लो, कर लो ------ बात !!!
क्या नकली गाँधी परिवार आरटीआई के दायरे में नहीं है ?
देश भर के चुनावी सभाओं में हल्ला किया जाता है कि कांग्रेस ने इस देश को आरटीआई जैसा कानून दिया | लेकिन कांग्रेस के शासन में पारित इस कानून का मखौल खुद सरकार ही उड़ा रही है | इसका ताजा उदाहरण है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के बारे में दायर दर्जनों आरटीआई का अब तक जवाब ना मिलना | इस प्रकरण से सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों को ना केवल मजबूती मिल रही है बल्कि सोनिया गाँधी सहित नेहरु परिवार के अन्य सदस्यों की विश्वसनीयता भी सवालों के घेरे में आ रही है | अब तक करीब सोनिया गाँधी के विषय मे विभिन्न लोगों द्वारा आरटीआई के कुछ खास सवालों की फेहरिस्त नीचे दी गयी है :
सोनिया गाँधी पिछले १० सालो कहाँ –कहाँ गयी ?
*************************************
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कैलाश कंवर ने आरटीआई आवेदन कर पिछले दो साल में की गई यूपीए और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी की यात्राओं और उन पर हुए खर्च का ब्यौरा मांगा हैं। इस आरटीआई में हाल ही में अमेरिका में हुए सोनिया गांधी के इलाज के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है। मंत्रालयों के चक्कर काटने के बाद कंवर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया तब सरकार ने कहा कि सरकार को इस बारे मे कोई जानकरी नहीं है |
जबकि कोई भी विदेश जाता है तो पासपोर्ट पर हवाई अड्डे पर इम्मीग्रेशन का मुहर लगता है और उसके पासपोर्ट मे पूरी जानकारी दर्ज की जाती है और सबको मालूम है कि पासपोर्ट किसी भी व्यक्ति का निजी सम्पति नहीं होता बल्कि सरकार की संपत्ति है और ये सरकार के लिए एक मिनट का काम है की वो सोनिया गाँधी के पूरे विदेश यात्रा का ब्यौरा दे | अभी भी केस सुप्रीम कोर्ट मे चल रहा है
सोनिया गाँधी के ईलाज का खर्च क्या भारत सरकार ने उठाया था ? यदि हां, तो कितना भुगतान हुआ?
*************************************************************************
कई महीनों तक कई मंत्रालयों मे ये अर्जी गुजरी .किसी ने जबाब नहीं दिया ..जब अरजदार ने सुचना आयोग मे केस किया तब इसे सांसदों का विशेषाधिकार का मामला बताकर इस अर्जी पर कोई जबाब देने से सरकार ने मना कर दिया .
सोनिया और राहुल गाँधी सरकारी फाइलों मे अपना अधिकारिक धर्म क्या लिखते है और हकीकत मे वो किस धर्म का पालन करते है ?
*************************************************************************
सालो तक विभिन्न मंत्रालयों मे ये फाइल भटकती रही .. बाद मे सुप्रीम कोर्ट मे जाने पर सरकार का जबाब आया कि चूँकि सरकार जनगणना के समय लोगो के निजी जानकारी इकट्ठा करती है इसलिए कानून के मुताबिक सरकार इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं कर सकती ..
आरटीआई कार्यकर्ता मनोरंजन रॉय ने 12 दिसंबर 2011 को चुनाव आयोग से सूचना अधिकार कानून के जरिए जानकारी मांगी थी कि सोनिया गाँधी को वोटर कार्ड जारी करने के समय सोनिया गाँधी ने कौन कौन से दस्तावेज निर्वाचन आयोग को दिए ?
यह सुचना सीधे सीधे निर्वाचन आयोग के अधिकार मे आता है फिर भी निर्वाचन आयोग ने नौ विभागों मे इस फाइल को सालो तक घुमाया .. और आज भी कोई जबाब नही दिया है |
सोनिया गाँधी का जन्म प्रमाण पत्र
*************************
आज तक सरकार ने अरजदार को नहीं दिया .. ईसाई समाज मे जन्म प्रमाण पत्र देने का अधिकार केवल चर्च के पादरी को है .. और सोनिया गाँधी के पास भी इटली के तुरिन कस्बे के पादरी का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए , लेकिन सोनिया गाँधी भारत मे एफिडेविद करके बनाया हुआ दूसरा जन्म प्रमाण पत्र सरकारी विभागों मे दी है ..
राबर्ट वढेरा का पिछले पन्द्रह सालो का आईटी रिटर्न
************************************
सुचना कार्यकर्त्ता को इतनी साधारण सी जानकारी आयकर विभाग नहीं दे रहा है |
राबर्ट वढेरा को किस कानून के तहत हवाई अड्डों पर जाँच से छूट मिली है ?
*****************************************************
ये फाइल कई विभागों के चक्कर काट रही है ..और आज तक सरकार ने नहीं बताया की आखिर राबर्ट वढेरा को हवाई अड्डे पर सुरछा जाँच से छूट क्यों मिली है ?
राहुल गाँधी के नाम और डिग्री से जुडी आर टी आई भी डाली गयी है |
*****************************************************
राहुल गाँधी ने अपनी एमफिल की डिग्री नाम बदल कर ली है और वो मैकेंजी मे भी नाम बदलकर एक साल तक नौकरी किये | राहुल गाँधी के पासपोर्ट पर अलग नाम है और उनके संसंद मे दिये फार्म और निर्वाचन मे अलग है ? आज तक इसका जबाब नहीं आया फिर जब राहुल गाँधी के आफिस मे अरजदार ने पूछा तो राहुल गाँधी का सिर्फ एक लाईन का जबाब आया की लिट्टे से मेरे जान को खतरा था |
साभार : श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह !! priya mitrwar , saadar namaskaar !! rozana padhen , share karen or apne anmol comments bhi deven !! hmara apna blog , jiska naam hai :- " 5TH PILLAR CORROUPTION KILLER " iska link ye hai ...:- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. sampark number :- 09414657511
क्या नकली गाँधी परिवार आरटीआई के दायरे में नहीं है ?
देश भर के चुनावी सभाओं में हल्ला किया जाता है कि कांग्रेस ने इस देश को आरटीआई जैसा कानून दिया | लेकिन कांग्रेस के शासन में पारित इस कानून का मखौल खुद सरकार ही उड़ा रही है | इसका ताजा उदाहरण है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के बारे में दायर दर्जनों आरटीआई का अब तक जवाब ना मिलना | इस प्रकरण से सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों को ना केवल मजबूती मिल रही है बल्कि सोनिया गाँधी सहित नेहरु परिवार के अन्य सदस्यों की विश्वसनीयता भी सवालों के घेरे में आ रही है | अब तक करीब सोनिया गाँधी के विषय मे विभिन्न लोगों द्वारा आरटीआई के कुछ खास सवालों की फेहरिस्त नीचे दी गयी है :
सोनिया गाँधी पिछले १० सालो कहाँ –कहाँ गयी ?
*************************************
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कैलाश कंवर ने आरटीआई आवेदन कर पिछले दो साल में की गई यूपीए और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी की यात्राओं और उन पर हुए खर्च का ब्यौरा मांगा हैं। इस आरटीआई में हाल ही में अमेरिका में हुए सोनिया गांधी के इलाज के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है। मंत्रालयों के चक्कर काटने के बाद कंवर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया तब सरकार ने कहा कि सरकार को इस बारे मे कोई जानकरी नहीं है |
जबकि कोई भी विदेश जाता है तो पासपोर्ट पर हवाई अड्डे पर इम्मीग्रेशन का मुहर लगता है और उसके पासपोर्ट मे पूरी जानकारी दर्ज की जाती है और सबको मालूम है कि पासपोर्ट किसी भी व्यक्ति का निजी सम्पति नहीं होता बल्कि सरकार की संपत्ति है और ये सरकार के लिए एक मिनट का काम है की वो सोनिया गाँधी के पूरे विदेश यात्रा का ब्यौरा दे | अभी भी केस सुप्रीम कोर्ट मे चल रहा है
सोनिया गाँधी के ईलाज का खर्च क्या भारत सरकार ने उठाया था ? यदि हां, तो कितना भुगतान हुआ?
*************************************************************************
कई महीनों तक कई मंत्रालयों मे ये अर्जी गुजरी .किसी ने जबाब नहीं दिया ..जब अरजदार ने सुचना आयोग मे केस किया तब इसे सांसदों का विशेषाधिकार का मामला बताकर इस अर्जी पर कोई जबाब देने से सरकार ने मना कर दिया .
सोनिया और राहुल गाँधी सरकारी फाइलों मे अपना अधिकारिक धर्म क्या लिखते है और हकीकत मे वो किस धर्म का पालन करते है ?
*************************************************************************
सालो तक विभिन्न मंत्रालयों मे ये फाइल भटकती रही .. बाद मे सुप्रीम कोर्ट मे जाने पर सरकार का जबाब आया कि चूँकि सरकार जनगणना के समय लोगो के निजी जानकारी इकट्ठा करती है इसलिए कानून के मुताबिक सरकार इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं कर सकती ..
आरटीआई कार्यकर्ता मनोरंजन रॉय ने 12 दिसंबर 2011 को चुनाव आयोग से सूचना अधिकार कानून के जरिए जानकारी मांगी थी कि सोनिया गाँधी को वोटर कार्ड जारी करने के समय सोनिया गाँधी ने कौन कौन से दस्तावेज निर्वाचन आयोग को दिए ?
यह सुचना सीधे सीधे निर्वाचन आयोग के अधिकार मे आता है फिर भी निर्वाचन आयोग ने नौ विभागों मे इस फाइल को सालो तक घुमाया .. और आज भी कोई जबाब नही दिया है |
सोनिया गाँधी का जन्म प्रमाण पत्र
*************************
आज तक सरकार ने अरजदार को नहीं दिया .. ईसाई समाज मे जन्म प्रमाण पत्र देने का अधिकार केवल चर्च के पादरी को है .. और सोनिया गाँधी के पास भी इटली के तुरिन कस्बे के पादरी का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए , लेकिन सोनिया गाँधी भारत मे एफिडेविद करके बनाया हुआ दूसरा जन्म प्रमाण पत्र सरकारी विभागों मे दी है ..
राबर्ट वढेरा का पिछले पन्द्रह सालो का आईटी रिटर्न
************************************
सुचना कार्यकर्त्ता को इतनी साधारण सी जानकारी आयकर विभाग नहीं दे रहा है |
राबर्ट वढेरा को किस कानून के तहत हवाई अड्डों पर जाँच से छूट मिली है ?
*****************************************************
ये फाइल कई विभागों के चक्कर काट रही है ..और आज तक सरकार ने नहीं बताया की आखिर राबर्ट वढेरा को हवाई अड्डे पर सुरछा जाँच से छूट क्यों मिली है ?
राहुल गाँधी के नाम और डिग्री से जुडी आर टी आई भी डाली गयी है |
*****************************************************
राहुल गाँधी ने अपनी एमफिल की डिग्री नाम बदल कर ली है और वो मैकेंजी मे भी नाम बदलकर एक साल तक नौकरी किये | राहुल गाँधी के पासपोर्ट पर अलग नाम है और उनके संसंद मे दिये फार्म और निर्वाचन मे अलग है ? आज तक इसका जबाब नहीं आया फिर जब राहुल गाँधी के आफिस मे अरजदार ने पूछा तो राहुल गाँधी का सिर्फ एक लाईन का जबाब आया की लिट्टे से मेरे जान को खतरा था |
साभार : श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह !! priya mitrwar , saadar namaskaar !! rozana padhen , share karen or apne anmol comments bhi deven !! hmara apna blog , jiska naam hai :- " 5TH PILLAR CORROUPTION KILLER " iska link ye hai ...:- www.pitamberduttsharma.blogspot.com. sampark number :- 09414657511
No comments:
Post a Comment