Thursday, February 2, 2012

" केंद्र की तरह राज्यों में भी-कांग्रेस-की सरकार बन जाये तो क्या-क्या होगा ?सोचिये ज़रा !



विज्ञापन देखने वाले महा ग्यानी मित्रो , स्टायलिश नमस्कार स्वीकार करें !! आज कल ५ राज्यों में होने वालों चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक विज्ञापन टी.वी. के कई चेनलों पर दिखाया जा रहा है । जिसमे आखरी लाइन ये बोली जा रही है की " केंद्र की तरह राज्यों में भी-कांग्रेस-की सरकार बन जाये तो क्या-क्या होगा ?सोचिये ज़रा !!और जनता ये सोच रही है की हे परमात्मा जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट रोज़ किसी न किसी बात पर केंद्र सरकार को जिस तरह से " झाड " पिला रही है । और मनमोहन सरकार की " भद्द पिट "रही है इस से तो बढ़िया है की ऐसी सरकार कभी भी और कंही भी न बने !! लेकिन वाह रे कांग्रेसियों ! मान गए आपकी ढिठाई को ज़रा भी शिकन तलक नहीं आई किसी के भी चेहरे पर !!बल्कि ये और कहा जा रहा है बे-शर्म मंत्रियों द्वारा की कोर्ट ने जैसा कहा है हम वैसा कर देंगे ! कोर्ट ने हमारा ना लेकर तो कुछ नहीं कहा ??? किसी कांग्रेसी पर कैग कमेटी आरोप लगा दे तो ये कहते हैं की अभी तो आरोप ही लगा है , साबित तो नहीं हुआ !! साबित हो जाये तो ये कहते हैं की केस चलने दो मामला न्यायालय में है फैसला आने दो , फैसला आ जाता है तो ये कहते हैं की देखो हमारी सरकार ने बे-इमानो को अन्दर कर दिया ??? वाह रे मेरी कांग्रेस सरकार !! भारत देश को इमानदार , शरीफ , कर्तव्यनिष्ठ और देश भक्त प्रधान - मंत्री चाहिए और मंत्री मंडल भी स्वामी भक्त नहीं देश की सेवा करने वाला चाहिए !!देश में अजब सी स्थिति बन गयी है । न तो कोई अफसर काम करना चाहता है और न ही कोई नेता केवल न्याय पालिका ही काम करती दिखाई दे रही है ?? विधायिका और कार्यपालिका सुन्न सी हुई पड़ी हैं तो देश वासी कैसे सही कार्य कर सकते हैं ??? देश के दुश्मन ही कामयाब होंगे ऐसे मौके पर !! कई दुश्मन तो देश के भीतर ही बैठे हैं जो देश में जगह - जगह पर मिलने वाली खनिज संपदा पर कब्ज़ा जमा रखा है जैसे जमीन,पानी,तेल,और फल-सब्जियां आदि आदि !!यंहा तक की देश की माती और रेत तक मुफ्त में प्राप्त कर सेंकडों के भाव में बेचीं जा रही है !! " अफसर-नेता और ठेकेदार का ऐसा त्रिकोण बना है की जन्हा देखो बस इन्ही की चल रही है ?? देश का तो बनता धार हुआ पड़ा है । और ये कांग्रेसी कभी किसी डेरे में जा कर और कभी किसी मुल्ला के घर जा कर तलुए चाट रहे हैं की शायद ऐसा करने से ही सही , वोट तो मिल जाएँ ?? पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के नतीजे ही बतायेंगे की जनता सयानी है या ये नेता एक बार फिर से अपनी घिनोनी चाल चलने में कामयाब हो गए हैं ????????? बोलो .....जय .....श्री ....राम ....!!   

1 comment:

  1. राम राम राम.... क्या ज़माना आ गया है... मुलायम और माया जैसे जातिवादी राजनीति करने वाले अदल बदल कर यूपी पर राज कर रहे हैं... माया ने साढ़े चार साल तक 21 भ्रष्ट मंत्रियों के साथ खूब लूट की तो वह मुद्दा नहीं बना... भाजपा ने कुशवाहा को लेने की बात की तो वो दाग आज तक नहीं धुला,,, मुलायम ने नकल करवा कर, यादवों की भर्ती करवा कर और गुंडों को अभयदान दे कर सस्ती लोकप्रियता पाई, कार सेवकों पर गोली चलवा कर मुल्ला मुलायम की बदवी पाई लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता अंधी की अंधी बनी रही... और कांग्रेस की मक्कारी के तो कहने ही क्या॥ एक बात स्पष्ट है यूपी की जनता अभी इस चक्रव्युह से नहीं निकल पाई है और अभी एक दो दशक इसी तरह बेवकूफ़ बनाई जाती रहेगी

    ReplyDelete

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...