जब अपने साथ उन्हें कोई चलता नज़र नहीं आया तो उनके चेलों ने सुझाया मील साहिब को " अफवाहों " का टोटका , परन्तु वो भी चलता नज़र नहीं आ रहा है !!
क्योंकि जो भी अफवाह सूरतगढ़ के कोंग्रेस्सी समर्थकों द्वारा फैलायी जाती है दुसरे ही दिन भादू और गेधर के समर्थकों द्वारा गलत साबित कर दी जाती है !!
पहले तो ये खबर फैलायी गयी कि भादू जी के समर्थन में नगर मंडल के नेता नहीं हैं लेकिन आम जनता के सामने सभी एक मत हो कर चलते नज़र आये जनता को सारे भाजपा के पदाधिकारी !
फिर उड़ाई गयी कि श्री अशोक नागपाल भादू के साथ नहीं है तो वो भी बाज़ार में उनके साथ वोट मांगते नज़र आये !
फिर कॉंग्रेस्सियों ने ये अफवाह फैला दी कि गावों में श्री राजिंदर भादू का बिलकुल भी प्रभाव नहीं है लेकिन जिस भी गाँव में भादू जी ने नुक्कड़ सभा की वंहा-वंहा हज़ारों की भीड़ देखी गयी और सबने उनको वोट देने हेतु आश्वस्त भी किया !!
जब केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी जीके प्रभाव और परदेश में श्रीमती वसुंधरा राजे जी के प्रभाव के कारण राजस्थान में एक लहर सी चल रही है और सूरतगढ़ कि जनता ही नहीं बल्कि पूरा राजस्थान ही भाजपा कि सरकार बनती देखना चाहती है !!
जब कोंग्रेस्सी भाजपा के खिलाफ अफवाहें उड़ाते उड़ाते थक गए और देखा कि वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो रहे तो उन्होंने ये कहना शुरू कर दिया कि सूरतगढ़ के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री डूंगर राम गेधर भारी पड़ रहे हैं जिसे जनता थोडा थोडा मानने लगी तो कॉंग्रेस्सियों के फिर घबराहट होने लगी वो फिर पलटी खा गए !
फिर अफवाह उड़ाई के अब मील साहिब तो बस जीते ही पड़े हैं। लेकिन वाह री जनता तेरे भी करतब निराले हैं ये अफवाह फिर भी कामयाब नहीं हो पायी !!
आजकल पूरी हताशा ही हताशा फैली हुई है कोंग्रेस के खेमे में !! क्योंकि ना तो उनकी नुक्कड़ सभाओं में जनता आती है और नाही उनके कार्यालय में कोई ठोस कार्यकर्त्ता नज़र आते हैं !!
कोंग्रेस के कई पदाधिकारी मील जी से नाराज़ हैं यंहा तलक कि सूरतगढ़ के चेयरमैन बनवारी लाल जी , बलराम वर्मा , भी पूरे मन से उनके साथ नहीं हैं क्योंकि मुसीबत में मील साहिब उनके साथ नहीं थे !!
कोंग्रेस के एक पार्षद चरणजीत सिंह टंडन तो बगावत करके भादू जी के खुले समर्थन में आगये और उन्होंने भाजपा ज्वाइन करली !! इसी तरह एक पुख्ता सूचना के अनुसार कोंग्रेस के तीन और पार्षद और डायरेक्टर जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं !!
उनके साथ सेंकडों समर्थक भी कोंग्रेस पार्टी को नमस्कार कह सकते हैं !!
दूसरी तरफ श्री राजिंदर भादू जी के साथ हर कोई अपने को जुड़ा हुआ पाता है !! इसलिए सूरतगढ़ में तो भाजपा के जितने कि ही सम्भावना है !
क्योंकि जो भी अफवाह सूरतगढ़ के कोंग्रेस्सी समर्थकों द्वारा फैलायी जाती है दुसरे ही दिन भादू और गेधर के समर्थकों द्वारा गलत साबित कर दी जाती है !!
पहले तो ये खबर फैलायी गयी कि भादू जी के समर्थन में नगर मंडल के नेता नहीं हैं लेकिन आम जनता के सामने सभी एक मत हो कर चलते नज़र आये जनता को सारे भाजपा के पदाधिकारी !
फिर उड़ाई गयी कि श्री अशोक नागपाल भादू के साथ नहीं है तो वो भी बाज़ार में उनके साथ वोट मांगते नज़र आये !
फिर कॉंग्रेस्सियों ने ये अफवाह फैला दी कि गावों में श्री राजिंदर भादू का बिलकुल भी प्रभाव नहीं है लेकिन जिस भी गाँव में भादू जी ने नुक्कड़ सभा की वंहा-वंहा हज़ारों की भीड़ देखी गयी और सबने उनको वोट देने हेतु आश्वस्त भी किया !!
जब केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी जीके प्रभाव और परदेश में श्रीमती वसुंधरा राजे जी के प्रभाव के कारण राजस्थान में एक लहर सी चल रही है और सूरतगढ़ कि जनता ही नहीं बल्कि पूरा राजस्थान ही भाजपा कि सरकार बनती देखना चाहती है !!
जब कोंग्रेस्सी भाजपा के खिलाफ अफवाहें उड़ाते उड़ाते थक गए और देखा कि वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो रहे तो उन्होंने ये कहना शुरू कर दिया कि सूरतगढ़ के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री डूंगर राम गेधर भारी पड़ रहे हैं जिसे जनता थोडा थोडा मानने लगी तो कॉंग्रेस्सियों के फिर घबराहट होने लगी वो फिर पलटी खा गए !
फिर अफवाह उड़ाई के अब मील साहिब तो बस जीते ही पड़े हैं। लेकिन वाह री जनता तेरे भी करतब निराले हैं ये अफवाह फिर भी कामयाब नहीं हो पायी !!
आजकल पूरी हताशा ही हताशा फैली हुई है कोंग्रेस के खेमे में !! क्योंकि ना तो उनकी नुक्कड़ सभाओं में जनता आती है और नाही उनके कार्यालय में कोई ठोस कार्यकर्त्ता नज़र आते हैं !!
कोंग्रेस के कई पदाधिकारी मील जी से नाराज़ हैं यंहा तलक कि सूरतगढ़ के चेयरमैन बनवारी लाल जी , बलराम वर्मा , भी पूरे मन से उनके साथ नहीं हैं क्योंकि मुसीबत में मील साहिब उनके साथ नहीं थे !!
कोंग्रेस के एक पार्षद चरणजीत सिंह टंडन तो बगावत करके भादू जी के खुले समर्थन में आगये और उन्होंने भाजपा ज्वाइन करली !! इसी तरह एक पुख्ता सूचना के अनुसार कोंग्रेस के तीन और पार्षद और डायरेक्टर जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं !!
उनके साथ सेंकडों समर्थक भी कोंग्रेस पार्टी को नमस्कार कह सकते हैं !!
दूसरी तरफ श्री राजिंदर भादू जी के साथ हर कोई अपने को जुड़ा हुआ पाता है !! इसलिए सूरतगढ़ में तो भाजपा के जितने कि ही सम्भावना है !
No comments:
Post a Comment