राजनीती में आने की चाह रखने वाले दोस्तों , मेरा नमस्कार स्वीकार करें !,आज ही मैंने न्यूज चेनल पर गुजरात के पूर्व पुलिस अधिकारी श्री संजीव भट्ट की पत्नी को ये कहते सुना की मोदी जी ने उस पुलिस वाले को प्रमोशन का वादा किया है , इसलिए वो हमारे खिलाफ हुआ है ..... आदि आदि | उनके हाव- भाव देख कर मैंने भी भविश्यवान्नी करदी की ये महिला हमारी नेता है , चाहे विधान सभा में जाय या लोकसभा में | कांग्रेस पार्टी ने पूरी तैयारी करली है | अब आप कहोगे की तुम्हे क्यों जलन हो रही है ??? तो भाइयो ये कथा मैंने आपको इस लिए बताई है क्योंकि ये भी भ्रष्टाचार का ही दूसरा रूप है | करे चाहे कोई लेकिन है भ्रष्टाचार और इसकी निंदा भी होनी चाहिए | आप कहोगे तो भाई अभी से क्यों रो रहा है ,? तो वो इस लिए क्योंकि आज से पहले कई ऐसे महापुरुष और देवियाँ हैं जो इस प्रकार के भ्रष्टाचार की कीमत के बदले कई राजनितिक पार्टियों का प्रचार कर चुके हैं | इसमें कई बड़े - बड़े नाम आ जाते हैं बेचारे ये पुलिस वाले और अफसर बेचारे किस खेत की मूली हैं ??? ये तो होते ही प्रिय सेवादार हैं ?? अगर जाट विधायक बन गया तो वंहा लगभग सारे जाट अफसर आ जाते हैं और दूसरा विधायक बन गया तो दुसरे अफसर ...? इसी तरह से अदाकारों , कलाकारों और बेचारों को जनता के हित के लिए नेता साडी पार्टियों द्वारा बनाया जाता है ? अब आप कहोगे की ये " बेचारे " कौन है ? ये अपने एन.जी.ओ. और कौन ? ये सारी उम्र दूसरों की मदद जो करते हैं , तो राजनितिक दलों का भी फ़र्ज़ बनता है की नहीं भाई ??? अब ये दूसरी बात है की ये लोग समस्या उठा तो सकते हैं लेकिन हल निकालने हेतु सत्ता नहीं संभाल सकते ?? हर राह है .... काँटों भरी ..... चलना भी है .... और संभलना भी | जय श्री राम !!बोलना पड़ेगा भाई सबको .........????? जय श्री --- राम !
FIGHT ANY TYPE OF CORRUPTION, WITH "PEN"!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)
प्रिय पाठक मित्रो ! सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...

-
" झीनी चादर " अपने जीवन में ओढने वाले सभी मित्रों को मेरा सादर नमस्कार !! कबीर जी कहते हैं ,जब हम पैदा हुए ,...
-
मेरे प्रिय " हंस - हंस्नियो मित्रो , धवल - शुद्ध नमस्कार !!! दलीप कुमार साहिब की एक फिल्म थी ,जिसमे हिन्दू...
-
प्रिय पाठक मित्रो ! सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...
ये एन. जी. ओ. का चक्कर पूरे देश में चल रहा है और जैसा आपने बताया कि गुजरात में एक उम्मीदवार तो पक्का हो गया है जी नहीं दो हो गये है। दूसरा बताओ तो सही।
ReplyDeleteआपका कहना सच साबित हुआ है।
Deleteपर भट्ट भी हिंदू ही है राम की पूजा भी करते हैं, मुसलमान होती तो बात और होती। तुम तो अब मसुलमानों के साथ हिंदुओं का विरोध करने लगे। कैसे हिंदू हो। हिंदू एकता की बात करते हो।
ReplyDelete