Monday, June 15, 2015

प्रकृति को भूलना हमारे लिए ही नुकसानदायक है !- पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक )


























प्रकृति को भूलना हमारे लिए ही नुकसानदायक है !- पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक )
ये चित्र तो हमें यही समझा रहे हैं कि भगवान की माया कितनी सुन्दर है !!आप भी तो देखिये और आनंदित होइए !


Tuesday, June 9, 2015

"केजरीवाल की सरकार हो या फिर देश का दुश्मन , सीमाओं का ज्ञान अगर ना हो तो उसे ज्ञान करवाना आवश्यक हो जाता है जी "!-पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक )- 9414657511

प्यारे पाठक मित्रो ! पिछले सप्ताह में कई अहम घटनाएँ देश के अंदर बाहर घटी हैं जिन पर आपके साथ विचार साँझा करना अति आवश्यक है !दिल्ली में भारी बहुमत के साथ जीतकर आये केजरी वाल जी की सरकार को नित नया ज्ञान हो रहा है कि दिल्ली "राष्ट्रिय-क्षेत्र " होने के कारण उनके पास ये भी पावर नहीं है और वो भी पावर नहीं है !चुनावों में उन्होंने जनता के साथ वादे कर लिए बड़े-बड़े और अब वो निभाए नहीं जा रहे तो केजरीवाल सरकार और उनके पत्रकार मित्र लोग सड़कों से ज्यादा टीवी पर शोर मचाने में लगे हैं ! उनको लगता है कि टीवी पर आकर हमने और हमारे मित्र एंकरों ने जो बोल दिया , बस ! वही हो जाएगा !छोटे चोरों को अगर पोलिस पकड़ती है तो ये पत्रकार लोग चिल्लाने लगते हैं कि सरकार   " मगरमच्छों " को नहीं पकड़ती ! अब अगर पोलिस ने बड़े हेराफेरी करने वाले नक़ली डिग्री धारक , दिल्ली के मंत्री तोमर जी को पकड़ लिया और न्यायालय ने "जाँच"कर रिमांड पर भेज दिया तो पुण्य प्रसुन वाजपेयी और रविश कुमार जैसे "तोते" ,
" रट "लगाये बैठे हैं कि देश में क्या इतने ही बेईमान लोग हैं ?ऐसे लोगों को भी इनकी सीमा का ज्ञान करवाना आवश्यक है !
                             " सीमा "की बात इसलिए भी हो रही है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री जी बांग्ला देश जाकर उनको भी सीमा का ज्ञान करवा आये हैं और ममता जी को भी अपना "असर"दिखा कर आये हैं ! तीसरी घटना मणिपुर में हुई जिसमे हमारे 18 सैनिक शहीद हो गए ! तो मोदी जी ने अपने बलपर ,रक्षामंत्री, विदेशमंत्री,म्यांमार के राजनयिकों और हमारी पराक्रमी सेना के साथ प्रभावी योजना बनाकर उन शहीदों के दोषियों को ऐसा सबक सिखाया कि आज सारा देश हमारी सेना की और हमारे मोदी जी की तारीफ़ कर रहा है !हमारे सैनिकों ने दुश्मनों के घर जाकर उनको मौत के घाट उतार कर उनको उनकी सीमा का ज्ञान करवाया !
                            जी हाँ ! मित्रो ! झगड़ा तभी बढ़ता है जब हम अपनी सीमाओं को भूल जाते हैं या फिर अपनी सीमाओं को जरूरत से ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं !अगर हम अपनी सीमा में अनुशासन के साथ रहकर जीना सीख लें तो हम भी सुखी और दुसरे भी सुखी हो जाएँ !ये भगवान की माया है जी कुछ लोग धन-बल और सत्ता के बल को पचा नहीं पाते और अपने आपको बस ,"भगवान" समझने लग जाते हैं ! जैसे कि श्री मनीष सिसोदिया जी जो तोमर के पकडे जाने पर प्रेस कांफ्रेंस करके जनता से पूछ रहे हैं कि "क्या उन्होंने(तोमर), बम फोड़ा था "???
                                अब आप ही बताइये पाठक मित्रो !! आपका क्या कहना है इस बारे में ??? अपने अनमोल विचार अवश्य बताइयेगा हमारे ब्लॉग में जाकर लिखियेगा !और अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो अपने मित्रों के साथ इसे शेयर भी अवश्य करियेगा ! मित्रो !!"5TH PILLAR CORRUPTION KILLER",नामक ब्लॉग रोज़ाना अवश्य पढ़ें,जिसका लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !इसे अपने मित्रों संग शेयर करें और अपने अनमोल विचार भी हमें अवश्य लिख कर भेजें !इसकी सामग्री आपको फेसबुक,गूगल+,पेज और कई ग्रुप्स में भी मिल जाएगी !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल ईद ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत !

                                                                


Sunday, June 7, 2015

"आओ -ओ $$$$$....... ट्वीस्ट नहीं - नहीं योगा करें !! - पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक ) - 9414657511 .

 हमारी बुद्धि में ना जाने कैसे,क्यों और कब से कई बातें अपना पक्का घर बना चुकीं हैं ! जिनमें से एक है कि "अपनों" की बजाये "दूसरों" पर ज्यादा और जल्दी विश्वास कर लेना !हमारी माँ बहुत बढ़िया सेवईयाँ बनाती थीं , हमारे गाँव का कारीगर बढ़िया जूतियाँ बनता था , हमारे मोहल्ले का हलवाई बढ़िया मिठाई और पूड़ियाँ बनाता था ! सब्जियाँ बड़ी साफ़ और स्वाद से भरीं हुईं बड़ी आसानी से मिल जाती थीं ! इसी तरह से हिंदुस्तान में बनी बहुत सी चीज़ें पायदार और बढ़िया होती थीं !
                          जैसे ही हम बड़े हुए हमारे दिमाग में ऐसा ज़हर भरा गया ,प्रचार माध्यमों द्वारा कि महँगी , विदेशी और बड़े शहरों या विदेशों में मिलने वाली वस्तुएं ही बढ़िया होती हैं ! ये प्रचार यहां तलक फ़ैल गया कि हमारे बड़े ताऊ,चचा,और मामू आदि अपनी पत्नियां भी विदेशों से ही लाने लगे ! सारा गाँव या मोहल्ला इकठ्ठा हो जाता था जब वो विदेश से घर आते थे !फिर लोग विदेशों में ही जाकर बसने भी लगे !
                    अब तो ये हाल हो गया है की देखा देखि भारतीय लोगों ने भी अपने उत्पादों का नाम, बनावट और दाम भी विदेशी कम्पनियों जैसे ही रख लिए हैं और ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं !यही हाल हमारी संस्कृति, भाषा, सिद्धांतों, रीती-रिवाज़ों,मान्यताओं और धर्म का हुआ है !हमें हर बात दुसरे की ही अच्छी लगती है ! क्यों.... ??????????
                       कौन है इस का दोषी ??????
ये सब गहराई से हमें सोचना होगा और इसका हल भी हमें ढूंढना होगा ! हमें किसी रामदेव या नरेंद्र मोदी जी के लिए योग नहीं करना है ! हमें किसी को दिखने के लिए अपनी संस्कृतियों , मान्यताओं और धर्म को नहीं मानना है बल्कि इसलिए अपनी हर उस चीज़ को अपनाना है क्योंकि वो "हमारी" हैं ! हमें अपनी हर उस बात पर गर्व होना चाहिए जो हमारे पुरखों ने रिसर्च करके हमें हमारे ग्रंथों में बतायीं हैं !
                          क्योंकि हम ही पूर्व में "विश्व-गुरु" रहे हैं ! अब इसलिए नहीं है क्योंकि हमने अपनी ताकत को भुला दिया !अब हमारे मोदी जी इस काम में दोबारा लगे हैं तो राहुल बाबा और उन जैसे झूठे सेकुलरों को जलन हो रही है !सचेत हो जाओ और जाग जाओ !! आप भारतीय हो और समृद्ध हो !! समझे !! इसलिए आप "आओ -ओ $$$$$....... ट्वीस्ट नहीं - नहीं योगा करें  !! - पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विश्लेषक ) - 9414657511 . 


मित्रो !!"5TH PILLAR CORRUPTION KILLER",नामक ब्लॉग रोज़ाना अवश्य पढ़ें,जिसका लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !इसे अपने मित्रों संग शेयर करें और अपने अनमोल विचार भी हमें अवश्य लिख कर भेजें !इसकी सामग्री आपको फेसबुक,गूगल+,पेज और कई ग्रुप्स में भी मिल जाएगी !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल ईद ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत !

Wednesday, June 3, 2015

"नेताओं से फ़र्ज़ी समझदार की उपाधि प्राप्त कर ,चारों तरफ से घिरा,रोता और तड़पता , ये बेचारा आम-आदमी ,जाए भी तो किधर "??-पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)-मो. न. - 9414657511 - लिंक www.pitamberduttsharma.blogspot.com

जी हाँ पाठक मित्रो ! हमारे नेताओं और उनके हाथों में नाचने वाले लोगों ने हम लोगों को " समझदार " की डिग्री दे रख्खी है ! जिसका इस्तेमाल हम बड़े चाव से अपने जीवन में समय-समय पर करते रहते हैं !लेकिन हमारे माता-पिता और शिक्षक हमें हमेशां अनुभवी और ग्यानी कम ही मानते हैं ! क्योंकि उनमे स्वार्थ नहीं होता ! कम से कम मैंने तो अपनी ज़िंदगी में यही अनुभव किया है कि इन नेताओं और भ्रष्टाचारियों ने हमारे इर्द-गिर्द इतने जाल बिछा रख्खे हैं कि हम चाहे लाख चतुराई करें , किसी ना किसी जाल में हमारा फंसना तय ही है !!
                          आज चाहे किसी तरह का व्यापार हो , ऐसी - ऐसी भ्रामक योजनाएँ बताकर और प्रचार करके ऐसा माया जाल रचा जाता है कि हम स्वयं वो उत्पाद खरीदने हेतु अपने घर से निकल पड़ते हैं , जिसके बारे में हम कुछ भी नहीं जानते होते !प्रचार का सबसे बड़ा माध्यम आजकल टीवी है , और टीवी वाले भी किसी " फड़ी " वाले की तरह तैयार बैठे होते हैं की आइये हमें खरीद लीजिये !वो सिर्फ चुनावों के समय में ही पेड न्यूज़ और प्रोग्राम नहीं बनाते , बल्कि किसी भी समय आप पैसे दीजिये अपनी मनमर्ज़ी की खबर, इंटरव्यू और प्रोग्राम जितनी बार चाहें दिखा देते हैं !
                                       देखा नहीं आपने?? केजरीवाल साहब ने इनके पिछवाड़े पर कितनी लातें मारीं , लेकिन पूरा मीडिया फिर भी पूरा कवरेज दिखा रहा है !अभी 2 महीने पहले यही मीडिया सूखा पड़ने की खबर दिखा रहा था , लेकिन बरसात में किसानों की फसलें तबाह हो गयीं ! फिर कुछ दिन यही मीडिया ये चिल्लाने लगा कि मानसून भरपूर बरसेगा ! और अब यही मीडिया मानसून कमज़ोर बता रहा है !गज़ब ये की हमारे केंद्रीय मंत्री जी फोटो खिंचवाने के शोंक में टीवी पर मौसम का हाल बता रहे हैं जबकि खबर बुरी है ! अकल ना जाने कहाँ चली गयी ??
                          इन्सिडेक्स एक ऐसा गंदा व्यापार है कि ना जाने कितने व्यापारी इस से डूब चुके हैं और किसानों की आत्महत्या के पीछे भी यही इन्सिडेक्स ही है !ये भी बंद होना चाहिए !और नेताओं की क्या कहूँ जी , जातिवाद,धर्म,इलाके और पार्टियों के नाम पर हम सबको इस तरह से बाँट रख्खा है कि हम सब वही करते हैं जी , जो वो चाहते हैं ! हैं ना हम समझदार आदमी ????
                           सभी धर्मों के प्रचारकों का भी अपना बाज़ार बन चुका है !जिसका प्रचार है वो ही कामयाब प्रचारक है ! फिर वो अपने नाम की मिटटी भी हज़ारों में बेच सकता है !और हम समझदार लोग अपना धर्म परिवर्तन तक कर लेते हैं !जैसे महाराज अशोक ने किया था !उनसे कोई पूछता तो सही कि क्या आपका सनातन धर्म क्या हिंसा फैलाता है ?? हत्याएं तो तुम्हे अपने हित साधने हेतु की थीं ?? 

"5TH PILLAR CORRUPTION KILLER",नामक ब्लॉग रोज़ाना अवश्य पढ़ें,जिसका लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !इसे अपने मित्रों संग शेयर करें और अपने अनमोल विचार भी हमें अवश्य लिख कर भेजें !इसकी सामग्री आपको फेसबुक,गूगल+,पेज और कई ग्रुप्स में भी मिल जाएगी !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल ईद ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!


आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत !
  

Monday, June 1, 2015

" सांसद-विधायक " कीर्रो ? आप र्रो , आपांर्रो ,पार्टी र्रो या फेर चोरां र्रो "??- पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)- मो.न.- 9414657511 - लिंक- www.pitamberduttsharma.blogspot.com

मित्रो !! पिछले नवम्बर2014 की ही तो बात है , जब हम एक विशेष प्रकार के जोश से भरे हुए थे ! हम सब मिलकर देश में बदलाव लाना चाहते थे ! कांग्रेस की लूट से और दूसरी पार्टियों के बार-बार कांग्रेस की झोली में ही जाते रहने के कारण जब हमें कोई विकल्प नहीं सूझ रहा था तो हम सबने अपनी पसंद को दर किनार कर जिसे भी भाजपा ने टिकेट दे दी उसे ही भारी बहुमत से जितवा दिया !फिर संसद का चुनाव आया तो अपने क्षेत्र का सांसद भी यही सोच कर चुन लिया और इसी तरह पंचायत समितिका प्रधान ,चेयरमैन और पार्षद भी चुन लिए !इस सारी  प्रक्रिया पूरी होने में 1 वर्ष कब बीत गया पता ही नहीं चला !अब तो मोदी सरकार का भी एक वर्ष पूर्ण हो चुका है !अब कोई इन्हे सही बता रहा है तो कोई गलत ! कोई इन्हें 10 में से 0 नंबर दे रहा है तो कोई दस में से दस !मोदी जी के आदेश पर ये सरकार के काम बताने हेतु जनता और कार्यकर्ताओं के पास जा रहे हैं ! काम बताने के नाम पर सिर्फ भाषण ही सुनाये जा रहे हैं ! जनता दरबार के नाम पर भी भाषण ही भाषण ! डाकटर की दवाई की तरह दिन में तीन दफा भाषण सुनो और काम पे जाओ नारे लगाकर !
                               लेकिन धरातल पर सच्चाई ये है कि ये सब सांसद-विधायक किसी के भी नहीं हैं ये सिर्फ अपने मतलब के हैं ! मोदी जी की हवा में जीत तो गए हैं लेकिन 5 सालों बाद ये सब वसुंधरा जी और मोदी जी को भी अपने कर्मों के फलस्वरूप गहरे खड्डे में ही धकेल देंगे ! देख लेना आप सब ! क्योंकि मेरे ये विचार इन निम्न लिखित कारणों से बने हैं ! आप भी इन्हे पढ़ कर अपने विचार मुझे अवश्य बताएं !
1.  किसी भी सांसद-विधायक ने अपने क्षेत्र में गुंडागर्दी,चोरी,सट्टा,बुक्की,छेड़छाड़ और भ्रष्टाचार रोकने हेतु ना तो कोई पब्लिक मीटिंग करी , ना ही पोलिस को पाबन्द किया और नाही कोई c.l.g.की मीटिंग में इस विषय पर चर्चा हुई !
2.  भाजपा के मंत्रियों ने राजस्थान संगठन को भी नकारा बना दिया है ! जब भी कोई संगठन का नेता आता है तो उसे भीड़ दिखाकर मालाएं पहनाकर और भाषण दिलाकर गाडी चढ़ा दिया जाता है !
3.  पार्टी के पुराने , मेहनती और निष्ठवान कार्यकर्ताओं को कुछ इस तरह से पार्टी कार्यों से दूर कर दिया गया है की वो अब बड़ी से बड़ी मुसीबत स्वयं सह लेता है अपने बल पर उसे हल करने की कोशिश करता है , लेकिन इन नेताओं के सेवा केंद्र जाना उचित नहीं समझता !! भला क्यों ??
4. जनता की मूलभूत समस्याओं का तो हल निकलवाया नहीं और वार्डों में जाकर समस्याएं जानने के नाटक किये जा रहे हैं ! क्या इनको समस्याओं का पता नहीं है ??
5. कागज़ के शेरों को पार्टी के पद सौंपे जा रहे हैं जिनकी केवल फोटो ही छपेगी , कोई काम दिखाई नहीं देगा !
                        अब मैंने तो आपको ये सब बताकर अपना काम पूरा कर दिया है जी बाकी पार्टी जाने या आप जनता जाने !मैंने तो राजनीति छोड़ दी है जी !!
                     
"5TH PILLAR CORRUPTION KILLER",नामक ब्लॉग रोज़ाना अवश्य पढ़ें,जिसका लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !इसे अपने मित्रों संग शेयर करें और अपने अनमोल विचार भी हमें अवश्य लिख कर भेजें !इसकी सामग्री आपको फेसबुक,गूगल+,पेज और कई ग्रुप्स में भी मिल जाएगी !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल ईद ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!


आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत !
  

Friday, May 29, 2015

"अजी हम थोड़ा बेवफ़ा क्या हुए ? आप तो बदचलन हो गए "? - पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक) मो.-9414657511. लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com

जिसे देखो वही आजकल कुछ ऐसा ही कहते नज़र आ रहे हैं ! अर्थ यही निकलता है शब्द कुछ बदले से हो सकते हैं वस्तुस्थति अनुसार !लड़का हो लड़की हो , नेता हो सत्ता पक्ष का चाहे ,  चाहे हो वो विपक्ष का ! सेकुलर हो या कॉम्युनल !महिला आयोग की महिलाएं हों या फिर मानव आयोग के समाजसेवी !कवि लेखक हों या फिर टीवी अखबार वाले पत्रकार या एंकर भाई-बहन लोग ! तरीका एक ही है अपने ऊपर उठी ऊँगली का जवाब देने हेतु !
                           वैसे तो ये टाईटल मैंने तनु वेड्स मनु रिटर्न से लिया है !जो काफी आकर्षक लगा !कसम "सरिता" माता की !राम लाल की माता जी की नहीं भाई लोगो जो महिलाओं की मैगज़ीन आती है उस सरिता माता की कसम खाकर कहता हूँ कि जिन-जिन महिलाओं ने सरिता-गृहशोभा पढ़कर , महिला आयोग और सेकुलर नेताओं के मार्मिक व ज्ञानवर्धक बयान सुनकर अपनी संतानों को जनम दिया था ! आज वो हर क्षेत्र में अपने कमाल दिखा रहे हैं !इसीलिए आजकल लेखकों के लेख व कहानियाँ , गीतकारों के गीत , संगीतकारों का संगीत  और फिल्मकारों की फ़िल्में ऐसा कुछ परोसने लॉगिन हैं कि उसका जादू युवाओं के सर चढ़ कर बोलने लगा है ! इसी का नतीजा ये है कि उत्तर प्रदेश में कल एक लड़की लड़के के घर पे बारात लेकर पंहुच गयी !और एक लड़की फेसबुक के मित्र के घर पंहुच गयी और बोली कि  करो शादी !कोई कहती है कि मेरा 3 साल से शोषण हो रहा था तो कोई कहती है घर में जबरदस्ती घुस आया ! ऐसा नहीं है की हमारे लड़कों ने कोई इतिहास नहीं बनाया है ! वो भी तो " मस्तराम " का साहित्य पढ़ने और वीसीआर में नीली-फिल्म देखकर संतानोत्पत्ति करने वालों के घर पैदा हुए हैं ज्यादातर !तो वो भला कोई काम थोड़े ही गुज़रेंगे ??? ससुरे 5 -7 इकठ्ठे होकर एक ही के साथ " सांस्कृतिक-कार्यक्रम " करने लग जाते हैं ! ऐसा सब क्यों हुआ ?? किसका दोष है ?? जब जनता देश में 60 बरस तक राज करने वाली कांग्रेस के युवा नेता से इसबारे में सवाल पूछने लगती है तो वो भाई-बहन और माता सोनिया जी मोदी जी से एक बरस का हिसाब मांगने लगते हैं ! क्या देश में हो रहे हर गलत काम के लिए मोदी सरकार दोषी है ?? घटना किसी भी प्रदेश में हो तो क्या मोदी जी की सरकार दोषी है ? और जब सरकार की पोलिस जब गुंडागर्दी करने और चक्कु चलाने वाले बदमाशों को सरेआम पीटती है ,जनता को संतोष देने हेतु तो यही बिकाऊ टीवी वाले बोलते हैं जी देखो !! पोलिस ने क्या कर दिया ?? और अगर पोलिस स्टेशन में शराब के नशे में पोलिस वालों को ही डांट - फटकार कर चली जाती हैं तो भी ये टीवी वाले कहते हैं कि देखो जी हमारी पोलिस कुछ भी नहीं कर रही है !आखिर चाहती क्या है हमारे पत्रकार बंधू और मानवीय और महिला आयोग के लोग ??
                  मेरी तो मोदी जी से यही प्रार्थना है कि भगवन के लिए जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी आप देश के संविधान की विस्तृत समीक्षा करवाकर उस में से सभी लू-पोल हटवा दीजिये ताकि हमारा तंत्र और न्यायव्यवस्था तेज़ी से काम करने लग जाएँ ! विपक्षी लोग शोर मचाहते हैं तो मचाने दो !! जनता आपके हर अच्छे कदम में आपके साथ है !जब जनता देखेगी कि आपकी सरकारें अच्छे कदम उठा रही हैं तो वो और ज्यादा आपका समर्थन देगी संसद में भी और विधानसभाओं में भी ! बस !! आप रोजाना एक धांसू निर्णय लेने की खबर सुना दिया करो ! शुभकामनाएं !! सब के लिए ! 
                           

 "5TH PILLAR CORRUPTION KILLER",नामक ब्लॉग रोज़ाना अवश्य पढ़ें,जिसका लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !इसे अपने मित्रों संग शेयर करें और अपने अनमोल विचार भी हमें अवश्य लिख कर भेजें !इसकी सामग्री आपको फेसबुक,गूगल+,पेज और कई ग्रुप्स में भी मिल जाएगी !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल ईद ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!

आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत !
                          

Wednesday, May 27, 2015

"आज की प्रोफैशनल होती हुई भाजपा,पुराने विचारधारा-युक्त और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को, गंगा जी में तारने जा रही है क्या"?- पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

आज सूरतगढ़ में भाजपा के " कार्यकर्त्ता-मिलन "कार्यक्रम जिला-प्रभारी श्रीमान कैलाश मेघवाल , कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और मोदी जी एवं वसुंधरा सरकार द्वारा करवाये गए कार्यों की जानकारी देंगे ! तथाकथित संगठन की दृष्टि से वो भाजपा श्रीगंगानगर के एक प्रभावशाली नेता हैं !उनका पार्टी के नेताओं पर काफी दबदबा है ! लेकिन क्या वो कनिष्ठ कार्यकर्ताओं के " मन की बात " जान पाएंगे ? जबकि वास्तविकता ये है कि भाजपा के प्रदेशध्यक्ष श्रीमान अशोक परनामी जी 1 वर्ष बाद माननीया वसुन्धरा जी के "आशीर्वाद "और ईशारा प्राप्त कर अपनी कार्यकारिणी घोषित कर पाये हैं !इसी तरह इशारे पा-पा कर ही जिला कार्यकारिणियां और मंडल कार्यकारिणियां बनायीं जा रही हैं !
                            भाजपा के मूल विचारों से जुड़े हुए पुराने एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मालूम है कि  पहले जब भी कोई संगठन का नेता भाजपा की मीटिंग लेता था तो वो सबसे पहले मीटिंग में उपस्थित लोगों की हाज़िरी लेता था ! फिर मीटिंग में जो आये हैं ,वो कौन हैं , उनका परिचय लिया जाता था और अपना दिया जाता था ! तत्पश्चात ये देखा जाता था कि जिनको बुलाया गया था, क्या वो सब आये हैं ? और जो बुलावे के बिना स्वतः ही आ गए हैं उन्हें मीटिंग से बाहर भेज दिया जाता था !उसके बाद पहले कार्यकर्ताओं के विचार जाने जाते थे फिर उनका उद्बोधन हुआ करता था ! 
                                       लेकिन पिछले विधानसभा और फिर लोक सभा चुनावों में हमारी प्रिय पार्टी एक ख़ास प्रकार के लोगों के हाथों में चली गयी ! जिन्हें हम चोर डाकू की बजाये " प्रोफैशनल " कहेंगे !चुनावों के बाद काम करवाकर केंद्र में जैसे माननीय आडवाणी और जोशी जी जैसे धुरंधरों को " फोटो" में तब्दील कर दिया गया जीते जी , वैसे ही कई प्रादेशिक,जिले के और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को " जीते जी गंगा जी में तार " दिया गया ! इसीलिए आज की इस मीटिंग में ऐसे कई कार्यकर्त्ता नहीं गए क्योंकि उनका स्वाभिमान उन्हें इसकी इज़ाज़त नहीं देता ! 
               इसी कमी को छिपाने हेतु ही नगर मंडल और देहात मंडल की संयुक्त बैठक बुलाई गयी है ताकि आगुन्तक नेता को भारी भीड़ दिखाई जा सके और असंतोष को छिपाया जा सके ! लेकिन देखना ये है कि आगंतुक नेता मेघवाल जी इस भुलावे में आकर बहक जायेंगे ?और क्या केवल मालाएं पहन कर भाषण सुनकर - सुनाकर चले जाएंगे जैसा कि पिछले कई समय से पार्टी में ऐसा ही हो रहा है !जबकि सभी आगुन्तक नेता और कैलाश जी भाई साहिब बड़े जागरूक नेता हैं !और अगर आज के नेताओं के पास समय नहीं है तो वो वार्ड कमेटियों में मीटिंग करने कब जायेंगे ?
                           अब सवाल ये उठता है कि ऐसा सब किसके चाहने से पार्टी में हो रहा है ?? क्या हमारा संगठन भी यही चाहता है ??क्या हमारा संगठन सत्ता का गुलाम बन कर रह गया है ?? ये जांच का विषय है उनके लिए जो पार्टी के शुभचिंतक हैं ! अगर आप भी शुभचिंतक हैं तो अवश्य विचार कीजिये और अपनी ही पार्टी में आवाज़ बुलन्द कीजिये !अन्यथा 2019 में चुनाव नतीजे "प्रोफैशनल नेताओं " के प्रयास के बावजूद अच्छे नहीं आएंगे बोल देता हूँ !
                           
 

 "5TH PILLAR CORRUPTION KILLER",नामक ब्लॉग रोज़ाना अवश्य पढ़ें,जिसका लिंक - www.pitamberduttsharma.blogspot.com. है !इसे अपने मित्रों संग शेयर करें और अपने अनमोल विचार भी हमें अवश्य लिख कर भेजें !इसकी सामग्री आपको फेसबुक,गूगल+,पेज और कई ग्रुप्स में भी मिल जाएगी !इसे आप एक समाचार पत्र की तरह से ही पढ़ें !हमारी इ-मेल ईद ये है - pitamberdutt.sharma@gmail.com. f.b.id.-www.facebook.com/pitamberduttsharma.7 . आप का जीवन खुशियों से भरा रहे !इस ख़ुशी के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा -(लेखक-विश्लेषक), मोबाईल नंबर - 9414657511 , सूरतगढ़,पिनकोड -335804 ,जिला श्री गंगानगर , राजस्थान ,भारत !

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...