" श्री विवेकानंद सार्ध - शती समारोह आयोजन समिति ," सूरतगढ़ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जोधपुर में संपन्न ! !
प्रिय मित्रो,नमस्कार!! R.S.S.2013.में श्री विवेकानंद जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे भारत वर्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा !! इस कार्य हेतु समितियां , तहसील स्तर पर बना दी गयी हैं ! और खंड स्तर तक जल्द बना दी जाएँगी ! ये समितियां साल भर कई कार्यक्रम कराएंगी जन- सहयोग से, जैसे :- शोभायात्रा, साहित्य बांटना, सूर्य नमस्कार,सामूहिक लम्बी दौड़,खेलकूद प्रतियोगिताएं, भाषण प्रतियोगिताएं एवं धार्मिक कथा वाचन आदि आदि !
इस हेतु 2दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जोधपुर में संपन्न हुआ !! जिसमे सूरतगढ़ से श्री विजयानंद जी के नेत्रित्व में श्री अशोक वशिष्ठ,स . शरणपाल सिंह मान,मदन बिश्नोई,विद्यासागर ,सुरेन्द्र गोयल रविशंकर , पीताम्बर दत्त शर्मा, चन्द्र स्वामी, हंसराज जाखड , जसबीर सिंह निज्जर सहित अन्य कई सज्जन एवं महिलाएं गयीं थीं !!
उपरोक्त कार्य क्रमों को संपन्न कराने हेतु कुल 5 आयाम बनाये गए हैं , 1. युवा-शक्ति,संवर्धिनी,प्रबुध्ध-भारत,ग्रामायण और अस्मिता आयाम !! इन आयामों से सम्बन्धित टोलियाँ ही गाँव- गाँव, शहर-शहर जाकर श्री विवेकानंद जी के जीवन सार बतायेंगी और विभिन्न आयोजन जनसहयोग से कराएगी !! आप सबका सहयोग अपेक्षित है !! कृपया तन-मन व धन से सहयोग करें !!
द्वारा
पीताम्बर दत्त शर्मा
प्रचार- प्रमुख
( जिला, सूरतगढ़ )
संघ दृष्टि से.
रोजाना पढ़ें " 5th pillar corrouption killer " जिसका लिंक है ये :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com.
प्रिय मित्रो,नमस्कार!! R.S.S.2013.में श्री विवेकानंद जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे भारत वर्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा !! इस कार्य हेतु समितियां , तहसील स्तर पर बना दी गयी हैं ! और खंड स्तर तक जल्द बना दी जाएँगी ! ये समितियां साल भर कई कार्यक्रम कराएंगी जन- सहयोग से, जैसे :- शोभायात्रा, साहित्य बांटना, सूर्य नमस्कार,सामूहिक लम्बी दौड़,खेलकूद प्रतियोगिताएं, भाषण प्रतियोगिताएं एवं धार्मिक कथा वाचन आदि आदि !
इस हेतु 2दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जोधपुर में संपन्न हुआ !! जिसमे सूरतगढ़ से श्री विजयानंद जी के नेत्रित्व में श्री अशोक वशिष्ठ,स . शरणपाल सिंह मान,मदन बिश्नोई,विद्यासागर ,सुरेन्द्र गोयल रविशंकर , पीताम्बर दत्त शर्मा, चन्द्र स्वामी, हंसराज जाखड , जसबीर सिंह निज्जर सहित अन्य कई सज्जन एवं महिलाएं गयीं थीं !!
उपरोक्त कार्य क्रमों को संपन्न कराने हेतु कुल 5 आयाम बनाये गए हैं , 1. युवा-शक्ति,संवर्धिनी,प्रबुध्ध-भारत,ग्रामायण और अस्मिता आयाम !! इन आयामों से सम्बन्धित टोलियाँ ही गाँव- गाँव, शहर-शहर जाकर श्री विवेकानंद जी के जीवन सार बतायेंगी और विभिन्न आयोजन जनसहयोग से कराएगी !! आप सबका सहयोग अपेक्षित है !! कृपया तन-मन व धन से सहयोग करें !!
द्वारा
पीताम्बर दत्त शर्मा
प्रचार- प्रमुख
( जिला, सूरतगढ़ )
संघ दृष्टि से.
रोजाना पढ़ें " 5th pillar corrouption killer " जिसका लिंक है ये :- www.pitamberduttsharma.blogspot.com.
No comments:
Post a Comment