Friday, November 30, 2012

" ये भारतीय नारी है - लाने वाली बीमारी है " ??

आज जिस घटना का ज़िक्र मेरी पोस्ट पर है ., शायद वो आपको झकझोर दे .... एक सच ...... ज़रूर पढ़े ..... 
==========================================
                   दो दिन पहले भिलाई के कुछ पुराने मित्रो से शाम को वही टी-स्टाल पर मिलना हुआ., गप्पो के दौर के बीच में ., उनमे से एक मित्र ., जो की एक " सोनोग्राफी " सेंटर में टेक्नीशियन की पोस्ट पर कार्यरत है ., उसने अपने संस्थान में घटित घटना का वृत्तांत बताया ... उसने बताया 
की उसके संस्थान में दो दिन पहले एक व्यक्ति अपनी सुपुत्री जिसकी उम्र यही कोई सोलह - सत्रह वर्ष की होगी . उसे सोनोग्राफी टेस्ट के लिए लेकर आए .., उस युवती के पिता के अनुसार ., उनकी सुपुत्री को लगभग डेढ़ - दो माह से पेट में दर्द की शिकायत थी .., जिसके चलते डाक्टर की सलाह के अनुसार उन्होंने सोनोग्राफी करवाने का निर्णय लिया था ...



कुछ देर प्रतीक्षा करने के पश्चात उस युवती को सोनोग्राफी टेस्ट रूम में रेडियोलाजिस्ट के पास भेजा गया .., रेडियोलाजिस्ट ने जब युवती का टेस्ट किया तब वो अचंभव में पड़ गयी ... कारण कुछ और नहीं ., युवती ने दो माह के लगभग की अवधि का गर्भ-धारण किया था ., रेडियोलाजिस्ट ने दो माह के अविकसित - भ्रूण की पुष्टी कर दी .... टेस्ट कम्प्लीट हो जाने के बाद में जब युवती के पिता को रेडियोलाजिस्ट ने अपने पर्सनल चैंबर रूम में ले जाकर जब सारी बात बताई ., तब उस युवती के पिता के पैरो तले ज़मीन ही खिसक गयी ... मेरे मित्र ने बताया की उस व्यक्ति के मुह से कुछ बोल ही नहीं फूट रहे थे ...
खैर ., वह व्यक्ति अपनी सुपुत्री के साथ चुपचाप टेस्ट की रिपोर्ट लिए बिना ही वहा से तनाव की लकीरे माथे पर लिए निकल गया ....

मैंने उत्सुकतावश युवती के विषय में पूछ लिया की ., वो दिखती कैसी थी., कुछ ज्यादा ही माडर्न कल्चर की थी या साधारण परिवार की लग रही थी ... इत्यादि ...
मित्र ने बताया ., वो उस युवती के पिता को जानता है ., वो शहर के एक व्यवसायी है .., और उनकी बेटी शायद कही बाहर जाकर पढ़ती है ... युवती के विषय में उसने बताया की अपनी अदाकारी से तो वो कुछ ज्यादा ही माडर्न ख्यालात की लग रही थी ...

मुझे लगभग सारा माज़रा समझ में आ गया ... सब विदेशी कल्चर का अनुशरण ., वही गर्लफ्रेंड - बायफ्रेंड पद्धति .... कान्वेंट स्कूल - कॉलेजों में संस्कार कम सांसारिक -व्यवहार कुछ ज्यादा ही सीखाये जाते है ., तभी तो उस व्यक्ति की पुत्री आज एक अनैतिक आयु में गर्भ-धारण करके बैठी है ....

खैर ., सही मायनों में अगर इस घटना पर गौर किया जाए ., तो बात " संस्कार " पर आकर ही रुकेगी ....
मैं अपनी पिछली पोस्ट पर हमेशा से ही कहता आया हूँ .. जब - जब हम विदेशी संस्कृति का अनुशरण करेंगे ., - तब तब ये घटनाएं घटती ही रहेंगी ... मैं पूरे एक सौ एक कारण दे सकता हूँ ....
अब इस पोस्ट को सकारात्मकता की दृष्टि से देखियेगा ., जिन - जिन भाइयो - बहनों ., माताओ के घर में किशोरी / युवतीया हो ., उन्हें संस्कारों का महत्त्व बताये ...

पोस्ट के साथ जो छाया - चित्र है ., इसे देखकर आप समझ ही जायेंगे की आज की युवतीया भी कितनी संस्कार-विहीन हो गयी है ..


                      


प्रिय मित्रो, आपका क्या कहना है ...इस विषय पर ......???? अपने विचार आप मेरे ब्लॉग पर , जिसका नाम है..:- " 5th pillar corrouption killer " जाकर लिख सकते हैं !! जिसको खोलने का लिंक ये है...
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
. आप मेरे ये लेख फेसबुक , गूगल+ , ग्रुप और मेरे पेज पर भी पढ़ सकते हैं !!! आप मुझे अपना मित्र भी बना सकते हैं और मेरे ब्लॉग को ज्वाईन , शेयर और कंही भी प्रकाशित भी कर सकते हैं !!!! प्यारे दोस्तो,सादर नमस्कार !! ( join this grup " 5th PILLAR CORROUPTION KILLER " )
आप जो मुझे इतना प्यार दे रहे हैं, उसके ल िए बहुत बहुत धन्यवाद-शुक्रिया करम और मेहरबानी ! आप की दोस्ती और प्यार को हमेशां मैं अपने दिल में संजो कर रखूँगा !! आपके प्रिय ब्लॉग और ग्रुप " 5th pillar corrouption killer " में मेरे इलावा देश के मशहूर लेखकों के विचार भी प्रकाशित होते है !! आप चाहें तो आपक
े विचार भी इसमें प्रकाशित हो सकते हैं !! इसे खोलने हेतु लाग आन आज ही करें :-www.pitamberduttsharma.blogspot.com. और ज्यादा जानकारी हेतु संपर्क करें :- पीताम्बर दत शर्मा , हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार, पंचायत समिति भवन के सामने, सूरतगढ़ ! ( जिला ; श्री गंगानगर, राजस्थान, भारत ) मो.न. 09414657511.फेक्स ; 01509-222768. कृपया आप सब ये ब्लॉग पढ़ें, इसे अपने मित्रों संग बांटें और अपने अनमोल कमेंट्स ब्लाग पर जाकर अवश्य लिखें !! आप ये ब्लॉग ज्वाईन भी कर सकते हैं !! धन्यवाद !! जयहिंद - जय - भारत !! आप सदा प्रसन्न रहें !! ऐसी मेरी मनोकामना है !! मेरे कुछ मित्रों ने मेरी लेखन सामग्री को अपने समाचार-पत्रों में प्रकाशित करने की आज्ञा चाही है ! जिसकी मैं सहर्ष आज्ञा देता हूँ !! सभी मित्र इसे फेसबुक पर शेयर भी कर सकते है तथा अपने अनमोल विचार भी मेरे ब्लाग पर जाकर लिख सकते हैं !! मेरे ब्लाग को ज्वाईन भी कर सकते है !!

आपका अपना
पीताम्बर दत्त शर्मा
हेल्प-लाईन- बिग- बाज़ार
आर. सी.पी. रोड, पंचायत समिति भवन के सामने, सूरतगढ़ ! ( श्री गंगानगर )( राजस्थान ) मोबाईल नंबर :- 9414657511. फेक्स :- 1509 - 222768.
                                          

3 comments:

  1. आजादी है बंधुवर, सुधर रहे ख्यालात |
    नारीवादी शक्तियां, बूझ रहीं हालात |
    बूझ रहीं हालात, नहीं प्रतिबन्ध कुबूलें |
    हो जाए संसर्ग, पुरुष के सादृश भूलें |
    रफा-दफा कर केस, मामला बिलकुल ताजा |
    करें पार्टी लेट, गिराकर झटपट आजा ||

    ReplyDelete
  2. यह अभिव्यक्ति की आजादी है सरकार पीछे पड़ जायेगी।

    ReplyDelete
  3. क्या कहें …………मर्यादा और संस्कार खत्म हो चुके हैं।

    ReplyDelete

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...