनाब इस्लामुद्दीन !! 


                           अभी सबकी निगाहें 16तारीख पर अटकी हुई है क्योंकि वो अपना नामांकन वापिस लेने का अंतिम दिन है !! कुल 20उम्मीदवारो ने अपने 24 नामांकन फार्म दाखिल किये थे जिनमे से श्री शीशपाल का नामांकन रद्द किया गया क्योंकि उनके प्रस्तावक कम थे !वैसे अब किसी के नाम वापिस लेने कि सम्भावना कम ही है क्योंकि 12 प्रत्याशी तो राजनितिक दलों से ही हैं !! लेकिन मुख्य मुकाबला भारत कि दो बड़ी राजनितिक पार्टियों में ही माना जा रहा है ! बाकी अपना वज़ूद कितना है ,यही बता पाएंगे !?
                          कई मतदाता तो एक दुसरे को " टटोलने " में ही लगे हुए हैं कि कौन किधर है अंदर से ??? सट्टा बाज़ार के खिलाडी तो पूरे राजस्थान का ही आंकलन किये बैठे हैं और छुटभैये नेता और शर्तें लगाने वाले लोग उनसे ही जानकारियां एकत्रित करके अपनी नेतागिरी भी चमका रहे हैं और अपनी जेबें भरने का सपना संजोये बैठे हैं !!
                         प्रत्याशियों के तूफानी दौरे शुरू हो चुके हैं , मालाएं पहनाईजा रही हैं , वादे किये जा रहे हैं , डोरे डाले जा रहे हैं , कंही पर प्रत्याशियों को केलों से टोला जेन लगा है तो कंही नेताओं को ही धमकाया जा रहा है या यूं कहें कि " यरकाया " जा रहा है ! मज़े कि बात तो ये है कि नातो कंही घोटालों का असर नज़र आ रहा है और नाही कंही मंहगाई और सेक्स स्केंडलों का !! सिर्फ स्थानीय मुद्दे जो केवल नगर पालिका और पंचायत समिति स्तर के ही हैं , वो ही आम जनता के मुख पर आ रहे हैं !! ये भी देखने को आ रहा है कि जनता किसी भी पार्टी को " अछूत " नहीं मान रही है चाहे उस पार्टी के नेताओं ने कितने भी बुरे काम क्यों ना किये हों !!
                       इन्हीं बातों के सामने आने से बड़े राजनितिक दलों के नेता आज भी अहंकारे घुमते फिर रहे हैं !! जंहाँ तलाक छोटी पार्टियों और निर्दलिय प्रत्याशियों का सवाल है तो जनता समझ रही है कि ये भी देर - सवेर कोंग्रेस के साथ ही चले जायेंगे या फिर " बाहर " से समर्थन देने के नाम पर बिक जायेंगे !! और नहीं तो साम्प्रदायिकता का पुराना बहाना भी काम में लाया जा सकता है !!
                     अभी तो किसी निर्णय पर पंहुचना जल्द बाज़ी होगी क्योंकि ज़ुमा-ज़ुमा खेल शुरू हुए चार दिन ही तो हुए हैं आप भी इन नेताओं कि पूरी फ़िल्म देखिये और हम भी आंकलन कर-कर के आप को बताते जायेंगे क्योंकि हम भी श्री नारद-मुनि जी के शिष्य हैं !! बोलिये जय श्री राम।
                   इतना तो मैं बता ही सकता हूँ आपको कि u.p.a. सरकार के दोबारा चुने जाने के वक्त अगर किसी सब्ज़ी का भाव 20/- किलो से ज्यादा होता था तो हैम उसे खरीदने के पक्ष में नहीं होते थे कोई दूसरी सब्जी लेकर अपने घर को आ जाते थे ऐसा ही कई अनाजों के भावों के साथ भी होता था लेकिन आज देखो हम बिना किसी घबराहट के 100/- किलो के हिसाब से प्याज़ और टमाटर तक को खरीदकर अपने घर को विराजते हैं !! उस पर हमारे नेताओं - मन्त्रियों के बयान आग में घी डालने वाले ही होते हैं !
           खुदा - खैर करे !!
                        
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
प्रिय मित्रो , सादर नमस्कार !! आपका इतना प्रेम मुझे मिल रहा है , जिसका मैं शुक्रगुजार हूँ !! आप मेरे ब्लॉग, पेज़ , गूगल+ और फेसबुक पर विजिट करते हो , मेरे द्वारा पोस्ट की गयीं आकर्षक फोटो , मजाकिया लेकिन गंभीर विषयों पर कार्टून , सम-सामायिक विषयों पर लेखों आदि को देखते पढ़ते हो , जो मेरे और मेरे प्रिय मित्रों द्वारा लिखे-भेजे गये होते हैं !! उन पर आप अपने अनमोल कोमेंट्स भी देते हो !! मैं तो गदगद हो जाता हूँ !! आपका बहुत आभारी हूँ की आप मुझे इतना स्नेह प्रदान करते हैं !!नए मित्र सादर आमंत्रित हैं !!HAPPY BIRTH DAY TO YOU !! GOOD WISHES AND GOOD - LUCK !! प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :- www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।

Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
                             

Tuesday, November 12, 2013

" सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकासनामा " या " बर्बादीनामा "...????

सूरतगढ़ के मौजूदा विधायक श्री गंगाजल मील जी के सहयोगियों ने उन्हें ये राय दी कि आपने जो काम करवाये हैं उनकी एक किताब छपवाकर मतदाताओं में बंटवाते हैं !! नगर कि एक प्रमुख प्रिन्टिंग प्रेस के मालिक से ये काम करवाया गया ! उन्होंने मील साहिब को इतने रियायती दर पर ये काम करके दिया कि पूछो मत !!  हमें पता चला है कि इसका मैटर बनाने में भी उन्होंने भरपूर मदद दी है , क्योंकि इन्ही कार्यों को  दर्शाने हेतु  कुछ दिन पहले कई होर्डिंग बनाकर शहर में लगाये गए थे , जो बाद में किसी R.T.I.कार्यकर्त्ता द्वारा सूचना मांगने पर जल्दी ही उतरवा लिए गए थे !! इस तरह से ये पत्रिका कोंग्रेस के कार्यकर्त्ता गली-गली में बाँटकर जनता को ये समझा रहे हैं कि हमने ये ये काम पिछले पांच सालोँ में करवाये हैं जो दूसरी पार्टियां पचास सालों में भी नहीं करवा सकीं !!
                            आइये आप और हम इस तथाकथित " विकासनामे " पर एक नज़र डालते हैं और परखने कि कोशिश करते हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है और कितना झूठ भरा है !!
               सबसे पहले इस विकासनामे की टैग लाईन  ही गलत है , इन्होने लिखा है कि" 5 साल बनाम 50 साल " , इनके मुताबिक तो जो मील साहिब से पहले कोंग्रेसी विधायक रहे उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया या कराया क्या ???  फिर इन्होने ये लिखा है कि इन्होने " संवेदनशील , पारदर्शी,जवाबदेह और सुशासन " दिया है !! अगर ये सारे सम्बोधनों जैसा ही इन्होने काम किया होता तो सूरतगढ़ के समाचार पत्रों में कोंग्रेस विरोधी समाचार प्रकाशित होने ही बंद हो जाते , नहीं क्या ??
                    सबसे पहले इन्होने श्री पृथ्वी मील जी का चित्र लगाया है जो 5 वर्ष पुराना है , कोई ताज़ा राजनितिक घटनाक्रम में श्री पृथ्वी मील इनके साथ चित्रों में क्यों दिखायी नहीं देते , मील साहिब इसका कारण बताने का कष्ट करेंगे ??
                   उसके बाद विधायक महोदय जी का जनता के प्रति आभार प्रकाशित कियागया है जो कि अति आवश्यक था इसमें उन्होंने आभार के साथ अपने द्वारा कराये गए काम गिनाये है , लेकिन ये नहीं बताया कि उनको मिले बज़ट में से कितना धन वो खर्च नहीं करवा पाये अपने कार्यकाल में ?? और नाही उन्होंने जनता को ये बताया है कि कौन-कौन से काम पूर्ण हो गए और कितने काम " अधूरे " ही रह गए और क्यों ??


                  विकासनामे में उसके बाद घूम फिरकर उन्हीं बातों को अपने चहेतों पदाधिकारियों , वरिष्ठ पत्रकारों और नगर के बुद्धिजीवियों , ज़नाब इक़बाल मुहम्मद कुरैशी , श्री विनय कुमार तिवारी ,श्री राजिंदर उपाध्याय , श्री नागेंदर सिंह शेखावत ,अनिल यादव और श्री के-के खासपुरिया जी जैसे विद्वानो  से बड़ी खूबसूरती से कहलवाया गया है जिसे जनता पढ़-पढ़ कर हँसती ज्यादा है और मानती कम है !! क्योंकि " अतिश्यिक्तियों और झूठी प्रशंसा से भरा है ये कोंग्रेस पार्टी का तथाकथित " विकसनामा " !!!सबसे ज्यादा असरकारक अगर कोई चीज़ है तो वो आखरी पन्ना है जिसमे संक्षिप्त विवरण दिया गया है !! इतना ही बहुत था !!
                           बाकी कितना रुपया खर्च करके ये छपवाया गया और कितनी संख्या में कितने रुपये देकर इसे बंटवाया गया , ये हमारा नड्डा नहीं ये चुनाव आयोग नामक विभाग का काम है जिसको कोंग्रेस के कई नेता चेलेंज भी कर चुके हैं !! कइयों ने तो इस आयोग को कागज़ी शेर तक कह दिया था !!
                    मील जी द्वारा गिनाये गए कार्यों में से कइयों का तो बज़ट रिलेप्स हो गया तो कुछ कार्य अधूरे ही पड़े हैं और जो कार्य सम्पूर्ण हुए हैं उनकी " क्वालिटी " जांच का विषय हो गयी है !! लोग पूछ रहे हैं कि शहर के चारों और जितने कब्ज़े हुए हैं , जो लोग लाखों में बेचकर चलता बने क्या उनकी कोई जांच हुई ?? लोग पूछते हैं कि सूरतगढ़ कि आसपास कि भूमि खसरों के अंदर से चलकर मेन रोड पर कैसे पंहुच गयी ??? नगर पालिका के भूतपूर्व कार्यकारी अधिकारीयों , चेयरमैनों और करमचारियों पर जो भ्रष्टाचार के केस चल रहे थे उनका क्या हुआ ?? सरकारी डिपो होल्डरों ने , ग्राम सेवकों ने , पुलिस ने और अन्य डिपार्टमेंट के अधिकारीयों ने अपना काम सही तरीके से किया है क्या ??? पिछले पाच वर्षों में हमारे विधायक जी ने कभी किसी विभाग को अचानक से चेक किया ?? अगर किया तो कितने दोषियों को पकड़ा ??? ऐसे प्रश्नो के उत्तर देता कोई " न्यायनामा " मील साहिब कब प्रकाशित करवाएंगे ??


                          BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!


प्रिय मित्रो , सादर नमस्कार !! आपका इतना प्रेम मुझे मिल रहा है , जिसका मैं शुक्रगुजार हूँ !! आप मेरे ब्लॉग, पेज़ , गूगल+ और फेसबुक पर विजिट करते हो , मेरे द्वारा पोस्ट की गयीं आकर्षक फोटो , मजाकिया लेकिन गंभीर विषयों पर कार्टून , सम-सामायिक विषयों पर लेखों आदि को देखते पढ़ते हो , जो मेरे और मेरे प्रिय मित्रों द्वारा लिखे-भेजे गये होते हैं !! उन पर आप अपने अनमोल कोमेंट्स भी देते हो !! मैं तो गदगद हो जाता हूँ !! आपका बहुत आभारी हूँ की आप मुझे इतना स्नेह प्रदान करते हैं !!नए मित्र सादर आमंत्रित हैं !!HAPPY BIRTH DAY TO YOU !! GOOD WISHES AND GOOD - LUCK !! प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :- www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।

Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Saturday, November 9, 2013

" नाज़ायज़ घोषित C.B.I." किसका षड़यंत्र और क्यों ?????

षड्यंत्र रचना राजनीती का पहला गुण होता है ! कई लोग इसे अवगुण भी मानते हैं , अवगुण मानने वाले लोग सीधे-साधे होते हैं जो कभी सत्ता सुख नहीं भोग पाते लेकिन सत्ता के आस-पास मंडराते रहते हैं ! चतुर राजनीतिज्ञ ऐसे लोगों को मौखिक रूप से मान - सन्मान देकर प्रसन्न रखते हैं और अपना " लक्ष्य " प्राप्त कर लेते हैं जबकि राजनीती से अनजान लोग इनसे जिद्द कर अपनी सत्ता गवां बैठते हैं !! जैसेकि पहले जनता पार्टी और फिर भारतीय जनता पार्टी के नेता लोग ! इसका स्प्ष्ट उदाहरण हैं !
                      षड्यंत्र रचने का इतिहास वैसे तो बहुत पुराना है लेकिन अंग्रेज़ इस काम में ज्यादा माहिर माने जाते हैं ! अब क्योंकि कोंग्रेस पार्टी और अन्य सेकुलर पार्टियों के नेता अग्रेज़ों कि " रीतियों-नीतियों " पर ही चलती हैं तो सव्भाविक रूप से षड्यंत्र रचने में भी ये लोग बड़े माहिर हो गए हैं !! अब क्योंकि इन राजनितिक दलों के  ज्यादातर नेता कई प्रकार के षड्यंत्रों द्वारा घोटाले कर क़ानून के फंदे में फंस चुके हैं , अब चुनावों के समय में कोंग्रेस पार्टी को उन सब नेताओं कि सख्त जरूरत है तो मेरा ऐसा मानना है कि इन्ही लोगों ने एक नया षड्यंत्र रचकर ,  से गवाहाटी हाईकोर्ट में एक अपील दायर करवायी , फिर ऐसा फैसला करवाया गया कि देश कि C.B.I.की पैदाईश ही गलत है और फिर इन्ही लोगों ने अपने नेताओं से सुप्रीमकोर्ट में पटीशन फाईल करवायी कि हमारे केस वापिस लिए जाएँ !!

इनकी ये चोरी आम आदमी भी बड़ी आसानी से समझ सकता है कि मिडिया को इस निर्णय की जानकारी बाद में मिलती है और विभिन्न  फंसे नेताओं को पहले पता लग जाता है कि कोई ऐसा निर्णय हुआ है  चलो जल्दी से अपनी पटीशन फाईल करदो !! हद हो गयी हेरा फेरी की ????
                               अब आते हैं उस सम्भावना पर जो नामुमकिन सी लगती है ! यानि जैसा देश को दिखाया जा रहा है !! इस देश के क्या पक्षी क्या विपक्षी ,सभी नेता क्या इतने बेवकूफ हैं कि इनको पता ही नहीं कि देश में एक विभाग बिना अनुमति के चल रहा है ??? अगर ऐसा सम्भव नहीं है तो क्या फिर सभी पार्टियों के नेताओं ने देश कि जनता को बेवकूफ बनाते रहने हेतु C.B.I. का गठन कर रख्खा था ?? या उस समय के हमारे कोंग्रेस्सी नेताओं ने ही षड्यंत्र रच कर इस कार्य को अधूरा रख छोड़ा था ??
                     वैसे तो सरकारों को ये भी नहीं पता कि " राष्ट्रपिता , शहीदों की उपाधियों " को कब बांटा गया ?? राष्ट्र पक्षी , राष्ट्र भाषा और राष्ट्रीय पशु कब घोषित किये गए ??? चुनावआयोग ने कब किसी नेता को आचार संहिता के उलंघन करने पर दण्ड दिलाया ??? ऐसे भी कई उदाहरण हमें मिल जायेंगे जब सरकार न्यायालय में अपना " मुंह ताकती " दिखायी पड़ी हो !!
                                 बड़ी ही शर्म से भरी ये घटना है !! हम सभी नेताओं से इस गलती हेतु त्यागपत्र मांगते हैं और सभी जजों से ये मांग करते हैं कि वो सरकार के सभी निर्णयों की बड़ी बारीकी से जांच करे ताकि कोई और ऐसी गलती कंही छिपी हुई ना पड़ी हो जो बाद में देश वासियों को दुःख प्रदान करे !!
             " दुर्र -- फिट्टे - मुंह " सभी नेताओं के !!
                      
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
प्रिय मित्रो , सादर नमस्कार !! आपका इतना प्रेम मुझे मिल रहा है , जिसका मैं शुक्रगुजार हूँ !! आप मेरे ब्लॉग, पेज़ , गूगल+ और फेसबुक पर विजिट करते हो , मेरे द्वारा पोस्ट की गयीं आकर्षक फोटो , मजाकिया लेकिन गंभीर विषयों पर कार्टून , सम-सामायिक विषयों पर लेखों आदि को देखते पढ़ते हो , जो मेरे और मेरे प्रिय मित्रों द्वारा लिखे-भेजे गये होते हैं !! उन पर आप अपने अनमोल कोमेंट्स भी देते हो !! मैं तो गदगद हो जाता हूँ !! आपका बहुत आभारी हूँ की आप मुझे इतना स्नेह प्रदान करते हैं !!नए मित्र सादर आमंत्रित हैं !!HAPPY BIRTH DAY TO YOU !! GOOD WISHES AND GOOD - LUCK !! प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :- www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।

Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
                           

Thursday, November 7, 2013

" सूरतगढ़ में राजनितिक शतरंज बिछायी जा रही है , खेल इकतरफा होने के आसार ज्यादा " ! !

             राजनितिक शतरंज के माहिर खिलाड़ी , अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लग गए हैं ! कोंग्रेस ने श्री गंगाजल मील , भाजपा ने श्री राजिंदर भादू , बहुजन समाजपार्टी ने श्री डूंगर राम गेधर , जमींदारा पार्टी ने श्री अमित कड़वासरा और सरदार बूटा सिंह कि पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी श्री कुन्नर को बनाया है !! इनके इलावा मुख्य पार्टियों के बागी नेता भी अपने आपको " तोलने " में लगे हैं , जनता का मूड भांपने में लगे हैं , देख रहे हैं कि वो  जनता में कितने लोक प्रिय हैं ??  अगर समर्थकों और जनता का मूड उन्हें अपने पक्ष में दिखायी दिया तो वो निर्दलीय परचा भरेंगे अन्यथा किसी और को " बली का बकरा " भी बनाया जा सकता है !!

                             कार्यकर्ताओं कि पार्टी में कोई " कदर " नहीं है उनसे पूछ कर पार्टी का कोई काम नहीं किया जाता है ! पार्टी के किसी भी निर्णय में कार्यकर्त्ता का महत्त्व दिखायी नहीं देता है ! इसी मुद्दे पर बागी लोग उन्हें अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो जाते हैं !! लेकिन जैसे ही बागी उम्मीदवार का " मसला " हल हो जाता है तब वो भी अपने रंग दिखाने  लगता है !! इस तरह " निष्ठावान " कार्यकर्त्ता भी बागी " घोषित " हो जाते हैं !!
                            चतुर , घाग और गिरगिट टाइप के लोग ही आजकल सफलता को चूम रहे हैं !!संगठन में बड़े-बड़े पद पाकर " गुलछर्रे " उड़ाये जा रहे हैं !! 8-10 लोगों का ग्रुप बन जाता है ,अपनी मनमर्ज़ी करना शुरू कर देते हैं छोटी हरकतें थोड़े अंतराल के बाद बड़े घपलों में बदल जाते हैं , उनका अहँकार बोलने लगता है !! ये लोग ना तो चुनावों से पहले  कभी जनता कि समस्याओं को उठाते हैं और ना ही जनता के " हक़कों " हेतु कोई लड़ाई लड़ते हैं !! बस अखबार में फोटो खिंचवाकर या कंही भाषण देकर ही अपनी बड़ाई सुनना चाहते हैं !! और ये भी चाहते हैं कि पार्टी के कार्यकर्त्ता और जनता पार्टी कि टिकट ना मिलने पर भी हमारे पीच्छे चलने लग जाएँ !!
                  इन नेताओं से पूछा जाना चाहिए कि अगर तुम्हें कार्यकर्ताओं से इतना ही प्रेम है तो तुम सब नेता कार्यकर्ताओं हेतु कोई धरना प्रदर्शन क्यों नहीं करते ??? आमरण अनशन पर क्यों नहीं बैठते ??? और किसी कार्यकर्त्ता का नाम लेकर सब एक मत्त क्यों नहीं होते कि हम फलाने कार्यकर्त्ता को इस चुनाव में अपना समर्थन देकर जिताएंगे और पार्टी कि टिकेट वापिस भेज देंगे !! इनकी ऊँगली हमेशां अपने पर ही हमेशां क्यों " अटक " जाती है ????
                         क्या कलयुग में सिर्फ " बेवकूफ " बनाकर अपना काम निकलवाना वाला ही फार्मूला चलेगा ????  राजनितिक दलों के बड़े नेताओं को कब समय मिलेगा अपने कार्यकर्ताओं का " हाल-चाल " जानने का ??? क्या जातियों-धर्मों के ठेकेदार हर बार चुनाव जीता सकते हैं ??? क्या नेता लोग वास्तव में कार्यकर्ताओं कि " आवश्यकता " ही नहीं है , ऐसा मानने लगे हैं ??? क्या केवल " मिडिया " के आसरे ही जन-जन तक पंहुचा और सफलता प्राप्त कि जा सकती है ???
                     देखते हैं नेताओं का आडम्बर और नाटक कितने दिन चलता है ??? हे भगवान् !! एक तू ही हमारा रक्षक है !! खैर करना !! क्या कोंग्रेस - क्या भाजपा ,क्या सपा -क्या बसपा क्या u.p.a.-क्या n.d.a. सब एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं !! अपना मतदान सभी मित्र अवश्य करें लेकिन करें किसी ऐसे नेता को जो आपको निजी तौर पर आकर  कि वो अगले पांच वर्षों तलक आपके हितों हेतु ना सिर्फ लड़ेगा बल्कि आपके हितों कि रक्षा भी करेगा !! 

                                                                                                         BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
प्रिय मित्रो , सादर नमस्कार !! आपका इतना प्रेम मुझे मिल रहा है , जिसका मैं शुक्रगुजार हूँ !! आप मेरे ब्लॉग, पेज़ , गूगल+ और फेसबुक पर विजिट करते हो , मेरे द्वारा पोस्ट की गयीं आकर्षक फोटो , मजाकिया लेकिन गंभीर विषयों पर कार्टून , सम-सामायिक विषयों पर लेखों आदि को देखते पढ़ते हो , जो मेरे और मेरे प्रिय मित्रों द्वारा लिखे-भेजे गये होते हैं !! उन पर आप अपने अनमोल कोमेंट्स भी देते हो !! मैं तो गदगद हो जाता हूँ !! आपका बहुत आभारी हूँ की आप मुझे इतना स्नेह प्रदान करते हैं !!नए मित्र सादर आमंत्रित हैं !!HAPPY BIRTH DAY TO YOU !! GOOD WISHES AND GOOD - LUCK !! प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :- www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।

Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Sunday, November 3, 2013

" दीपावली के पटाखे "....आप भी आनन्द लीजिये !!


राजनीती के बदलते रंग अब नेताओ के प्रति आस्था कान्हा। । आस्था की  जगह ली स्वार्थ ने


बाड़मेर अब जन नेता नहीं धन नेताओ का बोलबाला


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि राजनीती ने भारतीय राजनीती को अनमोल रत्न दिए हें। इन रत्नो ने बाड़मेर कि राजनीती को परवान चढ़ाया। आज राजनीती इन महानुभावो कि कमी महसूस कर रही हें ,यह वो नेता थे जिनके प्रति आज जनता ने आस्था थी उनके प्रति जूनून था। आज का नेता नेता कम दलाल और व्यापारी हो गया हें। नेतागिरी में आते ही सोने के बंगले का ख्वाब पूरा करने में जुट जाता हें। बाड़मेर के लगभग सभी वर्त्तमान जन प्रतिनिधि राजनीती को कुबेर का खज़ाना मान इसससे अपना घर भर रहे हें। कल तक लाखो में खेलने वाले आज करोडो अरबो में खेल रहे। पांच सालमें बेनामी सम्पति बेहताशा बढाती जाती हें। चुनाव जीतने के लिए पैसो का सहारा लेकर उसे पानी कि तरह बहते हें। बाड़मेर के वर्त्तमान नेता जन सेवक कम व्यापारी ज्यादा लगते हें। चुनाव जीतते ही बादशाह बन जाते हें। पहला काम होता हें विरिधियो को ठिकाने लगाना। चुन चुन कर बदला लेते हें। कपड़ो से बहार आने के साथ जमीन छोड़ देते हें जिसका नतीजा कि पांच साल आते आते जनता कि नज़रो से गिर जाते। पैसो कि उगाही अधिकारियो से लेकर योजनाओ तक में वसूली। स्थानांतरण से लेकर विकास कार्यो कि स्वीकृतिओ में दलाली 


कोई जमाना था जब बाड़मेर के नेताओ के प्रति जनता कि आस्था थी तो उसकला कारण नेताओ का जमीं से जुड़ा रहना था। आठ आठ चुनाव जीत गए मगर अपने आप को आम जनता के बीच बेहद सहज रखते थे। आज भी उनके घर एक साधारण घर कि तरह हें मगर आज वो मंदिर कि मानिंद हो गए। आज भी जन नेताओ के घर पैसो कि खनक से दूर लगते हें ,बाड़मेर के जन नायको में श्री रामदान चौधरी जिनकी उंगली पकड़ आज जाट समाज तरक्की के रस्ते पर हें। सीमान्त गांधी के नाम से मशहूर रहे श्री अब्दुल हादी सादा उच्च विचार के आदर्श को लेकर राजनीती कि। उन्हें देख कोई न कहता कि राजनीती के मंझे हुए धुरंधर हें। श्री तन सिंह महेचा एक युग पुरुष बन गए क्षत्रिय समाज में जो शिक्षा और संसकारो कि अलख जगाई वो आज भी क्षत्रिय घरों को रोशन कर रही हें। राजनीती के साथ जन सेवक का तमगा नसीब वालो को मिलता हें।
                             



दुसरों की सेवा करना ही धनतेरस है - साध्वी प्रियरजना श्री

सरस्वती महापूजन सम्पन्न


बाड़मेर स्थानीय जिन कानितसागर सूरी आराधना भवन में चातुमासिक विराजित पूज्य साध्वीवर्या मधुरभाषी व्याख्यात्री श्री प्रिय रजंना श्री म.सा. ने आज धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धन तेरस का अर्थ धन की वर्षा से नहंी है लोग आज के दिन चांदी स्टील आदि के बर्तन खरीदकर धन तेरस मनाते है किन्तु असली धन तेरस है दुखियों के दु:ख दर्द दूर करने का सकल्प लेना। संस्कृत में इसका अर्थ होता है - धऩतेरस -तुम्हारा रसयानी प्राण , मनोभाव धन्य हो जाये, दूसरों की सेवा करके तुम्हारा जीवन रस कृतार्थ हो जाये तो समझों आज धन तेरस हो गर्इ। यदि आज के दिन आपने एक भी दु:खी प्राणी का दु:ख दर्द मिटा दिया । किसी अस्पताल में जाकर रोगियों कि सार संभाल ले ली उन्हें सान्तवना दी और उनकों सुख शांति पहुंचार्इ तो समझ लो आपकी धनतेरस वास्तव में धनतेरस हो गर्इ अन्यथा धन की पूजा करके चाहे तेरस मनाओं या चौहदस मनाओं उससे कोर्इ फर्क नहीं पड़ता दिलावली के पंचपर्वो के आरंभ में पहला पर्व धन तेरस का पर्व अपने आप को जीवन में परहित एवं परोपकार की प्ररेणा देता है नि:स्वार्थ और निरपेक्ष भाव से जितना बन सके दुसरों की सेवा सहायता का सकल्प करना और उसके अपनी धन सम्पति का सदुपयोग करना यह लक्ष्मी के आमंत्रण की पूर्व भूमिका है जो परोपकार करेगा लक्ष्मी स्वयं उसके द्वार पर आकर दस्तक देगीं।

महाभारत आदि पुराणों के अनुसार कार्तिक वदी तेरस के दिन धनवन्तरी प्रकट हुए इसलिए यह धन तेरस धनवन्तरी जन्म दिन के रूप में मनार्इ जाती है धन तेरस के दिन नये वस्त्र नये बर्तन, चांदी सिक्के आदि खरीदने की तरह जीवन के लिये कुछ नये सकल्प भी ग्रहण कर लिजियें । इस वर्ष क्या विषेष काम करना है किस शुभ काम में अपनी लक्ष्मी का कितना नियाेंजन करना है इसकी एक कल्पना भी मन में लायेंगें तो धन तेरस आतिमक धन व पुण्य लक्ष्मी कमाने में आपकी सहायता करेगी। धन के स्वामी बनो, दास नहीं।

साध्वी श्री प्रिय दिव्याजना श्री ने उतराध्ययन खुद के अध्ययन का मार्मिक निवेदन करते हुए कहा कि जो विवेकी होता है वह बहुभुत होता है। पांच कारणों से जीव ज्ञान षिक्षा प्राण नहीं कर सकता है 1 अभिमान 2 क्रेाध, 3. प्रमाद 4. रोग 5. आलस्य।

हमारा तप ही ज्योति अर्थात अगिन स्वरूप है जो हमारे कर्म रूपी इर्ंधन को जलाने वाला है आत्मा ही ज्योति कुण्ड है मन,वचन और काया के शुभ योग से होने वाला शुभ व्यापार घी, है दया और विनय रूप है।

साध्वी श्री प्रिय शुभांजना श्री ने कहा जिसमें स्नान कर आत्मा कर्म रूपी मैल को दूर कर सकती है ब्रह्राचर्य शांतितीर्थ है जिसके सेवन से आत्मा राग द्वेष रूप पाप से मुक्त हो सकती है समझदार व्यकित वृहत हंसी मंजाक नहीं करता है। अपनी इनिद्रयों को वष में रखता है किसी की ग्रहा बात को प्रकट करने वाला नहीं होता है। सदाचारों का पालन करने वाला होता है खाने-पिने में अत्यंत आसक्त न हो। बार-बार का्रेध नहीं करता है। कभी झूठ नहीं बोलता है इन गुणों को जीवन में आत्मसात करने वाला ही सम्यक ज्ञान हासिल कर सकता है।

खरतरगछ संघ के अध्यक्ष मांगीलाल मालू एवं उपाध्यक्ष भूरचंद सखलेषा ने बताया कि आज दोहपर में विधा की देवी सरस्वती माता का महापूजन सम्पन्न हुआ जिसमें सैकडों की संख्या में बालक बालिकाओं एवं महिलाओं व पुरूषों ने सफेद वस्त्रों में भाग लिया बाद में पूज्य साध्वी वर्या के द्वारा विभिन्न मंत्रोचार एवं वासक्षेप से महापूजन सम्पन्न हुआ इसी कड़ी में कौन बनेगा सुपर सरस्वती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम कंचन सखलेषा, द्वितीय पूंजा डूंगरवाल, तृतीय जिज्ञासा तातेड़़ रहे। बाद में प्रभावना का वितरण किया गया। आज से छठ तप की आराधना प्रारम्भ होगी। प्रभावना वितरीत की गर्इ एवं रात्रि में भकित संध्या का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मांगीलाल मालू, भूरचंद सखलेषा, सोहनलाल सखलेशा, जगदीष बोथरा,पारसमल मेहता, बाबूलाल तातेड़, मोहनलाल मालू, मेाहनलाल संखलेषा, बषीधर बोथरा, बाबूलाल छाजेड़, मांगीलाल धारीवाल, मांगीलाल छाजेड़,, सम्पतराज संखलेषा, खेतमल तातेड़,, रमेष मालू, नरेष लूणीया, सुनिल छाजेड़, राजेन्द्र वडेरा, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपसिथत थे।

                                              

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे लंबे आदमी के तौर पर दर्ज तुर्की के सुल्तान कोसेन ने रविवार को अपनी प्रेमिका मेरवे डीबो के साथ विवाह रचाया। करीब 8 फुट और 3 इंज के 30 वर्षीय सुल्तान ने कहा कि मेरवे का मेरी जिंदगी में आना किसी चमत्कार से कम नहीं है। उनकी नई दुल्हन 2 फीट 7 इंच छोटी है।
तुर्की के रहने वाले सुल्तान ने शनिवार को 20 साल की अपनी दुल्हन के साथ धूमधाम से ब्याह रचाया। उनकी शादी में कई सारे लोगों के साथ मीडियाकर्मी भी शामिल हुए। डीबो से मुलाकात से पहले कोसेन को अपना जीवन साथी चुनने में दिक्कतें आ रही थी। सुल्तान को जितनी भी लड़कियों से मिलते वे उनके लंबाई काफी छोटी होती थी। शनिवार को सुल्तान ने शादी का सूट और 28 इंज के जूते पहने।


सुल्तान का कहना है कि मैं अपना प्यार पाकर बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं अपने लिए अपनी लंबाई जितनी लड़की नहीं ढ़ंढ पाया था लेकिन अब वह खुश हैं। उनका एक परिवार है। कोजेन दुनिया के उन दस लोगों में हैं, जिनकी लंबाई 8 फुट है। वे बेहद दुर्लभ बीमारी पिच्यूटरी गिगानटिज्म से ग्रस्त हैं। इस बीमारी से शरीर का लगातार विकास होता रहता है।

दस साल की उम्र में उन्हें यह बीमारी लगी, इसके बाद 2009 में वह दुनिया के सबसे लंबे शख्स बन गए। 2011 में उनके शरीर की वृद्धि रूक गई। दुनिया का सबसे लंबा व्यक्ति इलेनोइस निवासी 1940 में रॉबर्ट वल्डो था। उसकी लंबाई 8 फुट 11 इंच थी।

                                                             



नई दिल्ली: मशहूर गायिका रेशमा का लाहौर में निधन हो गया है। साल 1947 में बीकानेर में जन्मीं रेशमा गले के कैंसर से जूझ रही थीं। यूं तो वह पाकिस्तानी नागरिक थीं, लेकिन 3 दशक पहले आई बॉलिवुड फिल्म हीरो के गाने 'लंबी जुदाई' से वह भारत में भी लोकप्रिय हो गईं।

रेशमा ने बेहद कम उम्र से गाना शुरू कर दिया था। जब वह 12 साल की थीं, तब पहली बार उन्होंने रेडियो पाक पर गाना गाया और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पाकिस्तान में एक लोग गायिका के तौर पर वह बेहद लोकप्रिय हो चुकी थीं, लेकिन भारत में उनकी आवाज गूंजी सुभाष घई की फिल्म हीरो के गाने 'लंबी जुदाई' के जरिए। यह गाना 80 के दशक का सुपरहिट गाना रहा।हीरो मूवी का गाना 'चार दिनां दा प्यार हाय रब्बा, बड़ी लम्बी जुदाई... ' गाना एक तरह से रेशमा के लिए भारत से जुदाई का ही ऐलान साबित हुआ था। इस गाने के बारे में रेशमा का कहना था, 'हीरो में गाया हुआ मेरा यह गाना सचमुच मेरे ऊपर फिट हो गया। उस गीत ने मुझे जितनी प्रसिद्धि दिलाई, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। इसी की बदौलत मैं रातों-रात स्टार बन गई।'
इसके बाद भी उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग के लिए कोशिशें की थीं, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए रेशमा ने कहा था,'दरअसल पारिवारिक कारणों से इस गाने के बाद मैं पाकिस्तान चली गई, जबकि उस समय मेरे पास टॉप म्यूजिक डायरेक्टर्स के ऑफर थे।'

रेशमा का कहना था कि भारत और पाकिस्तान उनके लिए दो आंखों की तरह हैं। उनका कहना था कि कलाकारों के लिए देश की सीमाएं कभी बाधा नहीं बनतीं और भारत में उन्हें हमेशा बेहद प्यार और सम्मान मिला है। रेशमा चाहती थीं कि भारत-पाकिस्तान अमन-चैन से रहें।

रविवार सुबह लाहौर के हॉस्पिटल में रेशमा के निधन की खबर आते ही भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया भर में उनके प्रशंसक शोक में डूब गए। फिल्म जगत की कई हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है।

न्यूयार्क। सेक्स से संबंधित एक स्टडी उस वक्त चर्चा का विषय बन गई जब उस में शामिल जोड़ों के हाथों पर बैण्ड रीडर बांध कर उनसे आपस में असली में सेक्स करवाया गया।
इस स्टडी को करने वाले कनाडा के वैज्ञानिकों ने अब यह साबित कर दिया है कि सेक्स करना एक्सरसाइज करने से ज्यादा अच्छा है। इन वैज्ञानिकों के अनुसार एक इंसान सेक्स करने के दौरान जितनी "कैलोरी" खर्च करता है वह उसके "वॉक" के दौरान खर्च हुई "कैलोरी" से कहीं ज्यादा होती है।

इस निष्कर्श से यह सामने आया कि जहां 24.7 मिनट की एक सेक्स क्रिया के दौरान एक जवान आदमी 4.2 कैलोरी प्रति मिनट के हिसाब से 104 कैलोरीज खर्च करता है वहीं एक जवान औरत 3.1 कैलोरी प्रति मिनट की दर से 69 कैलोरीज खर्च करती है।

इसलिए इस स्टडी ने "सेक्स" को "वॉक" से बेहतर करार दिया गया है। हालांकि इस में यह बात भी सामने आई कि जागिंग में सेक्स से ज्यादा कैलोरीज खर्च होती है।

मॉन्ट्रियल की युनिवर्सीटी ऑफ क्यूबेक के इन वैज्ञानिकों ने 18 से 35 साल के 21 जवान जोड़ों पर यह स्टडी कर अपने नतीजे निकाले। इस स्टडी के दौरान इन जोड़ों से सेक्स क्रिया से संबंधित सवाल पूछे गए। इन सवालों में मुख्यत: थे

-आप सेक्स के बाद कितना थका हुआ महसूस करते हैं?
-आप सेक्स क्रिया में अपना कितना योगदान देते हैं?
-आप सेक्स क्रिया में कितना आनंद प्राप्त करते हैं?

इस से पहले इन सभी जोड़ों को ट्रेडमिल पर भी दौड़ाया गया ताकि यह पता किया जा सके कि उन्होने इसमें कितनी कैलोरी बर्न की है। इसके बाद इन नतीजों को सेक्स में कैलोरी बर्न के नतीजों से तुलना कर ये निष्कर्श निकाले गए।

सेक्स करने के दौरान सभी जोड़ों के हाथों पर एक बैण्ड भी बांधा गया जो सारी रीडिंग नोट कर रहा था।

इस सारी प्रक्रिया की एक और सबसे रोचक बात यह रही कि इस दौरान जोड़ों के बीच हुए सेक्स सैशन में से सबसे लम्बा सैशन 57 मिनट का रहा वहीं सबसे छोटा सैशन 10 मिनट ही चल पाया।
deepawali ki hardik badhaayi ho !!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
प्रिय मित्रो , सादर नमस्कार !! आपका इतना प्रेम मुझे मिल रहा है , जिसका मैं शुक्रगुजार हूँ !! आप मेरे ब्लॉग, पेज़ , गूगल+ और फेसबुक पर विजिट करते हो , मेरे द्वारा पोस्ट की गयीं आकर्षक फोटो , मजाकिया लेकिन गंभीर विषयों पर कार्टून , सम-सामायिक विषयों पर लेखों आदि को देखते पढ़ते हो , जो मेरे और मेरे प्रिय मित्रों द्वारा लिखे-भेजे गये होते हैं !! उन पर आप अपने अनमोल कोमेंट्स भी देते हो !! मैं तो गदगद हो जाता हूँ !! आपका बहुत आभारी हूँ की आप मुझे इतना स्नेह प्रदान करते हैं !!नए मित्र सादर आमंत्रित हैं !!HAPPY BIRTH DAY TO YOU !! GOOD WISHES AND GOOD - LUCK !! प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :- www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।

Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Friday, November 1, 2013

जितने भी लोग महाभारत को काल्पनिक बताते हैं.... उनके मुंह पर पर एक जोरदार तमाचा है आज का यह पोस्ट...!

                        महाभारत के बाद से आधुनिक काल तक के सभी राजाओं का विवरण क्रमवार तरीके से नीचे प्रस्तुत किया जा रहा है...!

आपको यह जानकर एक बहुत ही आश्चर्य मिश्रित ख़ुशी होगी कि महाभारत युद्ध के पश्चात् राजा युधिष्ठिर की 30 पीढ़ियों ने 1770 वर्ष 11 माह 10 दिन तक राज्य किया था..... जिसका पूरा विवरण इस प्रकार है :
क्र................... शासक का नाम.......... वर्ष....माह.. दिन

1. राजा युधिष्ठिर (Raja Yudhisthir)..... 36.... 08.... 25
2 राजा परीक्षित (Raja Parikshit)........ 60.... 00..... 00
3 राजा जनमेजय (Raja Janmejay).... 84.... 07...... 23
4 अश्वमेध (Ashwamedh )................. 82.....08..... 22
5 द्वैतीयरम (Dwateeyram )............... 88.... 02......08
6 क्षत्रमाल (Kshatramal)................... 81.... 11..... 27
7 चित्ररथ (Chitrarath)...................... 75......03.....18
8 दुष्टशैल्य (Dushtashailya)............... 75.....10.......24
9 राजा उग्रसेन (Raja Ugrasain)......... 78.....07.......21
10 राजा शूरसेन (Raja Shoorsain).......78....07........21
11 भुवनपति (Bhuwanpati)................69....05.......05
12 रणजीत (Ranjeet).........................65....10......04
13 श्रक्षक (Shrakshak).......................64.....07......04
14 सुखदेव (Sukhdev)........................62....00.......24
15 नरहरिदेव (Narharidev).................51.....10.......02
16 शुचिरथ (Suchirath).....................42......11.......02
17 शूरसेन द्वितीय (Shoorsain II)........58.....10.......08
18 पर्वतसेन (Parvatsain )..................55.....08.......10
19 मेधावी (Medhawi)........................52.....10......10
20 सोनचीर (Soncheer).....................50.....08.......21
21 भीमदेव (Bheemdev)....................47......09.......20
22 नरहिरदेव द्वितीय (Nraharidev II)...45.....11.......23
23 पूरनमाल (Pooranmal)..................44.....08.......07
24 कर्दवी (Kardavi)...........................44.....10........08
25 अलामामिक (Alamamik)...............50....11........08
26 उदयपाल (Udaipal).......................38....09........00
27 दुवानमल (Duwanmal)..................40....10.......26
28 दामात (Damaat)..........................32....00.......00
29 भीमपाल (Bheempal)...................58....05........08
30 क्षेमक (Kshemak)........................48....11........21

इसके बाद ....क्षेमक के प्रधानमन्त्री विश्व ने क्षेमक का वध करके राज्य को अपने अधिकार में कर लिया और उसकी 14 पीढ़ियों ने 500 वर्ष 3 माह 17 दिन तक राज्य किया जिसका विरवरण नीचे दिया जा रहा है।

क्र. शासक का नाम वर्ष माह दिन

1 विश्व (Vishwa)......................... 17 3 29
2 पुरसेनी (Purseni)..................... 42 8 21
3 वीरसेनी (Veerseni).................. 52 10 07
4 अंगशायी (Anangshayi)........... 47 08 23
5 हरिजित (Harijit).................... 35 09 17
6 परमसेनी (Paramseni)............. 44 02 23
7 सुखपाताल (Sukhpatal)......... 30 02 21
8 काद्रुत (Kadrut)................... 42 09 24
9 सज्ज (Sajj)........................ 32 02 14
10 आम्रचूड़ (Amarchud)......... 27 03 16
11 अमिपाल (Amipal) .............22 11 25
12 दशरथ (Dashrath)............... 25 04 12
13 वीरसाल (Veersaal)...............31 08 11
14 वीरसालसेन (Veersaalsen).......47 0 14

इसके उपरांत...राजा वीरसालसेन के प्रधानमन्त्री वीरमाह ने वीरसालसेन का वध करके राज्य को अपने अधिकार में कर लिया और उसकी 16 पीढ़ियों ने 445 वर्ष 5 माह 3 दिन तक राज्य किया जिसका विरवरण नीचे दिया जा रहा है।

क्र. शासक का नाम वर्ष माह दिन



1 राजा वीरमाह (Raja Veermaha)......... 35 10 8
2 अजितसिंह (Ajitsingh)...................... 27 7 19
3 सर्वदत्त (Sarvadatta)..........................28 3 10
4 भुवनपति (Bhuwanpati)...................15 4 10
5 वीरसेन (Veersen)............................21 2 13
6 महिपाल (Mahipal)............................40 8 7
7 शत्रुशाल (Shatrushaal).....................26 4 3
8 संघराज (Sanghraj)........................17 2 10
9 तेजपाल (Tejpal).........................28 11 10
10 मानिकचंद (Manikchand)............37 7 21
11 कामसेनी (Kamseni)..................42 5 10
12 शत्रुमर्दन (Shatrumardan)..........8 11 13
13 जीवनलोक (Jeevanlok).............28 9 17
14 हरिराव (Harirao)......................26 10 29
15 वीरसेन द्वितीय (Veersen II)........35 2 20
16 आदित्यकेतु (Adityaketu)..........23 11 13

ततपश्चात् प्रयाग के राजा धनधर ने आदित्यकेतु का वध करके उसके राज्य को अपने अधिकार में कर लिया और उसकी 9 पीढ़ी ने 374 वर्ष 11 माह 26 दिन तक राज्य किया जिसका विवरण इस प्रकार है ..

क्र. शासक का नाम वर्ष माह दिन

1 राजा धनधर (Raja Dhandhar)...........23 11 13
2 महर्षि (Maharshi)...............................41 2 29
3 संरछि (Sanrachhi)............................50 10 19
4 महायुध (Mahayudha).........................30 3 8
5 दुर्नाथ (Durnath)...............................28 5 25
6 जीवनराज (Jeevanraj).......................45 2 5
7 रुद्रसेन (Rudrasen)..........................47 4 28
8 आरिलक (Aarilak)..........................52 10 8
9 राजपाल (Rajpal)..............................36 0 0

उसके बाद ...सामन्त महानपाल ने राजपाल का वध करके 14 वर्ष तक राज्य किया। अवन्तिका (वर्तमान उज्जैन) के विक्रमादित्य ने महानपाल का वध करके 93 वर्ष तक राज्य किया। विक्रमादित्य का वध समुद्रपाल ने किया और उसकी 16 पीढ़ियों ने 372 वर्ष 4 माह 27 दिन तक राज्य किया !
जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है।

क्र. शासक का नाम वर्ष माह दिन

1 समुद्रपाल (Samudrapal).............54 2 20
2 चन्द्रपाल (Chandrapal)................36 5 4
3 सहपाल (Sahaypal)...................11 4 11
4 देवपाल (Devpal).....................27 1 28
5 नरसिंहपाल (Narsighpal).........18 0 20
6 सामपाल (Sampal)...............27 1 17
7 रघुपाल (Raghupal)...........22 3 25
8 गोविन्दपाल (Govindpal)........27 1 17
9 अमृतपाल (Amratpal).........36 10 13
10 बालिपाल (Balipal).........12 5 27
11 महिपाल (Mahipal)...........13 8 4
12 हरिपाल (Haripal)..........14 8 4
13 सीसपाल (Seespal).......11 10 13
14 मदनपाल (Madanpal)......17 10 19
15 कर्मपाल (Karmpal)........16 2 2
16 विक्रमपाल (Vikrampal).....24 11 13

टिप : कुछ ग्रंथों में सीसपाल के स्थान पर भीमपाल का उल्लेख मिलता है, सम्भव है कि उसके दो नाम रहे हों।

इसके उपरांत .....विक्रमपाल ने पश्चिम में स्थित राजा मालकचन्द बोहरा के राज्य पर आक्रमण कर दिया जिसमे मालकचन्द बोहरा की विजय हुई और विक्रमपाल मारा गया। मालकचन्द बोहरा की 10 पीढ़ियों ने 191 वर्ष 1 माह 16 दिन तक राज्य किया जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है।

क्र. शासक का नाम वर्ष माह दिन

1 मालकचन्द (Malukhchand) 54 2 10
2 विक्रमचन्द (Vikramchand) 12 7 12
3 मानकचन्द (Manakchand) 10 0 5
4 रामचन्द (Ramchand) 13 11 8
5 हरिचंद (Harichand) 14 9 24
6 कल्याणचन्द (Kalyanchand) 10 5 4
7 भीमचन्द (Bhimchand) 16 2 9
8 लोवचन्द (Lovchand) 26 3 22
9 गोविन्दचन्द (Govindchand) 31 7 12
10 रानी पद्मावती (Rani Padmavati) 1 0 0

रानी पद्मावती गोविन्दचन्द की पत्नी थीं। कोई सन्तान न होने के कारण पद्मावती ने हरिप्रेम वैरागी को सिंहासनारूढ़ किया जिसकी पीढ़ियों ने 50 वर्ष 0 माह 12 दिन तक राज्य किया !
जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है।

क्र. शासक का नाम वर्ष माह दिन

1 हरिप्रेम (Hariprem) 7 5 16
2 गोविन्दप्रेम (Govindprem) 20 2 8
3 गोपालप्रेम (Gopalprem) 15 7 28
4 महाबाहु (Mahabahu) 6 8 29

इसके बाद.......राजा महाबाहु ने सन्यास ले लिया । इस पर बंगाल के अधिसेन ने उसके राज्य पर आक्रमण कर अधिकार जमा लिया। अधिसेन की 12 पीढ़ियों ने 152 वर्ष 11 माह 2 दिन तक राज्य किया जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है।

क्र. शासक का नाम वर्ष माह दिन

1 अधिसेन (Adhisen) 18 5 21
2 विल्वसेन (Vilavalsen) 12 4 2
3 केशवसेन (Keshavsen) 15 7 12
4 माधवसेन (Madhavsen) 12 4 2
5 मयूरसेन (Mayursen) 20 11 27
6 भीमसेन (Bhimsen) 5 10 9
7 कल्याणसेन (Kalyansen) 4 8 21
8 हरिसेन (Harisen) 12 0 25
9 क्षेमसेन (Kshemsen) 8 11 15
10 नारायणसेन (Narayansen) 2 2 29
11 लक्ष्मीसेन (Lakshmisen) 26 10 0
12 दामोदरसेन (Damodarsen) 11 5 19

लेकिन जब ....दामोदरसेन ने उमराव दीपसिंह को प्रताड़ित किया तो दीपसिंह ने सेना की सहायता से दामोदरसेन का वध करके राज्य पर अधिकार कर लिया तथा उसकी 6 पीढ़ियों ने 107 वर्ष 6 माह 22 दिन तक राज्य किया जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है।

क्र. शासक का नाम वर्ष माह दिन

1 दीपसिंह (Deepsingh) 17 1 26
2 राजसिंह (Rajsingh) 14 5 0
3 रणसिंह (Ransingh) 9 8 11
4 नरसिंह (Narsingh) 45 0 15
5 हरिसिंह (Harisingh) 13 2 29
6 जीवनसिंह (Jeevansingh) 8 0 1

पृथ्वीराज चौहान ने जीवनसिंह पर आक्रमण करके तथा उसका वध करके राज्य पर अधिकार प्राप्त कर लिया। पृथ्वीराज चौहान की 5 पीढ़ियों ने 86 वर्ष 0 माह 20 दिन तक राज्य किया जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है।
क्र. शासक का नाम वर्ष माह दिन

1 पृथ्वीराज (Prathviraj) 12 2 19
2 अभयपाल (Abhayapal) 14 5 17
3 दुर्जनपाल (Durjanpal) 11 4 14
4 उदयपाल (Udayapal) 11 7 3
5 यशपाल (Yashpal) 36 4 27

विक्रम संवत 1249 (1193 AD) में मोहम्मद गोरी ने यशपाल पर आक्रमण कर उसे प्रयाग के कारागार में डाल दिया और उसके राज्य को अधिकार में ले लिया।

उपरोक्त जानकारी http://www.hindunet.org/ से साभार ली गई है जहाँ पर इस जानकारी का स्रोत स्वामी दयानन्द सरस्वती के सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ, चित्तौड़गढ़ राजस्थान से प्रकाशित पत्रिका हरिशचन्द्रिका और मोहनचन्द्रिका के विक्रम संवत1939 के अंक और कुछ अन्य संस्कृत ग्रंथों को बताया गया है।
साभार ....जी.के. अवधिया |

जय महाकाल....!!


BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
प्रिय मित्रो , सादर नमस्कार !! आपका इतना प्रेम मुझे मिल रहा है , जिसका मैं शुक्रगुजार हूँ !! आप मेरे ब्लॉग, पेज़ , गूगल+ और फेसबुक पर विजिट करते हो , मेरे द्वारा पोस्ट की गयीं आकर्षक फोटो , मजाकिया लेकिन गंभीर विषयों पर कार्टून , सम-सामायिक विषयों पर लेखों आदि को देखते पढ़ते हो , जो मेरे और मेरे प्रिय मित्रों द्वारा लिखे-भेजे गये होते हैं !! उन पर आप अपने अनमोल कोमेंट्स भी देते हो !! मैं तो गदगद हो जाता हूँ !! आपका बहुत आभारी हूँ की आप मुझे इतना स्नेह प्रदान करते हैं !!नए मित्र सादर आमंत्रित हैं !!HAPPY BIRTH DAY TO YOU !! GOOD WISHES AND GOOD - LUCK !! प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :- www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।

Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
                                           

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...